Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

6 फ़रवरी : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

मिथिला लोक मंथन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में बुधवार को प्रज्ञा प्रवाह की उत्तर बिहार प्रांत इकाई चेतना के तत्वावधान में आगामी 8, 9  और 10 मई 2020 को आयोजित होने वाली मिथिला लोक मंथन कार्यक्रम के लिए निमित्त कार्यालय का शुभारंभ, प्रांत प्रचारक श्री राम कुमार जी के द्वारा हुआ।

इस अवसर पर उन्होंने विद्वानों को आपसी विमर्श द्वारा निकले नवनीत से सुव्यवस्थित, सुसंस्कृत, सुसंगठित एवं सबल राष्ट्र निर्माण को प्रेरित करने की सलाह दी। चेतना के संयोजक विजय शाही ने कहा, इस मंथन हेतु देश के सभी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, लेखक, चिंतक एवं शोधार्थी आमन्त्रित है। कार्यक्रम संयोजक डॉ कन्हया चौधरी ने इस कार्यक्रम के आयोजन में सभी सामाजिक शैक्षणिक  और बौद्धिक लोगों के सहभागिता का आह्वान करते हुए धन्यवाद  ज्ञापित किया।

गरीबों, विधवाओं, दिव्यांगों व अनाथों के बीच कंबल का हुआ वितरण

दरभंगा : भारत विकास परिषद् की विद्यापति शाखा के तत्वावधान में परिषद् द्वारा गोद लिए गए गांव लड़बन्ना (सोनकी), दरभंगा में गरीबों, विधवाओं, दिव्यांगों व अनाथों के बीच 100 से अधिक कंबलों का वितरण किया गया, वहीं प्रो पुष्पम नारायण ने अपने पति स्वर्गीय डा सुरेंद्र प्रसाद साह की पुण्य स्मृति में 25 कंबलों का वितरण गरीब महिलाओं के बीच किया।

इस अवसर पर परिषद् के अध्यक्ष प्रो रामानंद यादव ने कहा कि परिषद् द्वारा इस गांव का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। हम लोग शीघ्र ही जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस गांव के रोड, स्कूल तथा शौचालयों का निर्माण करवाएंगे। शिक्षा के बिना विकास अधूरा है।लोग खुद जागरूक होकर गंदगी खत्म करें तथा इसे आदर्श गांव बनाएं।

परिषद् के प्रान्तीय महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य करेगा। सबों के सहयोग से शिक्षा के स्तर में सुधार करना बहुत आवश्यक है।

प्रोफ़ेसर पुष्पम नारायण ने कहा कि लोग अपनी बहुओं से बेटी जैसा व्यवहार करें,तभी आपसी स्नेहभाव बढ़ेगा। यहां की महिलाएं पापड़,तिलौरी,आचार आदि बनाये तथा सिलाई-कढ़ाई जैसे छोटे-छोटे कार्य करें। हम लोग इसकी सुविधाएं तथा बिक्री की व्यवस्था करेंगे,तभी   ये आर्थिक रूप से संपन्न बनेंगे।डॉ भक्तिनाथ झा ने कहा कि लोग खुद जागरूक हो तभी विकास संभव होगा।

परिषद् के कोषाध्यक्ष आनंद भूषण ने कहा कि इस गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। हम इस गांव में परिषद् के कार्यालय हेतु स्थान उपलब्ध कराएंगे।लड़बन्ना के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ प्रेम कुमारी, वार्ड पार्षद असेश्वर सदाय, राधेश्याम तथा कुंदन मिश्रा सहित 150 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया।आगत अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संचालन परिषद् के सचिव डॉ आर एन चौरसिया ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा प्रेम कुमारी ने किया।

तरंग प्रतियोगिता के लिए टीम भागलपुर हुई रवाना

दरभंगा : तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर द्वारा आयोजित होने वाली तीन दिवसीय एकलव्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज 70 प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर प्रति कुलपति प्रो चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह,धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीपति त्रिपाठी तथा शिक्षाशास्त्र निदेशक डॉ रामानंदन झा ने सामूहिक रूप से रवाना किया।

प्रतियोगिता छह से आठ फरबरी तक चलेगी। क्रीडा पदाधिकारी डॉ सत्यवान कुमार के नेतृत्व में टीम बस से विदा हुई है। मौके पर प्रोवीसी प्रो0 सिंह ने सभी प्रतिभागियों को तरंग प्रतियोगिता की तरह बाजी मारने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अंतिम दम तक सफलता के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

विजय शाही/ मुरारी ठाकुर