4 मार्च : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

विश्वविद्याल में हो रहे धांधली के खिलाफ़ एबीवीपी देगा धरना

मधुबनी : छात्र संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला मधुबनी के द्वारा मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार के अध्यक्षता में स्थानीय अभाविप कार्यलय में प्रेस कांफ्रेंस कर सभी महाविद्यालय को धरना में शामिल होने के लिए आवाह्न किया गया। मिथिला विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय में हो रहे व्यापक धांधली के विरोध में 05 मार्च को विश्वविद्यालय मे एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया है। इस मौके पर विभाग संयोजन राकेश साहु प्रदेश कार्यकारिणी सद्स्य अशोक कुशवाहा, नगर छात्रा प्रमुख अन्नु पाण्डेय उपस्तिथ रहे।

ललित नारायण मिथिला महाविधालय मे विभीन्न प्रकार के समस्या है, जिसके आलोक में मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा चलने की बात हुई।

swatva

कार्यक्रम में आर०के० कालेज मधुबनी में छात्रों से एडमिशन, फॉर्म जमा, एवं अवैध राशि लेन-देन बंद हो, विशेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय राजनगर में पीजी कि पढ़ाई शुरू किया जाए, मधुबनी महिला कॉलेज में छात्राओं के एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली अविलंब बंद हो, C.M.J. महाविद्यालय दोनवारी हाट खुटौना में प्रोफेसर की बहाली जल्द हो,  सभी कॉलेजों में प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय हो, छात्र संघ को अपने अधिकार दिया जाए, विभिन्न कॉलेजों में विकास शुल्क के नाम पर अवैध वसूली बंद हो, खेल-कूद के नाम पर अवैध तरीके से महाविद्यालय के विकास शुल्क लौटाए जाएं,  L.N.J. महाविद्यालय झंझारपुर में पीजी की पढ़ाई जल्द शुरू किय्या जाए, मधुबनी जिला के सभी महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स शुरू किया जाए व अन्य मांगों को ले धरना दिया जाएगा  इस प्रेसवार्ता के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों छात्र मौजूद थे।

89 प्रतिशत आंगनवाड़ी केंद्र चल रहे राम भरोसे

मधुबनी : मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखण्ड में 89 प्रतिशत आंगनवाड़ी केंद्र राम भरोसे ही चल रही है। बांकी 11 प्रतिशत केंद्रों पर सिर्फ लूट और खसोट की अड्डा ही देखा जा रहा हैं। अनिमियत्ता लगातार प्रकाश में आ रही हैं। कई केंद्रों की मामला प्रकाशित होने पर पदाधिकारी के द्वारा किया शोकॉज किया गया हैं।

आपको बता दे की अविभावकों के शिकायत पर नूरचक पंचायत के कई केंद्रों पर अनिमियत्ता की खबर हमारे संवाददाता के द्वारा दिखाई गई। प्रखण्ड के नूरचक पंचायत के 120 केंद्र संख्या के सेविका को कड़ी सीडीपीओ द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए शॉकज की गई, जिसमें काफी चाटुकारी नेता द्वारा चाटुकारिता भी की जा रही हैं। वहीं सिंहासो पंचायत के 90 और 92 केंद्र संख्या के सेविका से सीडीपीओ द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है, और अब नूरचक के एक और केंद्र संख्या 119 जिसकी सेविका बच्चो के हक मार कर खाने में तो लगी ही हैं साथ ही बच्चो के भविष्य के साथ एवं बच्चो के जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। एक तरफ सरकार और प्रशासन प्रदूषण पर जाँच करने में लगी है, और प्रदूषण पर कड़ी नजर रखने की निर्देश है। लेकिन यहाँ तो कुछ बैगर ड्रेस में बच्चो को बैठा कर सेविका फरार थी, वहीं सहायिका केंद्र को संभाल रही थी। और बड़ी बात हैं कि बच्चो को देने वाली टीएचआर और अंडा भी खा जाती हैं। वहां के स्थानीय लोग एवं बच्चो की अभिभावक भी इस मामले को साबित किये। अभिभावकों ने बताया कि बच्चो को मिलने वाली सामग्री में भी काफी कटौती की जा जाती हैं। कुछ देर बाद सेविका को केंद्र पर आने के बाद इस मामलों पर पूछे जाने पर बोलती बंद हो गई।

इस सम्बन्ध में सीडीपीओ प्रीती कुमारी से दूरभाष से बात की गई तो बताई की इस तरह की मामले पर जाँच कर कार्रवाई की जायेगी, और कई केंद्रों पर कार्रवाई की गई है। इस तरह की अनिमियत्ता का खबर लगातार प्रकाश में आने से पदाधिकारी के प्रति लोगों में काफी आक्रोश हैं। आक्रोशीत लोगों ने बताया कि अनिमियत्ता मनमानी भ्रष्टाचारी के मुद्दों पर जल्द कार्रवाई करे, अन्यथा लिखित कर बहुत जल्द ठोस कदम उठाई जायेगी।

बढ़ रहे आपराधिक घटनाओ के खिलाफ दिया एकदिवसीय धरना

मधुबनी : जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना खासकर बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी, लूट, डकैती सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने और कांडों के उद्भेदन की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सेनानियों ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएसयू प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह ने की। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकर्ता रंधीर झा ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है, और अधिकारी भोज खाने में मग्न है।

अनुमंडल के विभिन्न खासकर बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में सैकड़ों चोरी, दर्जनों लूट व गोलीकांड एवं डकैती की वारदातें हो चूकी है, पर पुलिस एक भी मामले का आजतक उद्भेदन नही कर सकी है।

रंधीर ने कहा कि जहां के कप्तान ही सुस्त हो और भोज खाने में मग्न हो, वहां की थाना पुलिस कितना सक्रिय होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

इस धरना को नीरज शेखर, मधवापुर प्रखंड के पिरोखर पंचायत की मुखिया मंदाकिनी, एमएसयू प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह सहित अन्य ने भी संबोधित किया।

एसडीएम ने विधि व्यवस्था को ले की बैठक

मधुबनी : बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन की अध्यक्षता में आगामी होली त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई।

इस बैठक में एसडीएम ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने -अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें, और होली की आड़ में उपद्रव फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखना सुनिश्चित करें। साथ ही सीएए, एनआरसी के विरोध में जिन-जिन स्थलों पर धरना कार्यक्रम चल रहा है, वहां विशेष निगरानी रखते हुए अपने तंत्रों के माध्यम से चौकसी बरतने का काम करें।

उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी डीजे वाले को चिन्हित करते हुए 07 मार्च तक सब को नोटिस तामिल करा दें कि किसी भी स्थिति में होली के दिन डीजे नही बजाये, अगर फिर भी कोई आदेश के बावजूद डीजे बजाने का काम करतें है, तो उस डीजे को जब्द कर लाउडस्पीकर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करायें।

सीएए,एनआरसी एवं एनपीआर समेत 14 अन्य मुद्दों के एकदिवसीय धरना

मधुबनी : बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्र व्यापी आंदोलन का पहला चरण सदर अनुमंडल मधुबनी समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता ई० रंजीत कुमार साफि ने किया।

इस धरना के माध्यम से एनपीआर के विरोध में सीएए एवं एनआरसी, ईभीएम, ओबीसी की जाति आधा न करने समेत 17 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सदर अनुमंडल पदाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम सौंपा। इस धरना को कमलेश पासवान, विजय ठाकुर, कविता पासवान, पुनिता मंडल, मो० शमीम अहमद, परमेश्वर राम समेत अन्य ने संबोधित किया।

शिक्षकों की हड़ताल का जनप्रतिनिधियों ने किया समर्थन

मधुबनी : बिहार राज्य संघर्ष समिति के आवाहन पर 17फरबरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल आज भी प्रखंड संसाधन केंद्र, जयनगर पर जारी है।

जयनगर प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में यह धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, मंच संचालन रामयतन कुमार कर रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि ब्रजकिशोर यादव एवं मदन हाजरा ने धरनास्थल पर जाके शिक्षकों के मांगों को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि संवैधानिक मांग के समर्थन में शिक्षक डटे रहे, सरकार को इनकी सारी जायज मांगें पूरी करनी होगी। उन्होंने कहा कि इनकी सभी मांगें जायज है, ओर सरकार को चाहिए कि जल्द इनकी सभी मांगें पूरी करनी चाहिए। समान काम का समान वेतन की मांग शिक्षकों की जायज है, ओर ये पूरी होनी ही चाहिए।

उन्होंने कहा कि पटना में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज ओर वाटर केनन से हमला निंदनीय है, हम इस व्यवहार की घोर निंदा करते हैं। शिक्षक भगवान के समान होते हैं, ओर इनपर इस तरह का हमला बर्दाश्त नही किया जाएगा।

बिहार सरकार को चाहिए कि जल्द ही इनसे वार्ता कर इनकी सभी मांगों को मानते हुए ये हड़ताल खत्म करवाना चाहिए।इस मौके पर बैद्यनाथ यादव, डॉ० धनिकलाल यादव, रामयतन महतो, अंकित कुमार, लोकेश कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार, पांडव यादव, राजकिशोर यादव, किशोर कुमार पाल, अखिलेश कुमार, विनोद कुमार यादव एवं अन्य सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

अवैध रूप से बने ऑटो स्टैंड के खिलाफ़ किया सड़क जाम

मधुबनी : रेलवे के आईओडब्ल्यू विभाग के द्वारा जनवरी के महीने में ही सभी रेलवे की जमीनों को प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।

मधुबनी जिले के जयनगर में जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन को चालू होने में बाधक बन रहा हनुमान मंदिर का भी स्थानान्तरण स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच समन्वय कर सुलझा लिया गया। परंतु आज फिर से स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए टायर जला कर सड़क जाम किया।

जानकारी देते हुए धरना पर बैठे स्थानीय सह जयनगर नगर भजापा के अध्यक्ष राजकुमार साह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और जयनगर आरपीएफ के प्रभारी नागेंद्र सिंह एक भ्रष्ट पदाधिकारी है, उनके संरक्षण में पैसे लेकर हटाये गए अतिक्रमण वाले जमीन पर अवैध रुप से टेम्पू स्टैंड बनवा दिया गया है। साथ ही उनके संरक्षण और निगरानी में टेम्पू स्टैंड के नाम पर मनमानी होने दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के नाम पर महीने भर पहले गरीब-गुरबों को घर से बेघर कर दिया गया था, उनको सड़क पर जीने के लिए विवश किया गया था। वहीं, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के पैसे से लिप्त होकर आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह अपने संरक्षण में अवैध रूप से टेम्पू स्टैंड संचालित हो रहा है, जो स्थानीय लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बन चुका है।

इसलिए हमलोग आज विवश होकर धरना पर बैठे हैं, ओर सड़क जाम किया हैं। ताकि हमारी बातों को सुना जाए, ओर ये अवैध टेम्पू स्टैंड हटाया जाए।

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग टायर जला कर सड़क जाम किये हुए हैं। अभी तक प्रशासन की ओर से इस पर कोई पहल नही की गई है।

सेवानिवृत्त एफसीआई कर्मियों ने दिया धरना

मधुबनी : फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया में काम कर रहे कर्मचारियों के रिटायरमेंट के समय उनको मिलने वाले सीपीएफ के पैसों में से लगभग 10 से 12 लाख रुपए जबरन काट लेने के कारण परेशान रिटायर्ड कर्मियों ने डीएम और संबंधित बिहार जीएम के खिलाफ लगातार पिछले तीन दिनों से जयनगर एफसीआई परिसर में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

जानकारी देते हुए कर्मियों ने बताया कि हम भारतिय खाद्य निगम जयनगर शाखा से वर्ष 10/2016, 10/2017,10/2018 एवं 10/2019 को सेवानिवृत्त हुए हैं, पर हमारे सीपीएफ से लगभग 10-12 लाख रुपये इंसेंटिव की राशि कटौती कर लिया गया हुआ है। हमलोग एफसीआई के रिटायर्ड कर्मी इस बाबत नई दिल्ली स्थित एफसीआई प्रधान कार्यालय जोनल कार्यलय एफसीआई कोलकाता एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट दिल्ली एवं माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश लाकर पर पूरे भारत के एफसीआई के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त श्रमिक का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन बिहार के जीएम के द्वारा हमारा भुगतान नहीं किया गया है। अब हमारी सहनशीलता खत्म हो गयी है, इसलिए मजबूरीवश हमलोग पिछले तीन दिनों से धरना पर बैठे हैं। हमारे ऊपर आर्थिक संकट पड़ा हुआ है, लगता है अब हमारा जीवन का अंत समय आ चुका है, इसलिए अगर अब भुगतान नही हुआ तो फिर कब मिलेगा? बिहार के एफसीआई के जीएम की नीति कर्मी विरोधी है, ओर हम सब इसकी निंदा करते हैं। अगर हमारी मांगें जल्द पूरी नही हुई तो हम एफसीआई जयनगर के कार्य को ठप करने का कार्य करेंगे और अगर तब भी नही हुआ तो जान भी दे देंगे हम सब।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ओर पटना के जीएम ने मिलीभगत कर रखी है, ओर हमारी बातों को अनसुना किया जा रहा है।

इस मौके पर भूटू राय, भोला पासवान, रामदेव मांझी, विशेश्वर यादव, मो० अहमद, बहादुर पासवान, रामजतन राय, राजेन्द्र दास, लक्षमण दास, महेंद्र पासवान एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here