4 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

पिकअप व मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव के खिड़की पहाड़ किनारे पक्की सड़क पर मंगलवार की देर शाम थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई प्रभु कुमार गुप्ता के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान झारखंड तरफ से आ रही एक मैक्स पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।थानाध्यक्ष डॉ नारेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार कि देर साम सरकंडा खिड़की पहाड़ के समीप पक्की सड़क पर वाहन जांच किया जा रहा है। जांच के दौरान एक मैक्स पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया जिसमे 2800/ पीस देशी मासालेदार पाउच व 96 पीस 500 एमएल के केन वियर बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व वाहन तथा करोबारी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। शराब के साथ गिरफ्तार करोबारी रवी कुमार उर्फ राजेंद्र शर्मा गांव शिवपुजी, थाना झुमरी तिलैया जिला कोडरमा का रहने वाला है। शराब कारोबारी व वाहन पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को जेल भेज दिया गया।

दूसरी ओर  थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बुधवार की सुबह एक मोटरसाइकिल के चालक समेत शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सुचना मिला था कि झारखंड तरफ से एक मोटरसाइकिल से शराब गोविंदपुर के रास्ते जा रहा है।

swatva

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने पुलिस बल के साथ गोविंदपुर पक्की सड़क पर थे। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल चालक भागने लगा। मोटरसाइकिल भगाते देख थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने मोटरसाइकिल को पीछा कर बकसौती बाजार में पकड़ कर तलाशी लिया तो एक बैग में रखे शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होने पर मोटरसाइकिल जब्त कर व चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

बैंग की तलाशी लेने पर इमपोरियल ब्लु के 375 एम एल के 12 पीस व 750 एम एल के 2 पीस तथा 500एम एल के 8 पीस केन वियर बरामद किया गया।

शराब के साथ गिरफ्तार युवक रजौली थाना क्षेत्र के वेलाडीह गांव के महेश यादव का बेटा मिथलेश कुमार है। शराब के साथ गिरफ्तार युवक पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो होगा आन्दोलन : कौशल

नवादा : अपनी ही सरकार के खिलाफ जदयू विधायक आन्दोलन करेंगे। ऐसा नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा लूट खसोट मचाने को लेकर किया जाएगा। जनवितरण एवं चिकित्सा सेवा में लाभुकों एवं मरीजों का दोहन हो रहा है।

इस संबंध में नवादा क़े जदयू विधायक कौशल यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भ्रष्ट हो गए हैं अधिकारी। ये रिश्वतखोरी की जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार क़े लाखों रुपए अपने तनख्वाह में लेते हैं और यहां पद पर आकर जनता का आर्थिक और शारीरिक रूप से दोहन करते हैं।

उन्होंने आम जनता की शिकायत पर बुधवार क़ो नवादा क़े नारदीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र एवं  आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें घोर अनियमितता पायी। उन्होंने खुलकर पत्रकारों क़े समक्ष  कहा मेरे सामने अस्पताल क़े चिकित्सक मरीजों क़े साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम है कि न वेड और दवाईयाँ है और न बिजली पंखे और कूलर। चिकित्सक भी मेरे सामने मरीजों का दुर्व्यवहार करते देखें गए। उन्होंने कहा नारदीगंज क़े ग्रामीणों ने मुझे आवेदन देकर डीलरों एवं एमओ क़े खिलाफ  शिकायत किया था। उसका संज्ञान लेने पहुंचे तो जनवितरण प्रणाली में भी डीलरों एवं एमओ का घोलमाल सामने आया है। दोनों जगहों पर लूट खसोट मचा है।

उन्होंने जोर देते हुए निरीक्षण स्थल से इस  संबन्ध में जिलाधिकारी पदाधिकारी एवं अन्य संबन्धित पदाधिकारियों से फोन पर बात किया और व्यवस्था सुधारने एवं दोषियों क़े खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने  चेतावनी दिया है कि एक सप्ताह क़े अंदर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो नवादा में उनके नेतृत्व में आन्दोलन होगा।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप् से 15 सितंबर, 2019 से प्रारंभ होने वाली राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलापदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि इस अभियान में कोई भी बच्चा ना छूटे। माइक्रो कलास के अनुसार पल्स पोलियो की खुराक हर बच्चे तक पहुंचाने के लिए आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही सभी प्रखंड के पीएचसी स्तर पर सभी भोलेंटियर को पल्स पोलियो अभियान के लिए प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया है।

जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई बच्चा इससे अछूता रहता है तो लापरवाहकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला सर्वेक्षण इकाई की भी समीक्षा की गई। जिसके अंतर्गत रेबीज जैसे खतरनाक बीमारियों से बचाव के लिएआवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ-साथ ब्रूसेलोसिस,टॉक्सोप्लास्मोसिस,जापानीज इंसेफेलाइटिस, प्लेग, एवियन इनफ्लुएंजा लेप्टोस्पायरोसिस, स्क्रब टायफस,निपाह वायरस, कयासुर वन रोग, स्वाइन इनफ्लुएंजा आदि खतरनाक बीमारियों पर की समीक्षा करते हुए इनसे बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में सुरक्षित मातृत्व पर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की डिलीवरी घर पर ना करके पीएसी या सदर अस्पताल में ही कराएं। घर पर प्रसव की क्रिया में किसी प्रकार कीआपातकालीन कठिनाई से निपटने की व्यवस्था ना होने पर गर्भवती महिलाओं की मौत भी हो सकती है। इन आपातकालीन समस्याओं से बचने केलिए अस्पताल में ही प्रसव कराना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जो आशा सुरक्षित मातृत्व क्षेत्रों में सबसे अच्छा कार्य करेगी उसे जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही जो कर्मी इसमें लापरवाही बरते पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एएनसी पर रजिस्ट्रेशन के साथ

हिमोग्लोबिन जांच आवश्यक है। गर्भवती महिलाओं को देखभाल की जिम्मेदारी सभी पीएचसी प्रभारी एव ंबीएचएम की होगी। एएनसी कार्यक्रम में जिस आशा का कार्य शुन्य होगा उन्हें चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सभी गर्भवती महिलाओं को पीएचसी में कार्ड लाना आवश्यक होगा।जिला पदा0 कौशल कुमार ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम में अपने वर्क कल्चरमें सुधार लाने की आवश्यकता होगी। कम वजनी शिशु, टीवी के शिशु पर विशेष घ्यान देने की बात कही गई। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियोंको आगाह करते हुए कहा कि इन खतरनाक महामारी जैसे रोगों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें। हर छोटी से छोटी केस को भी बराबर प्राथमिकता दी जाए।

बैठक में सहायक समाहर्ता श्रीमती साहिला, सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद,डीआईओ अशोक कुमार, डीपीएम, सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आदि मौजूद थे।

हरियाली से आएगी जीवन में खुशहाली : श्रवण कुमार

नवादा : पौधा रोपन कार्यक्रम में मंगलवार को मेसकौर आए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री- सह जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जहां जल जीवन है वहीं हरियाली से जीवन में खुशहाली का संचार होता है। उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से राज्य एवं देश में पेड़-पौधे एवं जंगलों का सफाया हो रहा है उस उनुपात में पेड़-पौधे नहीं लगाए जा रहे है। पेड़-पौधे एवं जंगल की सफाई होने के कारण ही पर्यावरण असंतुलित हो रही है। पर्यावरण संतुलन के कारण ही वर्षा की मात्रा में कमी आया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकल्प लिया है कि शहरी क्षेत्र के समान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी नल-जल का स्वच्छ जल पीलाना है बिहार को हरा – भरा बनाकर महात्मा गाॅधी, डाॅ. अम्बेडकर, राम मनोहर लोहीया एवं कर्पूरी ठाकूर के सपना को पूरा करेगें।

उन्होने कहा कि जब बिहार की सत्ता मुख्यमंत्री के हाथों में आयी थी बिहार में मात्र 9 फीसदी हरियाली थी जो साढे तेरह वर्षो में बढकर 15 फीसदी तक हुआ है। मुख्यमंत्री ने 33 फीसदी हरियाली लाकर जलवायु में परिवर्तन लाने का प्रयास करेगें। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार में डेढ करोड़ पेड़-पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है।

नवादा जिला में दो लाख पेड़- पौधा लगाना है। जिसमें जिला प्रशासन एवं जिला कृषि पदाधिकारी के प्रयास से एक लाख पेड़-पौधे लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने निजी क्षेत्र में पेड़-पौधा लगाना चाहता है। वैसे किसान को मनरेगा योजना से निःशुल्क पेड़-पौधा लगाया जायेगा तथा तीन दिन का प्रति पेड़ मजदूरी के लिए 177 रू. का भुगतान भी दिया जायेगा। मजदूरी भूगतान मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीडीसी क़े माध्यम से किया जाएगा।

सभा क़ो मंत्री श्रवण कुमार, जिलाधिकारी कौशल कुमार, विधायक कौशल यादव एवं पूर्व विधायक प्रदीप माहतो, एसडीओ रजौली चन्द्रशेखर आजाद, केन्द्रीय असिस्टेंट सेक्रेटरी तन्जोत सिंह, डीएफओ अवधेश कुमार ओझा, बङोसर मुखिया सत्येन्द्र कुमार, बारत मुखिया कन्हैया कुमार बादल, बिसीआयत मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, प्रखंड प्रमुख प्रेमचन्द कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो0 ऐजाज आलम, अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि ने संबोधित किया ।

अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत चार की मौत

नवादा : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बारह घंटों के अंदर घटित घटनाओं में महिला समेत चार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खरांठ मोङ के पास अज्ञात वाहन से कुचलकर 39 वर्षीय दिनेश यादव की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

दूसरी ओर ढौकल बिगहा गांव के बधार में आहर में डूबने से महिला की मौत हो गयी। ग्रामीणों के सहयोग से उर्मिला देवी का शव बरामद किया है।

रोह थाना क्षेत्र के डुमरी व गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव में पशुओं के मारने से दो की मौत हो गयी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

एटीएम कार्ड हेराफेरी करते दो जालसाजों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास लगा इंडिया वन एटीएम मशीन से मंगलवार को रुपये निकलते समय एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड हेराफेरी करते दो जालसाजों को स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया। उसके बाद दोनों जालसाजों क़ी जमकर धुनाई किया गया।

थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि सिरदला थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी रायजी राम नरहट चांदनी चौक स्थित एटीएम  से रुपया निकालने आये थे। मशीन में कार्ड डालते समय पीछे खड़े उच्चकों ने एटीएम कार्ड बदल लिया।

इसकी जानकारी रुपया निकाल रहे व्यक्ति को लग गई। हल्ला करने पर उच्चके भागने लगे, जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने एटीएम चोर की जमकर धुनाई कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दोनो जालसाजों को गिरफ्तार कर नरहट थाने लायी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम शत्रुघ्न कुमार और राहुल कुमार है। दोनो नरहट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले है। इनके पास से चार एटीएम कार्ड और एक स्कैनर मशीन बरामद हुआ है। इस बावत पीङित के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here