Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

5 मार्च : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

ब्रह्मबाबा पूजा को ले निकाली गई शोभायात्रा

मधुबनी : जयनगर शहर में ब्रह्मबाबा पूजा को लेकर आज गुरुवार को ब्रह्मबाबा स्थान वाटर वेज चौक जयनगर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गई। ब्रह्मबाबा मंदिर परिसर से सुबह 10 बजे गाजा-बाजा साथ भव्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गई।

पुरुष व महिलाओं के हाथों में धार्मिक ध्वज तो कन्या व महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। इस अवसर पर 251 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग ली। मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा वाटर वेज चौक, भेलवा चौक, मेन रोड, शहिद चौक, पटना गद्दी चौक होते हुए जयनगर शहर में स्थित कमलानदी पर पहुंची। यहां से  कलश में जलबोझी की गई। वापस मंदिर पहुंचने पर जलाभिषेक किया गया। इस अवसर मन्दिर के सदस्य राज कुमार पूर्वे ने कहा विगत कई वर्षों अष्टयाम का भी आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर राजकुमार पूर्वे, गोपाल पूर्वे, संजीव साह, अशोक साह, मनीष कुमार रोहिता, शत्रुध्न साह, कृष्णा कुमार, दीपक वर्मा, गुड्डू साह, अरविंद कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अपनी मांगों को ले वार्ड सदस्य संघ ने दिया एकदिवसीय धरना

मधुबनी : अपनी मांगों को ले वार्ड सदस्य संघ ने जयनगर प्रखंड कार्यालय पर आज गुरुवार को एकदिवसीय सांकेतिक शांतिपूर्ण धरना दिया।

इस बैठक की अध्यक्षता सुरेश यादव ने की, उन्होंने बताया कि हमारी कुछ मांगे हैं, जो हमने मांगपत्र के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर को सौंपा है। अगर हमारी मांगें जल्द पूरी नही हुई तो हम आगे भी इस तरह का कार्य करेंगें।

वार्ड संघ ने  मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन का आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन जमा लिया जाए, वृद्धापेंशन से वंचित लाभुकों को जल्द पेंशन, राशन कार्ड से वंचित परिवारों को अविलंब राशन कार्ड, जन-वितरण प्रणाली के द्वारा प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन, इंदिरा आवास की किश्त की राशि अविलम्भ भुगतान, बाढ़ के कारण गृहक्षति को जांचोपरांत मुआवजा जल्द भुगतान, बाढ़ के कारण कृषिक्षति वालों को जांचोपरांत मुआवजा भी जल्द भुगतान, वार्ड सदस्य का मासिक भत्ता बढ़ाया, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं के अंतर्गत हो रहे कार्यों का एमबी, कराए जाने की मांगों को ले संघ ने आज एक दिवसीय धरना दिया।

इस मौके पर वार्ड संघ अध्यक्ष सुरेश यादव, संयोजक सुरेन्द्र ठाकुर, उपाध्यक्ष अमित कुमार झा, प्रमीला देवी, रामसोगरथ यादव, मनोज चौधरी, विनोद कुमार राय समेत दर्जनों की संख्या में वार्ड सदस्य मौजुद थे।

मिड-डे मील रसोइया संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी

मधुबनी : बिहार राज्य विद्यालय मिड-डे मील रसोइया संघ के बैनर तले आज गुरुवार को 21वे दिन भी शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रखा हुआ है।

मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड में इस धरने की अध्यक्षता जयनगर प्रखंड अध्यक्ष सीता देवी ने कर रही है। कुछ दिन पहले ही स्थानीय राजद विधायक सीताराम यादव ने धरनास्थल पर जाके इनकी मांगों का समर्थन किया, ओर उन्होंने कहा कि सरकार को इनकी मांगें जल्द मान कर इनका धरना समाप्त करवाना चाहिए।

वहीं, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष सीता देवी ने एक अपना मांगों का एक मांगपत्र भी विधायक सीताराम यादव को सौंपा हुआ है, ओर जल्द मांगों के पूरा करवाने को कहा गया है।

रसोइया संघ के मधुबनी जिला संयोहक भक्ति गोहीवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार को पहले भी हमने पत्राचार के माध्यम से बताया था, कि हमारी कुछ जरूरी ओर बुनियादी मांगें है, जिनको ध्यान देकर पूरा करने की जरुरत है। पर सरकार के इस उपेक्षा के कारण हमारी इस्तिथि बद से बदतर होती जा रही है। इसलिए हमलोगों ने  अनिश्चितकालीन धरना देने पर विवश होकर बैठ गए हैं, मगर आज एक हफ्ते के बाद भी हमपर सरकार ध्यान नही दे रही। इस उपेक्षा से हमलोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। अगर हमारी मांगें अब भी नही मांगी गयी तो सड़क से सदन तक सरकार को घेरने का कार्य करेंगें।

उन्होंने बताया कि पहले प्रखंड फिर जिला मुख्यालय उसके बाद राज्य में भी धरना-प्रदर्शन का कार्य हम करेंगें। अगर तब भी सरकार हमारी मांगों को नही मानेगी, तो हम सदन का ओर सरकार को घेरने का कार्य करेंगें।

वहीं, जयनगर प्रखंड सचिव मंजू देवी ने कहा है कि हमारी मांगें पूरी नही होने तक हम यूँही धरना देते रहेंगे, ओर इस बहरी सरकार तक अपनी मांगों को अपनी बात सुनवा के रहेंगे।

इनकी प्रमुख मांगे निम्न हैं:-

1). हमारे द्वारा 12 महीने कार्य के बावजूद 10 महीने का मेहनताना अब नही चलेगा।

2). मानदेय ₹1500 से बढ़ाकर सम्मानित मानदेय देना पड़ेगा।

3). जितने भी रसोइये कॉन्ट्रैक्ट पर हैं, उनको विभागीय स्तर पर बहाल कर पक्की नौकरी देना।

4). वेतन का भुगतान सही समय पर हो।

5). मध्याह्न भोजन योजना को एन०जी०ओ० से मुक्त किया जाए।

6). सभी आयु वर्ग के रसोइयों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।

इस मौके पर जिला संयोजक भगति गोहीवार, प्रखंड अध्यक्ष सीता देवी, भोगेन्द्र यादव, शत्रुघ्न मंडल, राजकुमार राम, लीला देवी, फूलो देवी, सोहगिया देवी, मंजू देवी, रंजू देवी, प्रमीला देवी, सुनीता देवी एवं अन्य सैकड़ों की संख्या में रसोइये मौजूद थे।

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई : अपर एसडीएम

मधुबनी : जयनगर थाना परिसर में अपर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी होली त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर अंचल अधिकारी जयनगर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर, नगर पंचायत जयनगर मुख्य पार्षद के साथ शांति समिति की बैठक हुई।

इस बैठक में एसडीएम ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें, और होली की आड़ में उपद्रव फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखना सुनिश्चित करें। साथ ही इस खुले हुए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखते हुए अपने तंत्रों के माध्यम से चौकसी बरतने का काम करें।

आज से विशेष निगरानी एवं पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी बात कही। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के सभी डीजे वाले को चिन्हित करते हुए 07 मार्च तक सब को नोटिस तामिल करा दें कि किसी भी स्थिति में होली के दिन डीजे नही बजाये, अगर फिर भी आदेश के बावजूद डीजे बजाने का काम करतें है, तो उस डीजे को जब्द कर लाउडस्पीकर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करायें।

उन्होंने कहा कि शराब तस्करी ओर तस्कर को रोकने का कार्य भी ओर तेजी से किया जाएगा एवं होली के आड़ में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भी बक्शे नही जाएंगे। किसी भी तरह की अभद्रता, फूहड़ता या अश्लीलता बर्दाश्त नही की जाएगी। इस मौके पर शांति समिति के बैठक में नगर के बुद्धिजीवी एवं आमजन एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

पूण्यतिथि पर देव नारायण यादव को दी गई श्रद्धांजलि

मधुबनी : शिक्षा मनुष्य की पहचान है, तो नारी शिक्षा समाज का रीढ़ है। इसी मूल धारना को आत्मसात कर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व देव नारायण यादव ने अपने प्रतिनिधित्व काल में बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय खोलवाने में महती भूमिका निभाई, वहीं दूसरी ओर मधुबनी जिला मुख्यालय में देव नारायण यादव महाविद्यालय एवं लदनियां प्रखंड के तेनुआही में देव नारायण भुवनेश्वरी महाविद्यालय का स्थापना किए।

उक्त बातें देव नारायण भुवनेश्वरी महाविद्यालय पर आयोजित स्व यादव के पुण्यतिथि के अवसर पर बोलते हुए पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने कहा, उन्होंने स्व० यादव के द्वारा बाबूवरही विधानसभा क्षेत्रों में लिखी गई विकास गाथा को आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकरणीय बताया और लदनियां के इस सपूत को लोग पूजते रहेंगे।

इस कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा के अवकाश प्राप्त अवर सचिव गया प्रसाद यादव ने किया। गया प्रसाद यादव ने स्व० यादव को युग पुरुष बताते हुए भुरी भुरी प्रशंशा की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा० उमेश कुमार यादव, प्रो० अशोक कुमार, प्रो० हरी नारायण महतो, प्रो० अरुण कुमार घोष, प्रो० राम कुमार यादव, प्रो० राम सेवक यादव, वेदानंद यादव, संतोष कुमार, जिला परिषद सदस्य राम अशीष पासवान, प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, पूर्व सरपंच राम नारायण चौधरी समेत सैकड़ों लोगों ने स्व० देव नारायण यादव के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सुमित राउत