इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थी को किया गया सम्मानित
गया : गया कॉलेज छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा और उत्तम कुशवाह को सन्न ज्ञान आर्ट्स क्लासेज मैं विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य इंटरमीडिएट परीक्षा में बिहार में टॉप करने वाले विद्यार्थी का सम्मान करना है। ये विद्यार्थी गया कॉलेज के छात्र-छात्राएं है। इस मौके पर यश वर्मा ने बताया कि सन्न ज्ञान आर्ट्स क्लासेस के बच्चे हमेशा ही गया और पूरे बिहार भर में नाम रोशन करने का काम किया है। जिसका श्रेय सन्न ज्ञान क्लासेस के निर्देशक और शिक्षक संतोष को जाता है। जिन्होंने हमेशा अपने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण और सही रास्ता दिखाया है जिसके बदौलत आज छात्रों ने पूरे बिहार भर में नाम रोशन करने का काम किया है। इस मौके पर बिहार आर्ट्स टॉपर मनीष कुमार, श्रेया कुमारी को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि ऐसे ही पूरे बिहार का और पूरे गया कॉलेज का नाम रोशन करते रहे। इस सम्मान समारोह में उपस्थित युवा समाज सेविक सूरज रावत, युवा समाज सेवक राजीव रंजन साथ ही गया कॉलेज छात्र जदयू उपाध्यक्ष अनीश कुमार एवं अन्य छात्र जदयू के नेता उपस्थित रहे।
एनडीए प्रत्याशी विजय माँझी ने निकली प्रभातफेरी
गया : जनता-दल (यू) गया महानगर जिलाध्यक्ष राजू बरनवाल के नेतृत्व में पूर्व मंत्री सह संगठन प्रभारी अभिराम शर्मा, गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-38 के एनडीए के प्रत्याशी विजय माँझी के द्वारा प्रभातफेरी निकली गई। उक्त प्रभातफेरी छत्ता-मस्जिद, जीबी रोड, नई-गोदाम, रामरुचि विद्यालय, तेल-बिगहा, डोमटोली, गोल-बगीचा, फतेहगंज, मीर सफायत रोड, गोदाम, केपी रोड से होते चौक सर्राफा, रमना रोड कन्या पाठशाला तक हज़ारों की संख्या में मौजूद एनडीए के कार्यकर्ताओं ने गया लोकसभा एनडीए के प्रत्याशी विजय माँझी के पक्ष में गया लोकसभा के मतदाताओं से आग्रह करते हुए बरनवाल ने कहा कि तीर के निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनावें।
राजीव प्रकाश