5 जनवरी : मधुबनी की प्रमुख ख़बरें

0
swatva samachar

अवैध वसूली के खिलाफ आरटीआई के तहत रेल एसपी मुजफ्फरपुर से मांगी गई सूचना

भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने जीआरपी जयनगर थानाध्यक्ष के द्वारा यात्रियों को आर्थिक दोहन करने हेतु नो-पार्किंग के नाम पर मोटरसाईकिल चालकों से किए जा रहे अवैध वसूली के खिलाफ आरटीआई के तहत रेल एसपी मुजफ्फरपुर से सूचना मांगी गई।

जीआरपी जयनगर के थाना अध्यक्ष के द्वारा आम यात्रियों को आर्थिक दोहन करने के ख्याल से रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मोटरसाइकिल से आरक्षित टिकट या अपने परिजनों को यात्रा कराने हेतु रेलवे स्टेशन पर पहुंचाने या यात्रा से आए लोगों को लाने वाले लोगों के मोटरसाइकिल में जीआरपी थाना अध्यक्ष के द्वारा प्रतिनियुक्त सिपाहियों के द्वा

swatva

 

जोरजबरदस्ती व अपमानित कर जंजीर लगाकर रु 500 से 1000 रुपया तक वसूलने का काम किया जा रहा है।

खासकर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आने वाले आम यात्रियों को नेपाली गाड़ी नंबर देखकर प्रताड़ित कर उसे कई तरह के कागजात की मांग किया जाता है और मोटरसाइकिल में जंजीर लगाकर अधिक पैसा वसूला जाता है। जो जयनगर में अपराधी द्वारा लूटे जा रहे रुपैया से कम नहीं है। वहीं, दूसरी ओर जयनगर रेलवे स्टेशन से जुड़े पदाधिकारीयों व कर्मियों के द्वारा दर्जनों संख्या में मोटरसाइकिल व अन्य चार चक्का वाहनों को प्लेटफॉर्म पर और सर्कुलेटिंग एरिया में लगाया जाता है,जो प्रशासनिक तानाशाही है। और नो-पार्किंग क्षेत्र का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है।

इसको देखते हुए और सच्चाई को आम लोगों तक पहुंचने के लिए सूचना अधिकार अधिनियम के तहत रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर से सूचना की मांग की गई है। वर्ष 2019 जनवरी से दिसम्बर 2019 तक नो-पार्किंग के नाम पर किन-किन मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों के चालकों से जुर्माना वसूला गया है और किन पदाधिकारी के आदेश पर व कितना राशि किन पदाधिकारी को जमा किया गया है। इससे संबंधित सूचना समय सीमा के अंदर उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

आरसीपी सिंह के नेतृत्व में हुआ विधानसभा सम्मेलन मे

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में पिछले कुछ दिनों से अपने मीडिया सेल के सहयोग से बिहार के सभी विधानसभा सीटों पर क्षेत्रों में जाके विधानसभावार बैठक करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मधुबनी जिला के लौकही विधानसभा में जदयू के बड़े नेता आरसीपी सिंह के नेतृत्व में वहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक भुलायो गयी।

जिसमे लौकही विधानसभा के विधायक लक्ष्मेश्वर राय, मधुबनी जिला संयोजक अंजीत चौधरी, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल समेत तमाम बड़े नेता पहुंचे।
इस बैठक में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से आगामी 2020 बिहार विधानसभा चुनाव हेतु तैयारी करने को कहा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और हमारे नेता नीतीश कुमार ने जल-जीवन हरियाली परियोजना को सफल बनाने हेतु इस 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनाने का आवाहन किया है, जिसमें आप सभी तन-मन से इसको सफल बनाने का कार्य करें।

वहीं, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि इस बार पूर्ण बहुमत से नीतीश कुमार को पुनः बिहार का मुख्यमंत्री बनना है, जिसकी तैयारी हमसभी को करनी है।

वहीं, बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री सह लौकही विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि नीतीश कुमार जनमानस के नेता है। उनके राज में बिहार से जंगलराज हट कर सुशाशन आ गया है। अतः एक बार पुनः हमें अपने नेता नीतीश कुमार को भारी बहुमत के साथ जीता कर बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है।
इस मौके पर हजारों की संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

पुलिस ने चार चक्के वाहन से भारी मात्रा में किया शराब बरामद

मधुबनी जिले के खिरहर थाना पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एक टाटा विक्टा वाहन में ले जा रहे भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने स्वयं के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया है। हालांकि पुलिस को देखते ही करीब आधा दर्जन की संख्या में शराब लेकर आ रहे तस्कर भागने में सफल हो गया।
इस संबंध में डीएसपी पुष्कर कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की यह कारवाई सोनई गांव में किया गया है। वाहन में 18 बोरी शराब था जिसका गिनती करने पर 2610 बोतल देशी शराब था। उन्होंने कहा कि कार्रवाई में थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, एसआइ प्रहलाद शर्मा, एएसआइ धर्मदेव कुमार यादव समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे। इसी क्रम में एक बाइक भी जब्त किया गया है।

नगर परिषद द्वारा बनाई गई अस्थाई आश्रय स्थल मे भी नज़र आ रहा है घोटाला

मधुबनी : बढ़े शीतलहर को देखते हुये नगर एवं आवास विभाग, बिहार सरकार की दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर परिषद, मधुबनी के द्वारा नगर मे असहायों के लिये निःशुल्क अस्थाई आश्रय स्थल का निर्माण कराया है, जिसमें असहायों को 24 घंटे टेंट,कंबल, बिजली,पानी इत्यादि की सुविधा का नगर परिषद ने बोर्ड भी लगाया है। और लोगों से अपील भी कर रही है कि इन सुविधाओं का लाभ असहाय उठाये। आम लोगो द्वारा की गई शिकायत के आलोक मे जिला संवाददाता सुमित कुमार राउत ने नगर परिषद द्वारा बनें इन निःशुल्क अस्थाई आश्रय स्थल का रियलिटी चेक किया तो दंग रह गये।

सर्वप्रथम थाना मोड़ पर बनें आश्रय स्थल को देखा, तो वहाँ गंदगी का अंबार लगा हुआ था। देखकर ऐसा लगा कि यहाँ मनुष्य क्या जानवर भी नही रह सकते है, खैर सुविधा की बात तो दूर है। दूसरा आश्रय स्थल जो की सदर अस्पताल मे बना हुआ है। वहां भी संवाददाता ने जाकर निरीक्षण किया तो देखा कि मधुबनी जिला के लदनिया थाना अंतर्गत गाँव झलोन से समतोलिया देवी अपने बेटे ललन मुखिया के साथ सदर अस्पताल मे ईलाज कराने आई थी। उससे पूछताछ के क्रम मे पता चला की ईलाज कराने मे देरी होने की वजह से हमें मधुबनी मे रुकना पड़ा, कोई ठहरने की स्थान नही होने के कारण, नगर परिषद के द्वारा बनी इसी निःशुल्क आश्रय स्थल मे रात मे रुक गई। रात मे हमें सिर्फ़ दरी और कंबल दिया गया और सुबह में ही दरी और कंबल हमसे वापस मांग कर ले गया। अभी हम किसी तरह उसी आश्रय स्थल मे अपने साथ लाई हुई जजीम से काम चला रही हूँ। ना बिजली की सुविधा, ना पानी की। न ही यहॉ कोई सुविधा है, और ना ही कोई पूछ्ने वाला मौजूद है।

अब सवाल बड़ा है कि असहायों के लिए बनी यह निःशुल्क आश्रय स्थल को बनाने एवं इसमें दी जाने वाली सुविधाओं की सरकार से आ रही राशि आखिर किसकी जेब मे जाती है? अगर किसी की जेब मे राशि जा रही है, तो असहायों की बददुआ लेकर भी घोटाला करना ये तो हिम्मत की दाद देनी वाली बात है। इस संबंध मे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष नारायण चौधरी से पक्ष लेने के लिये फोन लगाया गया तो उनका फोन स्वीच आँफ पाया गया।उसके बाद नगर परिषद के ही कर्मी अरुण सहनी जो आश्रय स्थल के प्रभार मे है। उसको फोन लगाया गया, तो उन्होने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि ये मेरा काम नही है नगर परिषद का काम है। अब नगर परिषद आश्रय स्थल मे सुविधा नही देती है, तो हम क्या करे? जब उनको इस सम्बन्ध मे चैनल के लिये बाइट देने की बात की गई, तो वें समय देकर गायब हो गये। उसके बाद संवाददाता का फोन तक रिसीव नही किया।

आम लोग नगर परिषद के कामो से खासे आक्रोशित है। अगर मुकम्मल जाँच हो, तो पूर्व की कई योजनाओ मे भी कई घोटाले का पर्दाफास हो सकता है। यों ही लोग मधुबनी नगर परिषद को नरक परिषद नही कहते है? ऐसा नही है, कि जिला प्रशासन की नज़र से यह छुपा हुआ नही है। पर ना जाने क्यों कारवाई नही की जा रही है?

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

मधुबनी के तिसियाही में स्थित पलटू लोरिक उच्च विद्यालय परिसर में खनुआ टोल क्रिकेट क्लब द्वारा चैंपियन लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन समाजसेवी सह त्यौथ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विवेक राय, प्रधानाध्यापक डा० विजय यादव, सरपंच वशिष्ठ कुमार झा और आयोजक रौशन कुमार महतो ने फीता काटकर किया। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष विवेक राय, प्रधानाध्यापक डा० विजय यादव, सरपंच वशिष्ठ झा ने कहा कि शारीरिक विकास के लिये खेल व प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक है। युवाओं को स्वस्थ्य रहने के लिए अपने व्यस्त जीवन में थोड़ा समय निकालकर खेलों में कुछ समय जरुर बिताना चाहिये।

19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर तैयारियों का लिया गया जाएगा

बिहार में बनने वाले जल-जीवन हरियाली परियोजना को लेकर जागरूकता हेतु राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनाया जाना है। इसी की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर हर अनुमंडल में तैयारी की जा रही है। जिसकी तैयारियों का जायजा भी लिया जा रहा है। साथ ही मॉकड्रिल करने हेतु तैयारी की जा रही है।

इसी क्रम में बेनीपट्टी एसडीएम मुकेश रंजन, बेनीपट्टी डीएसपी पुष्कर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिस्फी अहमद अब्दाली, जदयू नेत्री सोनी कुमारी, सिमरी पंचायत के मुखिया श्रवण कपड़ी एवं प्रखंड के सरकारी स्कूल के सभी प्रधानाध्यापक के साथ मानव श्रृंखला को लेकर बैठक आयोजित किया गया। जिसमे बताया गया कि समय रहते सारी तैयारी पूरी करके एक मॉकड्रिल करके जायजा लेना है।

वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी

मधुबनी : जिला के जयनगर अनुमंडल के दुल्लीपट्टी के शिलानाथ मंदिर के परिसर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने मॉर्निंग वॉक के दौरान छब्बीसवें सप्ताह में भी पेड़ लगाने का कार्यक्रम किया गया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जाता है।

इस अवसर पर मोर्निंग वाक ग्रुप के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा, कि पेड़ पौधे मानव जीवन के धरोहर हैं। इसलिए पौधरोपण नियमित रूप से जरूरी है। इस धरती पर जो कुछ भी हमे मिलता है, उसे प्रकृति ने हमे सौगात के रूप में प्रदान किया है। जिसको पाने के लिए हमे कोई मूल्य चुकाना नही पड़ता है। लेकिन प्रकृति प्रदत चीजों पर लगातार दोहन के चलते अनेक विनाशकारी प्रभाव भी अब प्रकृति द्वारा देखने को मिलने लगे है। जिनमे बाढ़, सुखा जैसी प्राकृतिक आपदा प्रमुख है।

आज पर्यावरण की सुरक्षा विकट समस्या बन गयी है। जिस तरह लोगों को जीने के लिए रोटी, कपड़ा व मकान की जरूरत है। उसी तरह अगर हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं रहेगा तो पृथ्वी पर जीना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए हरेक इंसान का फर्ज है, कि वो पर्यावरण की रक्षा करे।
इस अवसर पर रंजीत झा(पुजारी), उपेंद्र नायक, बबलू गुप्ता, पप्पू कुमार राय, दीपक सिंह, संतोष शर्मा, मोहम्मद आशिक, प्रशांत झा, पप्पू कुमार पूर्वे(सर), नवल किशोर कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अखिलेश शरण सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

मधुबनी : नगर के वाटसन स्कूल के मैदान मे स्व अखिलेश शरण सिंह के नाम पर मधुबनी जिला क्रिकेट संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी अखिलेश शरण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट निमंत्रण कप-2020 का उद्घाटन जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, नगर विधायक समीर कुमार महासेठ, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुनील कुमार सिंह एवं अन्य के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर मिथिला की परम्परा के अनुसार आये हुये पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत पाग, माला एवं मधुबनी पेंटिंग देकर किया गया।

उसके बाद आज का मैच खेल रहे गोरखपुर एवं मुजफ्फरपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच जाकर जिला पदाधिकारी, जिला अनुमंडल पदाधिकारी व विधायक ने परिचय पूछ कर खिलाड़ियों के हौसला को बढाया। आज होने वाले मैच को जिला पदाधिकारी, विधायक व सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने मैदान मे ही फीता काटकर, टास उछालकर एवं खुद बैटिंग, बॉलिंग कर शुरुआत की जिसे देखने के लिये मैदान मे सैकड़ो खेलप्रेमी उपस्थित थे और आनन्द उठा रहे थे।

पुरे क्रिकेट टूर्नामेंट मे क्रिकेट खेल का रोमांच देखने को मिलने को पूरी संभावना है, एवं क्रिकेट मैच के उपरांत मधुबनी जिला क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट टीमों के बीच अलग-अलग तरह के पुरस्कार देने की भी व्यवस्था की है।

सुमित  राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here