Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बेगुसराय

5 अप्रैल : बेगूसराय की मुख्य ख़बरें

राष्ट्रीय अंधापन रोकथाम सप्ताह के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

बेगूसराय : राष्ट्रीय अंधापन रोकथाम सप्ताह के तहत सदर अस्पताल परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया। बेगूसराय सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय अंधापन रोकथाम सप्ताह के तहत मोतियाबिंद ऑपरेशन कराए गए, मरीजों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका उद्घाटन एसीएमओ डॉ बीर स्वर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि अब सदर अस्पताल में मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का सालों भर ऑपरेशन होता है। ऐसे में मोतियाबिंद से ग्रसित मरीज सदर अस्पताल में आकर अपनी आंखों का निशुल्क जांच एवं ऑपरेशन करा सकते हैं। ऑपरेशन के साथ-साथ चश्मा लेंस एवं आने-जाने की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है। इस अवसर पर 500 से ज्यादा मोतियाबिंद ऑपरेशन कराए गए। 30 मरीज सदर अस्पताल पहुंचे और उनसे मोतियाबिंद ऑपरेशन से पहले एवं बाद के अनुभवों की जानकारी चिकित्सकों ने लिया मौके पर डीपीएम शैलेश कुमार, लेप्रो सोसायटी के शिवधारी सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ बिधान चंद्र सिंह, साइड सेवर के अरविंद कुमार सहित काफी संख्या में आशा बहने एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

निरंजन सिन्हा