5 मार्च : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

चिकन पॉक्स प्रभावित साहनी टोला का मेडिकल टीम ने किया दौरा

वैशाली : भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिवंशपुर साहनी टोला में चिकन फॉक्स से प्रभावित गांव का बुधवार को मेडिकल टीम ने दौरा करते हुए रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आए पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज के केपीएस विभाग के डॉक्टर गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह ने अपनी टीम के साथ भगवानपुर पीएचसी पहुंचने के बाद वहां से डॉ मनीष कुमार, रोशन, एएनएम शबनम कुमारी, आशा रेखा कुमारी, लैब टेक्नीशियन रवि कुमार के साथ-साथ जिला संरक्षण इकाई के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर महेश्वरी सिंह के साथ चिकन पॉक्स से प्रभावित हरिवंश पुर साहनी टोला पहुंचकर कुल 18 मरीजों के ब्लड सैंपल लेने के बाद जांच के लिए पीएमसीएच भेजा।

जांच के दौरान ही 5 मरीजों में अविनाश कुमार (8 वर्ष), मुरारी कुमार (9 वर्ष), सोनू कुमार (30वर्ष), लक्ष्मी कुमारी (7वर्ष), एवं मनीष कुमार (10वर्ष), के अंदर चिकन पॉक्स के अस्पष्ट लक्षण पाए गए इसके अलावा कल्लू कुमार, अमन कुमार, आयुष कुमार, विलास स्वामी, सरवन कुमार, पूजा कुमारी, मुरली कुमार, अजीत कुमार, जिंदा शाह ने रिंकू देवी अमन कुमार दुर्गा कुमार आरती कुमारी प्रियंका कुमारी कृष्णा कुमार सीता राम साह एवं प्रीति कुमारी अब ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया।

swatva

ज्ञात हो कि टीम के नेतृत्व करें डॉक्टर गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह पब्लिक हेल्थ के विशेषज्ञ हैं जिनके द्वारा चिकन पॉक्स से बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित उपाय साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए मरीजों के परिजन को विस्तार पूर्वक बताया साथ ही प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक नवीन कुमार सिंह को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में आशा एवं एएनएम भेज कर जागरूकता अभियान चलाकर समुदाय को चिकन पॉक्स से बचाव संबंधी जानकारी दी जाए ताकि इन लोगों में बीमारी पर रोकथाम लगाई जा सके इस मौके पर मौजूद डॉक्टर माहेश्वरी सिंह ने प्रभावित रोगी को दूसरों के संपर्क में नहीं आने की सलाह दी।

स्नातक मतदाता मिलन समारोह का हुआ आयोजन

वैशाली : हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर रजौली में सुनील सिंह के आवास पर तथा सराय के भटण्डी में विधान परिषद सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा तिरहुत स्नातक मतदाता मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता दौलतपुर देवरिया पंचायत के मुखिया आलोक चंद्र  राय, मंच का संचालन हाजीपुर प्रमुख पति जयनाथ चौहान, तथा स्वागत भाषण अमर कुमार गुड्डू कुतुपुरी ने बखूबी निभाया। समारोह को राजद नेता सह जीप सदस्य ई-नीरज कुमार संटू,  पूर्व उपमुखिया विनोद सिंह, शंभु झा, भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी अरुण कुमार पिंटू मिश्रा ने संबोधित किया।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब के आशीर्वाद के बदौलत मैं जीतता आया हूं, और मिली जवाबदेही को ईमानदारी से निभाता रहा हूं, और आगे भी निभाउंगा। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास के बहुत सारे काम हुए हैं। परन्तु शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी काम करने की आवश्यकता है। श्री ठाकुर ने शिक्षकों के हड़ताल का समर्थन करते हुए उनके वाजिव मांगो पर सरकार से अविलंब विचार करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार चुनाब लड़ा था उस समय मात्र तीन हजार  स्नातक

मतदाता थे जबकि आज 87 हजार मतदाताये है, मुझे काफी खुशी हो रही है कि आज के स्नातक काफी जागरूक हो गये है।जितने ज्यादा मतदाता होंगें उतना ज्यादा उनकी आवाजें सदन में गूंजेगी।शिक्षक संघ के महसचिव पंकज कुमार

ने श्री ठाकुर के समक्ष शिक्षकों के समान काम सामान वेतन की मांग को सदन में उठाने की मांग की उसके जबाब में श्री ठाकुर ने कहा कि बिहार के किसी भी स्नातक  प्रतिनिधि ऐसा नही है जो शिक्षकों के मांग का विरोध करते है।शिक्षकों की मांगे जायज है है।सभी स्नातक प्रतिनिधि शिक्षकों के साथ है।

इससे पूर्व स्नातक मतदाताओ एवं शिक्षक रंजीत झा द्वारा ठाकुर, मनीष शुक्ला को अंग वस्त्र एवं  पुष्प गुच्छा देकर भव्य स्वागत किया।

इस दौरान मनीष शुक्ला, नेयाज साहव, मो नासिमुल होदा, जीप सदस्य रंजीत सिंह, मो सहनाज, मुखिया सुनील सिंह, गौरी शंकर पांडेय, पिंकू पांडेय, विजय राम, आमोद पासवान, पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह ओम प्रकाश कौशिक उर्फ पिंटू, मिश्रा,  भाजपा नेता अभय कुमार डब्लू, नवल मिश्रा,  राजबंशी सिंह सहित दर्जनो वक्तायो ने संबोधित करते हुए कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर के मिलनसार मृदुभाषी व्यवहार, कर्तब्यनिष्ठ व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उन्हें अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में सैकड़ो स्नातक मतदाता एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे। अध्यक्षता स्थानीय रामलखन राय ने किया। इस कार्यक्रम में धन्यबाद ज्ञापन ई रबिन्द्र सिंह ने किया।

दिलीप कुमार सिंह  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here