Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

buxar news
बक्सर बिहार अपडेट

5 मार्च : बक्सर की मुख्य ख़बरें

शिक्षक को मारी गोली, हालत नाजुक

बक्सर : धनसोई बाजार में गुरुवार की अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने उर्दू शिक्षक को गोली मार दी, शिक्षक मॉर्निंग वाक कर बाजार में चाय पी रहे थे तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आ धमके और शिक्षक पर लगातार दो फायर कर दी, शिक्षक के पैर में दो गोली लगी है, गोली की आवाज सुनते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गयी, लोग इधर उधर भागने लगे।

लोग जबतक कुछ समझते, तबतक बाइक सवार अपराधी भाग निकले, दुकानदारो ने घटना की जानकारी धनसोई पुलिस को दी, पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर घायल शिक्षक को इलाज के लिए पीएचसी अस्पताल ले गए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए शिक्षक को सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया।

उर्दू विद्यालय के शिक्षक अहसान मोहमद गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले थे, मॉर्निंग वाक कर वापस लौटकर अपने छोटे भाई की चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे तभी अपाचे बाइक से आए अपराधियों ने गोली मार दी। पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने में जुट गयी है, धनसोई पुलिस बाजार में हुई गोलीबारी की घटना को गंभीरता से ले रही है।

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शराब क किया गया नष्ट

बक्सर : डीएम के आदेश पर थाने में जब्त सैकड़ो लीटर शराब को थाना परिसर में नष्ट किया गया। जिले के ब्रहमपुर और नैनीजोर पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो बाइक, 70,लीटर शराब, एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नैनीजोर में शराब तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान भोजपुर जिला अंतर्गत अमेहता गाँव निवासी बनारसी साह का पुत्र पिंटू साह के रूप में हुई है।

ब्रहमपुर पुलिस निरीक्षक बीएँन चौधरी ने बताया की थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से करीब 14 सौ लीटर शराब जब्त किया गया था। शराब कारोबार से संबधित बीते तीन महीने में कुल 19 मामले दर्ज हुआ है।

वुधवार की शाम मजिस्ट्रेट कृष्ण कन्हैया प्रसाद के मौजूदगी में जब्त शराब को ट्रेक्टर से नष्ट किया गया। थाना क्षेत्र में शराब तस्करों की सूचि बनायीं जा रही है, सूची तैयार होने के बाद इनकी संपति जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

बक्सर की वैश्विक पहचान को लेकर संगोष्ठी

बक्सर : विश्वामित्र की तपोभूमि सिधाश्रम बक्सर की वैश्विक स्तर पर पहचान के लिए सात मार्च को बक्सर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

श्रीराम की चर्चा होते ही बक्सर का नाम जुबा पर आ जाता है। मुलभुत समस्याओ से घिरा बक्सर की पहचान पर अब भी धुंध बना हुआ है। भूतकाल में महर्षि विश्वामित्र से बक्सर की पहचान बनी, वर्तमान बक्सर नगर में कही भी महर्षि विस्वमित्र की पह्चान नहीं दिखती।

शनिवार 7, मार्च को संगोष्ठी नगर भवन बक्सर में आयोजन की जायेगी, इस कार्यक्रम का आयोजन चिती द्वारा किया जा रहा है। जिसका बिषय भुत का बक्सर, वर्तमान का बक्सर, और भविष्य का बक्सर,,, कैसा हो, है। इस संगोष्ठी के मुख्यातिथि केन्द्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे होंगे। साथ ही वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के प्रो, डीपी तिवारी, सनातन धर्म शास्त्र विशेषज्ञ प्रो, अंशुमाली, प्रो, गुरुचरण सिंह, सहित नगर के कई प्रवुध्जन मौजूद रहेंगे।

छविनाथ त्रिपाठी ने बताया कि 13, मार्च को रामायण तीर्थ यात्री रेलगाड़ी बक्सर पहुचेंगी, इस रेलगाड़ी में प्रभु श्रीराम तथा संतान धर्म के मर्मग्य तीर्थ यात्री भी बक्सर आयेगा, जो श्रीराम से जुडी देश हरक स्थलों की महता की परख करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 13, मार्च दिन शुक्रवार की सुबह 9, बक्सर स्टेशन पहुचेगी, ट्रेन में स्वर सभी तीर्थ यात्री करीब 8, घंटे बक्सर में रुकेंगे, इस बिच श्रीराम की शिक्षा स्थल, अहिल्या मंदिर, वामन मदिर, विष्णु मंदिर, वेद्सिरा ऋषि आश्रम, का दर्शन करेंगे, इसके बाद शाम 5, बह्मेश्वर नाथ धाम बरहामपुर प्रस्थान करेंगे।

शेषनाथ पाण्डेय