4 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

जली नोट छपने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने नगर थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र भखूरा भिठी के समीप जाली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।  यह गिरोह बिहार बंगाल तथा यूपी में धंधा चला रहे थे। गिरोह के पांच सदस्यों को 5 लाख 25 हजार जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने वाली मशीन, प्रिंटर, कार्टेज तथा कई उपकरणों के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर धंधे में संलिप्त 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्य में लगे अन्य अपराधियों की तलाश चल रही है। छापेमारी दल में छपरा सदर, पुलिस निरीक्षक हीरालाल प्रसाद, बनियापुर थाना प्रभारी संतोष कुमार, शाहजीपुर थाना प्रभारी संजय कुमार, कोपा थाना पुलिस अधिकारी सुनील कुमार, एसआईटी के पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार, फारूक, रजनीश, राजेश, जितेंद्र जैसे पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किए जाने की बात कही। वहीं पकड़े गए जलसाजो में अरे गुलगंज थाना क्षेत्र के टेकनीवास निवासी नीरज कुमार, कोपा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी धीरज कुमार, महेंद्र कुमार, संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिनको कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

डीएम ने की डाक मतपत्र कोषांग की समीक्षा बैठक

सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन समाहरणालय कक्ष में लोकसभा चुनाव के लिए डाक मतपत्र कोषांग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी कर्मियों को डाक मतपत्र के द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रथम नियुक्ति पत्र के साथ प्रपत्र 12 उपलब्ध करा दिया गया है जोकि प्रथम नियुक्ति पत्र के साथ प्रपत्र 12 को भरकर अपने मास्टर ट्रेनर को उपलब्ध कराना होगा जिसके लिए जिले में 4 केंद्र बनाया गया हैं। 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। चुनाव में लगे सभी पदाधिकारी को सूचना के अनुसार प्रशिक्षण में उपस्थित होना है। वही भागने वाले और अनुपस्थित होने वाले कर्मियों पर निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच भारत भूषण, डाक मतपत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद, संजय कुमार, पदाधिकारी राजेश राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

swatva

सीपीएस ग्रुप के नए विद्यालय का वर्गसंचालन प्रारम्भ हुआ

सारण : छपरा छपरा जिले के अंतर्गत स्मार्ट विलेज कल्याणपुर में सीपीएस ग्रुप के नए विद्यालय डॉ हरेन्द्र सेंट्रल पब्लिक स्कूल का विधिवत वर्गसंचालन प्रारम्भ हुआ। प्रातः कालीन सभा की शुरुआत  वंदे मातरम के साथ हुई। अपने संबोधन में डॉ हरेन्द्र सिंह ने सभा मे मौजूद 450 से ज्यादा छात्रों और उनके अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि यह विद्यालय विद्यार्थियों में शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ सांस्कारिक सबलता पर भी बल देगा। अब ग्रामीण परिवेश के लोगो को अच्छी शिक्षा के लिए छपरा या सिवान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी के साथ साथ गजब का आत्मविस्वास झलक रहा था। सभा मे मौजूद विद्यालय की प्राचार्या अंजू सिंह, प्रबंधक विकाश सिंह, फतह बहादुर सिंह, सिमा सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, महेश सिंह के साथ साथ समस्त शिक्षक मजूद रहे।

अभिभावकों छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं

सारण : सारण जिला शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश ने प्लस टू विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए अभिभावकों और छात्रों से अपील की की नियमित वर्ग में उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को विद्यालय से नाम काट कर बाहर किए जाने तथा अभिभावकों को सूचना दिए जाने की बात कहते हुए उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्लस टू विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की बहाली शिक्षा के सुधार व गुणवत्ता लाने के लिए सरकार के इस पहल का सही उपयोग नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की, जो कि कई प्लस टू विद्यालयों के द्वारा संघ को अवगत कराए जाने के बाद जिला सचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस पहल में विद्यालय आगे आए तथा छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं तथा अतिथि शिक्षकों से भी अनुरोध किया कि अपनी मेघा का प्रभाव छात्रों पर डालें ताकि छात्र प्राइवेट कोचिंग संस्थानों को त्याग कर विद्यालयों में चल रहे वर्गों की महत्व को समझें। वही इस अवसर पर रैपुरा उच्च विद्यालय के प्राचार्य विजेंद्र कुमार साह, अरुण कुमार पांडे, पुनीत रंजन, प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, जटी विश्वनाथ मिश्रा, जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष भरत प्रसाद सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति ने दी आयोजन की जानकारी

सारण : छपरा रामनवमी पर्व को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति छपरा के द्वारा शहर के जनक यादव पुस्तकालय स्थित समिति के अस्थाई कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि कल 5 अप्रैल शुक्रवार को संध्या 5:00 बजे से शहर के सभी पूजा समितियों के अखाड़े के उस्ताद अपनी टोली के साथ गध का शस्त्र व अन्य कलाकारी का प्रदर्शन करेंगे। 6 अप्रैल शनिवार को प्रातः 7:00 बजे कलश स्थापना दुर्गा सप्तशती पाठ, श्री रामचरितमानस का पाठ एवं मंगल पाठ, भगवान श्री राम एवं श्री हनुमान जी के प्रतिमा का नेत्रों मिलन प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन तथा संध्या काल में भारतीय हिंदू नव वर्ष के चैत्र प्रतिपदा 2076 के शुभ आगमन पर समिति द्वारा वितरित सवा लाख दीपों का शहर में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 12 अप्रैल को प्रातः 10:00 से प्रभु इच्छा तक महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। 13 अप्रैल को प्रातः 4:00 बजे से कन्या पूजन पूर्णाहुति एवं पुष्पांजलि अर्पित पर सुबह 8:00 बजे से रामनवमी के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा का नगर परिक्रमा आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त सभी कार्यक्रम शिव पार्वती मंदिर दहियावां (पंकज सिनेमा के पास) से संपन्न होगा। वही प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से ब्रजेश कुमार, लक्ष्मी नारायण गुप्ता व् अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here