4 मार्च : बक्सर की मुख्य ख़बरें

0
buxar news

5 मार्च को आक्रोश मार्च निकालेंगे शिक्षक

बक्सर : जिले के नियोजित शिक्षक अपनी मांगो को लेकर सरकार से अब आरपार के मुड में आ गए है, विद्यालयो में तालाबंदी के बाद शिक्षक अपनी आन्दोलन को और तेज करने के लिए अब सड़क पर उतरने का मन बना लिया  है।

जिले के बीआरसी केंद्रों पर सभा कर शिक्षकों से किला मैदान बक्सर पहुचने की अपील की, किला मैदान में एक जन सभा का आयोजन किया जायेगा, मंच से शिक्षक नेता सरकार से अपनी मांगो को लेकर आन्दोलन और तेज करने व आगे की रणनीति तय करेंगे।

swatva

सभा के बाद जिला मुख्यालय की सड़को पर आक्रोश मार्च निकाला जायेगा, बता दे की बिहार के नियोजित शिक्षकों के साथ बक्सर जिले के सभी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षक अपनी समान काम के बदले, समान वेतन की मांग को लेकर पिछले दो सप्ताह से हड़ताल पर है।

शिक्षकों की अज 16 दिन भी हड़ताल जरी है, बक्सर जिले में हाइस्कूल, मध्य विद्यालयों में करीब 5,500 नियोजित शिक्षक है। शिक्षक, समान कम के लिए समान वेतन और सेवा शर्त नियमावली को लेकर हड़ताल पर है।

जिला नियोजित शिक्षक संघ के जिला सचिव जीतेन्द्र मिश्र ने कहा कि सरकार जबतक शिक्षकों की मांग नहीं मन लेती तबतक हड़ताल जरी रहेगी। सरकार शिक्षको पर एफआईआर दर्ज कराकर डरा रही है, लेकिन नियोजित शिक्षक अब डरने वाले नहीं है, पिछले एक दशक से नियोजित शिक्षक इस लड़ाई को लड़ रहे है, सरकार दमन के साथ-साथ जनविरोधी भी है। 5 मार्च को जिला मुख्यालय की सड़कों पर नियोजित शिक्षक सरकार के अड़ियल रुख को लेकर आक्रोश मार्च निकालेंगे, जिसमे जिले भर के शिक्षक शामिल होंगे।

मंदिर की दान पेटी तोड़ की चोरी

बक्सर : जिले के प्रसिद्ध डूमरेजनी माता मदिर में रखी दान पेटी को तोड़कर पेटी में मौजूद पैसों की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है। तथा कीमती सामान भी ले उड़े।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह जब वह मंदिर की साफ-सफाई कर रहे थे तब देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है, मंदिर के गर्भगृह में सामान बिखरा पड़ा है, पुजारी ने इसकी जानकारी आस-पास के लोगो को दी।

ग्रामीणों ने मंदिर में चोरी की घटना को डूमाराव पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुच स्थल का निरिक्षण किया। मंदिर में चोरी की घटना से आसपास के लोगो में आक्रोश है। मंदिरों में चोरी की बढती घटना से आम लोग चिंतित है।

इसके कुछ दिन पहले नगर के हनुमान मंदिर, काली मंदिर से भी लाखो रुपए  की संपति की चोरी हुई थी। एक महीने में मंदिर यह तीसरी घटना है। मंदिर के पुजारी रामतीर्थ गोस्वामी ने बताया की मंगलवार की रत माता की विधिवत पूजा पाठ करने के बाद मुख्य दरवाजे पर टला बंद कर घर चले गए।

सुबह पहुच तो देखा की मंदिर का मुख्य दरवाज़ा टूटा हुआ है। डीएसपी केके सिंह ने बताया कि इस संबंध में जाँच की जा रही है, जो भी दोषी पाए जाएगे उन्हें जल्द ही गिरफ़्तारी कर लिया जाएगा।

शेषनाथ पाण्डेय  

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here