घास काट रही युवती पर तेंदुए ने किया हमला
सारण : भेल्दी थाने के संदलपुर गांव के चंवर में शुक्रवार को करीब 10 बजे सुबह एक तेंदुए ने घास काट रही एक युवती व एक युवक पर हमला बोल दिया। जिसमें युवती जख्मी हो गई साथ में रहे युवक पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया जिसमें युवक बाल-बाल बच गया। घायलों में भेल्दी थाने के कोरेयां गांव के हाकिम भगत की पुत्री नीरम कुमारी(15) व मो.इश्फाक शामिल है। जख्मी युवती का इलाज कोरेयां के नीजि क्लिनिक में कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के कोरेयां गांव की युवती नीरम कुमारी अपने घर से करीब 2 किमी दूर संदलपुर के चंवर में मवेशी के लिए घास काट रही थी तभी तेंदुए ने हमला बोल दिया युवती किसी तरह जान बचाकर शोर मचाते हुए बाघ-बाघ कहते हुए अपने घर की तरफ भागी। युवती पर हमला करने के पांच मिनट बाद खेतों में काम कर रहे कोरेयां गांव के ही इश्फाक पर हमला बोल दिया। इश्फाक के गमछे भी फटे मगर जान बचाकर भागते हुए संदलपुर गांव की ओर पहुंचा और लोगों को बाघ की शक्ल में तेदुआ होने की सूचना दी। बस क्या था यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते कोरेयां, कटसा, ईसेपुर मिसिर टोला, हकमामानपुर संदलपुर रामचक आदि गांवों के लोग तलवार भाला फेरसा व लाठी-डंडे के साथ खेतों की तरफ दौंड़े लोगों ने बाघ के आने की सूचना भेल्दी पुलिस व अमनौर बीडीओ सीओ को दी।
सूचना मिलते ही अमनौर बीडीओ विभू विवेक, सीओ सुशील कुमार, भेल्दी थानाध्यक्ष विकास कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गयें। सूचना मिलते ही डीएफओ लक्ष्येन्द्र प्रसाग भी संदलपुर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ तेंदुए की तलाशी में जुट गये। खेतों के एक बांध पर तेंदुए के पैर के निशान देखे गये पांच डंकों के साथ पुलिस प्रशासन करीब तीन घंटे तक चिलचिलाती धूप में गेहूं व मक्के के खेत में तेंदुए की तलाश की गई मगर कहीं छूप जाने के कारण तेंदुए का पता चल नहीं सका। हालांकि, ग्रामीण अस्त्र-शस्त्र के साथ खोजबीन शुरू जारी रखे हैं।
भेल्दी थानाध्यक्ष,अमनौर बीडीओ व सीओ ने कोरेयां गांव में पहुंचकर जख्मी युवती से पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त कर लोगों से अपने-अपने बच्चों व माल-मवेशियों को खेतों की तरफ न ले जाने की सलाफ दी मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने संदलपुर में तेंदुए के आने की सूचना सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन,एसपी हरकिशोर राय व डीएफओ लक्ष्येन्द्र प्रसाद को दी। डीएफओ ने मौके पर पहुंच तेंदुए की तलाश में जुट गये हैं समाचार प्रेषण तक तेंदुआ को नहीं पकड़ा जा सका हैं।
विधायक व पार्षद ने आपदा राहत केंद्र का किया निरीक्षण
सारण : सारण विधायक डॉ सी एन गुप्ता और विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव के द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आपदा राहत केन्द्र का निरीक्षण किया गया। विधायक और विधान पार्षद ने छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंच कर वहां पर रह रहे लोगों को मिल रही सुविधा का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद चिकित्सक, कर्मियों और बीडीओ से उन्होंने आवश्यक पूछताछ की।इसके बाद कैंप में रह रहे लोगों से बारी-बारी सुविधा और किसी प्रकार की कमी को लेकर सवाल किया। जिसपर सभी ने व्यवस्था से संतुष्टि जतायी।
इस दौरान विधायक और विधान पार्षद ने आपदा राहत केन्द्र के किचन का भी निरीक्षण किया और वहां पर बन रहे खाना के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि यहाँ के केन्द्र की व्यवस्था काफी संतोषजनक है। उन्होंने चिकित्सक और अधिकारियो और कर्मियों से कहा कि हम सभी मिलकर इस महामारी की स्थिति से लड़ सकते है।उन्होंने सबके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।विधायक ने कहा की सभी के सहयोग से ही हम इस आपदा से निजात पा सकते है, इसलिए हर कोई अपना सहयोग दे।
हांथो में तख्ती ले ब्लड डोनेट करने पहुंची रचना पर्वत
सारण : महामारी की विकट परिस्थिति में कई ऐसे लोग हैं जो स्वयं की परवाह नहीं करते हुए दूसरों की सहायता कर रहे हैं। पैदल घर जाने वालों को भोजन करा कर सहायता कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा सदस्य रचना पर्वत ने रक्त उपलब्ध कराने हेतु ब्लड बैंक पहुंच गई। शहर में लाॅक डाऊन के कारण पुलिस की गश्ती तेज हो गई है। लोगों को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है इससे ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता पर काफी असर पड़ा है। कोई भी रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।
ऐसे में रचना को फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के एफएफआई ब्लड डोनर ग्रुप के माध्यम से यह जानकारी मिली इस सूचना को वेरीफाई कर फेस फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने जैसे ही बताया रचना ब्लड उपलब्ध कराने के लिए तैयार हो गई। उन्होंने ब्लड बैंक पहुंचने के लिए एक तख्ती तैयार करवाया जिसमें लिखा गया है कि एनीमिया पेशेंट को रक्त की जरूरत है मुझे ब्लड बैंक जाने दीजिए रास्ते में पुलिस वालों ने रचना को रोका लेकिन हाथों में तख्ती देखकर जाने दिया। रचना ने बताया कि लोगों में कोरोना के साथ साथ पुलिस का भय बना हुआ है।
इसलिए मैंने तख्ती बनाया रचना ने यह भी बताया कि ब्लड बैंक को समय-समय पर से टाइप किया जा रहा है ब्लड डोनेट करने में हम लोग को डरने की जरूरत नहीं है भयमुक्त मुक्त होकर रक्तदान करना चाहिए या विषम परिस्थिति है इसमें अवश्य रक्तदान करना चाहिए ।
गरीबों व असहायों के बीच रहत सामग्री का किया वितरण
सारण : गरखा प्रखंड के स्थानीय गड़खा पंचायत में ग़रीब व असहायों जनता के बीच लगातार पिछले दिनों से दौरा के बाद भजपा युवा नेता सुबीर सिंह एवं सुनील सिंह के नेतृत्व में पिछले दिनों से लगातार अपने क्षेत्र के दौरा के बाद कल से राहत सामग्री, राशन और मास्क बांट रहे है। वही गरीब परिवारों को लॉक डाउन और डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए, सुबीर ने अपनी पॉकेट से पूरे पंचायत के जनता की सेवा करने का बीड़ा उठाया है।
वही उनके साथ दर्जनों युवाओं की टीम के साथ गरीब परिवारों के घर-घर जाकर राहत सामग्री पहुचा रहे हैं। जहाँ जनता कि खूब सहानुभूति मिल रहा है, वही अभी तक 480 गरीब परिवारों के बीच राशन ओर सेंटायजर मास्क, साबुन बितरण किया गया। इस अवसर पर सुबीर ,भाग्य नारायण महतो,सुनील पाण्डे, राजकिशोर कुमार, चनेस्वर,अजित कुमार,विशाल शाह,सिकंदर मिया, प्रदुमन महतो व अन्य दर्जनों युवक उपस्थित थे।
गली-मोहल्लों को किया जा रहा सेनिटाइज
सारण : कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन ,नगर निगम व नगर पंचायत अब गांव व गलियों में चप्पे-चप्पे को सेनिटाइज कराने में जुट गया है। सड़क पर अग्निशमन विभाग के फायर ब्रिगेड गाड़ी और निगम के पानी टैंक से सेनिटाइज किया जा रहा है। वहीं गली-मोहल्ले से लेकर दफ्तर और प्रतिष्ठान को स्प्रे मशीन से छिड़काव हो रहा है। संक्रमण के फैलाव को बचाने में नगर निगम की कई टीम काम कर रही है। इसमें सेनिटाइजर छिड़काव, साफ-सफाई व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव और लोगों को जागरूक करने संबंधित सभी काम किया जा रहा है।
गली- मोहल्ले में हो रहा सेनिटाइज्ड :
ऐसे गली-मोहल्ले में छिड़काव किया जा रहा है, जहां बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच सके। शहर के सभी दफ्तर, घर के बाहर से खिड़की-दरवाजा सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। यह काम अभी लगातार जारी रहेगा। संक्रमण से बचाव के लिये शहर की सभी सड़कों, सार्वजनिक स्थल, नालियों, गलियों और सभी घर की दीवारों को सैनिटाइज कराया जा रहा है।
घोल बनाकर किया जा रहा है सेनिटाइज्ड :
सेनिटाइज्ड करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर घोल तैयार किया जा रहा। इसके लिए किसी प्लास्टिक के बाल्टी में 1 लीटर पानी लें तथा प्लास्टिक के मार्ग में 3 छोटा चम्मच ब्लीचिंग पाउडर डालकर। बाल्टी में थोड़ा सा पानी को लेकर गाढा पेस्ट बनाएं तथा पेस्ट को बाल्टी में रखे। 1 लीटर पानी के घोल में इसे मिलाने से घोल तैयार हो जाएगा। अधिक मात्रा में घोल तैयार करने पर इसी अनुपात में ब्लीचिंग पाउडर एवं पानी का अनुपात लिया जा सकता है।
बिजली के तार गिरने से गेहूं की फ़सल में लगी आग
सारण : दिघवारा थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में बिजली के तार गिरने से तैयार गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। जहां देखते ही देखते कई एकड़ फसल जलकर राख हो गया। वहीं सूचना दिए जाने पर फायर बिग्रेड दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाए जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्थल तथा 24 घंटे के अंदर मुआवजे देने की बात कही।
हरियाणा में फंसे तीन युवकों की मदद के लिए लगाई गुहार
सारण : भारतीय किसान यूनियन ‘लोकशक्ति’ के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अतिरिक्त प्रभार झारखंड प्रभारी डॉ शैलेश कुमार गिरि को अमित चन्द्र प्रकाश प्रदेश मुख्य सचिव सह सारण प्रमंडल अध्यक्ष भाकियूलो ने बताया कि छपरा, सिवान के तीन लड़के निर्भय कुमार रविदास-महुई ,सारण, बिगहा, दीपक कुमार राम और विपिन कुमार राम -गंगापुर, सिवान, गंगपुर, सिसवन को कोरोना महामारी में लाॅकडाउन में आइएमटी मानेसर,नाहरपुर , हरियाणा में फंसे हुए हैं जिनके पास भोजन सामग्री का अभाव दो दिन में हो जाएगा और उन लोगों के पास पैसे भी खत्म हो गया है और ये लड़के लाॅकडाउन का विधिवत पालन कर रहे है।
इससे सम्बंधित सुविधा की व्यवस्था करायी जाये क्योंकि हरियाणा में हमारा संगठन भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति भी हरियाणा फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन का वितरण कर रहा है। सूचना के आलोक में भाकियूलो के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अतिरिक्त प्रभार झारखंड प्रभारी डॉ शैलेश कुमार गिरि ने त्वरित कार्रवाई की लेकिन भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के द्वारा भोजन सामग्री का वितरण वितरण स्थल से फंसे तीनों बच्चे की दूरी 200 किमी .था और प्रशासन की पाबंदी के मजबूरियों के चलते भाकियूलो के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अतिरिक्त प्रभार झारखंड प्रभारी डॉ शैलेश कुमार गिरिने हरियाणा कोरोना हेल्पलाइन पर तैनात अधिकारी भारती उपाध्याय से बात कर कम्पेलन दर्ज करायी और तीनों लड़कों निर्भय कुमार रविदास-महुई,सारण, बिगहा, दीपक कुमार राम और विपिन कुमार राम, गंगापुर, सिवान, गंगपुर, सिसवन से कांन्फ्रेन्सींग काल पे जोड़ कर बात करायी और खाद्य सामग्री की व्यवस्था कराने का पहल किया।