Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

5 मई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

कोरोना मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर सहित तीन हुए क्वारंटाइन

  • लैब तकनीशियन सहित छह कर्मियों को भी क्वारंटाइन व जांच करने की सलाह

चंपारण : मोतिहारी, जिले के पकड़ीदयाल व चिरैया प्रखंड के चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का प्रथम उपचार करने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी व उनके निजी वाहन चालक को क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनकी कोरोना की जांच होगी। जबकि उनकी काउंसिलिंग करने वाले स्वास्थ्य प्रबंधक , लैब तकनीशियन सहित छह कर्मियों को भी क्वारंटाइन करने व जांच कराने की सलाह दी गयी है। इसके साथ ही दो पारा मेडिकल स्टॉफ व डॉक्टर के पर्सनल ड्राइवर को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गयी है।

बताया जा रहा हैं कि 28 अप्रैल को इमरजेंसी में डॉक्टर ने इन चारों मरीजों का उपचार किया था। पारा मेडिकल स्टॉफ ने मरीजों को देखने में सहयोग किया था। वहीं सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक ने अपने चेंबर में इन चारों की काउंसिलिंग की थी। इन चारों के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर ये सभी सदर अस्पताल के आउट डोर में डॉक्टर से दिखाए। डॉक्टर सुरेश सिंह ने इनका कांटेक्ट हिस्ट्री जानने के बाद इन्हें कोरोना जांच कराने व क्वारंटाइन की सलाह दी थी। जानकारी डॉ सुरेश सिंह ने दी। विदित हो कि इससे पहले बंजरिया प्रखंड में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर को होटल स्थित कोरोना सेंटर पर क्वारंटाइन किया गया था। उनका जांच के लिए सैंपल भी भेजा गया था।

हालांकि, जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर डॉक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया। बताते हैं कि इन चारों के अलावे सदर अस्पताल के चार लैब टेक्नीशियन भी अपना चेकअप करने आउटडोर गए। इन चारों ने डॉक्टर से कहा कि वे लोग भी कोरोना मरीज की जांच में सहयोगी रहे है। कई का जांच के लिये सैम्पल लिये हैं। बताते हैं कि सबों की भी कोरोना जांच लिये डॉक्टर ने सलाह दिया है। साथ ही क्वारंटाइन होने को कहा है।

छठी के भोज में शामिल हुए लोगों की हुई पहचान

चिरैया प्रखण्ड के एक गांव में मिले कोरोना पॉजिटिव के घर आयोजित छठियार के भोज में शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान कर ली गयी है। जिसे निकटवर्ती क्वारन्टाइन सेन्टर पर क्वारन्टाइन किया जा रहा है। सिकरहना एसडीएम ज्ञान प्रकाश ने बताया कि 30 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव के घर छठियार का भोज आयोजित किया गया है। जिसमें हलवाई समेत 35 लोग शामिल हुए थे। इनमें कई पंचायत के पूर्व व वर्तमान प्रतिनिधि भी शामिल थे।

बताया जा रहा है कि भोज के दिन ही तीनों कोरोना पॉजिटिव ब्लड सैम्पल देकर अपने घर पहुंचे थे तथा आगत अतिथियों का जमकर स्वागत किया था। भोज में शामिल होने वालों में ढाका थानान्तर्गत हरदिया गांव के दो युवक भी है। पुलिस उन दोनों को भी चिन्हित कर रही है। वहीं परिवार के सभी सदस्यों को क्वारन्टाइन कर दिया गया है।

लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूकता के लिए वीडियो बनाएं कलाकार : संयुक्त सचिव

  • सभी निदेशक के साथ विभागीय कार्यो की हुई समीक्षा

चंपारण : मोतिहारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज विभागीय प्रधान सचिव, अपर सचिव सभी निदेशक के साथ विभागीय कार्यो की समीक्षा की गई। जिसमे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाओ हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोक कलाकारों से अपने स्थान पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, 10 से 15 मिनट का वीडियो बना कर विभागीय ईमेल आईडी – [email protected] पर 15.मई 2020 तक अपलोड करें।

साथ ही इस विषय पर चर्चा हुई कि सभी संग्रहालय लॉकडाउन के दौरान बंद रहने के कारण लोग उनका अवलोकन नहीं कर पा रहे हैं। निर्णय लिया कि बिहार की ब्रांडिंग तथा पर्यटक के महत्व के स्थानों के प्रचार प्रसार के हित में अभी तक विभाग से संबंधित जिस किसी निदेशालय ने डॉक्युमेंट्री फिल्म अथवा परिचय वीडियो आदि बनाया हो तो उसे विभागीय वेबसाइट के साथ यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाए ताकि बिहार की सांस्कृति एवं महत्व के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग समझ सकें।

राजन दत्त द्विवेदी