6 फ़रवरी को अरवल के मुख्य समाचार

0

आयुष्मान भारत; गोल्डन कार्ड का हुआ वितरण

अरवल: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का असर धरातल पर दिखने लगा है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले लोगो को गोल्डन कार्ड दिया जा रहा है । इसके तहत कार्ड धारियों को इलाज कराने की सुविधा दिजाएगी। जिले में अभी तक 6969 कार्ड का वितरण किया गया है। इस योजना का लाभ वैसे परिवार को मिलेगा जो पैसे के अभाव में अब तक इलाज नहीं करवा पते थे। कुर्था पीएचसी मैं 2364 गोल्डन कार्ड वितरण किया गया है जिसमें 82 लोगों ने अभी तक इलाज के लिए निबंधन कराया है, 80 लोगों ने  क्लेम के लिए पेपर सबमिट भी कर दिया है। सदर हॉस्पिटल अरवल में 686 लोगों को  गोल्डन कार्ड दिया गया है जिसमें अभी तक 56 लोगों ने इलाज के लिए गोल्डन कार्ड का इस्तेमाल किया है और 42 लोगों ने  क्लेम के लिए भेजा दिया है। कलेर पीएचसी में 1333 लोगों को कार्ड उपलब्ध कराई गई है, 11 लोगों ने इलाज  के लिए कार्ड का इस्तेमाल किया, 9 लोगों ने क्लेम किया है। अरवल पीएचसी में 1529 लोगों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराई गई है जिसमें 9 लोगों ने इलाज के लिए कार्ड का इस्तेमाल किया जिसमें 6 लोगों ने क्लेम के लिए भेजा दिया है। करपी एपीपीएससी में 526 लोगों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराई गई है जिसमें 5 लोगों ने गोल्डन कार्ड का इस्तेमाल किया और 3 लोगों का क्लेम भेजा गया है। बंसी पीएचसी में 531 लोगों को कार्ड निर्गत किया गया है। जिसमें अभी तक एक गोल्डन कार्ड धारी इलाज के लिए पहुंचे हैं जिसको क्लेम के लिए भी भेज दिया गया है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अभी तक जिले में कुल 164 लोगों ने कार्ड के माध्यम से इलाज कराये है।  जिसमें 146 लोगों का क्लेम के लिए भेजा गया है। गोल्डन कार्ड का इस्तेमाल लाभुक अपने  इलाके के अस्पतालों में करने के लिए पहुंच रहे हैं, उससे उनका इलाज भी हो रहा है।  गोल्डन कार्ड धारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

8 फरवरी को पटना में भाजयुमो का महासम्मेलन

अरवल: बिहार भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजय लक्ष्य 2019 युवा महासम्मेलन का शंखनाद भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक नितिन नवीन के नेतृत्व मे 08 फरवरी 2019 को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान मे आयोजित की जाएगी। इस विजय लक्ष्य 2019 महासम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रदेश के प्रभारी भूपेन्द्र यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रिगन एवं बिहार सरकार के सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे। तिवारी ने कहा कि इस विजय लक्ष्य 2019 में प्रदेश के सभी शक्ति केन्द्रों से युवा आयेंगे। इसमें करीब 15 से 20 हजार युवाओं का लक्ष्य रखा गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 2019 के आम चुनाव मे भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए विजय लक्ष्य 2019 अभियान का नेतृत्व का अवसर भाजयुमो को दिया है। तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते है कि नए भारत के निर्माण के ध्वज धारक ऐसे हो जो देश में रोजगार के अवसर का निर्माण कर सकें। भारत का प्रगतिशील युवा रोज़गार के अवसर को निर्मित करने के योग्य है। यह अत्यंत गर्व का विषय है कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सतत् मार्गदर्शन में इस देश की 130 करोड़ आबादी की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप भारत दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण सभी भ्रष्टाचारी दल एक हो रहे, बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही नही चलने वाली है। मोदी सरकार का मूल मंत्र है  ‘सबका साथ सबका विकास ‘ तिवारी ने कहा कि देश को विश्व में अग्रिम पंक्ति मे खड़ा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुबारा  प्रधानमंत्री बनाने के लिए हजारों हजार की संख्या में युवा पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में संकल्प लेकर जिलों के तमाम बूथों पर जाएंगे।

swatva

छात्रों ने कहा थैंक्यू डीएम अंकल

अरवल: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति  द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा पूरी तरह से जिले में कदाचार मुक्त रहा जिला में 13 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में आयोजन  में केंद्रअधीक्षक एवं उनके अधीन कार्यरत शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही हालांकि इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों ने व्यवस्था देख कर ” थैंक यू डीएम अंकल ” कहा अरवल जिला कई वर्षों से कदाचार के लिए बदनाम रहा है। लेकिन जिस प्रकार से जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी कर रखी थी जिससे छात्रों ने जिलाधिकारी समेत परीक्षा अयोजित करने वाले केंद्र अधीक्षक की भूमिका की प्रशंसा करने से पीछे नहीं हट रहे थे। प्रत्येक केंद्र पर 25 परीक्षार्थी के लिए एक विक्षक की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन ने की है  केंद्र के प्रवेश द्वार को सुबह से ही बंद रखा गया और निर्धारित समय पर सघन जांच के बाद ही मुख्य द्वार से प्रवेश  दिया। इस तरह के प्रबंध  के बाद छात्रों ने जिला प्रशासन को थैंक यू कहा, वही  कई छात्र जिला प्रशासन कि इस व्यवस्था से आह भर रहे थे कुल मिलाकर यह कहा जाए की बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के पहले दिन जिला प्रशासन ने जिस तरह से अपनी दायित्व निभाया है उसे छात्रों ने काफी सराहा। जिला प्रशासन के सभी दंडाधिकारी धारा 144 की कार्यवाही से गुरेज नहीं कर रहे थे कदाचार  मुक्त परीक्षा की निगरानी करने एवं व्यवस्था का संपूर्ण जिम्मा  अनुमंडल अधिकारी किरण सिंह, डीएसपी शैलेंद्र कुमार को सौंपा गया था जो कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे डीएम सतीश कुमार सिंह ने आज सुबह से सभी परीक्षा केंद्र का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश जारी किया।

खनन सचिव ने किया दौरा

अरवल: खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव असंगबा चुआ आवो ने जिलाधिकारी सतीश कुमार के साथ बैठक कि एवं बांग्ला घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान खनन सचिव ने बालू ठेकेदारों को निर्देश दिया कि बालू खनन से सम्बन्धी नियमो का पालन करें। ओवरलोडेड वाहन किसी भी हाल में घाट से नहीं निकलना चाहिए।  बालू लदा ट्रक हर हाल में ढका होना चाहिए। बालू घाट पर पिलरीग नहीं देख सचिव ने कहा कि पिलरीग ऐसा करें कि वह दूर से ही दिखाई दे साथ ही बालू घाट पर तख्ती जरूर लगाएं जिस पर नियम कानून एवं कीमत अंकित हो। सचिव ने निर्देश दिया कि बालू निकासी के दौरान पानी नहीं निकले इसका ख्याल रखें। जहां पानी निकल गया है वहां बगल से बालु लेकर समतल करें। सचिव ने घाट पर लगे कई ट्रक चालकों से भी बात किया और कीमत के बारे में जानकारी ली। खनन सचिव ने डीआरसीसी भवन का भी निरीक्षण किया और बालू ठेकेदार को निर्देश दिया कि आप अपने मद से पौधा रोपण कराएं। तथा उसका तब तक निगरानी करे जब तक वह जानवर के पहुंच से दूर न हो जाए। इस मौके पर डीएम सतीश कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी एवं संवेदक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

(राहुल हिमांशू )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here