Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

5 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

श्रमदान से ग्रामीण कर रहे तालाब की सफाई

नवादा : अति उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के महुडर पंचायत की झीलार गांव में अवस्थित नागिन तालाब की शुक्रवार को ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा आश्रम के पहल पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत दो दिवसीय श्रमदान से सफाई अभियान चलाया गया। जिसकी शुरुआत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, खादी ग्रामोद्योग आयोग पटना के सहायक निदेषक डॉ शिशिर कुमार भुइयां, जेपी सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष कपिलदेव मिस्त्री आदि ने संयुक्त रुप से फावड़ा चलाकर किया।

ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविन्द कुमार एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामबालक यादव ने बताया कि महुडर पंचायत के झीलार गांव अवस्थित नागिन आहर इलाके में विख्यात था। परन्तु प्रकृति की बेरुखी एवं अन्यान्य कारणों से पिछले कुछ वर्षों से अपना अस्तित्व खोती जा रही थी।

पूर्व में इस तालाब से नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के महुडर पंचायत एवं जमुई जिले के खैरा प्रखण्ड के हड़खार पंचायत के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग इस तालाब से लाभान्वित होते आए हैं। इतना ही नहीं आस पास के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण इसी तालाब में आकर सूर्योपासना का त्योहार छठ पर्व का अर्घ्यदान भी करते रहे हैं। परन्तु हाल के दिनों में पानी की विकराल समस्या के कारण तालाब का अस्तित्व विलीन होते जा रहा था। परन्तु ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के सहयोग से स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब की सफाई का जिम्मा श्रमदान से करने का बीड़ा उठाया है।

बीडीओ संजीव कुमार झा ने कहा कि तालाब की सफाई हो जाने से वर्षा जल संचयन की सुविधा, मवेशियों के लिए शुद्ध पानी तथा सिंचाई की सुविद्या से लोग लाभान्वित हो सकते हैं। मौके पर स्थानीय सरपंच सुरेश साव, उपमुखिया नरेश रविदास, उपसरपंच ब्रहम्देव रविदास, वार्ड सदस्य संजय मुर्मु, अनिल कुमार, जयचन्द्र प्रसाद तथा जयकिशोर अम्बष्ट समेत दर्जनों लोगों ने श्रमदान किया।

एसडीओ के आदेश पर एमडीएम के 15 बोरा चावल जब्त

नवादा : सदर एसडीओ अनु कुमार के निर्देश पर जिले के पकरीबरांवा  प्रखंड क्षेत्र के हथियरी गाँव में अर्जुन पासवान के घर से  अंचलअधिकारी  शुक्रान्त राहुल,थाना प्रभारी सरफराज इमाम, एसआई श्यामसुन्दर पासवान ने संयुक्त अभियान चलाकर 15 बोरा एमडीएम के चावल को जब्त कर थाना लाया।इस क्रम में मकान मालिक अर्जुन पासवान व प्रधान शिक्षक सुरेन्द्र पासवान फरार हो गए।

बताया जाता है कि ग्रामीणों ने एमडीएम के चावल को कालाबाज़ारी के लिये अर्जुन पासवान के घर मे रखे जाने की शिकायत कोनन्दपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार से की। वे इसकी जांचकर इस मामले की शिकायत बीडीओ अखिलेश कुमार से की तो वे घटना स्थल पर जांच कर एमडीएम प्रभारी उदय पासवान को तलब कर प्रार्थमिकी दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध करवाने का निर्देश देकर चले गए। फिर क्या  ज्यों ही बीडीओ गए त्योंही एमडीएम प्रभारी भी खिसक गए। मामले की लीपापोती की आंशका को देखते ही मुखिया ने इसकी शिकायत जिलापदधिकारी तथा एसडीओ से की तब जाकर मामला तूल पकड़ा

सदर एसडीओ के आदेश पर  सीओ,थानाप्रभारी ने अपने-अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पंहुचकर मामले की जांच कर चावल को जब्त  कर थाना लाया । इस बाबत सीओ व थानाध्यक्ष ने बताता कि जब्त चावल उत्क्रमित मध्य विधालय हथियरी का है। इस मामले में सभी संलिप्त लोगों पर प्रार्थमिकी दर्ज कराई जायेगी

 

कलश यात्रा के साथ बेलखुंडा में दो दिवसीय अनुष्ठान शुरू

नवादा : भगवान शिव, बजरंग बली व देवी माँ की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पकरीबरावां प्रखंड के बेलखुंडा गांव में भगवान शिव, बजरंग बली व देवी माँ की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ। अनुष्ठान की शुरुआत कलश शोभायात्रा से हुई, जहां 201 कलश लिए महिलाएं व युवतियों के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए।

मंदिर परिसर के पास से गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा गांव से होते हुए नवादा-जमुई स्टेट हाईवे के रास्ते गुलनी मोड़ स्थित बाबा सुन्दर दास के कुटिया पर पहुंची।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तालाब से कलश में जल भरा गया। जल भराई के उपरांत कलश शोभायात्रा उसी रास्ते होते हुए मंदिर परिसर के पास पहुंची। इस बीच देवी-देवताओं के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय था। हल्की बारिश में भी श्रद्धालुओं के जोश कम नहीं हुई।

ग्रामीण सह मुखिया रामाशीष यादव, शिवशंकर यादव,नागेश्वर यादव, अभियंता अरुण कुमार आदि ने बताया कि भगवान शिव, बजरंग बली व देवी माँ की मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान का आयोजन किया गया। कलश यात्रा से इसकी शुरुआत की गई। 24 घंटे का अखंड रामायण सह संकीर्तन का कार्यक्रम है।  प्रसाद वितरण के साथ अनुष्ठान का समापन होगा। उन्होंने बताया कि सभी ग्रामीणों के सहयोग से धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए पंसस बालदेव यादव, आनंदी यादव, साधु यादव, चांदो यादव, कालेश्वर यादव आदि जोर शोर से लगे हैं। अनुष्ठान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है ।

पेयजल संकट को ले कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के बाघीबरडीहा पंचायत की अब्दालपुर अनुसूचित टोला के ग्रामीण पेयजल संकट को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

वार्ड सदस्य दानी पासवान महेश प्रसाद सिंह, संतोष सिंह, रामजी महतो, अशोक सिंह, कमलेश महतो आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचईडी विभाग द्वारा सोलर चालित मिनी जलापूर्ति योजना से कार्य कराया गया था। लेकिन अबतक इस योजना से पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा सकी है।

भू-जल स्तर नीचे चले जाने के कारण गांव के 90 फीसद चापाकल ने पानी उगलना बंद कर दिया है। ऐसी स्थिति में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण पेयजल के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। फरवरी महीने में लिखित आवेदन देकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। लेकिन आज तक लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकी है। ग्रामीणों ने कहा कि 15 दिनों के भीतर समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो आंदोलन करने को विवश होंगे।

उदासीन संप्रदाय के संगत मठ रजौली का किया जाएगा कायाकल्प

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय  के उदासीन संप्रदाय के संगत का जीर्णोद्धार किया जाएगा।साथ ही पटना साहिब गुरुद्वारे से संगत मठ से इसे  जोड़ा जायेगा।

पटना साहिब के प्रबंधक कमेटी तख्त श्री हरविंदर जी एवं महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, धर्म प्रचारक हरपाल सिंह जोहल, अध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी त्रिलोकी सिंह निषाद ने रजौली संगत मठ निरीक्षण करनेके बाद उपरोक्त बातें कही । गुरूद्वारे के अध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी त्रिलोकी सिंह निषाद ने कहा कि संगत मठ के महंत भोला बख्श दास ने पटना साहिब के प्रबंधक हरविंदर जी से गुहार लगायी थी कि उदासीन संप्रदाय के गुरुनानक देव जी के दुसरे पुत्र बाबा श्रीचंद जी की स्थली अब उनसे नहीं संभल रही है, जिसे बचाया जाये। उनके आग्रह पर पटना साहिब से आए हुए टीम ने जायजा लिया एवं जल्दी दोबारा आने का बात कही  है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि बाबा श्रीचंद दास जन्म के समय कान में कुंडल एवं कमर में कमर बंध बंधे हुए पैदा हुए थे।जिसके कारण बाबा श्रीचंद दास को शंकर का अवतार माना गया है। वे योग ऋषि के रूप में पूजे जाते हैं।

उदासीन समुदाय के रजौली गुरुद्वारे का नव निर्माण कराया जायेगा। इस स्थान को देश-विदेश के लोग जाने इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस स्थान का इतिहास जो रहा है। उसे सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा इसके लिए हमारी संस्था के द्वारा पहल की जा रही है।

इस कार्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  का  बहुत सराहनीय योगदान है ।उनके द्वारा सिख समुदाय के सभी गुरुद्वारे, उदासीन संप्रदाय के मठों को बचाने का निर्देश जिलाधिकारियों को दी गई है। उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि अवैध कब्जे धारियों से मुक्त कराकर सिख सर्किट से जोड़ने का निर्देश दिया गया है। जांच करने पहुंचे टीम ने देखा कि संगत  जीर्ण शीर्ण अवस्था में है साथ ही वहां रखे गए उदासीन संप्रदाय के ग्रंथ की अवस्था खराब है।इस पर टीम ने कहा बहुत जल्द हमारी टीम दुबारा यहां आएगी और इन्हें सहेज कर रखने की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही संगत मठ का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। टीम में गुरु नानक कमीटी सेंटर के दिलीप सिंह पटेल, मैनेजर अतुल जी कोचर के साथ कई लोग मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, शिक्षक समेत कई जख्मी

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31पर हुई अलग-अलग पथ दुर्घटना में एक की मौत हो गयी जबकि शिक्षक समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिये पटना व सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजादेवर के पास बस व टेम्पो की सीधी टक्कर में टेम्पो चालक की मौत हो गयी जबकि बस व टेम्पो पर सवार कंडक्टर, खलासी समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि फतेहपुर की ओर से आ रही टेम्पो की टक्कर पटना से झारखंड के तिलैया की ओर जा रही हवा-हवाई बस से हो गयी। उक्त घटना में टेम्पो चालक चेताबिगहा गांव के कुलदीप यादव का पुत्र 22 वर्षीय राजेश कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गयी जबकि टेम्पो व बस में सवार कई जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओढनपुर गांव के समीप हुई जहां ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में शिक्षक राजीव रंजन व रोह थाना क्षेत्र के बघौर निवासी भारतीय जनता पार्टी के नेता विकास कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को ईलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षक को चिंताजनक हाल में पटना पीएमसीएच  स्थानांतरित कर दिया गया है।