पोषण माह अभियान लक्ष्यों को हासिल करने में होगा मददगार
पटना : सारण छपरा क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार देश में तेरहवाँ एवं आबादी की दृष्टि से तीसरा बड़ा राज्य है। राज्य में 5 साल तक के लगभग 1.27 करोड़ बच्चे हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 के अनुसार राज्य में 5 साल तक 61 लाख यानि 48 प्रतिशत बच्चे बौनापन के शिकार हैं। जबकि देश में 38.4 प्रतिशत बच्चे बौनापन से ग्रसित हैं। बिहार में 60 प्रतिशत किशोरियों एवं महिलाओं में ख़ून की कमी है। यह बातें बुधवार को बिहार के समाज कल्याण मंत्री राम सेवक सिंह ने मौलाना मजहरुल हक़ सभागार में पोषण माह शुभारंभ सह उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान कही।
उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्तर पर कुपोषण एक बड़ी समस्या है। साथ ही बिहार भी कुपोषण की दंश झेल रहा है। इससे निजात पाने के लिए भारत सरकार द्वारा मार्च 2018 में राष्ट्रीय पोषण मिशन यानि पोषण अभियान की शुरुआत की गयी है। पोषण माह भी पोषण अभियान का ही हिस्सा है, जिसे पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे माह मनाया जाएगा। पोषण माह का आयोजन पोषण अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने में मददगार साबित होगा। पोषण के संदेश को जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रसारित करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि पोषण संबंधित योजनाओं को जन-प्रतिनिधि के जरिये आम लोगों तक पहुंचाई जा सकती है। उनकी सहभागिता से सामुदायिक स्तर पर पोषण जागरूकता बढ़ायी जा सकती है। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं से पूर्ण सहभागिता की अपील की। साथ ही पोषण माह के दौरान सभी की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित कराने के लिए उपस्थित सभी अधिकारियों को उन्होंने शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार आशीष श्रीवास्तव ने कहा वर्ष 2022 तक पूरे देश में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत की गयी है। मिशन का मकसद प्रतिवर्ष 2 प्रतिशत की दर से बौनापन, दुबलापन एवं कम वजन में कमी करना है तथा प्रतिवर्ष 3 प्रतिशत की दर से एनीमीया के मरीजों में कमी लानी है। राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन पोषण अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए देश भर में मनाया जा रहा है। पूरक आहार को इस बार के पोषण माह का थीम बनाया गया है। बच्चों के बेहतर पोषण के लिए 6 माह तक केवल स्तनपान एवं 6 माह बाद स्तनपान के साथ पूरक आहार जरूरी होता है। कुपोषण को दूर करने के लिए शुरुआती 1000 दिनों का सही इस्तेमाल जरूरी है। जिसमें गर्भावस्था के 270 दिनों के दौरान माता का बेहतर पोषण एवं शेष बचे 730 दिनों में माता के बेहतर पोषण के साथ शिशु का नियमित स्तनपान एवं पौष्टिक पूरक आहार सुनिश्चित कराना जरूरी है। इससे कुपोषण के बढ़ते दर को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।
अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार अतुल प्रसाद ने राज्य में कुपोषण की सबसे बड़ी वजह व्यवहार परिवर्तन को बताया। उन्होंने कहा शुरुआती 1000 दिनों के सदुपयोग के संबंध में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। सरल एवं सहज भाषा में दी जाने वाली जानकारी से ही व्यवहार परिवर्तन संभव है। उन्होंने पूरक आहार सेवन, 6 माह तक केवल स्तनपान( ऊपर से पानी भी नहीं) एवं गर्भावस्था के दौरान पोषण पर दी जाने वाली जानकारी को सहज एवं सरल रूप में माताओं को समझाने पर ज़ोर दिया।
निदेशक आईसीडीएस आलोक कुमार ने कहा पिछले वर्ष सितम्बर माह से ही पोषण माह की शुरुआत हुयी है। पिछले वर्ष बिहार की 30 प्रतिशत आबादी यानि लगभग 3.80 करोड़ लोगों को पोषण माह के दौरान संदेश दिया गया था। इस बार 60 प्रतिशत यानि लगभग 7.60 करोड़ लोगों को पोषण माह के दौरान जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके संबंध में सभी जिलों को विस्तार से निर्देशित भी किया गया है।
कार्यशाला के दौरान सहायक निदेशक आईसीडीएस श्वेता सहाय ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिये पोषण अभियान के उद्देश्यों एवं पोषण माह में आयोजित होने वाली गतिविधियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। सहायक निदेशक मध्याहन भोजन मदन लाल ने भी पोषण माह को सफ़ल बनाने में शिक्षा विभाग की सहभागिता के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया फिलहाल बिहार के 5000 स्कूलों में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है एवं पोषण माह के दौरान लगभग 20000 स्कूलों में पोषण वाटिका का निर्माण किया जाएगा।
शूटिंग चैंपियनशिप में छपरा के छात्र ने जीता गोल्ड मेडल
सारण : छपरा नंदलाल सिंह महाविद्यालय के छात्र मनोरंजन ओझा को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आयोजित ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर महाविद्यालय के प्राचार्य केपी श्रीवास्तव अन्य शिक्षकों के द्वारा छात्र को सम्मानित किया गया। वही बताया जाता है कि छात्र मनोरंजन ओझा एकमा प्रखंड के जैतपुर दाउदपुर गांव निवासी नंदलाल सिंह महाविद्यालय के स्नातक द्वितीय खंड के छात्र हैं। इस मौके पर शोध विद्यार्थी संगठन के संरक्षक मनीष पांडे, राजीव रंजन ओझा, कोच चंद्र प्रकाश गिरी, डॉ कमल, सुनील सिंह, धनंजय सिंह, डॉ राकेश कुमार सहित कई अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।
मेयर प्रिय सिंह की कुर्सी बरक़रार
सारण : छपरा नगर निगम छपरा के मेयर प्रिया सिंह को लेकर चल रहे अविश्वास प्रस्ताव के बाद नगर निगम सभागार में प्रशासन के द्वारा विशेष बैठक चर्चा के बाद वोटिंग कराई गई। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच 45 पार्षदों में कुछ नदारद रहे। जिसके बाद भी वोटिंग में मेयर प्रिया सिंह ने बहुमत सिद्ध करते हुए पुनः मेयर की कुर्सी संभाल ली। जिसके बाद पार्षदों व समर्थकों ने फूल माला से स्वागत किया यह मेयर ने सभी को धन्यवाद दिया तथा खुशी जाहिर की।
बीजेपी ने की संगठन पर्व सह कार्यशाला का आयोजन
सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शहर के नेवाजी टोला स्थित आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज परिसर में संगठन पर्व सह कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी ओर पंडित दीनदयाल उपाध्या के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यशाला प्रारंभ जहां जिला चुनाव प्रभारी मृत्युंजय झा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह राष्ट्रीय किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर पार्टी के जिला प्रभारी प्रोण्अजीत सिंह जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद सहित कई अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए चर्चाएं कि जहां बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर संगठन के कार्यकर्ता जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष अन्नू सिंह महामंत्री रंजीत सिंह विवेक सिंह धर्मेंद्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीधर तिवारी पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी पूर्व विधायक जनक सिंह स्थानीय विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाब डॉ राजीव रंजन सिंह तारकेश्वर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्या तुफैल अहमद कादरी मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान जयराम सिंह अचार्य अरुण सिंह महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी नेहा यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन
सारण : छपरा भीड़ से अलग निकलना ही जिंदगी है, जी हाँ, उक्त बातें शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में 8वीं से 12वीं तक के करीब 12,00 विद्यार्थियों के लिए सक्सेस मंत्रा मोटिवेशनल सेमिनार को संबोधित करते हुए बैंगलोर से आये गिनीज बुक रिकॉर्ड और लिमका बुक रेकॉर्ड प्राप्त एमजे राजेश फर्नान्डो ने कही। रिसोर्स पर्सन के रूप में विद्यार्थीओं को संबोधित करते हुए फर्नान्डो ने ट्रिपल ‘ऐ’ एटीट्यूड, एप्टीट्यूड और एल्टीट्यूड को बड़े ही रोचक और जादुई ढंग से बच्चों के बीच मे रखा जिससे विद्यार्थियों के अंदर अजब जोश और उत्साह देखने को मिला। सक्सेस मंत्रा नाम के इस मोटिवेशनल सेमिनार ने श्री फर्नान्डो ने बड़े बारीकी से एक विद्यार्थी के जीवन मे माता पिता और शिक्षकों के महत्व को बताया। विद्यार्थियों के बीच मैजिक और इल्लुजन के माध्यम से बताई और समझाई गयी बात काफी रोचक थी। करीब 2 घंटे तक चलने वाले सेमिनार के बाद भी विद्यार्थी, श्री राजेश फ़र्नाडो के साथ और समय बिताने के लिए अनुरोध करते दिखे। सेशन के अंत मे सभी विद्यार्थीओं ने आँखे बंद करके अपने माता पिता के संघर्ष और प्यार को याद करते हुए भावुक होते दिखे। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों के जीवन मोटिवेशनल सेमिनार की महत्ता पर जोर डाला। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य मुरारी सिंह ने किया तो मंच संचालन और सेमिनार का आयोजन विद्यालय प्रबंधक श्री विकाश कुमार सिंह की निर्देशन में हुआ।
पोषण व स्वच्छता के लिए किशोरियों को किया जागरूक
सारण : छपरा जिले में पोषण माह अभियान के तहत सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर 11 से 24 वर्ष तक के किशोरी मंडल की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में किशोरियों की व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी, यौन संबंधित शिक्षा की आवश्यकता, किशोरावस्था के बारे में पूर्ण जानकारी, किशोरियों के लिये शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। किशोरी बालिकाओं को सर्वप्रथम आयरन गोली के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मासिक धर्म के दौरान होने वाले संक्रमण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए आयरन पोषण के सेवन के लिए प्रोत्साहित करते हुए आयरन के महत्व के बारे में पूर्ण रूप से समझाया गया।साथ ही संतुलित आहार के सेवन के बारे में भी बताया गया। वहीं कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाथ धुलाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को खाने से पहले एवं शौच के बाद हाथ धोने के बारे में बताया गया। यहां बता दें कि जिले में 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर विभाग की ओर से मासिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसमें तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 10-19 वर्ष तक के किशोरियों को साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड पोषण माह अभियान के तहत दवा खिलाई गयी। वहीं
मकेर प्रखंड के एचएसएसी पर आरोग्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं, किशोरी एवं 0 से 5 साल तक बच्चे को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गयी। वहीं आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा 10 किशोरियों को सप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड की दवा खिलायी गयी। आरोग्य दिवस में गर्भवती महिला का वजन, बीपी, हिमोग्लोबीन, यूरिन एल्बुमाइन तथा पेट संबंधित जांच की गयी। वहीं एएनएम कुमारी रीता के द्वारा परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से बताया गया तथा गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर केयर इंडिया के डीटीओ ऑन प्रणव कुमार कमल, ब्लॉक मैनेजर गाजाधर तिवारी, आशा प्रमीला देवी, आंगनबाड़ी सेविका अनिता देवी, एएनएम कुमारी रीता समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।
ट्रेन के इंजन में फसा जानवर, परिचालन बाधित
सारण : छपरा बनारस मंडल अंतर्गत छपरा-सिवान रेलखंड पर चैनवा स्टेशन के समीप आप अम्रपाली एक्सप्रेस से एक जानवर टक्करा गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई और उसके शरीर का कुछ हिस्सा ट्रेन के इंजन में फंस गया जिसके कारण इस रूट में ट्रेन का परिचालन घंटों तक बाधित रहा। बताया जाता है कि पायलट के सूझबूझ एक बड़ी दुर्घटना टल गई। मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों के द्वारा मवेशी को किसी तरह निकालने के बाद परिचालन प्रारंभ हुआ।
हत्यारोपियों ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण
सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनवल गांव में बीते दिनों हुए रंधीर शर्मा हत्याकांड में नामजद 13 आरोपियों के अनवल स्थित घर पर कुर्की के इस्तेहार चपकाए जाने के बाद मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। हत्याकांड के बाद से मात्र छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी ही पुलिस कर पाई थी। आत्मसमर्पण करने वालों में इम्तियाज आलम, नौशाद अली, सलीमुद्दीन साह, दिलबहार साह, समशुदीन साह, मो. अब्बास साईं शामिल हैं। बता दें कि कोपा थानाघ्यक्ष ज्योती कुमारी पदभार ग्रहण के बाद से हीं अनवल निवासी राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्त्ता रंधीर शर्मा हत्याकांड मामले के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहीं थी। परंतु अनवल गांव में अभियुक्तों के घर पर इस्तेहार चपकाए जाने के बाद अभियुक्तों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
डॉ एमएम जाफरी बने राज्यस्तरीय भाषा कार्यकारिणी के अध्यक्ष
सारण : छपरा बनियापुर रेफरल अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ एमएम जाफरी को राज्यस्तरीय भाषा कार्यकारिणी ने संघ का अध्यक्ष चुना। जिससे बनियापुर में लोगो के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। ज्ञात हो कि रविवार को पटना आइएमए भवन में राज्यस्तरीय चिकित्सको का संघ बिहार स्वास्थ सेवा संघ (भाषा) ने बनियापुर रेफरल अस्प्ताल में पदस्थापित चिकित्सक एमएम जाफरी को संघ् का अध्यक्ष चुन लिया है। जिससे स्थानीय आम गरीब गुरबा सहित जनप्रतिनिधियो ने खुशी जाहिर किया है। बताया है कि यह बनियापुर का सौभाग्य है कि राज्यस्तर पर सम्मानित चिकित्सक हमारे अस्प्ताल को गौरवान्वित कर रहे है। चुकी उक्त चिकित्सक बनियापुर में गरीब मजबूर रोगोयो के सेवार्थ समर्पित रहते है। मौके पर मुखिया मुन्ना सिंह, विश्वनाथ राय, हरिचरण दास, विक्रम चैधरी, मुखिया नागेन्द्र प्रसाद, पिंटू सिंह, रणजीत सिंह सहित दर्जनों ने खुशी जाहिर की।
जीआरपी ने 20 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार को 20 बोतल अंग्रेजी शराब लावारिश हालत में बरामद किया। रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर चलाए जाने वाले नियमित जांच अभियान के दौरान शराब बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक
सारण : छपरा परसा थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर थानाध्यक्ष मोहम्मद जकरिया की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक की गई। बैठक में थानाध्यक्ष मो जकरिया ने बताया कि आपसी भाईचारे व शांति पूर्वक माहौल में मोहर्रम का त्यौहार मनाने की बात बताया तथा अगर कोई भी आपसी भाईचारा को बिगड़ना चाहे तो मुझे तुरंत सूचित करे तथा अफवाहो पर ध्यान नही देने की बाते कही गई। इस मौके पर सीओ रामभजन राम, एसआई मो अस्दुल इस्लाम, ओम प्रकाश सिंह, चन्द्रेव सिंह, राम प्रवेश राय, मो कासिम, शौकत अली, बासुदेव शर्मा, मोबारक अंसारी, सुरेन्द्र शर्मा, हरेश्वर तिवारी, सिपहिलाला शार्मा, मो आसिफ, असलम, करमुल्लाह, मो मुस्ताक, लोकनाथ प्रसाद, मुन्ना कुमार, मो अकबर अली, अमरनाथ दास, अजय कुमार, अताउल्लाह अंसारी समेत थाना क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने की दरोगा हत्या कांड में सीबीआई जाँच की मांग
सारण : छपरा सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा का एक 35 सदस्यीय शिष्टमंडल विगत 20 अगस्त 2019 को सारण जिले के मढ़ौरा बाजार, के एलआईसी कार्यालय के पास सरेआम दिनदहाड़े हुए एस आई.टी टीम के जांबाज दारोगा मिथिलेश कुमार साह की हत्या के बाद होनेवाले श्राद्ध कर्म के अवसर पर उनके घर देवनगर मझौवां बांध स्थित “प्रेमशिला सदन” आरा जिला भोजपुर पहुंचा। जहां उनके परिजनों से मिलकर अपने शोक संतप्त विचारों को प्रकट कर श्रद्धांजलि दी। शिष्टमंडल से मिलकर पीड़ित शहीद मिथिलेश कुमार साह के पिता दशरथ साह, उनके भाई उपेंद्र कुमार साह धर्मेंद्र कुमार साह, संजय कुमार साह सहित उनके अन्य परिजनों ने कहा कि जब तक सीबीआई जांच सरकार नहीं करवाएगी तब तक मिथिलेश हत्याकांड की जांच सही दिशा में नहीं जाएगी और दोषी अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे। मुख्य अभियुक्त का अभी तक 14 दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा पकड़े नहीं जाना यह बता रहा है कि प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है। परिजनों का कहना है कि हत्या करने वाले लोग सत्ताधारी दल और नीतीश कुमार से सीधे संबंध रखने वाले और रसूखदार लोग हैं। जो पूरे न्याय व्यवस्था को दूसरा मोड़ देकर अनुसंधान में गड़बड़ी कर सकते हैं। अतः सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र शाह मुखिया ने कहा कि यह शिष्टमंडल राज्य सरकार से यह मांग करता है कि राज्य सरकार यथाशीघ्र इस मामले को सीबीआई को सौंपे। वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव व छपरा जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन छोटी कुमारी के पति धर्मेंद्र शाह ने कहा कि सरकार एवं पुलिस प्रशासन पीड़ित परिजनों को उचित न्याय दिलाएं। चुकी उनकी हत्या सरकारी पुलिस प्रशासन की सेवा करने के दौरान ही की गई है अतः पूरे सेवा अवधि का पैसा दिलाकर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाए। साथ ही साथ मुआवजे के रूप में राज्य सरकार एक करोड़ रुपया परिजनों को शीघ्र दे। शिष्टमंडल में शामिल डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि हत्या के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करवाए नहीं तो अपराधियों का मनोबल पूरे बिहार में बढ़ेगा और व्यवसाय करनेवाले और वैश्य वर्ग के लोग यूं ही अपराधियों की गोलियों के शिकार होते रहेंगे। महासभा के सचिव छठी लाल प्रसाद ने कहा कि अगर सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा,छपरा के शिष्टमंडल की मांगों को सरकार नहीं पूरा करती है तो बाध्य होकर पहले पूरे शहर को, फिर पूरे सारण जिले को और अंत में राज्य स्तर के सभी सहयोगी वैश्य संगठनों से मिल कर पूरे बिहार को आंदोलित कर व्यवसाई लोग बंद करवाने का काम करेंगे। शिष्टमंडल में मुख्यतः जयचंद प्रसाद, राजेश कुमार, कृष्णा कुमार वैष्णवी , जयप्रकाश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अमोल कुमार, मुन्ना जी, रमेश कुमार उर्फ छठी लाल प्रसाद, सुरेश साह मुखिया, नागेंद्र प्रसाद साह मुखिया, मुकेश साह मुखिया, तारकेश्वर जी, अमरेंद्र प्रसाद वार्ड संघ जिला महासचिव, विजय शर्मा, पिंटू रस्तोगी, राजेंद्र साह वार्ड सदस्य, शिवजी दास मुखिया, लाल बिहारी चौरसिया मुखिया, सुजीत कुमार मोर, आनंद प्रसाद ,उपेंद्र कुमार, गौतम प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद आदि शामिल रहे।
मेयर प्रिया देवी की भाग्य का फैसल आज
सारण : छपरा नगर निगम के मेयर के पद पर प्रिया देवी आगे बनी रहेंगी या नहीं इसका फैसला बुधवार को होगा। निगम सभागार में विशेष बैठक में मेयर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद जरूरत पड़ने पर वोटिग होगी। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई है। बैठक सुबह साढ़े ग्यारह बजे होगी। जिसमें मेयर के खिलाफ वार्ड पार्षदों द्वारा लगाए गये गंभीर आरोप पर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद जरूरत पड़ने पर वोटिग कराई जाएगी। नगर निगम प्रशासन ने वोटिग की भी व्यवस्था पूरी कर ली है। वोटिग को लेकर विशेष प्रवेक्षक नियुक्त किया गया है उनकी देखरेख में मतदान होगा। मालूम हो कि छपरा नगर निगम में 45 पार्षद है। प्रिया देवी एवं डिप्टी मेयर अमृतांजलि सोनी के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद वार्ड पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाया है। हालांकि इस बार मेयर व डिप्टी मेयर अलग- अलग खेमे में बंटकर अविश्वास पर चर्चा में भाग लेंगे। वार्ड पार्षदों ने मेयर पर सफाई नहीं होने एवं कार्यालय में वित्तीय अनियमितता के भी आरोप लगाएं है। जिसके बाद मेयर के खिलाफ अविश्वास पर चर्चा चार सितंबर को तय हुआ है। जिसमें मेयर प्रिया देवी अपनी कुर्सी बचा लेगी ऐसा कयास लगाया जा रहा है। मेयर प्रिया देवी पर लाए गए अविश्वास की चर्चा को लेकर आहूत बैठक की तैयारी मंगलवार को देर शाम तक होती रही। सभागार में कुर्सी लेकर पंखा, कुलर लगाया जा रहा था। वहां गुप्त मतदान करने के लिए बैलट बाक्स एवं वोटिग को लेकर मोहर एवं बैलट पेपर को तैयार किया गया है। इसबीच अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय ने विशेष चर्चा को लेकर व्यवस्थित हो रहे सभाकक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिया। अपर नगर आयुक्त ने निगम के कर्मी ध्रुव प्रसाद को प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वार्ड पार्षद के साथ को नहीं कर सकेगा हॉल में प्रवेशवार्ड पार्षद के उनके पति या अन्य रिश्तेदार बैठक के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वार्ड के पहचान पत्र देखकर बैठक हॉल में प्रवेश कराया जाएगा। जिसको लेकर कर्मियों की तैनाती की गई है। हॉल के बाहर मजिस्ट्रेट के रूप में उप नगर आयुक्त तैनात रहेंगे। ताकि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान वार्ड पार्षद के अलावा अन्य कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके जिसके लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बैठक प्रारंभ वही मौके पर मजिस्ट्रेट सदर सीओ पंकज कुमार नगर निगम के अधिकारी नगर थाना पुलिस के जवानों के शहीत अतिरिक्त कई दर्जनों पुलिस को लगाया गया।