Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

40 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित पचरुखी गांव के महेश मालकार के घर से सटे झाड़ियों में छुपा कर रखे आठ प्लास्टिक के बैग में चालीस लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया है।
बताया जाता है कि पटना से आई उत्पाद टीम को पचरूखी में शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में नवादा उत्पाद विभाग की टीम को त्वरित कार्रवाई का आदेश निर्गत किया गया। आदेश के आलोक में उत्पाद अवर निरीक्षक विनोद खलिफा के नेतृत्व में की गयी छापामारी में उक्त सफलता प्राप्त की है। इस बाबत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को जेल भेजा गया है।

शराब के साथ कारोबारी पकड़ा गया

नवादा : नवाद जिले में नारदीगंज पुलिस ने नेननौरा गांव में छापाामारी कर रंजीत मांझी को तीन लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 233/18 दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि ननौरा में व्यापक पैमाने पर अवैध महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में कारोबारी को बगैर कोई मौका दिये गिरफ्तार कर लिया गया।