कार्लमार्क्स के 202वीं जन्म दिवस पर छह सूत्रीय मांगों को ले दिया धरना
मधुबनी : विश्व सर्वहारा क्रांति के नायक कॉ० कार्लमार्क्स की 202वीं जन्म दिवस पर भाकपा(माले) ने जयनगर राजपूताना टोला में फिजिकल डिस्टेंस के साथ 8 सूत्री मांग को लेकर धरना दिया गया। उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उनके सिद्धांत को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिए। घोषणा के मुताबिक शासन-प्रशासन आम लोगों को सुविधा मुहैया करने में लापरवाही बरत रहे है। जयनगर में राज्यव्यापी आंदोलन के तहत और विश्व सर्वहारा क्रांति के नायक कॉ० कार्लमार्क्स को याद किया गया।
धरना स्थल पर कामरेड कार्ल मार्क्स के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनके सिद्धांतों को मजबूती से लागू करने का संकल्प लिए। इस धरना में मुख्य मांगे सभी मजदूरों को ₹10000 गुजारा भत्ता दे और काम की गारंटी करें, प्रधानमंत्री केयर फंड से सभी मजदूरों को कुशल घर पहुंचाने की व्यवस्था करें, लॉक डाउन के दौरान मरने वाले मजदूरों को प्रधानमंत्री केयर फंड से उनके परिजनों को 20 लाख रुपैया मुआवजा दें, बिना राशन कार्ड धारी वाले सहित सभी मजदूरों परिवारों को 3 महीना का राशन दें, आम लोगों पर बेवजह हो रहे पुलिसिया दमन पर रोक लगा वें,सभी क्वारंटाइन सेंटर पर पीड़ित लोगों का जांच खाना और रहने का उचित व्यवस्था करें, शहरी क्षेत्र सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइज करने की व्यवस्था अविलंब करें, राशन कार्ड धारियों को दिए जा रहे राशन तथा राहत में बढ़ते जा रहे अनियमितता पर अविलंब रोक लगाने की मांग सामिल है।
इस सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूकता किया गया, और कॉमरेड कार्ल मार्क्स के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वह भी सर्वहारा क्रांति व विज्ञानिक समाजवाद के रचयिता थे, जो पूरे दुनिया के मजदूरों को हक अधिकार के लिए उन्होंने कई लेख लिखे हैं जो आज पूरे दुनिया में सभी मजदूर बुद्धिजीवी के बीचो में में जीवित है। तथा कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए लॉक डाउन से प्रभावित लोगों को राहत मुहैया करने की बात कहा गया।
लेकिन, इस बातों से शासन-प्रशासन दोनों पीछे हट गए हैं, और जरूरतमंद लोग राशन खरीदने जाते हैं तो पुलिस के द्वारा लाठी बरसाया जाता है। और राशन मिल रहे कार्ड धारियों को भी उचित राशन और राहत मुहैया करने में अनियमितता बढ़ता जा रहा है. प्रशासन इस बातों पर नियंत्रण करने के बदले अनभिज्ञ रहते हैं, बाहर से आए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में खाना जांच और रहने का उचित प्रबंध भी नहीं है, जिसके कारण पीड़ित लोग विचलित हो रहे हैं और बोझ समझकर प्रशासन के द्वारा उक्त लोगों को भगाया जा रहा है। यह संकट की घड़ी में शासन प्रशासन को आम लोगों को सहयोग करने चाहिए लेकिन अभी भी दमनकारी सोच बरकरार है। इस सभा को चलितर पासवान, मो० मुस्तफा, श्रवण पासवान, रामचंद्र यादव, अरुण राय, केवल मंडल, लक्ष्मी राम ने संबोधित किए।
मधुबनी में होगा बिहार के प्रथम अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल संगोष्ठी का आनलाईन आयोजन
मधुबनी : डीबी. कालेज व इंडियन एशोसिएशन फाॅर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (पटना चैप्टर) के संयुक्त तत्वावधान में 10-11मई, 2020 को कोविद -19 का सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक प्रभाव शीर्षक अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल संगोष्ठी का आनलाईन आयोजन किया जाएगा, जिसमें इरान, नेपाल, बांग्लादेश सहित भारत के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।
संगोष्ठी के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय इरान के कुलपति प्रोफेसर हामीद सेरेनी जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्री विश्वविद्यालय, कटक के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह जी एवं महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर एच के सिंह जी उपस्थित रहेंगे।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ नंद कुमार ने कहा कि, वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में आम जनमानस विशेष रूप से सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है, समस्याओं के निराकरण व शोध को बढावा देने के क्रम में आगामी 10-11 मई 2020 को डी.बी. कालेज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल संगोष्ठी के आयोजक वाणिज्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डाॅ. शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ० नंद कुमार जी व वित्त पदाधिकारी डाॅ० संजय कुमार पासवान के कुशल नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, उपरोक्त संगोष्ठी के आयोजन के साथ ही डीबी कॉलेज, जयनगर को सम्पूर्ण बिहार में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल संगोष्ठी के आयोजन का गौरव प्राप्त होगा।
आयोजन सचिव डाॅ० मो० मिनहाजुद्दीन ने कहा कि, आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि उक्त आयोजन आम जनमानस को संक्रामक बिमारी कोविद -19 के आगामी दुश्परिणाम व चुनौती से मुकाबला करने में साहस और संबल प्रदान करेगा।
अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल संगोष्ठी के सफल आयोजन की तैयारी में आयोजक डाॅ० शैलेश कुमार सिंह, सह आयोजक डाॅ० संजय कुमार पासवान व डाॅ० बुद्धदेव प्रसाद सिंह व आयोजन सचिव डाॅ० मो० मिनहाजुद्दीन, सह आयोजन सचिव डाॅ० अनंतेश्वर यादव व डाॅ० ओम कुमार सिंह सहित वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर विमलेंदू मिश्रा, डाॅ० उमेश सिंह, डाॅ० सुनील कुमार सुमन, डाॅ० रमन कुमार ठाकुर, डाॅ० आनंद कुँवर, डाॅ० रंजना, डाॅ० कुमार सोनू शंकर, डाॅ० मदन पासवान, डाॅ० शंकर जय किशन, डाॅ० अखिलेश कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षकगण व स्टाॅफ सफल आयोजन की तैयारी में लगे हुए है।
गैस सिलेंडर के रिसाव से घर में लगी आग, एक झुलसा
मधुबनी : हरलाखी प्रखंड अंतर्गत णखिरहर थाना क्षेत्र के मंगराहठा गांव में गैस सिलेंडर के पाइप में आग लगने से एक गृह स्वामी बुरी तरह से झुलस कर बेहोश हो गया, जिसे आनन-फानन में पीएचसी उमगांव में भर्ती कराया गया। जख्मी व्यक्ति की पहचान कौआहा बरही पंचायत के मंगराहठा गांव निवासी 40 वर्षीय रोहित यादव के रुप में किया गया है।
इस संबंध में पिड़ित गृहस्वामी ने बताया की सोमवार की सुबह मेरा पत्नी चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी हमने कहा की गैस पर खाना जल्दी बन जाएगा। अपना गैस चूल्हा खराब रहने के कारण पड़ोसी से चूल्हा लेकर आए और सिलेंडर का पाइप लगाने के बाद जैसे ही रेगूलेटर को खोला इसी क्रम में गैस के प्रेसर से पाइप निकल गया, और बगल में मिट्टी की चूल्हे में जल रही आग के संपर्क में आ जाने से आग लग गयी और मै बुरी तरह झुलस कर बेहोश हो गया।
उन्होंने बताया की ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने की भरसक कोशिश की गयी, लेकिन आग की लपेटा इतना तेज थी की देखते ही देखते पुरा घर जलकर स्वाहा हो गया। जिससे तीस हजार नगद समेत करीब चार लाख की नुकसान हो गयी। इस बावत सीओ शशीभूषण प्रसाद सिंह ने बताया की कर्मचारी से जांच रिपोर्ट मांगा गया है, रिपोर्ट आने पर उचित मुआवजा दी जाएगी।
जदयू महिला जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद ने कोटा से लौटी बेटी को किया होम क्वारंटाइन
मधुबनी : जदयू महिला जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद सदस्या विक्रमशीला देवी पति जिला महासचिव जदयू ने अपनी पुत्री आकांक्षा ज्योति कोटा मे रहकर एलेन कोचिंग से मेडिकल की तैयारी कर रही थी। उसके लौटते ही विक्रमशीला देवी ने सदर अस्पताल मे अपनी बेटी का जाँच कराकर अपने चकदह स्थित नंदनगर मे पूरे विधि से होम क्वारेनटाइन मे रखी है। यहाँ तक की जो सामान भी साथ आया है, वह भी बाहर के बरामदे मे अलग रखा हूआ है।
दंपति फूलदेव यादव एवं विक्रमशीला देवी ने बताया की मेरी दो बेटी आकांक्षा ज्योति एवं अनुष्का लता एवं एक बेटा अमर्त्य राज कोटा मे रहकर एलेन इंस्टीच्यूट से मेडिकल की तैयारी कर रहा है, लेकिन उसमें से मेरा बेटा एवं एक बेटी लॉकडाउन से पहले ही 08 मार्च को घर आ गया था, जिसकी वापसी 05 अप्रैल को थी। लेकिन लॉकडाउन मे मेरी बडी बेटी आकांक्षा ज्योति कोटा मे ही फंस गई थी, जो आज प्रशासन से पास बनवाकर निजी गाड़ी से मधुबनी आई तुरंत ही अपनी बेटी का सदर अस्पताल जाकर जांच कारवाई और अपने आवास पर विधिपूर्वक होम क्वारेनटाइन मे अपने निगरानी मे रखी हुई हूँ। साथ ही बगल की नर्स भी बराबर देखने के लिये आती रहती है।
सामाजिक दूरी के साथ लग रही सब्ज़ी बाज़ार
मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की स्थिति है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवायें बंद है। सब्जी मंडी मे प्रायः देखा जा रहा था की सोशल डिस्टेंस का पालन नही हो पा रहा था। लोग अनावश्यक भीड़ लगाकर सब्जी खरीददारी कर सोशल डिस्टेंस का धज्जी उड़ा रहे थे। उसे देखते हुये नगर के बड़ा बाजार के युवाओं ने जिला प्रशासन के सहयोग से नगर के शंकर चौक पर स्थित सब्जी मंडी को नगर के ही सुड़ी हाई स्कूल के मैदा मे स्थानांतरित कर दिया है। कारण यह था की शंकर चौक पर जगह कम थी जिससे सोशल डिस्टेंस का पालन नही हो रहा था।
नगर के बड़ा बाजार के युवाओं ने अच्छी पहल करते हुये सामाजिक हित मे जिला प्रशासन के सहयोग से सुड़ी हाई स्कूल के मैदान पर लगने वाली सब्जी मंडी को सामाजिक दूरी के हिसाब से लगवाया है। कई जगह चुना से गोल घेरा बनाया गया है। सब्जी विक्रेता एवं उपभोक्ता को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। युवाओं के इस कदम की सब्जी विक्रेता एवं सब्जी खरीदने आये उपभोक्ता के द्वारा जमकर सराहना की जा रही है, साथ ही इन युवाओं के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सामाजिक दूरी की निगरानी भी की जा रही है।
भारत-नेपाल बोर्डर सील होने के बावजूद नहीं रुक रही शराब की तस्करी
मधुबनी : वैश्विक महामारी कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस के कारण पूरे देश मे लाॅक डाउन के बाबजूद शराब तस्करी करने का दुसहास करने वाले शराब तस्कर को उस समय मंहगा पड़ गया। जब मनोहरपुर गांव की एक जाबाज लडकी प्रिया राज ने ग्रामीणों के सहयोग से उक्त तस्कर को खदेड़ कर धर दबोचा।
दरअसल गांव की समाजसेवी प्रिया राज रविवार की दोपहर स्कूटी चलाकर अपने ईट उद्योग पर जा रही थी, तभी बाइक पर बोरी लेकर फुलहर गांव की ओर से दो चालक आ रहे थे। शराब तस्कर होने का शंका होने पर तुरंत ग्रामीणों को सुचना देते हुए स्कूटी से पीछा करने लगी, करीब दो किलोमीटर बाद काफी मशक्कत से दोनों तस्कर को मंगराहठा सीमा पर उन्हें ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया।इसके बाद दोनों तस्कर के पास से शराब बरामद होने के बाद उसे बंधक बनाकर स्थानीय चौकिदार को बुलायी।
प्रिया ने बताई की करीब एक घंटे बाद थाना पुलिस पहुंची तो हमलोगों ने 12 बोतल शराब व दो बाइक समेत दोनों शराब तस्कर को पुलिस की हवाले कर दी। गिरफ्तार तस्कर की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के सोनई गांव निवासी अविनाश कुमार शुक्ला उर्फ बजरंगी एवं सुशील मंडल के रुप में किया गया है। इस बावत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की चौकिदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।
जंगली सुअर ने दो लोगों को किया घायल
मधुबनी : हरलाखी थाना क्षेत्र के कौआहा वरही पंचायत के वरही गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब रविवार की सुबह अचानक जंगली सुअर की झुंड ने हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया। आनन-फानन में दोनों जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराया गया। पीएचसी में ईलाजरत जख्मी अर्जुन मुखिया ने बताया की मछली पकड़ने वाला जाल की बुनाई कर रहे थे, तभी समय करीब सात बजे सुबह दर्जनों जंगली सुअर ने अचानक हमला बोल दी और मेरे दोनों हाथ में काट कर जख्मी कर भाग गये।
वहीं सिताराम मंडल ने बताया की सुबह अपने खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान जंगली सुअर ने हमला कर दाहिने जांघ में काटकर बेहोस कर दिया। सूचना मिलने के बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इधर जंगली सुअर की तांडव से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
लंबित साढ़े सात हजार राशनकार्ड धारियों के बैंक खाते में भेजे गए पैसे : एसडीएम
मधुबनी : डीएम के निर्देश के आलोक में लॉकडाउन में जरूरंतमदों लोगों की परेशानी को देखते हुये लंबित राशनकार्ड व नये राशनकार्ड धारियों के कार्ड बनाने तथा उनके एकाउंट में राहत के रूपये भेजने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पिछले सप्ताह से अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में कर्मियों द्वारा आवेदनों की समीक्षा व कार्ड बनाने की प्रक्रिया देर शाम तक चल रही है।
एसडीएम श्री ओमी ने बताया कि 2018 से अबतक 15 हजार लंबित आवेदनों में साढ़े सात हजार आवेदकों को स्वीकृत कर डीबीटी के जरिये लाभूकों के एकाउंट में रूपये भेजा जा चुका है, तथा कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। दूसरी ओर पुराने राशन कार्ड धारियों जिनके आधार कार्ड व बैंक एकाउंट डिटेल में अशुद्धि के कारण राहत के रूपये वापस आ गये। उन 25 हजार लाभूकों के आधारकार्ड व पासबुक अपडेट कर दिया गया है। तथा 80 फीसदी लाभूकों के एकाउंट में राहत के एक हजार रूपये भेजे जा चुके है।
एसडीएम ने बताया कि जीविका व नप द्वारा प्राप्त आवेदनों की समीक्षा शुरू है। शीध्र राशनकार्ड बनाने की प्रक्रिया तथा डीबीटी के जरिये राहत के पैसे भेजे जाऐगे। उन्होंने डीलरों से राशनकार्ड धारियों को मुफ्त राशन व अरहर दाल देने का निर्देश दिया, ताकि लोगोंं को इस लॉकडाउन में शीध्र राहत उपलब्ध हो सके।
जन सहयोग से कराई जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था
मधुबनी : कोरोना महामारी में जयनगर प्रखंड के बस्ती पंचायत व नगर पंचायत सीमा पर स्थानीय लोगों के जन सहयोग से घर दूर रहने व वाहन चालक, नि सहाय एवं जरूरतमंदों के बीच आज बुधवार 40वा दिन भी भोजन का वितरण किया गया पवन कुमार सिंह,सोनू कुमार नायक ,रोशन चौधरी ,सशि भूषण प्रसाद,राहुल कुमार माझी, सुधीर झा ,सुभाष कुमार, भागीरथ झा, मुरली झा,पप्पू महासेठ,रूपेश कुमार ठाकुर,हिमांशु चौधरी, के द्वारा प्रतिदिन इस महामारी में जयनगर शहरी क्षेत्रों के अलग अलग जगहों पर भोजन का वितरण किया जाता है। सोनू कुमार ने बताया कि बस्ती पंचायत के वार्ड नंबर 3 गणेश चौधरी के निवास स्थान पर खाना बनाने वाले कारीगर के माध्यम से स्वच्छता का ख्याल और साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन घर में जैसा खाना बनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि किचन स्थल पर सदस्यों के सहयोग से दर्जनों नि सहायो व जरूरतमंदों को भोजन कराने के साथ लॉक डाउन मैं घर दूर रहने वाले वैसे वाहन चालकों दैनिक मजदूरों रेन बसेरा में रहने वाले गरीब बेरोजगारों एवं सड़क किनारे मजबूर लोगों को खाना खिलाया जाता है। शहरी क्षेत्र के पेट्रोल पंप से जीवनदीप अस्पताल एवं बाजार समिति के बीच पड़ने वाले सभी जगहों पर लॉक डाउन के दौरान फसे चालकों नि सहायो एवं जरूरतमंदों के बीच बाइक से पहुँचा रहे है भोजन।
शिक्षक नियोजन मामले में पूर्व मुखिया, पंचायत सचिव सहित छह पर प्राथमिकी
मधुबनी : बासोपट्टी पश्चिमी पंचायत के पंचायत सचिव हरिकृष्ण मंडल हरियाला के प्रतिवेदन पर फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षिका,तत्कालीन मुखिया,पंसस,पंचायत सचिव,शिक्षिका पति सहित छह अभियुक्त के विरूद्ध बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राप्त सूचना अनुसार वर्ष-2006 में ग्राम पंचायत बासोपट्टी पश्चिमी के शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा फर्जी जन्म तिथि एवं फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर रूप सागर तिवारी का पंचायत शिक्षिका पद पर अवैध रूप से नियोजन करने का मामला उजागर हुआ है।
फर्जी नियोजन में संलिप्त तत्कालीन पंचायत शिक्षक नियोजन ईकाई बासोपट्टी पश्चिमी के सदस्यों एवं फर्जी शिक्षिका रूप सागर तिवारी तथा उनके पति श्याम नंदन तिवारी के विरूद्ध नियोजन रद्द करने का निर्देश प्राप्त हुआ। विगत चार अप्रैल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर प्राथमिक विधालय बुंदेलखंड में बहाल शिक्षिका का सेवा समाप्त किया गया।
इस मामले में बीडीओ बासोपट्टी के जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया है, कि वर्ष 2006 में फर्जी तरीके से जन्म तिथि में हेरा फेरी कर शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर तत्कालीन पंचायत नियोजन ईकाई बासोपट्टी पश्चिमी की मिली भगत से अवैध रूप से पंचायत शिक्षिका पद पर नियोजन किया गया है। तत्कालीन पंचायत शिक्षक नियोजन ईकाई ग्राम पंचायत बासोपट्टी पश्चिमी के अध्यक्ष तत्कालीन मुखिया भरत लाल मंडल,तत्कालीन पंचायत सचिव कंत लाल सिंह, तत्कालीन पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार पासवान,वार्ड सदस्य रीता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्वारंटाइन केंद्रों में सुविधाओं का घोर अभाव
मधुबनी : जिले में सोमवार से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। सरकार घर लौटने वाले लोगों को क्वारेंटिंन में रखने के दौरान बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात करते है। लेकिन व्यवस्था इसके उलट है। भौतिक पड़ताल में जो स्थिति है उसे देखिए। मामला जिले के घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय में स्थित पांच सहित विद्यालय भवन सहित विभिन्न पंचायतों के सोलह विद्यालय भवन को क्वारेंटिंन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। जिसमे कुल एक हज़ार नब्वे प्रवासी मजदूर एवं छात्रों को रखने की व्यवस्था की बात कही जा रही है।
आवश्यकता पड़ने पर प्लस टू भोला उच्च विद्यालय के नवनिर्मित बालिका छात्रावास को भी क्वारेंटिंन सेंटर बनाने का प्रस्ताव है। क्वारेंटिंन सेंटरों में भोला उच्च विद्यालय में 100,सीएमबी कॉलेज में 100 टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में 100 आईटीआई में 30,कन्या मध्य विद्यालय घोघरडीहा में 60,मवि हुलासपट्टी में 60,उमवि बथनाहा में-60,प्रावि बथनाहा में-40,उमवि पैता में-70,मवि पिरोजगढ़ में-70,मवि ब्रह्मपुर में-70 मवि कोनार में-70,उच्च विद्यालय केवटना में-100,उमवि भपटियाही में-60,उमवि निघमा में-60 एवं पंचायत सरकार भवन नौआबखार में-50 सहित एक हज़ार नब्वे लोगो के रहने की व्यवस्था किए जाने का संयुक्त प्रतिवेदन बीडीओ एवं सीओ ने जिलाधिकारी को भेजा है। तत्काल प्रखंड मुख्यालय में स्थित भोला उच्च विद्यालय, सीएमबी कॉलेज एवं आईटीआई क्वारेंटिंन सेंटरों पर शुद्ध पेयजल,शौचालय सहित आवश्यक सुविधाओं की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इन सेंटरों पर जगह फूल होने की स्थिति में पंचायतों में बनाएं गए सेंटरों को भी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी का करें निर्वहन : शंकर झा
मधुबनी : वैश्विक महामारी कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस के इस आपदा के काल में दायित्व के निर्वहन में लोकल कर्मी और अधिकारी जिम्मेवारी को ट्रांसफर करने का काम कर रहे हैं, जो कि काफी दुखद है। मंडलध्यक्षों ने जिलास्तरीय समीक्षा कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। जिलास्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिले के 26 मंडलध्यक्षों ने अधिकारियों द्वारा दायित्व निर्वहन में हो रही जिम्मेवारी ट्रांसफर कार्यशैली पर क्षोभ व्यक्त किया गया।
भाजपा के मधुबनी जिलाध्यक्ष शंकर झा ने सभी संबंधित को इस मसले पर सूचना दी और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा की जा रही पहल के अनुसार, सुविधा दिलाने के लिए कार्य करने को कहा।
अप्रवासियों के आगमन और की जा रही व्यवस्था की चर्चा हुई। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, मधुबनी विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, विधायक राजनगर रामप्रीत पासवान, अशोक सहनी, प्रभांशु झा, विमल झा, हरिमोहन चौधरी, सरोज सिंह, सुबोध कुमार, राजकिशोर बुलेट ,राजकुमार साह, अनिल सिंह, नरेश यादव, रामप्रवेश मंडल आदि कांफ्रेंस में शामिल हुए। वहीं, राहुल राज, विनोद प्रसाद, अरुन कान्त झा, प्रशांत ठाकुर, मनोज मुन्ना थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ० संजय जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी, और उसके इंपलीमेंट के लिए पहल करने को कहा। भाजपा द्वारा किये गए जरूरतमंदों की सेवा कार्यो को सराहा, ओर कहा की नियम पालन कराने में मदद करें।
कांग्रेस नेता को मिली जान से मारने व झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी
मधुबनी : बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने कहा है की किसानों की हक की बात करने पर उन्हें जान से मारने और जेल में डालने की धमकी मिलती है। आखिर सुशासन बाबू की सरकार में किसानों की हक की बात करना गुनाह क्यों समझा जाता है? लॉक डाउन में किसानों के उपयोग में आने वाले सामान का कालाबाजारी और तस्करी बासोपट्टी के थाना प्रभारी के मिलीभगत से किया जाता था।
किसानों द्वारा आवेदन देने पर उसे टालमटोल दिखाया गया, जब बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष के नाते मैंने किसानों के हक मारी के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया। जिससे कुपित होकर बासोपट्टी के थाना अध्यक्ष इंदल यादव द्वारा जान से मारने की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया जाना कहां तक उचित है? क्या सुशासन में किसानों की हित की बात करना जुल्म है? यदि समय रहते प्रशासनिक उच्चाधिकारी और माननीय मुख्यमंत्री जी इन बातों को संज्ञान में लेकर के उक्त थानाध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करती है, तो आगामी सोमवार को हम बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के साथी एक दिवसीय उपवास रखकर थाना प्रभारी के हिटलर शाही रवैया के खिलाफ सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे।
मधुबनी में कोटा से पहुँचे छात्र-छात्राओं का स्क्रीनिंग कर किया जा रहा होम क्वांरेनटाइन
मधुबनी : कोटा से पहुँचे छात्र-छात्राओं का नगर के वाटसन स्कूल के परिसर में स्क्रीनिंग कर उन्हे होम क्वांरेनटाइन किया जा रहा है। मौके पर मौजूद परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कोटा से 600 छात्र-छात्रायें ट्रेन से दरभंगा आये है जिसे दरभंगा स्टेशन से 10 बसों मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मधुबनी वाटसन स्कूल के परिसर मे लाया गया है। सभी का स्क्रीनिंग कर बस से अनुमंडल एवं प्रखंड में भेजा जा रहा है, और जिनके अभिभावक आये हुये है वे अपनों बच्चों को अपनी सुविधा से ले जा रहे है। सभी को होम क्वांरेनटाइन किया जा रहा है।
सभी को पूरे विधि से होम क्वांरेनटाइन मे रखने की बात बताई जा रही है, जो भी छात्र-छात्राओं को होम क्वांरेनटाइन किया जा रहा है। उनलोगों का जिला प्रशासन निगरानी करेगी। वहीं कोटा से मधुबनी पहुँचे छात्र-छात्राओं ने पूछने पर बताया की वे लोग सरकारी खर्चे से यहाँ तक आये है, और रास्ते मे हमें कोई दिक्कत नही हुई।
सुमित राउत