Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

4 मई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

लालू प्रसाद की रिहाई के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने की पूजा अर्चना

वैशाली : भगवानपुर के किरतपुर राजाराम गांव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग को लेकर राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने आंवला के पेड़ के नीचे भगवान विष्णु को साक्षी मानते हुए पूजा अर्चना किया। साथी सबसे पहले आचार्य संजय त्रिपाठी द्वारा मंत्रोचारण के बीच पूजा अर्चना किया गया उसके बाद विधि विधान से आंवला के पेड़ के चारों ओर परिक्रमा किया गया।

परिक्रमा के माध्यम से भगवान को साक्षी मानते हुए मांग की गई कि लालू यादव को अविलंब रिहा किया जाए। कारण की रिम्स अस्पताल में करोना पॉजिटिव मरीज की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में लालू को किसी प्रकार का करोना जैसे महामारी से बचने के लिए पैरोल दिया जाए वह 70 वर्ष से अधिक के उम्र के हो चुके है। कई बीमारी से ग्रस्त है डॉक्टर के इलाज में रिम्स में इलाज चल रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार उनको पैरोल देना चाहिए। लेकिन केंद्र सरकार में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह तथा नीतीश कुमार मिलकर चाहते हैं कि लालू जेल में ही रहे। उनको साजिश के तहत तीनों मिलकर मारना चाहता है। इसलिए आज हम भगवान विष्णु का आंवला के पेड़ के नजदीक पूजा अर्चना करते हुए परिक्रमा किया हूं,ताकि भगवान ही अब एकमात्र सहारा बच गए हैं। परिक्रमा करने वालों में राजद नेता विनोद गिरी लालू साह, गुलाब कुमार, विक्की कुमार, मनोज कुमार सहित पांच कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा अर्चना किया।

हाजीपुर नगर परिषद कार्यालय में स्थाई समिति की हुई बैठक

वैशाली : हाजीपुर नगर के रामबालक चौक स्थित नगर परिषद कार्यालय सभागार में अस्थाई समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभापति किरण देवी ने सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों एवं कार्यपालक पदाधिकारी की मौजूदगी में मुख्य रूप से कई बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें सर्वप्रथम कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर मास्क, ग्लब्स व साबुन आदि सफाई कर्मियों एवं अन्य कर्मचारी के बीच वितरण करने के लिए आम सहमति ली गई।

वही बरसात के मौसम से पूर्व मशीन खरीदने और आम सहमति हुई ताकि समूचे नगर परिषद क्षेत्र को फागिंग कराया जा सके। साथ ही बरसात के समय जल निकासी के लिए रामाशीष चौक स्थित बीएसएनएल गोलंबर के पास ह्यूम पाइप को हटाकर उसकी जगह चोरा पुलिया बनाने के लिए डीएम से स्वीकृति के लिए पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। ताकि नगर के विभिन्न मोहल्ला जलजमाव से मुक्ति मिल सके इसके अलावा मुख्यमंत्री शहरी नाली गली पक्की करण निश्चय योजना के तहत बची हुई राशि से योजना की स्वीकृति के लिए निविदा प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया साथ ही बरसात के समय जल निकासी के लिए जिला आपदा प्रबंधन विभाग से सहयोग लेने पर आम सहमति हुई बैठक में नगर परिषद के उपसभापति रमा निषाद कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों में अवधेश राय र क टी देवी शकुंतला देवी शोभा देवी उपस्थित थे।

दिलीप कुमार सिंह