4 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

रोट्रेक्ट क्लब ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री व मास्क का किया वितरण

सारण : रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के तत्वावधान में साहेबगंज धर्म काँटा गली में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के चेयरमैन पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभी से अपील की हैं अपनें आस-पास के जरूरतमंदो का ख्याल रखें तथा उन्हें भोजन उपलब्ध करवायें। हमेशा मास्क पहन कर रहें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें, अपनी सावधानी हीं कोरोना से बचाव हैं। बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। हमेशा सामाजिक दूरियाँ बना कर रखें। कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस हैं, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए लाॅक डाउन आदेश का समर्थन करें। सजग रहें, सतर्क रहें। खुद रहें सुरक्षित, दूसरों को रखें सुरक्षित। हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकतें हैं, बस थोड़ी सावधानी की जरूरत हैं। खाद्य सामग्री में एक पैकेट में आटा, दाल, आलू, सरसों का तेल, नमक, साबुन तथा मास्क आदि का पैकेट पचपन परिवारों के बीच रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के सहयोग से वितरित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक दूरियों का शत प्रतिशत पालन किया गया। इस अवसर पर खाद्य सामग्री वितरण में रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के रोट्रेक्ट चेयरमैन पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, अवध बिहारी प्रसाद, निकुंज कुमार, नीरव कुमार, मंटू चौधरी आदि ने सराहनीय सहयोग किया।

swatva

पुलिस ने छापेमारी कर दर्जनों भट्ठियों को किया ध्वस्त, सात गिरफ़्तार

सारण : पुलिस ने छापेमारी कर दियारा क्षेत्र में संचालित लगभग दर्जनों शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के क्रम में पुलिस ने सात धंधेबाज़ों को भी गिरफ़्तार किया है।

जिले के कई दियारे क्षेत्रों में पुलिस ने एक साथ धावा बोलकर लगभग 4 दर्जन से अधिक शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया साथ ही सात धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। नगर थाना क्षेत्र के तटीय इलाका भगवान बाजार, थाना क्षेत्र के दियारा इलाका जनता बाजार, परसा थाना, दिघवारा, अवतार नगर, एकमा जलालपुर, मशरख, दाउदपुर, माझी तथा रिवीलगंज थाना के दियारा इलाकों में कार्रवाई की गई। जिस जिसमें लगभग 5000 लीटर अर्ध निर्मित शराब भी नष्ट किया गया। मौके से कई उपकरण व देसी शराब भी ज़ब्त किए गया। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक के हर किशोर राय ने दी।

दैनिक मजदूरों को उपलब्ध कराया गया राशन

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है। करोना संक्रमण को देखते हुए देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हुई समस्या की सबसे ज्यादा मार गरीब व दैनिक मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले मजदूरों पर पड़ी है। रोजी रोज़गार बंद हो जाने के कारण खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है।

दैनिक मजदूरों के लिए साधु संतों ने राशन सामग्रियों का वितरण प्रारंभ किया है। जिसमें श्रीधर बाबा द्वारा जिले के अमनौर, चैनपुर, बांसडीह, कोरिया, राम चौक जैसे दर्जनों गांव में जाकर घर घर राशन पहुंचाया जा रहा है। इसका आयोजन नयन ज्योति अस्पताल सराय बॉक्स तथा श्रीधर बाबा एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुरारी स्वामी डॉक्टर प्रभु यादव, राजूराम, दीपक कुमार सहित कई अन्य का सहयोग रहा।

लॉकडाउन के तीसरे चरण में किसी भी प्रकार की छूट नहीं

सारण : 3 मई को दूसरे लॉकडाउन की मियाद ख़त्म होने के साथ ही तीसरे चरण की लॉकडाउन शुरू हो गई है। इस चरण के लॉकडाउन को ले आम लोगों में कई तरह की भ्रांतिया बनी हुई थी। इन भ्रांतियों को दूर करते हुए पुलिस प्रशासन ने सारण निवासियों को सूचित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के तीसरे फेज में कोई छूट नहीं दी गई है। सभी पहले के तरह ही रहेगा लोगों से किसी भी तरह के अफ़वाह में नहीं पड़ने की अपील की है।

लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है, प्रशासन की अनुमति से ही दुकाने खुलेंगी जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए अफवाह फैला अपने वाले पर ध्यान ना देने की बात की जा रही है।

सोनपुर में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि

सारण : कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। छपरा जिले के सोनपुर से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलाने की पुष्टि हुई है। जहाँ एक नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले वासियों में हड़कंप मच गया है। इसके पूर्व जिले के आपदा राहत केंद्र इंजीनियरिंग कॉलेज से पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी, इसी के साथ सारण जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10 तक पहुँच गया है, जिसमें से 9 एक्टिव मरीज हैं, एक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गया है।

रेल प्रबंधक ने स्पेशल ट्रेनों का किया गया निरीक्षण

सारण : वाराणसी सिटी से छपरा रेल खण्ड एवं छपरा स्टेशन का निरीक्षण कर संरक्षा परखी और कार्यरत्त रेलवे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा रेल खण्ड पर मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विजय कुमार पंजियार द्वारा स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एस पी एस यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-२ ,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ओ-एफ) अरविंद कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्तध्रेलवे सुरक्षा बल ऋषि पाण्डेय एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

स्पेशल ट्रेन से मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी सिटी से रवाना होकर औडि़हार,नंदगंज ,सैदपुर भीतरी गाजीपुर सिटी,बलिया, सहतवार,सुरेमनपुर स्टेशनों पर ट्रैक अनुरक्षण,रेल संरक्षा और परिचालन कार्यों में लगे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया साथ ही सुरक्षित व संरक्षित परिचालन हेतु रेल खण्ड का गहन निरीक्षण भी किया । निरीक्षण मे ट्रेन से छपरा जंक्शन पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक पंजियार ने कोरोनॉ प्रोटोकाल के साथ इस आपात परिस्थितियों में कार्य कर रहे कर्मचारियों के कार्यो की समीक्षा की तथा गुड्स व पार्सल स्पेशल ट्रेनों के कुशल संचालन के प्रबंधन हेतु दिशा निर्देश दिया। रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सभी कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों द्वारा कोरोनॉ संक्रमण से बचने के नियमों का कड़ाई से पालन करना और कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर छपरा के स्टेशन डायरेक्टर संजय कुमार शर्मा,सहायक सुरक्षा आयुक्त एस पी मिश्रा, स्टेशन प्रबंधक आर के राम एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे। एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के तीसरे चरण में कारण देश में सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को 17 मई तक रद्द कर दिया गया है। लेकिन वर्तमान में मालगाडि़यां चल रही हैं और इस कारण देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षित स्थिति में पटरियों को रखना आवश्यक है।यह सभी विभिन्न पदों पर स्टाफ द्वारा ड्यूटी के कारण ही संभव हो पा रहा है । इनमें परिवहन का काम करने वाले लोको पायलट्स, गार्ड, यांत्रिक, विद्युत, सिगनल, इंजीनियर समेत गैंग मैन, ग्रुप डी स्टाफ,रेल सुरक्षा बल और सभी स्टेशन कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने एवं सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया ।इस आशय की जानकारी वाराणसी मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

पुलिस कर्मियों के बीच मास्क व सैनिटाइज़र का किया गया वितरण

सारण : छपरा (कोर्ट) व्यवहार न्यायालय के जिला जज कृष्ण कांत त्रिपाठी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के सचिव आशीष मिश्रा के द्वारा श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स ग्रुप अशोक अलंकार के सहयोग से व्यवहार न्यायालय के विभिन्न द्वारों पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के बीच सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया गया। साथ ही सचिव जिला जज ने कोविड -19 में पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका की सहराहना की।

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचीव आशिष मिश्रा के द्वारा पुलिस कर्मियों को सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश भी दिया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नजरे इमाम, अरविन्द कुमार धर्मेन्द्र साह र्और पारा विधिक स्वयं सेवक राजू प्रसाद जायसवाल, मुकेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here