Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

4 जुलाई : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

देश के सबसे लंबे 13.2 किमी पुल की रखी गयी नींव

मधुबनी : भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत प्रखंड क्षेत्र के भेजा में कोसी नदी पर बनने वाले देश के सबसे लंबे सड़क पुल के पहले पाये की नींव रखी गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एएन ङ्क्षसह, प्रोजेक्ट मैनेजर रेड्डी नागेश्वर राव और मुरली कृष्णा ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया। इससे लोगों में खुशी है। पुल बनने के बाद मधुबनी जिले से सहरसा, सुपौल जाने की राह आसान हो जाएगी।

इसका निर्माण कार्य का लक्ष्य पांच वर्ष होगा, कई एनएच का होगा जुड़ाव। सामरिक दृष्टिकोण से बहुत अहम है ये पुल। एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एएन ङ्क्षसह ने बताया कि पुल को अगले पांच साल में पूर्ण करने का लक्ष्य है।

इसे गैमन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड व ट्रांसरेल लाइङ्क्षटग लिमिटेड द्वार बनाया जाएगा। इसका निर्माण मधुबनी जिले के भेजा से सुपौल जिले के बकौर तक होना है। इसकी लंबाई 13.2 किलोमीटर है। इसमें कुल 171 पिलर होंगे। 10.27 किमी लंबे इस दोलेन पुल की लागत 984 करोड़ है। इस पुल में मधुबनी के भेजा छोर पर 1.1 किमी व सुपौल के बकौर छोर पर 2.1 किलोमीटर एप्रोच पथ होगा।

इससे एप्रोच रोड समेत करीब 13.3 किमी लंबे इस पुल की लागत 1284 करोड़ हो जाएगी। इसमें दो अंडरपास होंगे। 50 मीटर लंबाई वाले 50 स्पैन होंगे। टू लेन सड़क की चौड़ाई 11 मीटर व दोनों तरफ 1.5-1.5 मीटर के फुटपाथ होंगे। देश में अभी सबसे लंबा 9.28 किमी पुल असोम के गुवाहाटी में ब्रह्मïपुत्र नदी पर है। इस पुल से मिथिलांचल के प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोडऩे की योजना है। मधुबनी की प्रसिद्ध उच्चैठ भगवती व सहरसा में महिषि तारास्थान का जुड़ाव सीधे होगा।

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के उमगांव से बासोपट्टी-बेनीपट्टी-रहिका-मधुबनी-रामपट्टी-अवाम-लौफा-भेजा-सुपौल-महिषी-सहरसा के बीच 160 किमी एनएच की मंजूरी हो चुकी है। नया एनएच 227जे और 227 एल होगा। जो मौजूदा एनएच 527-ए से दरभंगा-जयनगर, 327-ई सुपौल-सहरसा और एनएच-107 महेशखूंट-सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया से जुड़ेगा। पांच पैकेज में बनने वाली कुल 2582 करोड़ की परियोजना में यह पुल भी शामिल है।

उमगांव से महिषी के बीच बन रही फोरलेन सड़क के अलाइनमेंट में यह पुल है। यह पुल सामरिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के साथ उतत्र-पूर्व के राज्यों को जुडऩे में यह कारगर होगा। इसके बनने के बाद आसान होगा।

मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

मधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने रेप पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए आज शनिवार को कैंडल मार्च निकला इस कैंडल मार्च को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भरद्वाज ने संबोधित करते हुए कहा की नीतीश कुमार के सुशासन की ढोल फट चुकी है, और सरकार द्वारा संचालित बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

उक्त मार्च को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव गोपाल चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार कि सुशासन की सारी दावे खोखले है। बिहार में जंगलराज है यहां बेटियां सुरक्षित नही है।

वहीं, जिलाध्यक्ष विजय श्री टुन्ना ने कहा कि जिले में हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड से पूरे जिले की बदनामी हुई है, एवं प्रशासनिक दुर्बलता के कारण अपराधियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा जिस प्रकार अपराधियों को पकड़ने में प्रशासन लेट लतीफ कर रही है, कहीं न कहीं इसमें राजनीतिक संलिप्तता नजर आ रही है। मिथिला स्टूडेंट यूनियन इस तमाम घटनाक्रम की पुरजोर निंदा करती है, एवं इस घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग करती है।

कैंडल मार्च में राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रियरंजन पांडे, बिहार प्रभारी शिवेंद्र वत्स, वरिष्ठ छात्र नेता सागर नवदिया, सुभाष झा, कार्यालय प्रभारी विकास, शशि सिंह समेत अन्य दर्जनों सेनानी उपस्थित थे।

सड़क पर धान रोप कर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड के पाली चौक से बरदाहा गांव होते हुए बेंगरा कुट्टी तक जाने वाली सड़क जानलेवा व जर्जर हो गई है। पाली चौक के निकट सड़क पर लोगों ने धान की रोपनी कर विरोध जताया। पाली बरदाहा सड़क मौत को आमंत्रित करती है। बरसात के दिनों सड़क पर जल जमाव व कीचड़ रहने एवं गड्ढ़े के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

पाली चौक से बरदाहा महत्वपूर्ण सड़क की निर्माण की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी के नेतृत्व में कई बार धरना प्रदर्शन, सड़क जाम एवं अनशन जैसे कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, लेकिन सरकार की लापरवाही व ग्रामीण कार्य विभाग की उदासीनता के कारण सड़क की निर्माण नहीं हो पाई है। पाली गांव के बिन्देश्वर यादव, रतीश मिश्रा, बिपती यादव, सुमित झा, गणेश पंडित, लाल यादव, लाल बाबू मंडल ने सड़क की कीचड़ में धान रोपनी कर विरोध प्रकट किया।

प्रवासी मजदूरों का भी बनाया गया राशन कार्ड

मधुबनी : जयनगर प्रखंड की 15 पंचायतों एवं नगर पंचायत के 14 वार्डो में राशन कार्ड से वंचित प्रवासी मजदूरों एवं कामगारों को भी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वर्तमान में पीडीएस विक्रेताओं द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक लाभुकों को पांच किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। एमओ ने कहा कि सभी पीडीएस विक्रेताओं को वैसे प्रवासी मजदूरों एवं कामगारों को भी राशन देने का निर्देश दिया गया है, जिनके पास राशनकार्ड नहीं है। वैसे लाभुकों से आधारकार्ड की छायाप्रति लेकर अंगूठे का निशान लेकर पांच किलो चावल दिया जाना है।

हालांकि प्रखंड आपूर्ति कार्यालय कर्मी द्वारा लाभुकों के ईबी में हेर फेर कर दिए जाने से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई लाभुकों को मई माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का ईबी के हेर फेर के कारण नहीं मिल सका है। पीडीएस विक्रेताओं द्वारा लाभुकों को कम मात्रा में दाल दिए जाने की बात भी सामने आ रही है।

सेविका-सहायिका का शोषण बंद हो : यूनियन

nawada newsमधुबनी : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कार्यकारी यूनियन की बैठक बेनीपट्टी प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव शबनम झा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सरकार के सेविका सहायिकाओं के उपेक्षापूर्ण नीति एवं सेविका व सहायिकाओं पर हो रहे शोषण व अत्याचार के खिलाफ आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में यूनियन के महासचिव शबनम झा ने कहा कि श्रम कानून के अनुरूप मानदेय राशि देने एवं सेविका को पर्यवेक्षिका व सहायिकाओं को सेविका के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नोति सरकार दे।

डीबीटी से वास्तविक लाभार्थियों को उचित पोषण प्राप्त नहीं होना और व‌र्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की गुणवक्तापूर्ण पोषण संबंधी निर्देशों व मानकों का उल्लंघन होगा, जिससे कुपोषण बढ़ेगी। आईसीडीएस के छ: सेवाओं के अतिरिक्त सेविकाओं से अन्य कार्य नहीं लिया जाय। सरकार सेविका व सहायिकाओं को सरकारी कर्मी का दर्जा प्रदान करें। 17 सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन का शंखनाद कर दिया गया है जहां एक से पांच जुलाई तक कला बिल्ला गलाकर कार्य किया जाएगा। 6 से 7 जुलाई तक कमल बंद आंदोलन। 9 जुलाई को परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं 16 जुलाई 2020 को जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस बैठक में रेणु देवी, मिथिलेश देवी, सरिता प्रभा, स्वेता देवी, पिकी देवी, संगीता देवी, मोहसिना खातून, अनिता देवी, अनुपमा देवी, पुनिता देवी, अंजु झा, स्मिता, लोकनाथ झा, रामविलास ठाकुर, संजय महतो सहित कई लोगों ने विचार प्रकट किए।

मधुबनी में 1.41 लाख से अधिक लोगों को मिला गोल्डन कार्ड

•आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 5265 लोगों को मिला राशि
• लगभग 23.70 लाख लाभार्थियों के बनने हैं गोल्डेन कार्ड

मधुबनी : आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 1 अप्रैल, 2018 को पूरे भारत मे लागू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। 10करोड़ बीपीएल धारक परिवार (लगभग 50 करोड़ लोग) इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें। इसके अलावा बाकी बची आबादी को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना है।

अब तक लगभग 1.41 लाख लोगों को मिला कार्ड :

मधुबनी जिले में अब तक 1.41लाख लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। जबकि जिले में लगभग 23.70 लाख लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाए जाने है। गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पंचायत स्तर पर कैंप लगाकार लाभार्थियों का नि:शुल्क कार्ड बनाया जा रहा है। तिथिवार पंचायत स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है। ताकि अधिक-से अधिक लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके। जिले में आयुष्मान योजना के तहत अभी तक 6027 लोगों ने क्लेम किया जिसमें 5265 लोगों के बीच 4 करोड़ से ज्यादा राशि का लाभ मिला है।

5 लाख रूपये तक का कैशलेस इलाज :

वर्ष 2011 के सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में चिन्हित गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक कैशलेस ईलाज करा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र की बाध्यता एवं परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है। योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके जरिये लाभार्थी यह जान सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं। लिस्ट में नाम जांचने के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। आयुष्मान भारत योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार प्रदान करती है।

आयुष्मान भारत के तहत कई रोगों का मुफ्त में इलाज :

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी, ऑर्थो, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग के टूटने पर प्लास्टर, फूड प्वाइजनिंग, हाई फीवर का इस टीनएज, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन आदि के मुफ़्त ईलाज का प्रावधान है। अभी वर्तमान में योजना के अन्तर्गत लगभग 1400 बीमारियों, कोरोना सहित का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है।आनेवाले दिनों में मधुबनी जिले के सभी योग्य निजी अस्पतालों को भी सूचीबद्ध की जाने की योजना है ताकि लाभार्थियों को द्वितीयक और तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं अपने जिले में ही मुफ्त में मिल सके। वर्तमान में जिले में तीन निजी अस्पताल अनुबंधित हैं जिसमें मधुबनी मेडिकल कॉलेज, क्रिप्स अस्पताल, तथा आस्था सर्जिकल एवं सरकारी अस्पताल में सदर अस्पताल मधुबनी अनुमंडल अस्पताल एवं सभी पीएचसी सीएचसी में सुविधा उपलब्ध है। सूचीबद्ध अस्पतालों/वसुधा केन्द्र/सीएससी/ पंचायती राज एक्जीक्यूटिव कि सहायता से आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है।

रेडिमेड कपडे की दुकान से नगद सहित लाखों की चोरी

मधुबनी : बेनीपट्टी थाना से महज कुछ दूरी पर मुख्यालय में स्थित हिंदुस्तान रेडिमेड कपड़ा दुकान को निशान बनाकर किमती कपड़ और साढ़े 10 हजार नगद सहित लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान संचालक मजहर आलम बेनीपट्टी पीएचसी के पिछे किराये के मकान में डेरा लेकर रहते है। शुक्रवार की रात संचालक दुकान बंद कर अपने डेरा पर चला गया, जहां रात में चोरों ने दुकान के मुख्य गेट को तोड़ अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखे साढ़े 10 हजार नगद तथा जिन्स, शेरबानी, बाबा सूट, टिसर्ट, गंजी, बरसाती, कुर्ती सहित अन्य कीमती कपड़े चोरी कर चलते बना।

सुबह में सामने के चाय दुकान पर चाय पिने के लिए लोग जुटे, जहां बगल के एक दुकानदार ने कपड़ा दुकान का ताला टूटा देख दुकान संचालक मजहर के घर वाले नंबर पर फोन कर जानकारी दी। उसके बाद घर से फोन कर दुकानदार को इस बात की जानकारी दी गई। जिसके बाद दुकान मालिक अपने डेरा से आनन फानन में दुकान पर पहुंचे तथा स्थिति देख त्वरित घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंच कर पुछताछ और जांच में जुट गये। इस संबंध में पूछे जाने पर पु०नि० सह थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले सरिसब गांव में भी चाय नास्ता के दुकान में भी चोरी हुई थी।

एबीवीपी ने स्कूल फी माफ़ करने के लिए प्रधानाचार्यों को सौपा आग्रह पत्र

मधुबनी : कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न को देखते हुए और वर्तमान समय में गैर सरकारी, सरकारी शिक्षण संस्थाएं बंद पड़ी हुई है। आज छात्र से लेकर अभिभावक तक आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं।

इन्हीं समस्या को देखते हुए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजनगर के कार्यकर्ताओं ने राजनगर प्रखंड के विभिन्न गैर सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य से मिलकर छात्रावास फीस, स्कूल फीस, ट्यूशन फीस, यातायात फीस आदि फीस माफी को लेकर आग्रह पत्र सौंपा गया तथा सभी प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा आपका मांग कदा उचित है, हम सभी इस पर जरूर ध्यान देंगे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री मनीष पासवान ने की। वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित झा ने कहा कि करोना वायरस के कारण आर्थिक स्थिति सभी की कमजोर पड़ गई है। छात्रों को काफी परेशानी आ रही है। छात्रों को छात्रावास की शुल्क जमा करने में काफी परेशानी आ रही है।

वहीं, नगर मंत्री मनीष पासवान ने कहा कि यह कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा छात्र ही परेशान हुए हैं। सबसे पहले शिक्षा से वंचित उसकी वाद ट्यूशन फी छात्रावास शुल्क का माड़ पड़ी है। इस मौके पर मौजूद नगर मंत्री मनीष पासवान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित झा, विभाग संयोजक राकेश साहू, नगर सह मंत्री अभय प्रकाश, अजीत मिश्रा, अजय कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

धूमधाम से हुआ ब्रह्म बाबा के वार्षिकोत्सव पूजन का आयोजन

मधुबनी : जिला मुख्यालय से मात्र 05 किलोमीटर दूर रांटी स्थित ब्रह्म स्थान में ब्रह्म बाबा की वार्षिकोत्सव पूजा धूमधाम से मनाई गई। मिथिलांचल मे यह पूजा गाँव के लोगो द्वारा पारंपरिक रूप से मनाया जाता है, जिसमे हर वर्ग एवं हर जाति के लोग भाग लेते है। यहाँ दूर-दूर से लोग ब्रह्म बाबा की पूजा करने आते है। इस बार कोरोना वायरस को लेकर पूजा समितियों के द्वारा सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया।

ब्रह्म बाबा के दर्शन करने के लिये मधुबनी विधानसभा के राजद विधायक समीर कुमार महासेठ भी पहुँचे, जहाँ पूजा समिति के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये, जल्द निजात मिले उसके लिये ब्रह्म बाबा से मन्नत भी मांगी।

वहीं पूजा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मुखिया ने बताया की ब्रह्म बाबा की पूजा करने से श्रद्धालुओं को मनोवांछित फल प्राप्त होता है। यहाँ लोग ब्रह्म बाबा की पूजा अर्चना के साथ खस्सी की बली भी चढ़ाते है।

सुमित राउत