5 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सारण : शहर के जन्नत विवाह भवन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा का कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के आह्वान पर कोरोना वायरस समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी छपरा के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कोरोना के प्रति जागरूकता ही बचाव है। हम अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों तरीकों और संस्कारों से कोरोना को मात दे सकते हैं। उन्होंने होली की शुभकामनाओं के साथ लोगों को अबीर गुलाल और रंगों से परहेज करने की अपील की और होली अपने पारंपरिक गीतों रीति-रिवाजों से मनाने का आह्वान किया।

swatva

समारोह में लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेगर, डॉ राजीव कुमार सिंह, राहुल राज, प्रो० अरुण सिंह, जयराम सिंह, राजेश नाथ मुन्ना, राजेश फैशन, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रंजीत सिंह, राजेश ओझा, जिला महामंत्री शांतनु सिंह, अनिल सिंह, रामाशंकर शांडिल्य जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, लक्ष्मी ठाकुर, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह, सुदामा तिवारी, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी संजय सिंह धर्मेंद्र साह प्रो अरुण कुमार सिंह, अवध किशोर मिश्रा सुरेश विश्वकर्मा नरेश सिंह गोपाल जी सिंह अजय अजनबी, हेम नारायण सिंह, भाजपा नेता नारायण सिंह भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विजय रानी युवा भाजपा नेता एवं रिवील गंज के प्रमुख राहुल राज सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर ओझा मनोज सिंह, अनिल सिंह, सत्यप्रकाश, अशोक श्रीवास्तव, अभय सिंह, आईटी सेल के जिला संयोजक कुमार भार्गव, मीडिया प्रभारी संजय सिंह एवं सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष गण एवं कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता सभी उपस्थित थे गीत संगीत पारंपरिक गीतों का प्रदीप सौरभ धनंजय मिश्रा अमलेदू सिंह के टीम के द्वारा किया गया।

सिविल सर्जन ने की पांच दिवसीय पोलियो अभियान की शुरुआत

सारण : जंक्शन पर चलने वाले पांच दिवसीय पोलियो अभियान की शुरूआत सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर की। होली में बाहर से घर आने वाले नौनिहालों को पोलिया की दवा पिलाई। उन्होने बाहर से घर आने वाले दंपतियों से अपील किया कि अपने बच्चों को पोलियों की दवा जरूर पिलायें। सभी लोग 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं। यह दवा बच्चों की ज़िन्दगी के लिए अतिआवश्यक है।जो पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से बच्चों की हिफाज़त करता है। पोलियो अभियान से जुड़े सभी कर्मीयों को पुरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकी एक भी बच्चा इस अभियान से छुटने ना पाये। सीएस ने कहा कि बिहार को पोलियो मुक्त हुए 9 साल 4 माह हो गया है। अभी तक आफगनिस्तान एवं पाकिस्तान जैसे देशों में पोलियो का संक्रमण जारी है। ऐसी स्थिति में राज्य में भी पोलियों के इम्पोर्टेशन का खतरा बना हुआ है। यह अभियान 5 से 10 मार्च तक चलेगा।

विषेश अभियान के तहत बच्चों की दी जा रही खुराक :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने कहा कि होली के दौरान बिहार में राज्य के बाहर से परिवारों का आगमन होता है। जिससे राज्य में भी पोलियो वायरस के आने की संभावना रहती है। ऐसे में होली के दौरान विषेश अभियान चलाकर बिहार आने वाले तथा जाने वाले बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का निर्णय किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है। उन्होंने आम लोगों से अभियान के दौरान सहयोग करने की बात कही। उन्होंने बताया विश्व स्वास्थ्य संगठन की और से पोलियो फ्री इण्डिया का सर्टिफिकेट मिल चुका है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी डॉ. राजीव रंजन सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

शिक्षकों के हड़ताल का दसवां दिन, अब तक नहीं बनी बात

सारण : शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल के दसवे दिन राज्य संघ के निर्देशानुसार नियोजित शिक्षकों में तारतम्यता स्थापित करते हुए हजारों हजार की संख्या में नेहरू प्रतिमा के नीचे धरना स्थल पर एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भरत प्रसाद ने बताया कि आंदोलन अपने तीव्रता की तरफ बढ़ चुकी है। घबराने की आवश्यकता नहीं है। आंदोलन से सरकार घबरा गई है और तरह-तरह की बयान दे रही है। परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने बताया कि सारण जिला में शिक्षकों की अपार संख्या धरना स्थल पर दिखाई दे रही है, जो नियोजित शिक्षकों के चट्टानी एकता का प्रतीक है। कई वक्ताओं ने सरकार की हठधर्मिता के विरोध जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

धरना स्थल पर चुल्हन सिंह ने कहा कि लड़ाई में नियोजित शिक्षकों द्वारा एकजुट अच्छी बात है वक्ता में जिला सचिव राजा जी राजेश,अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार, विष्णु कुमार दीनबंधु माझी संजय कुमार सिंह कामनी राज विजय कुमार विनय कुमार सुनील कुमार अरविंद कुमार,मणिकांत तिवारी आदि बात रखी। मंच संचालन प्रखंड सचिव जितेंद्र राम ने कि।

 भगवन बाज़ार फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज

सारण : भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार में पिछले दिनों अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग किए जाने के मामले में पुलिस ने जांच के क्रम में पाया कि स्थानीय दनियावा निवासी जनार्दन राय के तीन पुत्र तथा एक नवाजी टोला निवासी बालचंद्र के पुत्र मैनेजर राय ने मोहल्ले में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग किया था।

इस संबंध में बताया गया कि कुछ बातो को ले दोनों पक्षों में आपसी विवाद उत्पन्न हो गया था। जिसमें पत्थरबाजी व फायरिंग भी हुई। इस संबंध में पुलिस ने चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

लैब टेक्निशियन बन बेरोजगार युवक सवारेंगे अपना भविष्य

सारण : दीनदयाल अंतोदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर निगम ने मेडिकल लैब टेक्नीशियन का कोर्स प्रारंभ किया जहां छपरा नगर निगम के सीएमएम अर्चना सिंह ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना बेरोजगार युवकों के लिए है, जो 15 महीने का कोर्स कर टेक्निकल जानकारी के साथ कहीं भी इससे संबंधित काम कर सकते हैं।

जिसके लिए शहर के काशी बाजार स्थित इंर्पोटेंस सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड को चिन्हित किया गया है। जहां 1000 सिक्योरिटी के तौर पर जमा कर इस कोर्स को किया जा सकता है। वहीं कोर्से की  समाप्ति के बाद सिक्योरिटी फीस वापस कर दिया जाएगा।

होली में शांति व्यवस्था के लिए डीआईजी ने की बैठक

सारण : मढौरा अनुमंडलीय क्षेत्र में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से डीआईजी सारण एके वर्मा ने डीएसपी कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीआईजी ने सभी थानाध्यक्षो को थाना स्तर पर होली से पहले शांति समिति की बैठक करने और साम्प्रदायिक चरित्र के चिन्हित व्यक्तियों पर अविलंब निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अभी से होली तक प्रतिदिन कितने लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई और कितने लोग बांड डाउन किये इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए सभी थानाध्यक्षो से अपने अपने थानाक्षेत्रों के बाजारों में विशेष निगरानी रखने की नसीहत दी।

डीआईजी ने होली को देखते हुए शराब की खेप लाने और देशी शराब बनाने वालों में तेजी आने की संभावना को देखते हुए कहा कि सूचना संग्रह कर शराब कारोबारियों पर लगातार छापेमारी करें, देशी शराब बनाने वाली भट्ठियों को ध्वस्त करें, हर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल के साथ चैकीदारों की तैनाती करने, होलिका दहन और होली के दिन और रात में विशेष गश्ती कराने का भी निर्देश दिया।

इस दौरान डीआईजी ने अपराधिक प्रवृति के लोगो, जेल से छूटे अपराधी, शराब और लॉटरी के कारोबारियों आदि को चिन्हित कर उनके ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीआईजी ने मढ़ौरा के प्रभारी एसपी इंद्रजीत बैठा को  मढ़ौरा के सभी थानों का भ्रमण कर होली को लेकर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। डीआईजी की इस बैठक में मढ़ौरा  के थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस संदीप सिंह, एसडीओ विनोद कुमार तिवारी व अन्य थानाध्यक्ष माजूद थे।

हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

सारण : गड़खा ईटवा पंचायत के बैकुण्ठपुर गांव में आयोजित श्री हनुमान मंदिर के हनुमान जी प्रतिमा पुजा व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलभरी सह शोभायात्रा निकाली गई। जलभरी के साथ प्राण प्रतिष्ठा की कार्य की शुरुआत हो गई।

जलभरी में घोड़े, हांथी व ऊंट सहित दर्जनों वाहन शामिल हुए। प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल भरी व शोभायात्रा निकालने से पहले हनुमान मंदिर में बनारस से आए ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन किया गया। उसके पश्चात  आचार्यों के साथ मंदिर स्थल से श्रद्धालु आमी नदी घाट के लिए रवाना हुए।

जलभरी में शामिल घोड़े, हाथी व रथ पर भगवान हनुमान की झांकी काफी आकर्षक लग रही थी। आगे-आगे झांकी व उसके पीछे श्रद्धालु चल रहे थे। इस दौरान जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया था। शोभायात्रा मंदिर परिसर  से निकलकर चिन्तामनगंज, बंसंत बजार मिर्जापुर गांव का भ्रमण करते हुए आमी गांव स्थित नदी किनारे घाट पर पहुंची।जहां श्रद्धालुओं ने कलश में जल लेकर हनुमान मंदिर परिसर मे वापस आए।हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुजा शुरू हुई।

ट्रेन से मोबाइल व नगदी छिनकर भाग रहा चोर गिरफ्तार

सारण : रेलवे सुरक्षा बल छपरा के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, कांस्टेबल हेमंत कुमार व कांस्टेबल पंकज कुमार शाह बुधवार की रात्रि में गश्त पर निकले गश्त के दौरान उन्होंने एक युवक को ट्रेन से मोबाइल व कुछ नगद रुपए छीन ट्रेन से कूदते समय पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि करीब 4.40 बजे ट्रेन संख्या 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस से एक व्यक्ति चलती ट्रेन से नीचे कूद गया, हम सभी उक्त व्यक्ति को पकड़ लिए एवं पूछताछ करने लगे पूछताछ के दुरन उसने बताया कि उसका नाम अमन कुमार (21वर्ष) है वह दौलतगंज बड़ी संगत वार्ड नंबर-11 का रहने वाला है उसके पिता का नाम कृष्णा दास है।

तलाशी के दौरान उसके पास से एक VIVO कंपनी का मोबाइल एवं बाए जेब से नगद 5280 रुपया बरामद किया गया। जब इसके बारे में पूछा गया तब उसने बताया कि वह ट्रेन से किसी यात्री का पर्स व मोबाइल चोरी किया है।  बरामद सामान व उक्त अभियुक्त को एक लिखित तहरीर के साथ अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए आरपीएफ छपरा को सुपुर्द किया। बरामद मोबाइल की कीमत  लगभग 20500 आँकी गई है। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

एबीवीपी ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन

सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहर के जनक यादव लाइब्रेरी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां संगठन से जुड़े सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं तथा अध्यापक उपस्थित हुए वहीं कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने अध्यापकों के साथ अबीर लगा कर आशीर्वाद ली।

 वहीं कई छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर लगाते हुए होली के जोगीरा प्रस्तुत की। छात्रों के द्वारा लगातार जोगीरा तथा रंगारंग कार्यक्रम कई घंटों तक चला। जहां छात्रों ने जमकर मजा लिया। इस अवसर पर राहुल मेहता, चंदन, रवि कुमार, राजा बाबू, संतोष कुमार, विशाल, प्रतीक तथा स्थानीय जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लाडली उत्सव को ले हुई बैठक

सारण : फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के लाडली विंग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित लाडली उत्सव की तैयारियां हेतु प्रधान कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में सिर्फ बेटियां और महिलाएं ही शिरकत करेंगी मंच संचालन से लेकर दर्शक भी बैठक में  एफएफआई लाडली विंग के सदस्यों ने कहा कि कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर सिर्फ बेटियों एवं महिलाओं द्वारा सदर अस्पताल छपरा के ब्लड बैंक में 12 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें केवल बेटियां एवं महिलाएं ही रक्तदान करेंगी साथ ही साथ 8 मार्च को आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लाडली उत्सव की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रचना पर्वत डीपीएस के प्राचार्या सरोज कुमारी, आरडी परेड होल्डर ट्विंकल कुमारी, क्षमा, मीना कुमारी, रिमी कुमारी, सोनी कुमारी, श्रेयम कुमारी आदि उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here