यह चुनाव राष्ट्रवाद बनाम देशद्रोह का : एनडीए
सारण : आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपार जनसमर्थन दिलाकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए भाजपा समेत अन्य घटक दलों के नेताओं ने प्रयास शुरू कर दी है। इसी क्रम में रतनपुर धर्मशाला में भाजपा नगर मंडल की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता नगर मंडल के अध्यक्ष राजेश सोनी ने की, मौके पर मौजूद भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुंदन सिंह ने कहा कि यह चुनाव विकृत मानसिकता एवं देशद्रोह के रक्षकों के खिलाफ है, एक ओर वैसे लोग मौजूद है जिन्होंने भारत की विकासशीलता को प्रभावित करने का काम किया है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रवादी विचार के ऐसे लोग हैं जिन्होंने देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। हिंदू आतंकवाद के नाम पर भारत की एकता अखंडता को प्रभावित करने वाले लोग आज सामाजिक समरसता की बातें कर रहे हैं, परंतु उनका चरित्र उनका इतिहास उनके विचार को देश देख चुका है, उन्होंने कहा कि आज समाज को केवल विकास की आवश्यकता है और वह विकास वर्तमान केंद्र की सरकार देने में सक्षम है और देश का आम जनमानस विकास की स्वीकार्यता के साथ पुनः एक बार देश की कमान एक मजबूत सरकार के हाथों में देने का मन बना चुकी है। मौके पर मौजूद बेगूसराय विधानसभा से पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि विविधता में एकता का प्रतीक हमारा यह देश कुछ एक मुट्ठी भर लोगों के लाख प्रयत्न के बाद भी खंडित नहीं होने वाला है और इस बात का प्रमाण आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता टुकड़े गैंग को देगी। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग आज संविधान रक्षा की बात कर रहे हैं दरअसल वे राजनीति में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। मौके पर मौजूद भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि जिन लोगों का बेगूसराय की धरती से ना तो सेवा का नाता रहा है ना ही सरोकार का नाता रहा है ना ही उन्होंने बेगूसराय के धरती पर संघर्ष का कोई काम किया है तो वह लोग बेगूसराय की धरती पर अपने राजनीतिक भविष्य की परिकल्पना ना करें। बेगूसराय की धरती सदैव से समर्पण के इस भाव को लेकर अपने नेताओं को चुनती आई है उनका बेगूसराय की धरती से यहां से आम जनमानस से गहरा लगाव रहा है और गिरिराज बाबू उन लोगों की श्रेणी में आते हैं जिन्होंने अपने राजनीतिक संघर्ष की शुरुआत बेगूसराय के इसी कालजयी धरती से की है। जिला मंत्री कुन्दन भारती ने बताया के बेगूसराय की आम जनमानस स्वतः स्फूर्त होकर बेगूसराय में गिरिराज सिंह की स्वीकार्यता को लेकर उनके समर्थन में मतदान करेगा एवं उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाकर केंद्र में पुनः मोदी की सरकार बनाने को दृढ़ संकल्पित है।मौके पर कृष्ण मोहन पप्पू,विजय राय, मिशलेश कुमार,अनिल भारती,रूपेसमनी,सुमित सन्नी,आयुष ईश्वर एवं सैकड़ो कार्यकर्ता थे।
एनडीए आईटी एवं सोशल मीडिया सेल की हुई बैठक
बेगूसराय : एनडीए आईटी एवं सोशल मीडिया सेल, बेगूसराय के गढ़पुरा मंडल की बैठक गढ़पुरा स्थित विकास सिंघानियां के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुआ, जिसमें लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के महत्ता एवं सक्रियता पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई, साथ ही गलत अफवाहों से बचने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में सोशल मीडिया पर पॉजिटिव सक्रियता, नमो एप्प के इस्तेमाल को बढ़ावा देने, मोदी सरकार के विकास कार्यों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करने पर भी चर्चा किया गया, IT सेल के जिला संयोजक रामकल्याण सिंह ने बताया कि सकारात्मक विकास कार्यों को आधार बना अपने जीत के अंतर को और बड़ा बनाएं। मौके पर सह संयोजक कमल नयन, रमन कुमार ने भी अपने विचार रखे, IT सेल के बखरी विधानसभा प्रभारी धीरज कुमार भारद्वाज ने बताया कि हमारा मुकाबला किसी से नहीं है सिर्फ हमें अपने जीत के अंतर को बढ़ाना है। जदयू मीडिया सेल के प्रभारी रजनीश कुमार ने भी सोशल मीडिया के महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंडल संयोजक IT सेल विकास सिंघानिया, पंकज अग्रवाल, प्रसुन्न कुमार, जयशंकर भारती, गौरव झा, विनोद कुमार यादव, कौशल कुमार, संजीव कुमार, रघुवर कुमार राकेश रौशन, कुंदन कुमार साह, विकास कुमार आदि उपस्थित थे, सभी ने एक साथ मिल NDA प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
कन्हैया के झांसे में नहीं आनेवाली जनता : डॉ. तनवीर हसन
बेगूसराय : लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के महागठबंधन के राजद प्रत्याशी डॉ तनवीर हसन के द्वारा मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बदलपुरा गांव में गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें भारी संख्या में उपस्थित होकर स्थानीय लोगों ने अपने पहचान के गरीबों के मसीहा प्रत्याशी डॉ तनवीर हसन को इस बार भारी मतों से विजय बनाने का अपील किया है। जनसंपर्क अभियान में लोगों को संबोधित करते हुए प्रत्याशी डॉ तनवीर हसन ने कहा कि मैं दिनकर को नमन करता हूं दिनकर सबों के पुरखा है। इनकी जमीन में मेरी भी हिस्सेदारी है। मतदाताओं ने जो हमें 2014 के लोकसभा चुनाव में मत दीया था मैं सदा आभारी रहूंगा। मेरी 40 वर्ष के राजनीतिक सेवा इस जिला में रही है। जनता ने जिस उद्देश से लोकसभा के चुनाव में पिछली बार मत दिया था इस बार भी आशीर्वाद देकर सफल बनाएं। डॉ तनवीर हसन ने कहा कि ब्रहाईया और कन्हैया के चक्कर में बेगूसराय पिस रहा है। बेगूसराय की जनता उन दोनों के झांसे में आने वाली नहीं है। तनवीर हसन ने कहा कि हिंदुस्तान में 40 वर्ष पहले ट्यूब से बच्ची पैदा की गई थी। आज कुछ लोग यूट्यूब से नेता बनने की इच्छा पाल रखे हैं। कुछ लोग राष्ट्रीयता का प्रमाण पत्र बांटने में लगे हुए हैं। जिन लोगों के द्वारा राष्ट्र भक्ति का प्रमाण पत्र वितरण किया जा रहा है उनके पुरखों ने अंग्रेजी हुकूमत की दलाली करने का कार्य कर रहे थे। जिस कार्य का उजागर विगत लोकसभा में सांसदों के द्वारा उठाया गया था। अंग्रेजी हुकूमत के संरक्षक भाजपा तथा आरएसएस के लोग थे। जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस के सच्चिदानंद सिंह, रत्नेश कुमार, कुल्लू सागर कुमार, रविंद्र सिंह, करीमुद्दीन, राजद के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, युवा राजद अध्यक्ष मोहित यादव, महादेव साह, राजकिशोर यादव, राजेश पटेल, रामदास पटेल, सुधीर सिंह, रालोसपा के रविंदर सिंह, अमित महागठबंधन के दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
निरंजन सिन्हा