मकान का छज्जा गिरने से मां-बेटी की मौत
सिवान : रघुनाथपुर थाना अंतर्गत सांठी गावँ में सोमवार को पड़ोसी के छत का छज्जा गिरने से माँ और बेटी की छज्ज़े के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराह्न लगभग 3:00 बजे स्वर्गीय उमेश बीन की पत्नी शिवकली देवी 40 वर्ष तथा उसकी बेटी अनिशा कुमारी (16 वर्ष) अपने घर के पास के ही वशिष्ठ गोंड के घर के समीप बैठकर कुछ काम कर रही थी। तब तक अचानक उसके घर का छज्जा टूट कर गिर पड़ा।
इस घटना में इस घटना में अनिशा कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मां शिवकली देवी को रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद शिवकली देवी को इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई । पुलिस मृतकों के शव को अंत्य परीक्षण हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है तथा घटना के कारणों की जांच कर रही है।
स्वच्छता अपनाएं, कोरोना भगाएं -सचिव
सिवान : कोरोना से लड़ना है तो जीवन में स्वच्छता को अपनाना होगा । उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार(डीएलएसए) के सचिव एनके प्रियदर्शी ने रघुनाथपुर प्रखंड के सांठी गांव में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि हमें कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी आदतों में बदलाव लाना ही पड़ेगा । हम सभी को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ एक दूसरे से निर्धारित दूरी बनाकर रहने की आदत डालनी होगी । इस महामारी का वायरस मनुष्य में ही जीवित रह सकता है।इसलिए हम सभी को इसके निरोधात्मक तरीकों को अपनाकर ही खुद के साथ साथ समाज और राष्ट को भी बचाना होगा ।
ततपश्चात सीवान न्याय मंडल की ओर से एकत्रित किये गए कच्चे अन्न को सैकडों चिंहित जरूरतमंद गरीब परिवारों के बीच सांठी सहित आंदर प्रखंड के असावं ,तियाय आदि गावों में वितरित किया गया तथा लोगों को कोरोना से बचने के उपाय एवम जानकारी हेतु हैंडविल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल एडवोकेट डर विजय कुमार पांडेय,रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव एडवोकेट राजीव रंजन ,एडवोकेट गणेश राम, लोक अदालत के कर्मी रणजीत दुबे, बलवंत सिंह, प्रभात कुमार ,एडवोकेट डॉ सुधीर सिंह,पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, संजय कुमार पासवान एवम वीरेन्द्र पासवान सहित डीएलएसए के पीएलवी आदि मौजूद थे।
डॉ विजय कुमार पांडेय