Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

4 मार्च नवादा की प्रमुख खबरें

आवास योजना की धीमी गति पर सख्त हुए डीएम

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार भवन में प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18 मेंप्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत अधूरे कार्य को एक माह के अन्दर हर हालमें ग्रामीण आवास सहायक एवं पीआरएस पूरा करें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्य शुरू हो गया है, कार्य पूरा होने के अनुरूप किस्त का भुगतान करें। जो कार्य शुरू नहीं हुआ है, उसे अविलम्ब शुरू करें।उन्होंने कहा कि माइग्रेट करने वाले लाभुकों को लगातार नोटिस करें।नोटिस का अनुपालन नहीं होने पर लापरवाह लाभुकों पर एफआईआर की कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने पीआरएस को निर्देश देते हुए कहा कि मैनडेज में बृद्धि लायें साथ ही परिवार के सभी सदस्यों को जॉब कार्ड से जोड़ें। उन्होंने आवास सहायक को सख्त निर्देश दिया कि पीडब्लूएल की रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर जमा करें।

आवास योजना में गति लाने के लिएउन्होंने पीआरएस एवं ग्रामीण आवास सहायक को जीपीएस कैमरा का प्रयोग करने को कहा। जीओ टैगिंग शत प्रतिशत करायें। उन्होंने पीआरएस एवं आवास सहायक को प्रतिदिन फिल्ड में जाने का निर्देश दिया और कहा कि जीओ टैगिंग शत प्रतिशत होनी चाहिए। कार्य में लापरवाह कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए आवास का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।

इंदिरा आवास योजना अन्तर्गत निर्देश दिया गया कि पीआरएस एवं आवास सहायक फिल्ड विजिट करें साथ ही जीओ टैगिंग अपडेट करें। मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजनाकी स्थिति पर भी चर्चा हुई। निर्देश दिया गया कि जीओ टैगिंग शत प्रतिशत करायें। संबंधित पदाधिकारी भ्रमण पंजी को अपडेट रखेंगे।

उन्होंने पीआरएस को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना अन्तर्गत सॉक पिट, पोखर उड़ाही आदि कार्यां की जांच की जायेगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। आवास सॉफ्ट एवं मनरेगा सॉफ्ट के सभी कार्यों को हर दस दिन में प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया। उन्होंने कहा कि लापरवाह कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, रजौली अनुमंडल एवं नवादा सदर अनुमंडल के सभी ग्रामीण आवास सहायक, पीआरएस, पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।

परिवहन विभाग ने कैंप लगा वाहन का किया वितरण

नवादा : मुख्यमंत्री परिवहन योजना अन्तर्गत जिले के असहाय एवं दलित वर्ग के लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाता है।

जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन की उपस्थिति में 62 दलित समुदाय के लाभुक का आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें से 44 गरीब परिवार के लाभुक को वाहन उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर विभिन्न ऑटो मोबाइल वाहन एजेंसियों ने भाग लिया।

शांति समिति की बैठक में त्यौहार शांति पूर्वक मनाने का लिया गया निर्णय

नवादा : सदर अनुमंडल, नवादा में अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार की अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। विदित हो कि 10 मार्च को होली का पर्व है।इस पर्व में नवादा जिले में विधि-व्यवस्था कायम रहे। यहां के आम आवामआपस में भाईचारगी से मिल जुल कर रहें। आपस में प्रेम बढ़ाएं।

आज की बैठक में शहर के प्रबुद्धजन भाग लिए। उन लोगों ने कहा कि शहर में शांतिव्यवस्था कायम रखें। किसी प्रकार की शरारती लोगों की भनक मिलते ही जिलाप्रषासन को अवगत करायेंगे। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पर्व के अवसर पर डीजे नहीं बजायेंगे।

जिला प्रशासन के द्वारा कड़ा निर्देश दिया गया है कि होली जैसे महान पर्व पर उदण्डता नहीं करें। शरारती तत्व बक्से नहीं जायेंगे।जहां भी अग्जा का कार्यक्रम एवं मटका फोड़ कार्यक्रम निर्धारित है, उस स्थलपर जिला प्रशासन के आदेश पर ही कार्यक्रम सुनिश्चित करेंगे।

शांति व्यवस्था भंग न हो इसकी पूर्ण जबावदेही वहां के आयोजकों की होगी। शांति पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ गंगा जमुना तहजीव को कायम रखेंगे। किसी प्रकार की अनहोनी होने पर जिला प्रशासन को अविलम्ब सूचना दी जायेगी।

इस अवसर परअनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार ने शांति समिति में शामिल सभी सदस्यों को बधाई दी कि वे इस पर्व को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न करानेमें सहयोग करेंगे।

बैठक में एएसपी अभियान आलोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा, अंचलाधिकारी नवादा, विजय भान सिंह, चामो मियां, अनवरभट्ट, हरिकृपाल जी, रवि जी, चॉद जी, रिजवान साहब, संजय कुमार, अनु कुमार समेत कई लोग मौजूद थे ।

नल-जल योजना का पाइप नहीं बिछाने दे रहे दबंग

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के गोत्रायण गांव स्थित वार्ड संख्या चार में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का पाइप को बिछाने में दबंगो ने रोक लगा दिया है। जिससे सरकारी कार्य बाधित हो गया है। यह गांव ननौरा पंचायत में है। इस मामले को लेकर वार्ड सदस्य धन्नजंय कुमार,शंति देवी,मंती देवी,अरविन्द कुमार,सुनीता देवी,अजयकुमार समेत अन्य गा्रमीण  बुधवार को अंचल कार्यालय पहुंचे,और सीओ को आवेदन देकर जांचोपरांत गली मेंपाइप को बिछाने की मांग किया है। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड संख्या चार में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का कार्य किया जा रहा है। इस योजना में इस वार्ड में ठाकुर स्थान जाने बाली गली में पाइप बिछाना है। जब कार्य किया जा रहा था,तब इस टोले का दबंग प्रवृति के लोगों के द्वारा नल जल योजना का पाइप नही बिछाने दिया जा रहा है। जबकि जमाने से इस टोला में एक सरकारी कुआं भी है।अगर इस योजना के माध्यम से गली में पाइप नही बिछाया जा सका,तो पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी। इस गली में तकरीबन 20 घर है।

इस संबंध मे सीओ कुमार विमल प्रकाश ने कहा आवेदन के आलोक में राजस्व कर्मचारी व अमीन को स्थल पर भेजकर जांच रिपोर्ट की मांग किया गया है, वैसे मेरे द्वारा भी स्थली जांचकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

औचक निरीक्षण में गायब पाए गए डॉक्टर व लिपिक

नवादा : डीएम के निर्देशानुसार बुधवार को रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने सिरदला पीएचसी, सीडीपीओ, मनरेगा, प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी व प्रधान लिपिक संजय सिंह को अनुपस्थित पाया। सम्बंधित कार्यालय के विभिन्न प्रकार के पंजीयों का संधारण यथा आगत निर्गत पंजी, कैशबुक, अनुक्रमण पंजी, कर्मपुस्त एवं लंबित पत्रों की सूची आदि का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन विधि से प्राप्त दाखिल खारिज याचिकाओं के निष्पादन की स्थिति तथा दाखिल खारिज से संबंधित पंजी के संधारण की स्थिति का भी अवलोकन किया। साथ ही जमाबंदी पंजियों के कंप्यूटराइजेशन के पश्चात सत्यापन की स्थिति, ऑनलाइन लगान वसूली की स्थिति एवं वसूली में आ रही कठिनाईयों की जानकारी प्राप्त की।

ऑन लाइन वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। अभियान दखल कहानी के दौरान जमीन की बंदोबस्ती, बासगीत पर्चा, लाभार्थियों को आवंटित जमीन से बेदखल किये जाने एवं उन्हें दख़ल दिलाने की स्थिति की भी समीक्षा की। मौके पर बीडीओ, सीओ समेत सभी अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि प्रतिवेदन समाहर्ता को समर्पित किया जाएगा।

29 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने देर शाम समेकित जांच केंद्र बरतल्ला मोङ के पास टेम्पो पर छापामारी कर 29 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है । इस क्रम में चालक समेत दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि समेकित जांच केंद्र बरतल्ला मोङ के पास वाहन जांच के क्रम में झारखंड राज्य के बासोडीह की ओर से आ रही टेम्पो नम्बर जे एच 09 बी डब्लु 9728 की जांच के क्रम में 29 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद होते ही वाहन चालक व साथ में रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार चालक मो पिंटू व तस्कर मो गुलाम पश्चिम बंगाल दुर्गापुर लाल अरविन्दो बेलाचट्टी मस्जिद के पास का रहने वाला है।

चौकीदार व पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से हो रही शराब की बिक्री

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों में चौकिदारों व पुलिसकर्मियो की मिलीभगत से अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा चल रहा है। सूचना देने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले को दबाने व मुंह बंद रखने की धमकी दी जा रही है।

उपरोक्त आरोप रजौली प्रखंड क्षेत्र के हाथोचक टोला चम्पाकली की महादलित महिलाओं ने लगाया है। इस बावत मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है।

गौरी देवी, मंती देवी, रुक्मणी देवी, पार्वती देवी, देवंती देवी आदि का आरोप है कि छतनी के चौकीदार मनोज यादव व बजवातरी के मुन्द्रिका यादव की मिलीभगत से आसपास के क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा चल रहा है। इसमें स्थानीय पुलिसकर्मियो की मिलीभगत है। शराब छापामारी के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है। सूचना देने वालों को उल्टा फंसाने का काम किया जा रहा है। गत एक मार्च को छापामारी के नाम पर होलिकादहन के लिए जमा किये गये लकङियो को पुलिसकर्मियो ने आग के हवाले कर दिया। विरोध करने पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। ऐसा करने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। महिलाओं ने मामले की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।

33 कार्टन शराब के साथ चार गिरफ्तार, बस जब्त

नवादा : पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर एसडीपीओ संजय कुमार ने एक यात्री बस से 33 कार्टन शराब बरामद की। कुल चार लोगों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई। कोलकाता से नवादा आ रही श्री बस से शराब की बरामदगी हुई है। होली को लेकर बस की छत पर बोरे में शराब रख कर लाई जा रही थी। बस को भी जब्त कर लिया गया है।
बस में सवार यात्रियों को दूसरी वाहन से गंतव्य तक भेजा गया। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बस चालक रजौली थाना क्षेत्र के धुरगांव निवासी उमर फारुख खान, उप चालक गोविदपुर थाना क्षेत्र के पथरा निवासी मनोज कुमार, उप चालक नरहट थाना क्षेत्र के पुनौल गांव निवासी कारु यादव, कंडक्टर गया जिले के चौमार निवासी नितेश कुमार शामिल हैं। इन चारों के अलावा बस मालिक गोविदपुर के आसिफ खान, रजौली के दीपक सिंह, सीटू कुमार को भी आरोपित किया गया है। आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिसुआ में स्थिति सामान्य, तीन और प्राथमिकी दर्ज

नवादा : शरारती तत्वों द्वारा हिसुआ बाजार में मचाए गए उत्पात के बाद स्थिति सामान्य हो गई है। सुबह बाजार में दुकानें पूर्ववत खुली। किसी प्रकार का तनाव नहीं देखा गया। आम लोगों का बाजार आना-जाना व खरीदारी करना अन्य दिनों की भांति हुआ। बाजार में दिनभर चहल पहल बनी रही।
इधर, घटना के बावत तीन और प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नगर के तेली टोला निवासी सहदेव प्रसाद के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने बगोदर निवासी कारू डॉन सहित बगोदर गांव के दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वहीं राजगीर रोड में खैनी एवं पत्तल की दुकान चलाने वाले तेली टोला निवासी विंदेश्वर सिंह के पुत्र अशोक कुमार ने बगोदर एवं प्रोफेसर कॉलोनी के 7-8 अज्ञात लड़कों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। मारपीट में उनका हाथ फ्रक्चर हो गया था। इसी प्रकार नरहट रोड में फल का दुकान चलाने वाले आनंदी प्रसाद के पुत्र सतीश ने बगोदर गांव के 20-25 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस कांड में कुछ और प्राथमिकी दर्ज होने की संभावना है। इसके पूर्व एक ठीकेदार चीतो सिंह व उनके पुत्र पर हुए हमले व रुपये की लूट की प्राथमिकी दर्ज हुई थी।इधर, घटना के मुख्य आरोपित बन रहे बगोदर गांव के कारू डॉन के लोगों का कहना है पूरे विवाद की जद लड़की के साथ छेड़खानी का है। असमाजिक तत्वों द्वारा किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया था। तब ब्रह्मस्थान की तरफ से आ रहे बगोदर गांव के कुछ लड़कों ने लड़की को बचाने का प्रयास किया था। अपने मिशन में सफल नहीं होने पर मोहित, मनीष व अन्य लड़कों ने बगोदर गांव के उन लड़कों को पीट दिया था, जिसने लड़की को बचाने का प्रयास किया था।

घटना की खबर सुन कारू आपसी समझौता कराने का प्रयास किया था। लेकिन उक्त लड़कों ने उसकी भी पिटाई कर दिया था। जिसकी प्रतिक्रिया में कारू के समर्थकों ने बवाल काटा। बहरहाल, पुलिस की सक्रियता से स्थिति पर काबू पा लिया गया है।घटना के बाद बाजार बंद हो गया था, लेकिन बाजार अन्य दिन के भांति खुला रहा। सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच तनाव बना है। पुलिस चौकसी बरत रही है।

वारिसलीगंज में प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली कलश यात्रा

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के कुटरी गांव में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू किया गया है। ग्रामीण श्रद्धालु महिला, पुरुष, बच्चे,युवक, युवतियां जय माता की का जयघोष करते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर प्राचीन तालाब से जल लेकरकार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। ग्रामीण सह जिला पार्षद अंजनी सिंह के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा में ढोल बाजे के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए।

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य अश्वनी पाठक ने यजमान बने ग्रामीण चंद्रिका सिंह व उनकी पत्नी ने पूजा अर्चना शुरू किया। तीन दिवसीय पूजा-अर्चना के दौरान अखंड, प्रवचन भक्ति गीत भजन कीर्तन के साथ महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बताया गया कि सैकड़ों वर्ष पूर्व स्थापित मूर्ति को दो माह पूर्व उत्पातियों द्वारा अस्त व्यस्त कर दिया गया था। फलत: ब्राह्मणों के निर्णय के तहत पुन: स्थापित करने का कार्य विधिवत किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पार्षद अंजनी कुमार, राम लखन शर्मा, पूर्व मुखिया सुनील सिंह, पूर्व उप मुखिया प्रभा शंकर, सुधीर कुमार, रामबालक सिंह, मुकेश सिंह, ज्योति कुमार, भोला पांडेय सुरेन्द्र सिंह आदि तन मन से जुटे हैं।

पटना में होने वाली महारैली को सफल बनाने को ले लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

नवादा : जिला लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक मंगलवार की देर शाम परिसदन में जिलाध्यक्ष अभमन्यु कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाली बिहार फ‌र्स्ट बिहारी फ‌र्स्ट महारैली की तैयारियों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने नवादा में आयोजित कार्यक्रम की सफलता पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड व पंचायतों से लोगों को पटना में होने वाली महारैली में शामिल कराना है। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष यह आंकड़ा उपलब्ध कराएं कि उनके प्रखंड से कितने लोग रैली में शामिल होने वाले हैं। ताकि पटना जाने के लिए सभी जरुरी तैयारियां समय रहते किया जा सके। उन्होंने सभी बूथों पर बूथ लेवल एजेंट बनाकर उसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा। पार्टी के प्रधान महासचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बैठक का संचालन किया। मौके पर पवन कुमार पंकज, रौशन कुमार, रंजीत कुमार उर्फ गूगल बाबा, डॉ. मनीष कुमार, जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुबोध सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, अंजू देवी, संगीता देवी, साहिद खान, अमित कुमार आदि मौजूद थे ।

जमीन विवाद को ले भीङे दो पक्ष, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामला को कराया शांत

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती बाजार में मकान निर्माण को लेकर जमीन विवाद को लेकर दो लोगों के बीच में झड़प हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय थाना गोविंदपुर को कैलाश लाल ने लिखित आवेदन देकर शिकायत किया। थाने क़ो दिए आवेदन के अनुसार थाना प्रभारी ने पुलिस बल को भेजकर जायजा लिया और दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा मकान निर्माण कार्य को तत्काल रोक लगा दिया गया।

दोनों लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। कैलाश लाल पिता स्व.दुसाधी लाल ने बताया कि गांव के ही प्रमोद कुमार पिता स्वर्गीय ब्रह्मदेव लाल मेरे जमीन पर जबरन मकान बना रहा है । जमीन को लेकर नवादा न्यायालय में टाइटल केस चल रहा है और बिना कोर्ट के आदेश आए ही प्रमोद कुमार ने जबरन मेरे जमीन पर मकान निर्माण कर रहा है और कहता है कि आपके बड़े भाई से मैं खरीदा हूं। जिसका केवाला मेरे पास है। जबकि मेरे बड़े भाई द्वारा जमीन नहीं बेचा गया है । प्रमोद कुमार जाली केवाला बनवा कर मेरे जमीन पर मकान बना रहा है।

प्रमोद लाल पिता स्वर्गीय ब्रह्मदेव लाल ने पुलिस प्रशासन के सामने बताया कि 2 डिसमिल जमीन हम यदुनंदन लाल पिता स्वर्गीय दुसाधी लाल से खरीदे हैं । नया अपने खरीदी जमीन पर मकान बना रहा हूं । लेकिन कैलाश लाल कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों से मिलकर जबरन मेरे निर्माण कार्य को रोकते हुए 50 हजार रुपए की मांग करता है। उन्होंने कहा मेरे द्वारा खरीदी गई जमीन का खाता नंबर 7 प्लॉट नंबर 1033 औऱ रखवा 2 डिसमिल है। जिसका केवाला और रसीद भी मेरे पास है लेकिन इन कागजातों को कैलाश लाल नहीं मानते हैं। जबरन मेरे मकान कार्य को रोक रहा है, साथ ही बताया कि इस प्लॉट में कैलाश लाल और यदुनंदन लाल दोनों भाई ने मिलकर 4 डिसमिल जमीन अब्दुल रजाक तथा मंती देवी से खरीदा था ।

जिसमें दोनों भाई का 2/2 डिसमिल जमीन हिस्सा था जो 2 डिसमिल जमीन कैलाश लाल ने अपने हिस्से का संजय कुमार सिंह व अनूप कुमार तथा सीताराम यादव एवं अस्मिता कुमारी के यहां बेच दिया है। यदुनंदन लाल अपने हिस्सा का दो डीसमिल जमीन प्रमोद कुमार के पास बेच दिया है। अब इस प्लॉट में दोनों भाई का कोई जमीन नहीं बच रहा है फिर भी कैलाश लाल जबरन हमारी जमीन को कबजाने की कोशिश कर रहा है। मेरे मकान निर्माण पर रोक लगा दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कैलाश लाल और यदुनंदन लाल दोनो भाई अपना जमीन बेच दिया है।

इस खाता प्लॉट की दोनों भाई का अब कोई जमीन नहीं है, कैलाश लाल जबरन प्रमोद लाल के खरीदी जमीन पर कब्जा कर रहा है जो गलत है।
एसआई रामप्रवेश कुमार ने बताया कि मामले कि जांच किया जा रहा है , यह जमीन का मामला है इस लिए अंचलाधिकारी के आदेश आने तक मकान निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है, और मामले कि जांच किया जा रहा है।

चोरी के आरोप में युवक का पैर -हाथ बांधकर पीटा, पुलिस ने लिया हिरासत में

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सुघड़ी गांव के ग्रामीणों ने साईकिल व घर से मोबाइल चुरा कर भाग रहे एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सुघड़ी निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि हमारी साइकिल चुरा कर भाग रहा था । हल्ला करने पर ग्रामीण दौड़ा और चोर को साइकिल के साथ पकड़ा ।
उपेन्द्र यादव ने बताया कि मेरे घर में घुसकर मेरे बच्चे को मार पीट कर समसंग मोबाइल और चार्जर छीन लिया । जो पकड़े गए चोर के पास से चार्जर मिला पर मोबाइल नहीं मिला है। चोरी मोबाइल नंबर 7761920611 बताया गया है। ग्रामीण द्वारा पुलिस सुचना दिया गया कि सुघड़ी में एक चोर चोरी की साईकिल के साथ पकड़ा गया। जिसे लोग बांध कर रखे हुए है। चोर पकड़े जाने कि सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। चोर को पैर -हाथ खुलवाकर हिरासत में लेकर थाने लाया। पकड़ा गया चोर अपना नाम कपिल राम गोविंदपुर थाना के एकतिया गांव के रहने वाला बता रहा है । पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले कि जांच कर रही है।

चोरों ने पुलिस को फिर दिखाया ठेंगा, बंद घर का ताला तोड़कर ले उड़े 12 लाख की संपत्ति

nawada newsनवादा : नगर थाना क्षेत्र में एकबार फिर बेखौफ चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। बेखौफ चोरो ने बंद घर का ताला तोड़कर 12 लाख की संपत्ति को उड़ा डाला है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में  जुटी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि नवादा नगर थाना क्षेत्र स्थित रामनगर मोहल्ला निवासी अजय सिंह सिंह के मकान से लगभग 12 लाख की संपत्ति को चोरो ने उड़ा डाला है। पीड़ित अजय सिंह ने बताया कि उनका पूरा परिवार भतीजी को छोड़ने के लिए दिल्ली गए थे। वे खुद रात में ड्यूटी पर चले गए थे। उन्होंने बताया कि सुबह हमारे पड़ोसियों ने फोन कर जानकारी दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। जानकारी मिलते ही वे घर पहुंचे और अंदर गए तो देखा कि घर में सारा सामान

सिरदला में फिर बीमार हुआ ए एस आई

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना का ग्रह दशा खराब चल रहा है । अनि की मौत के बाद थाना में कार्यरत ए एस आई को चिंताजनक हाल में मगध मेडिकल काॅलेज स्थानांतरित किया गया है ।बताया जाता है कि बुधवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ने के बाद ए एस अाई प्रकाश उरांव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में दाखिल करायाा गया, जहां आयुष चिकत्सक डॉ उपेन्द्र कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गया मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि देर रात तेज बुखार के साथ सांस तेज हो गयी थी। जानकारी के बाद थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश ए एस अाई शुशील कुमार उरांव के 18 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार ए एस अाई नीली तिर्की ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया भेजवा दिय हैं।

जहां स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है। बताते चले कि पिछले रविवार को थाना में पदस्थापित एस अाई धर्मेंद्र कुमार राय की मौत अपने आवास में हो जाने के बाद से ही सिरदला थाना कर्मी स्वास्थ्य के प्रति सतर्क हो गए हैं। एस पी नवादा हरी प्रसाथ एस के द्वारा थाना निरीक्षण के लिए आगमन कि तिथि निर्धारण की जानकारी मिलते ही थाना के सभी पुलिस पदाधिकरी भयभीत हो रहे हैं। शायद इसी कारण से थाना में एक बाद एक अधिकारी बीमार हो रहे हैं।