Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

4 मार्च : चंपारण की मुख्य ख़बरें

जिलाधिकारी ने कृषि यंत्रीकरण मेला का किया उद्घाटन

मोतिहारी : जिलाधिकारी एसके संजीव ने आज बुधवार को कृषि यंत्रीकरण मेला का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था एवं समाज के विकास में कृषकों का अमूल्य योगदान है। देश के सभी राज्य एवं केंद्र की सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।

इसी क्रम में अनुदानित दर किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी आज शहर के छतौनी स्थित जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मेले का निरिक्षण भी किया।

उन्होंने कहा कि कृषक समाज के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। जिनका समाज के विकास में सर्वाधिक योगदान होता है। कृषि कार्य में संलग्न व्यक्तियों की सहायता हेतु प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना/किसान क्रेडिट कार्ड योजना का संचालन किया जा रहा है।

उक्त दोनों योजनाओ में जिला ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओ का समय पर क्रियान्वयन की दिशा में ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अविलंब कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओ की अद्यतन स्थिति एवं अन्य मुद्दों पर विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा। कृषि मेला में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा संचालित योजनाओ, उपलब्धि आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी समेत सभी बीएओ व किसान मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी