कोरोना के संक्रमण काल में मातृ आहार व पोषण का रखें विशेष ध्यान
सारण : कोरोना संक्रमणकाल में लोगों का पूरा ध्यान इस संक्रमण से बचाव की तरफ है। वैश्विक स्तर पर इसकी रोकथाम के प्रयासों के साथ उपचार की तकनीक विकसित करने पर भी कार्य किया जा रहा है। महामारी के इस दौर में मातृ स्वास्थ्य के लिए भी कई चुनौतियाँ बढ़ी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण एक तरफ मातृ पोषण सेवाओं को प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं तो दूसरी तरफ़ मातृ आहार एवं पोषण पर महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने की समस्या भी बढ़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए यूनिसेफ, वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम(डब्ल्यूएफपी), ग्लोबल न्यूट्रीशन क्लस्टर्स एवं ग्लोबल टेक्निकल एस्सिटेंस मैकेनिज्म फॉर न्यूट्रीशन ने संयुक्त रूप से मातृ आहार एवं पोषण सेवाओं को लेकर मार्गदर्शिका तैयार की हैजिसमें कोरोना संक्रमण के इस दौर में मातृ आहार एवं पोषण को सुरक्षित करने के लिए विस्तार से जानकारी दी गयी है।
इसलिए जरुरी है मातृ आहार एवं पोषण पर अधिक ध्यान देना :
जारी मार्गदर्शिका में बताया गया है बेहतर मातृ पोषण सुनिश्चित कराना पहले से ही एक चुनौती रही है लेकिन कोरोना महामारी ने इस समस्या को और गति दी हैजबकि महिलाओं के लिए बेहतर पोषण की जरूरत अधिक है. गर्भावस्था से स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पोषक आहार एवं बेहतर पोषण की जरूरत बढ़ जाती है. महामारी के कारण पोषक आहारों की अनुपलब्धता भी देखी गयी है. इससे मातृ पोषण भी प्रभावित हुआ है.
एक तरफ विश्वव्यापी लॉकडाउन के कारण आम लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं जिससे पोषक आहारों की उपलब्धता बाधित हुयी हैऔर दूसरी तरफ कोरोना रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग की संलिप्तता के कारण मातृ पोषण सेवाएं भी अच्छे तरीके से सुचारू नहीं हो पा रही हैं. वहीं विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक कारण एवं लिंग आधारित भेदभाव भी माताओं के बेहतर पोषण में बाधक बना है. कोरोना संक्रमण काल में महिलाएं भी घर से नहीं निकल रही हैं एवं उन्हें पोषण पर जरुरी सलाह भी प्राप्त नहीं हो पा रही है. इन वजहों के कारण महिलाओं में चिंता, अवसाद, ट्रामा एवं मानसिक परेशानी भी बढ़ रही है. साथ ही घरेलू हिंसा के मामलों एवं सामजिक सहयोग में कमी भी महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन सकता है. इसलिए यह जरुरी हो जाता है कि कोरोना संक्रमण काल में इन बाधाओं को देखते हुए मातृ आहार एवं पोषण सेवाओं पर आम जागरूकता भी बढाई जाए एवं संबंधित सेवाओं को भी दुरुस्त किया जाए.
जरुरी कार्रवाई से सुधार है संभव :
• सरकार, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता एवं निजी सेक्टर कोरोना के दौर में महिलाओं के लिए आहार की उपलब्धता को फंडामेंटल राईट के तहत सुनिश्चित करें
• महिलाओं कीपोषण जरूरत को अधिक प्राथमिकता दें. विशेषकर कुपोषित, कम वजन, हाइपरटेंसिव, गर्भावस्था में मधुमेह से पीड़ित, एनीमिक, एचआइवी-एड्स पीड़ित, किशोरी एवं स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही महिलाओं के लिए बेहतर पोषण की अधिक जरूरत है
• लिंग आधारित भेदभाव को दूर करते हुए महिलाओं के लिए बेहतर आहार एवं पोषण की उपलब्धता सुनिश्चित करना
• सामुदायिक सहभागिता के जरिए महिलाओं को कोरोना पर जागरुक करना एवं स्थानीय स्तर पर सेवा प्रदाताओं की इसमें सहभागिता सुनिश्चित कराना
पोषण जरूरत को पूरा करने के लिए दी गयी सलाह :
• महिलाओं के जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं को अंतराष्ट्रीय सलाह के मुताबिक जारी रखनाजैसे प्रसव पूर्व जांच एवं प्रसव उपरांत जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखना
• 2 से 3 महीने के लिए जरुरी पोषण सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना(आयरन की गोली एवं कैल्शियम की गोली)
• लॉन्ग टर्म निति निर्माण के तहत स्थानीय स्तर पर पोषक, सुरक्षित एवं सस्ते आहारों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना
• सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के तहत महिलाओं की पोषण जरूरत को पूरा करने की दिशा में कार्य करना
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन
सारण : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में लॉकडाउन के उलंघन का मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो कि 71 दिन के उपरांत माध्यमिक शिक्षक संघ का हड़ताल स्थगित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जितने भी हड़ताली शिक्षक हैं वे जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक के पास अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे या अपने विद्यालय अवस्थित प्रखंड मुख्यालय में बीआरसी पर योगदान सुनिश्चित करेंगे।
इस आदेश को सुनकर शहर के विभिन्न स्थानों से शिक्षकों का हुजूम जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचा और लॉकडाउन का सीधा-सीधा उल्लंघन देखने को मिला। मालूम हो केंद्र सरकार के द्वारा 17 मई तक लॉकडाउन का पालन करने का आदेश निर्गत हुआ है, तो दूसरी तरफ जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार शिक्षक सैकड़ों की संख्या में स्थापना कार्यालय पहुंचकर अपना योगदान सुनिश्चित करने में लगे हुए थे। सारन जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से आग्रह किया कि शिक्षकों की संख्या को देखते हुए योगदान व्हाट्सएप के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। जिला शिक्षा पदाधिकारी संघ की बातों को ठुकरा दिए तमाम शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिए उमड़ पड़े एक तरफ सरकार लॉक डाउन का पालन करने के लिए तमाम उपाय कर रही है दूसरी तरफ लालफीताशाही के कारण लोग लॉक डाउन का घोर उल्लंघन देखने को मिला
फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया ने उपलब्ध कराया फेस शील्ड
सारण : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों ने घरेलू सामग्रियों से फेस शिल्ड तैयार कर सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देशन में सदर अस्पताल छपरा के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सिविल सार्जन माधेश्वर झा के माध्यम से उपलब्ध करवाया गया है, पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है।
जनता को मास्क व सेनिटाइजर हैंड ग्लब्स अनिवार्य रुप से किया गया है,यह मास्क फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्य रचना पर्वत एवं टिविंकल कुमारी द्वारा लोगों के लिए अनोखा फेस शिल्ड बनाया गया है जो कोरोना से लड़ रहे सभी कोरोना योद्धाओं को निशुल्क भेंट किया जा रहा है।
विदेशों में इसकी कीमत ₹200 है लेकिन भारतीय जुगाड़ मास्क घरेलू चीजों से बहुत कम लागत पर बनाया जा रहा है जो टीम के सदस्यों के अपनी पॉकेट मनी के बनाया जा रहा है इससे देशभर में कई लोग प्रेरित हो रहे हैं और इनके कार्यों की बहुत सराहना की जा रही है ।जब संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव से पूछा गया कि यह विचार उनको कहां से आया तो उन्होंने बताया कि जब सच्चे दिल से किसी को मदद करने की चाह रहे तो उपाय कहीं न कहीं से आ जाता है ।
जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री
सारण : व्यवहार न्यायालय के जिला जज श्री कृष्ण कांत त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के सचिव आशीष मिश्रा द्वारा छपरा शहर के हथुआ मार्केट स्थित प्रकाश औरनामेन्टस के सहयोग से छपरा शहर के राजेन्द्र स्टेडियम के पास अवस्थित झुग्गी-झोपड़ी वाले क्षेत्र में जा कर असहाय एवं जरूरतमन्दों के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा वैश्विक माहमारी कोरोना विषाणु से बचाव और मानव सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश भी दिया गया। इस मौके पर प्रकाश औरनामेन्टस के प्रोपराईटर अरूण प्रकाश ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अरविन्द कुमार, धर्मेंद्र साह और पारा विधिक स्वयं सेवक मुकेश कुमार श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।
ज़िले में लौट रहे लोगों के लिए बनाए गए 93 क्वारंटाइन सेंटर
सारण : दूसरे प्रदेशो से आ रहे लोगों के लिए जिले में अभी तक 93 क्वॉरेंटाइन केन्द्र प्रखंण्डो में बनाये गये हैं। इस बात जानकरी देते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया इन केन्द्रो पर 12 हजार लोगों को आवासित कर क्वॉरेंटाइन किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त अन्य आवासन स्थलों को भी चिन्हित कर सत्यापन कराया जा रहा है जिसमें लगभग 5 हजार लोगों को आवासित किया जा सकेगा। वर्ततान में 25 क्वेरेंटीन कैम्प (प्रखंड स्तरीय) में 808 व्यक्ति आवासित किये गये हैं। ये सभी व्यक्ति बाहर से हाल ही में आये हैं। पिछले दो दिनो में चार बसो के द्वारा सारण जिला से कुल 100 आवासित व्यक्ति को उनके गृह जिला में भेजा गया है।
320544 घरों की डोर टू डोर सर्वे कराने का लक्ष्य निर्धारित :
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा 320544 घरों की डोर टू डोर सर्वे कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 24 अप्रैल तक लक्ष्य के अनुरूप सभी घरों का सर्वेक्षण करा लिया गया। सर्वे के दौरान कुल 1909134 लोगों को अच्छादित किया गया जिसमें 175 में एन्फ्लुएंजा के लक्षण मिले थे। इन सभी 175 व्यक्तियों की मेडिकल टीम के द्वारा हेल्थ स्क्रीनिंग करायी गयी है। द्वितीय चरण मेें डोर टू डोर सर्वे के लिए 56129 घरों का लक्ष्य रखा गया है जिसमें कुल 340558 की आवादी अच्छादित है। सर्वे का कार्य 1 मई से कराया जा रहा है।
अब तक 665 सैंपल कलेक्शन :
अभी तक कुल 665 सैंपल कलेक्ट कर जाँच के लिए भेजा गया है जिसमें 623 का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है। इसमें दस मामले पाॅजीटिव पाये गये हैं। 613 का रिपोर्ट निगेटिव आया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि अभी तक कुल 20300 व्यक्तियों को चिकित्स्कीय सलाह प्रदान किया गया है। कुल 14791 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गयी थी जिसमें 11444 लोगों के द्वारा 14 दिन पूरा कर लिया है। वर्तमान में 3347 लोग होम क्वारेंटाइन में रह रहे हैं। अभी तक 254 व्यक्तियों को आइसोलेशन में लिया गया था जिसमें से 191 को डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा कुल 16 व्यक्तियों को पीएमसीएच रेफर किया गया है। वर्तमान में 46 व्यक्ति आईसोलेशन में रखे गये हैं।
134963 प्रवासियों के राशि भुगतान की अनुशंसा :
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री विशेष सहायता के लिए सारण जिला के 134963 प्रवासियों के भुगतान की अनुशंसा जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग बिहार, पटना को किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इन सभी के खाते में रूपया 1000/- की राशि हस्तांतरित की गयी है।
संचालित है सभी विभागों का गठित कोषांग :
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार गठित सभी कोषांग सफलतापूर्वक कार्यरत है। जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023 पर 4029 काॅल, जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर 456 काॅल, स्वास्थ्य विभाग सारण, छपरा के नियंत्रण कक्ष 06152-244812 पर 1311 काॅल, प्रखंड स्तरीय चिकित्सा केन्द्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर 14005 काॅल प्राप्त हुए हैं। प्राप्त सभी काॅल पर तक्षण कार्रवाई करते हुए सहायता उपलब्ध करायी गयी है।
कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित
सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने आज महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह द्वारा आयोजित ‘कोरोना वारियर्स सम्मान’ समारोह में जिला अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन कुमार को सम्मानित किया गया साथ ही ज़िले के अन्य कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा की प्रशासनिक पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी इस गंभीर महामारी के दौर में अपने प्राणों की बाजी लगाकर के देश की सेवा कर रहे हैं और यह सम्मान के वाकई में हकदार हैं। आज इसी दौर में सम्मानित करने के कार्यक्रम के दौरान शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजीव कुमार और डॉक्टर विजयारानी को भी सम्मान पत्र और अंग वस्त्र देकर भारतीय जनता पार्टी सारन जिला के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमति अनु सिंह के द्वारा सम्मान दी गई।
मौके पर सारन जिला महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनु सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आह्वान किया था कि लोगों की सुरक्षा में लगे हुए सभी सिपाहियों का सम्मान करें। महिला मोर्चा निरंतर इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से चला रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा और सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी का मार्गदर्शन हम सबों को प्रेरित करता है कि अपने स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों का सम्मान करें। आज के इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी सारण के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, भाजपा नेत्री डाo विजयारानी सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, आईटी सेल के निशांत राज, महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी नेहा यादव उपस्थित रहे विवेक कुमार सिंह जिला प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी,छपरा सारण बिहार।
युवती से छेड़खानी के मामले चौकीदार व उसका साथी गिरफ़्तार
सारण : अवतार नगर थाना क्षेत्र के सखनौली गांव के चौकीदार दिनेश राय तथा उसके एक साथी को पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि चौकीदार तथा उसके साथी गांव के ही एक युवती के साथ गलत नियत से छेड़खानी करते हुए उसे खेत की तरफ ले जाने लगे। युवती ने किसी तरह उनकी चंगुल से भागकर जान बचाई।
वहीं घटना के बाद चौकीदार तथा उसके साथी ने दबंगई दिखते हुए युवती के परिजनों के साथ मारपीट की। जिसके बाद परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथिमकी पर कार्रवाई करते हुए सदर डीएसपी अजय सिंह ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने छह बालू लदे ट्रक को किया ज़ब्त
सारण : डोरीगंज थाना क्षेत्र के रहरिया घाट से स्थानीय पुलिस ने 6 बालू लदा ट्रक को जब्त किया है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह के द्वारा की गयी छापेमारी मे स्थानीय थाना क्षेत्र के रहरिया घाट से अवैध रुप से बालु लाद कर ले जा रहे 6 ट्रकों को जब्त किया गया है। मौके से ट्रक चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए। जब्त ट्रकों के मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
बैंकों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सारण : लॉकडाउन के तीसरे चरण में औरेंज जोन घोषित हाने के बावजूद नगर क्षेत्र के बैंकों मे ग्राहकों द्वारा सोशल डिसटेंसिग का धज्जियाँ उडाई जा रही है ।वहीं दुरी बनाने के लिए कहने पर लोग आँख तरेर रहे है। प्रशासन एवं स्थानीय प्रबुद्ध लोगों मे समाज सेवी योगेंद्र शर्मा ओम प्रकाश गुप्ता अजय पंडित अधिवक्ता रणधीर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कहने पर लोग उलझने को तैयार हो जा रहे है।
इन लोगों ने पुलिस बेवस्था करने कि मांग कि है। श्री शर्मा ने बताया कि नगर के भारतिय स्टेट बैक सेन्ट्रल बैक यूको बैक के अलावे नगर क्षेत्र लेकर ग्रामीण इलाकों मे भी सोशल डिसटेंसिग का पालन नहीं हो रहा है। लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार कि बहाना बनाकर दो पहिया एवं चारपहिया वाहनों कि आने जाने कि सिलसिला जारी रहती है ।
500 जरूरतमंदों के बीच राशन के साथ मास्क व साबुन का किया वितरण
सारण : वैश्विक महामारी को लेकर पूरा विश्व परेशानी और संकट के दौर से गुजर रहा है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन ही एक मात्र उपाय है। भारत में लॉकडाउन अब तीसरे चरण में प्रवेश कर चूका है। संक्रमण से बचाव के लिए लगाई गई लॉकडाउन को भारत में लगभग डेढ़ महीने होने को है। इस लम्बी लॉकडाउन में आम जन मानस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी के दौर में दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर और मध्य वर्गीय परिवार के सामने संकट आ खड़ा हुआ है।
इस संकट की घड़ी में समाजसेवी जरूरतमंदों के बीच दिन रात एक कर भोजन और जरूरत की सामग्री पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में छपरा मुफस्सिल के उमधा निवासी मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने रिवीलगंज प्रखंड के दर्जनों गांव में जरूरतमंदों के बीच 500 के करीब खाद्य पदार्थ और जरूरत के समग्री का वितरण किया। लॉक डाउन के संकट में मनोज सिंह उर्फ पप्पू सिंह दैनिक मजदूरी और जरूरतमंद लोगों के लिए देवदूत के समान मदद कर रहे हैं। रिवील गंज प्रखंड के लगभग दर्जनों गांव में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा और अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर श्री सिंह ने राशन सामग्री का वितरण किया। लॉक डाउन लागू होने के बाद भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने शुरुआती दिन से ही छपरा विधानसभा सहित सारन जिला के जरूरतमंदों के बीच राशन और आर्थिक मदद करते आ रहे हैं। वितरण के इस क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के निर्देशन में मुकरेरा के अरविंद पब्लिक स्कूल दशानन बाबा और दुर्गा मंदिर में मेथवलिया के समीप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगभग 500 जरूरतमंदों में राशन सामग्री के साथ सैनिटाइजर साबुन मास्क का वितरण किया।
मनोज कुमार सिंह ने वितरण करते वक्त कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के आह्वान पर हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि हमारे आसपास कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। हम सभी को यथासंभव जरूरतमंदों के बीच मदद करनी चाहिए। हमारे धर्म के अनुसार नर सेवा ही नारायण सेवा होता है। इस वितरण में सत्येंद्र सिंह एबीएस राजीव सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद संजय चौधरी, प्रमोद सिंह, गामा सिंह शिवजी माझी, गुड्डू सिंह, अनिमेष सिंह भुनेश्वर सिंह, हरेराम सिंह आबिद मियां सहित कई लोग उपस्थित रहे।
सर्राफा की समस्या को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीजीपी को कराया अवगत
सारण : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। सारण के सर्राफा से जुड़ी समस्या को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रखा। वरुण प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद लोगों में व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रह रही है। कौन सी दुकान है खुलेगी और कौन सी दुकानें बंद रहेंगी इसको लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी रह रही है। डीजीपी को सुझाव देते हुए वरुण प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बुलिटिन के माध्यम से प्रतिदिन एक समय तय कर जानकारी दी जाए। लोगों का भ्रम दूर हो सके डीजीपी ने सवाल की सराहना करते हुए कहा कि इसको लेकर मैं काफी एक्टिव हूं और जब भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किया जाता है तो मेरे फेसबुक पेज द्वारा लाइव आकर या वीडियो बनाकर इसको स्पष्ट किया जाता है। अगर कोई भी भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है तो मेरे फेसबुक पेज आईपीएस गुप्तेश्वर पांडेय के माध्यम से आप जानकारी ले सकते है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देश एवं राज्य के सर्राफा एवं स्वर्णकार संघ के सदस्य, पदाधिकारीगण के साथ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, अशोक अलंकार के प्रोपराइटर और सारण कैट के उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।