4 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

नवादा : 39-नवादा लोक सभा आम निर्वाचन एवं 237-नवादा विधान सभा उप निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन हेतु नगरभवन  नवादा में माइक्रो ऑब्जर्बर को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक हारित शुक्ल एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार भी पहुंचे। प्रशिक्षण के क्रम में सभी माइक्रो आब्जर्वर को 29 बिन्दु के चेक लिस्ट पर चर्चा की गई। मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यय प्रेक्षकों को आवश्यक निर्देष दिये गए। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी बैंक के अधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रश्न भी पूछे गए जिसका जबावप्रेक्षक महोदय एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने दिया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी व्यय प्रेक्षकों ने 39-नवादा लोक सभा आम निर्वाचन एवं 237-नवादा विधान सभा उप निर्वाचन 2019 के लिए बायलेट पेपर के माध्यम से अपना मतदान का किया।

लाइव बेवकास्टिंग को ले हुई बैठक

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी बैठक आयोजित की गयी। यह बैठक मुख्यरूप से लोक सभा आम निर्वाचन एवं विधान सभा उप निर्वाचन 2019 के लिए दिनांक 11 अप्रैल को मतदान किया जाना है। 40 मतदान केन्द्रों पर लाइवबेवकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। लाइव बेवकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी मोबाइल फोन के अधिकारियों के साथ बैठक के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिया। लाइव बेवकास्टिंग करने के लिए विभिन्न कम्पनियों के पदाधिकारी उपस्थित थे। एसडीओ बीएसएनएल, नवादा, सिर्विस प्रोवाइडर एयरसेल, आइडीआ, जीओ, बोडाफोन केसाथ-साथ डीआईओ एनआईसी आदि ने बैठक में भाग लिया।

swatva

न्याय के साथ हुआ विकास : नीतीश

नवादा : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में न्याय के साथ विकास हुआ है, सेवा ही धर्म है। पिछले 13 वर्षो से आप सबों की  सेवा करते आ रहा हूं, बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है। सभी तबके के लोगो का उत्थान हुआ है। अगामी 11 अप्रैल को चुनावहै। इस चुनाव मे नवादा लोक सभा के लोजपा प्रत्याशी चंदन कुमार व नवादा विधान सभा उपचुनाव के प्रत्याशी कौशल यादव को भारी मतो से विजयी बनाए। इन दोनो प्रत्याशियो को जीत दिलाने के लिए आपसबो के बीच मे आया हूं, पूरे देश मे चुनाव है। इस महासंग्राम में तीन घटक दल मिलकर चुनाव लड रहे है, जिसमें जदयू, भाजपा व लोजपा शामिल है। उक्त बाते बुधवार को इंटर विधालय नारदीगंज के खेल मैदान मे आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नही है। उन्होने पीएम मोदी की तारिफ करते हुए कहा बिहार मे केन्द्र की सरकार ने भी काम किया है। पूरे बिहार मे सड़को का जाल बिछ गया है। केन्द्र सरकार ने 50 हजार करोड रुपये इस काम के लिए दिया है। सभी जाति के उत्थान के लिए काम हुआ है। बिना भेदभाव के सवर्ण समाज के लिए काम हुआ है। इसकेपहले बिहार मे बिहार की क्या स्थिति थी। गांव पहुचने के लिए सड़क नही था। मै भी नवादा जिले मे खेत से खेत होकर गया हूँ, बाढ क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व कर चुके है, वहां भी मैंने 13 किलोमीटर से 18 किलोमीटर तक पैदल यात्रा किया है, अब स्थिति बदल गयी है, बिहार के किसी कोने से पांच से छह घंटे मे सड़क मार्ग से राजधानी पहुंच सकते है। इस प्रदेश मे पुल-पुलिया का निर्माण हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र मे सात निश्चय योजना के तहत गांव की गलियो व सम्पर्क पथ का निर्माण होगा। पहले लड़कियां स्कूल नही जाती थी उसके लिए पोशाक, साइकिल योजना का लाभ दिया गया। महिलाओ को 50 प्रतिशत नगरनिकाय समेत अन्य चुनाव मे आरक्षण दिया। शिक्षा के क्षेत्र मे लडकियो की संख्या 1 लाख 70 हजार थी जो बढकर 9 लाख हो गया है। शिक्षा वित निगम से पढने के लिए 4 लाख का व्यवस्था किया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र मे बेहतर काम हुआ है। पहले पीएचसी मे एक माह मे औसतन 39 मरीजो का इलाज होता था वह अब बढकर 10 हजार हो गया है। बिहार मे महिला पुलिस की संख्या सबसे अधिक पूरे देश मे है महिला पुलिस की बहाली किया उन्हे 35 प्रतिशत आरक्षण दिया पिछडा,अति पिछड़ी जाति के अलावे अल्पसंख्यको को उत्थान किया गया। सीएम ने कहा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए बिहार लोक सेवा आयोग, संधलोक सेवा आयोग के तहत डीएसपी बनेगे व प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 50 हजार सहायता राशि दिया जायेगा। उसके बाद उर्तीण होने पर एक लाख रूपये प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा। कहा गया 60 वर्ष से उपर सभी वर्ग के वृद्धजन योजना के तहतपेंशन की राशि दिया जायेगा। यह योजना का लाभ अप्रैल से लागू हो जायेगा और अगस्त माह से मिलना शुरू हो जायेगा। उन्होने कहा 2020 मे विधान सभा का चुनाव है। मोदी के नेतृत्व मे अच्छी सरकार बनें।

सूमो से पांच सौ लीटर स्प्रिट बरामद

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल कार्यालय के समीप चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान स्प्रिट से लदे सूमो विक्टा को पकड़ा गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनएच 31 सड़क पर गश्ती के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान अनुमंडल कार्यालय के समीप थाने के एएसआइ मुनिलाल पासवान ने सूमोविक्टा बीआर21जी-0876  से 10 गैलन में रखे 500 लीटर स्प्रिट को बरामद किया। वाहन चालक राहुल कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। वह नालंदा जिला के मखदुमपुर गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसे जेल भेज दिया गया है। जांच के दौरान रजौली थाने के गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

सिंचाई की गंभीर समस्या

नवादा : नवादा जिले की करीब 78 फीसद आबादी गांवों में कृषि पर आधारित है। कृषि ही यहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। लेकिन सिंचाई के अभाव में उन्हें समस्याओं से जूझना पड़ता है। यह यहां का बहुत बड़ा मुद्दा है। अधिकांश सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं। जीर्णोद्धार के अभाव में जलाशयों व नहरों का भी लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो किसान पूर्ण रूप से वर्षा जल पर आश्रित हैं। समुचित बारिश हुई तो फसल अच्छी होगी, अन्यथा श्रम और पूंजी दोनों का बेकार जाना तय है।

बारिश नहीं होने के चलते इस साल भी जिले को भीषण सुखाड़ का सामना करना पड़ा। खरीफ फसल सुखाड़ की भेंट चढ़ गई। सभी 14 प्रखंड सुखाड़ग्रस्त घोषित किए गए। जिले में धान का कटोरा कहे जाने वाले वारसलीगंज सहित कई प्रखंड के खेतों तक नहर से पानी नहीं पहुंच सका। फलत: उत्पादन पर गंभीर प्रभाव पड़ा। लगातार विकराल हो रही समस्या के कारण किसान खेती से दूर हो अन्य विकल्प ढूंढ रहे हैं। अकबरपुर प्रखंड के निगारी गांव के मनोज प्रसाद, द्वारिका प्रसाद आदि किसान कहते हैं कि पटवन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी है। कृषि फीडर का भी लाभ जिले के सभी किसानों तक नहीं पहुंच सका है। सिचाई की समस्या के बीच खेती करना मुश्किल भरा कार्य होता जा रहा है, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। यदि नहर का जीर्णोद्धार कर दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है।

जिले में हैं सात बरसाती नदियां

जिले में कुल सात बरसाती नदियां हैं। यानी बारिश हुई तो इन नदियों में पानी होगा, नहीं तो इनमें सिर्फ रेत ही रेत नजर आएगा। इस साल भगवान इंद्र की मेहरबानी नहीं होने के चलते सकरी, खुरी, तिलैया, ढाढर, पंचाने, धर्नाजय व नाटा नदियां सूखी रह गईं और किसानों के लिए संकट की घड़ी उत्पन्न हो गई।

ठंडे बस्ते में अपर सकरी जलाशय

बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की परिकल्पना अपर सकरी जलाशय योजना ठंडे बस्ते में पड़ गई। अगर इस परियोजना को अमलीजामा पहनाया जाता तो किसानों को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ता। दशकों से यह चुनावी मुद्दा बनता रहा। पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह ने इस योजना का शिलान्यास भी किया था, लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो सका। लोग बताते हैं कि इस योजना के क्रियान्वित होने से न केवल नवादा, बल्कि शेखपुरा और नालंदा जिले के किसान भी लाभान्वित होते। नवादा जिले के गोविदपुर, वारिसलीगंज, कौआकोल, पकरीबरावां, नवादा आदि इलाकों में आसानी से सिंचाई होती।

सिचाई के अन्य स्रोतों की हालत खराब

जिले के जंगली-पहाड़ी इलाकों रजौली, गोविदपुर, सिरदला व कौआकोल प्रखंडों में आधा दर्जन जलाशय बनाए गए, लेकिन सभी का हाल बेहाल है। फुलवरिया, जॉब, कोलमहादेव, पुरैनी, बहुआरा आदि में पानी का संग्रह पिछले कुछ वर्षों से इतना नहीं हो पा रहा है कि खेतों तक उसे पहुंचाया जा सके। लगातार कम होते वर्षापात के कारण कृषि व्यवस्था चौपट हो गई है।

नलकूपों से भी फायदा नहीं

सतत सुखाड़ वाले इस जिले में पटवन के लिए कागजों पर कुल 167 राजकीय नलकूप हैं। लेकिन चालू हाल में दर्जन भर ही हैं। अब इन नलकूपों को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने की कवायद शुरू की गई है।

क्या कहते हैं किसान

सिचाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते काफी परेशानी हो रही है। इस साल बारिश नहीं होने के चलते फसल उत्पादन पर असर पड़ा। इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।

नित्यानंद सिंह, गारोबिगहा, नरहट  नदी, नहर, आहर सूखे हुए हैं। सरकारी नलकूप भी ठप पड़े हुए हैं। जिसके चलते कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे दलों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करना चाहिए।

श्रवण सिंह, बजैनाथपुर, मेसकौर, जिले के किसान पूरी तरह बारिश पर आश्रित हैं। इस साल बारिश नहीं होने से पूरा जिला सूखे की चपेट में है। सिचाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जरूरत है।

विनय कुमार सिंह, सहजपुरा, नारदीगंज। सिचाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते कृषि कार्य मुश्किल होता जा रहा है। स्थिति यह है कि लोग खेती कार्य से दूर भाग रहे हैं। इस ओर बड़े पैमाने पर ध्यान देने की जरुरत है। पुकार सिंह, उड़सा, हिसुआ।

देशी कार्बाइन के साथ एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव में बुधवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर देश कार्बाइन के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अपराधी बिंदु राजवंशी पुरानी बस स्टैंड मोहल्ले का रहने वाला है। बताया जाता है कि वह घसियाडीह में शराब पी रहा था और लोगों को हथियार दिखाकर डरा रहा था। इसी बीच पुलिस को इसकी सूचना मिली। तब एसआइ राजेश कुमार, संजय सिन्हा, एएसआई मुनिलाल पासवान वहां पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है।

पहली बार दृष्टि बाधित दिव्यांग मतदाताओं के लिए आम चुनाव में ईवीएम में होगा ब्रेल सुविधा

नवादा : लोकसभा आम चुनाव 2019 में पहली बार दृष्टि बाधित दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ईवीएम में ब्रेल सुविधा प्रदान की है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए कई सुविधा मुहैया कराई है। इसकी जानकारी समाहरणालय स्थित सभागार में देते हुए निःशक्त राज्य आयुक्त सह प्रेक्षक डॉ संजीव कुमार ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि दृष्टि बाधित मतदाताओं के लिए पहले डम्मी बैलेट पेपर दिया जायेगा। अगर वह चाहते हैं तो उन्हे मतदान के लिए स्कॉट भी प्रदान की जायेगी। पीसीसीपी के दण्डाधिकारी को अपने वाहन से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर पहुंचाने व मतदान के बाद उन्हें घर तक पहुंचाने की जवाबदेही दी गई है। इसके अलावा अगर दिव्यांग मतदाता अपने वाहन से मतदान केन्द्र पर जाना चाहते है तो उनके वाहन के लिए मतदान केन्द्र के पास ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए एक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

डॉ संजीव ने बताया कि दिव्यांगजनों को चुनाव प्रक्रिया में पूर्ण एवं रचनात्मक भागीदारी तथा सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई सुविधाएं प्रदान की है। मतदाता सूची के आधार पर प्रति मतदान केन्द्रानुसार दिव्यांगजनों की सूची दिव्यांगता का प्रकार अंकित करते हुए अलग से तैयार किया गया है। दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए मतदाता मार्गदर्षिका, मतदाता पर्ची तथा मतदाता पहचान पत्र ब्रेल लीपी में तैयार किया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्रो पर दिव्यांगजनों के लिए रैम व बॉश रूम की भी व्यवस्था की गई है। जो दिव्यांगजन पहली बार मतदान करेंगे उन्हे सम्मान पत्र सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो मांसिक व बौद्धिक रूप से दिव्यांग है वैसे मतदाताओं को अपने माता पिता या फिर साक्षर अभिभावक मतदान करने में सहयोग कर सकते है। मौके पर डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

निःशक्त राज्य आयुक्त डॉ संजीव कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को कतार में नहीं लगना होगा। वैसे मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद उन्हे अलग से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए एक पदाधिकारी अलग से मतदान केन्द्र पर मौजूद रहेगें। उनके लिए मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है। तथा ब्रेल वायलेट की भी व्यवस्था प्रदान की जायेगी।

12,243 दिव्यांग में सबसे अधिक रजौली के कचहरियाडीह में है दिव्यांग मतदाता : 39 नवादा लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 12 हजार 2 सौ 43 है। जिसमें सबसे अधिक दिव्यांग मतदाता रजौली के कचहरियाडीह गांव में है। इस गांव में दिव्यांगजनों के लिए अलग से मतदान केन्द्र बनाया गया है। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या में 1931 दृष्टिबाधित मतदाता, मुकबधीर मतदाताओं की संख्या 1264, चलने में लाचार दिव्यांगों की संख्या 1221 के अलावा अन्य दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 7827 है तथा मार्कड इलेक्टर्स की संख्या 22 है।

 

सीएम एवं डिप्टी सीएम ने किया दौरा

नवादा : 39 नवादा लोकसभा सीट के लिए एनडीए और महागठबंधन के कई बड़े नेता एड़ी-चोटी एक कर रहे हैं। जहां एनडीए प्रत्याशी लोजपा उम्मीदवार के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपनी ताकत झोंके हुए हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबङी देवी व जीतनराम मांझी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी लगातार जनसभा कर मुकाबले को रोमांचक कर दिया है।

प्रदेश की राजनीति आकाओं का नजर नवादा सीट पर है। राजग समर्थित लोजपा प्रत्याशी चंदन सिंह के पक्ष में बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व तत्कालीन सांसद गिरिराज सिंह ने रोड शो कर 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में बंगला छाप पर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील नवादा वासियों से किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नवादा के नारदीगन्ज एवं वारिसलीगंज में जनसभा आयोजित कर एनडीए का प्रचार कर रहे हैं।

आईटीआई के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे सुबे के डिप्टी सीएम के साथ गिरिराज सिंह खुले वाहन में सवार हो दर्जनों वाहनों के काफिला के साथ सड़क पर उतर कर रोड शो किया। रोड शो के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर चंदन को नवादा और मुझे बेगूसराय भेजा है। नरेन्द्र मोदी की हाथों को मजबूत करने व ताकतवर सरकार का गठन करने के लिए नवादा के लोग बंगला छाप पर बटन दबाकर चंदन को संसद भवन भेजकर नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करें। इनके अलावे एनडीए मुंगेर के तत्कालीन सांसद वीणा देवी, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, हिसुआ विधायक अनिल सिंह, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी भी जितोड प्रयास कर रहे हैं।

इधर पूर्व मुख्यमंत्री राबङी देवी ने गुरुवार को रोह इंटर विद्यालय में, नेता प्रतिपक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी नवादा को अपने खाते में लेने के लिए लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा कर रहे हैं। जहां तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरसते हुए पलटू चाचा की संज्ञानात्मक शब्द से नवाजते हुए कह रहे हैं इनके कारण उनके परिवारों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने का काम किया जा रहा हैं। आरक्षण और आतंकवाद, रोजगार और कालाधन आदि मुद्दे को जनता के बीच अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी दलितों पर अपनी पकड़ बनाने का प्रयाश कर रहे हैं एससी /एसटी एक्ट और दलितों पर अत्याचार का मुद्दा लेकर जनता को संबोधित कर रहे हैं।

कुल मिलाकर नवादा का चुनाव बेहद रोमांचक होने का आसार दिख रहा है। इस आरपार की लड़ाई में ऊंट किस करवट बैठेगा  यह तो 23 मई को ही पता चलेगा। बहरहाल दोनों पक्षों के द्वारा दिग्गज नेताओं का नवादा दौरा चालू है। मतदाता अभी चुप्पी साधे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here