रेलवे के इंजीनियर का शव मिलने से हड़कंप
वैशाली : हाजीपुर स्थित रेलवे जोनल कार्यालय परिसर में एक रेलवे के वरीय अधिकारी का शव मिलने से हड़कंप मच गई है। अधिकारी की पहचान इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है। इंद्रजीत जोनल कार्यालय में ही सहायक अभियंता फ्लड के पद पर कार्यरत थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर घटना की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद हाजीपुर में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
मौके पर पहुँचे अन्य रेलवे के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। आशंका जताई जा रही है कि अधिकारी की मौत कार्यालय के चौथी मंजिल से गिरने से हुई है। हालाँकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस इस मामले में अभी ज़्यादा कुछ बताने से परहेज़ कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व कार्यालय के आसपास लगे सीसीटीवी से सूचनाएं इकठ्ठा कर सभी पहलुओं की जाँच करने के बाद ही पुलिस कुछ स्पष्ट कर पायेगी।
क्वारंटाइन सेंटर से लोग भागने को मजबूर
वैशाली : भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा स्थित बालिका छात्रावास एवं मध्य विद्यालय रतनपुरा में बने क्वारंटाइन सेंटर में दुर्वयवस्था से लोग भागने को मजबूर है। मंगलवार को डीडीसी के औचक निरीक्षण की खबर छपने पर पदाधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में रतनपुरा स्थित मध्य विद्यालय एवं महिला छात्रावास में रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए नए थाली,ग्लास, एवं साबुन तथा प्रत्येक को अलग-अलग बिझावन दिया गया।
इससे पहले सभी अपने घरों से बिछावन मंगा कर सोते थे। इतना ही नहीं मजदूरों ने बताया कि दिन के 2:30 बजे तक खाना नसीब नहीं था कुछ मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि अभी तक दिन के 2:30 बजे फिर भी नाश्ता भी नहीं मिला है। इस संबंध में अंचलाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद निराला ने बताया कि मीडिया कर्मियों को समाचार संकलन पर रोक है कृपया आप लोग फोटो एवं अन्य समाचार को संकलित ना करें।
मजेदार बातें हैं कि आज गुजरात से प्रखंड के तीन प्रवासी मजदूरों को प्रशासन की कड़ी निगरानी में मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन से बस से रतनपुरा के क्वारंटाइन सेंटर में लाया गया। जिसमें भगवानपुर के रतनपुरा निवासी दशरथ गिरी के पुत्र विनीत कुमार, करहरी के अभिषेक कुमार पिता बैजनाथ महतो एवं महेश्वर महतो के पुत्र मिथिलेश महतो शामिल है। क्वॉरेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है।
दिलीप कुमार सिंह