शिक्षकों ने डीएम को सौपी ज्ञापन
वैशाली : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर जिला इकाई ने आगामी 5 मार्च को जिला मुख्यालय में निकाले जानेवाले आक्रोश मार्च के संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व महासंघ भवन में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विचार विमर्श किया गया कि राज्य के लगभग 4 लाख 50 हजार शिक्षक अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर करो या मरो की स्थिति में है लेकिन चंद लोग अपनी ओछी हरकत का परिचय दे रहे हैं जिसके कारण समन्वय समिति को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है हालांकि अन्य संगठन के साथ-साथ शिक्षक आंदोलन को राजनीतिक दलों का भी व्यापक समर्थन मिल रही है।
इस समर्थन से घबराकर राज्य सरकार धनात्मक कार्रवाई कर रही है इस दौरान सचिव मंडल के सदस्य पंकज कुशवाहा ने दो टूक कहा कि 5 मार्च को होने वाले आक्रोश मार्च में 5 हजार से अधिक की संख्या में शिक्षक शामिल होकर सरकार के अभेद दीवार को धराशाई कर देंगे।
यह आंदोलन अब केवल शिक्षकों का नहीं बल्कि जन आंदोलन का रूप लेता दिखाई दे रहा है। बैठक में आलोक रंजन, राजू रंजन चौधरी, मनोज कुमार राय, रविंद्र कुमार, नवनीत कुमार, संजीव कुमार, चरण सिंह, बासुदेव सिंह, सहदेव पंडित, श्रवण पासवान आदि शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता समन्वय समिति के संयोजक राजेंद्र राय ने की।
दिलीप कुमार सिंह