5 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

अंतर्राज्यीय लूट गिरोह के दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फॉर लेन के समीप अंतरराज्यीय गिरोह के दो कुख्या को पुलिस ने धर दबोचा बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने अपने प्रकोष्ठ कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि अंतर राजकीय लूट गिरोह के दो अपराधियों को हथियार के साथ मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी जयप्रकाश उर्फ छूरिया तथा दूसरा विशाल कुमार उर्फ गोविंदा बताया जाता है, जो कि जिले के गढ़खा थाना जलालपुर थाना रसूलपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं। यह दोनों बंगाल तथा उड़ीसा में भी कई लूट कांड में संलिप्त हैं जिसकी जांच चल रही है। फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया।

swatva

लियो क्लब के बैनर तले दो युवको ने की रक्तदान

सारण : छपरा समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लगातार रक्तदान जैसे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर दो युवाओं ने आगे आकर सदर अस्पताल ब्लड बैंक में जरूरतमंद के लिए लियो क्लब के बैनर तले रक्तदान किया।

अध्यक्ष लियो अमरनाथ एवं लियो सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्रतिदिन रक्तदान लियो सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है परंतु यह बहुत हीं खुशी की बात है कि लियो क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों से प्रेरित हो कर अन्य युवा भी स्वंय रक्तदान करने हेतू आगे आ रहें हैं जो कि समाजहित हेतू एक बहुत हीं बेहतर संदेश है ।

रक्तदान करने से शरीर मे किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि इसके अनेक फायदे हैं, एक स्वस्थ व्यक्ति को प्रति तीन या चार माह पर अवश्य रक्तदान करना चाहिये। इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो सूरज, लियो जयंत लियो चंदन आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव लियो आलोक गुप्ता ने दी।

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना पर कार्यशाला

सारण : सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, सारण छपरा में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन स्थानीय विधायक, छपरा डॉ सीएन गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अभय राज किशोर, लियाकत अली जिला पार्षद क्षेत्र सं0 13 रिविलगंज, छपरा नगर निगम के वार्ड पार्षद योगेंद्र भगत, मिंटू यादव समेत अन्य वार्ड पार्षद श्रमिक नेता वीर बहादुर सिंह के साथ-साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गण एवम विभिन्न स्थानों से आये लगभग 150 मजदूर उपस्थित थे।

श्रम अधीक्षक, छपरा द्वारा स्वागत भाषण करते हुए प्रधानमंत्री के मजदूरों के हित एवं लघु व्यवसायियों के दो योजनाओं मुख्यतः प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना लघु व्यवसायी पर प्रकाश डाला। इन दोनों योजाओ की पात्रता 18 से 40 वर्ष के  लोगों के लिए निर्धारित है इनकी मासिक आय 15000 रु0 से अधिक नहीं होनी चाहिए। लघु व्यवसाय के लिए इनका वार्षिक टर्न ओवर डेढ़ करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए।

शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए पटना रवाना हुए छात्र

छपरा : तरैया प्रखंड के उसरी बाजार के समीप स्थित एसएस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का जत्था गुरुवार को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए पटना रवाना हुआ। परिभ्रमण रथ को कोंध पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह व विद्यालय के निदेशक मो. शहबाज ने संयुक्त रूप हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों की देखरेख में परिभ्रमण दल पटना के ऐतिहासिक स्थलों के परिभ्रमण के लिए रवाना हुआ। उक्त मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह ने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों को नई ऊर्जा मिलती है तथा वे जगह-जगह की नई चीजों को देखकर कुछ सीखते और समझते हैं।

निदेशक मो. शहबाज व प्राचार्य नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि कक्षा एक से आठ तक के बच्चें एक दिवसीय परिभ्रमण यात्रा के लिए को निकले है, जो पटना के ऐतिहासिक धरोहर चिड़िया घर, गोलघर व अन्य जगहों का परिभ्रमण करेंगें। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह, निदेशक मो. शहबाज, प्राचार्य नीरज कुमार सिंह, चन्द्रभूषण तिवारी, रंजीत पंडित, राजेश सिंह, अरमान आलम, रीना देवी, शोभा कुमारी, इशरत बानो, प्रिया सिंह, संतोष कुमार, समेत अन्य लोग शामिल रहे।

मृदा दिवस पर मृदा कार्ड का हुआ वितरण

सारण : छपरा मांझी मृदा दिवस के अवसर पर प्रखंड के नंदपुर गांव में किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर किसानों को अपने अपने खेतों की मिट्टी जांच करा कर खेती करने के अलावा खेतों में रसायनिक खादों का उपयोग नही करने तथा जैविक खाद उपयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर कृषि समन्वयक विजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, प्रशान्त कुमार कृषि सलाहकार रविन्द्र सिंह, सुनील कुमार, दीपक कुमार,संजीव दुबे के अलावा बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

साइकिलिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण : सारण साइकिलिंग संघ द्वारा आज सोनपुर मेला के रामना मैदान में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 7 प्रमंडल के साइकिलिस्ट प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन सोनपुर चिकित्सा प्रभारी, सारण साइकिलिंग संघ के सचिव प्रभातेश पांडे, और बिहार टेक्निकल टीम के लुइस रिवॉल्ट के द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर उद्घाटन किया गया।

वही प्रतियोगिता में 10 किलो मीटर में विनर बालिका टीम में सारण मंडल के मंजू कुमारी और रनर सारण के ही सुहानी कुमारी का दबदबा रहा, वही 15 किलोमीटर बालक वर्ग  में पूर्णिया का रितिक राज द्वितीय स्थान हासिल किया तो वही कटिहार के शाहनवाज हुसैन प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जल-जीवन-हरयाली के तहत डीएम ने किया कई गाँव का निरीक्षण

सारण : छपरा एकमा प्रखंड स्थित विभिन्न गांवों का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत कार्यो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड अंतर्गत तिलकार, छपिया, भोदसा, रसूलपुर एवं चडवां गांव स्थित तालाब व पोखर का निरीक्षण किया।

इस दौरान उक्त जलस्रोतों के पास से अतिक्रमण हटाने व उनके जीर्णोद्धार से सम्बंधित कई निर्देश दिए। जहां मौके पर डीआरडीए के डायरेक्टर सुनील पांडेय, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार, लघु सिंचाई के इंजीनियर, जिला के अन्य वरीय पदाधिकारियों समेत एकमा बीडीओ डॉ कुंदन, सीओ सुशील मिश्रा, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास आदि मौजूद रहे।

बक्सर व समस्तीपुर मामले में नीतीश सरकार को घेरा

सारण : छपरा युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने बक्सर व समस्तीपुर में युवती के साथ हुई दरिंदगी पर नीतीश सरकार के सुशासन के सारे दावे को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार राजद के 15 वर्षो के कार्यकाल को जंगल राज कहते है। पर आज बिहार में प्रति दिन चोरी, डकैती और बलात्कार की घटना घट रही है। यह जंगल राज नहीं तो क्या क्या है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बच्ची, महिला एवं व्यवसाई बिहार में सुरक्षित नहीं है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान केवल दिखावा है। लड़किया स्कूल, कॉलेज जाने में डरती है मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड भी इसी शासनकाल में हुआ। नीतीश सरकार लॉ एंड आर्डर के मामले में पूरी तरह से फेल है।

विवाद में पिता पुत्र को पीटा

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गाँव में भूमि विवाद एवं नल-जल योजना के बारे में पूछने को लेकर कुछ लोगो ने पिता-पुत्र को मार-पीटकर घायल कर दिया है। इस संबंध में घायल राजेश प्रसाद राय ने वार्ड सदस्य सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है।

जिसमें वार्ड सदस्य अशोक राय, उपेन्द्र कुमार, अशोक राय की पत्नी एवं उपेन्द्र राय की पत्नी को अभियुक्त बनाया गया है। पीड़ित का आरोप है कि उसके पिता दरोगा राय को उक्त लोग नल-जल  योजना के बारे में पूछने पर गाली दे रहे थे। जब वह गाली देने से मना किया तो सभी लोग लोहे की रड एवं चाकू ले कर टूट पड़े और मारकर जख्मी कर दिया। घायल का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

दो दिवसीय सारण इंटरनेशनल फिल्म का हुआ समापन

सारण : छपरा स्थानीय एकता भवन में चल रहे प्रथम सारण इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का सफल समापन हो गया। इस दौरान सिने स्टार अखिलेन्द्र मिश्रा, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जेल अधीक्षक मनोज सिन्हा, ज्यूरी के अध्यक्ष अमृत गंगार, धीरज मिश्रा, पशुपति नाथ अरुण, अभिषेक अरुण, वरुण प्रकाश, श्याम कुमार, पुनीत गुप्ता, डॉ अनिल कुमार, अतुल कुमार, अभिजीत सिन्हा, नेहाल अहमद समेत अन्य गण्यमान लोग उपस्थित थे।

इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने आयोजन समिति को सारण की धरती पर इस बेहतरीन आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा की वास्तव मे युवाओ और संस्कृति को बढ़ावा देने मे ये आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। अपने सम्बोधन में सिने स्टार अखिलेन्द्र मिश्रा ने कहा की अपनी जन्मभूमि पर ऐसा भव्य आयोजन देखकर मन गदगद हो गया। युवा ही कला संस्कृति के भविष्य है इसलिए इनका मार्गदर्शन सही तरीके से हो तो हमारी संस्कृति का विकास काफी तेजी से होगा। उक्त बाते कही प्रसिद्ध फ़िल्म स्टार अखिलेन्द्र मिश्रा ने मौका था एकता भवन मे चल रहे दो दिवसीय सारण अंतराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का।

इस दौरान कला के विभिन्न विधाओं के बारे मे बताते हुए उन्होंने युवाओ को एक सत्र में  सम्बोधित किया। इस दौरान प्रथम सत्र में कुल 18 लघु अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय फिल्मो का मंचन  हुआ। इस दौरान फ़िल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई फिल्मो के बीच निम्नांकित श्रेणियों में अवार्ड का वितरण किया गया।

बेस्ट शार्ट फिक्शन इंटरनेशनल –   द ओपेक(सिंगापुर)

बेस्ट शार्ट फिक्शन नेशनल – कुक्ली(ओड़िशा),तरंग (मुंबई)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री इंटरनेशनल- एजुकेशन ऑन बोट(बांग्लादेश)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री नेशनल – इन थंडर लाइटनिंग एंड रेन (कोच्ची)

बेस्ट डॉक्युमेन्ट्री नेशनल -झरिया ( झारखण्ड)

स्पेशल ज्यूरी अवार्ड – बघवा (छत्तीसगढ़)

सिफ्फ़ बोर्ड अवार्ड – अरोरा बोरिएलिश (कोलकाता)

46वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन

सारण : छपरा सारण में 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलने वाले 46वीं बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन बनियापुर के लौंवा स्थित संत जलेश्वर एकेडमी में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार सिंह एवं एमएलसी प्रोफेसर रणवीर नंदन ने किया। इस प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिला के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

कबड्डी महाकुंभ में राज्य की 32 टीमें भाग ले रही है, उद्घाटन के उपरांत बुधवार को लीग मैच खेला गया। लीग मैच में चौबीस टीमों के बीच कुल बारह मैच खेला गया। जिसमे सारण ने मुजफ्फरपुर को 24 अंक से, बक्सर ने जहानाबाद को 11 अंक से, मुगेर ने सिवान को 1 अंक से, वैशाली ने नलांदा को 11 अंक से, पटना ने समस्तीपुर को 19 अंक से, बेगूसराय ने मोतीहारी को 11 अंक से, सीतामढ़ी ने मधेपुरा को 16 अंक से और खगड़िया ने गया को 7 अंक से, भागलपुर ने मधुबनी को 24 अंक से, लखीसराय ने कटिहार को 12 अंक से, औरंगाबाद 14 अंक से और सुपौल 23 अंक से अपना मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश करने में सफल रहे।

बहुओं को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करने वाली सास होंगी सम्मानित

सारण : छपरा सास-बहू के बीच प्रेम व झगड़ा जगजाहिर है। इनके बीच मधुर संबंध बने, एक-दूसरे का सहयोग कर परिवार में खुशियां लाएं। जिस घर में सास-बहू के बीच तालमेल बेहतर होगा, स्वास्थ्य विभाग उन्हें सम्मानित करेगा। ऐसी सास, जो अपनी बहुओं को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेंगी, उन्हें चैंपियन सास बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे सास को पुरस्कृत भी किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में सास-बहू सम्मेलन में तमाम प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है। इसकी जिम्मेदारी विभाग में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं के कंधों पर होती है। परिवार कल्याण को आगे बढ़ाने की मंशा से एनएचएम के तहत कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके तहत जिले के सभी ब्लॉकों में सास-बहू सम्मेलन आशा के क्षेत्र में आयोजित हो रहा है। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में आने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगी।

परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने वाली सास-बहू होंगी सम्मानित

जहां बहुओं ने एक या दो बच्चों पर स्थायी साधन अपना लिया है, वे सास-बहू सम्मानित होंगी। आपसी तालमेल अच्छा होने और बहुओं को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करने वाली सास को चैंपियन सास बनाया जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

परिवार के अन्य दंपती भी होगें शामिल :

इस कार्यक्रम में सास-बहू के अलावा घर के अन्य लोगों को भी शामिल किया जाना है। परिवार के अन्य दंपती के शामिल होने पर उन्हें परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्थायी साधनों में महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी एवं अस्थायी साधनों में कॉपर टी, गर्भ-निरोधक गोली(माला-एम एवं माला-एन), कंडोम एवं इमरजेंसी कंट्रासेपटीव पिल्स के बारे में बताया जा रहा है।नवीन गर्भनिरोधक ‘अंतरा एवं ‘छाया’ के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जा रहा है। ‘अंतरा’ गर्भ निरोधक इंजेक्शन का इस्तेमाल एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में अंतर रखने के लिए दिया जाता है। साल में इंजेक्शन का चार डोज दिया जाता है। वहीं ‘छाया’ गर्भ निरोधक एक साप्ताहिक टेबलेट है।

आदर्श दंपति को आदर्श गिफ्ट :

केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि सास-बहू सम्मेलन के दौरान सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट दिया जाता है। नौ प्रतिभागियों को समान्य गिफ्ट दिया जाता हैं। वहीं जो महिला दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन के साधनों का इस्तेमाल कर रही है या नसबंदी करा चुकी है। उसे आदर्श दंपति का दर्जा दिया जाता है तथा उसे आदर्श गिफ्ट दिया जाता है। आदर्श गिफ्ट पाने वाली महिला से परिवार नियोजन के  फायदा के बारे में अन्य महिलाओं  को भी  जागरूक करने की अपील की जाती है।

गिफ्ट में रहेगा ये समान :

सास-बहू सम्मेलन में भाग लेनी जोड़ियों दिये जाने वाले गिफ्ट में बिंदी, एनेक, कंघी, नेलकेटर, लिपिस्टिक, रूमाल, काजल आदि शामिल है।

इन बिन्दुओं पर होती है चर्चा :

  • विवाह के सही उम्र, लड़के के 21 एंव लड़की की 18 वर्ष
  • शादी के बाद कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा
  • पहले एंव दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतराल
  • छोटा परिवार एंव समिति परिवार के लाभ
  • परिवार नियोजन के स्थाई एंव अस्थाई साधन के बारे में जानकारी

क्या कहते हैं सिविल सर्जन :

सास-बहू सम्मेलन में भाग लेनी वाली सभी जोड़ो को सम्मानित किया जाता है। इसमें आदर्श दंपति को आदर्श गिफ्ट दिया जाता है। जिससे महिलाओं में परिवार नियोजन के साधनों के प्रति रूचि बढ़ रही है और वे किसी न किसी साधन का इस्तेमाल करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here