31 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

आईटी सेल को और धारदार बनाएगी कांग्रेस

सारण : जिला कांग्रेस कमिटी सोसल मीडिया व आईटी सेल के जिला अध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी ने अपने आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि जिला सेल को और धारदार बनाया जा रहा है। ताकि जनता से जुड़े जमीन मुद्दों को और अधिक मजबूत से रख्खा जा सके। इसी क्रम में में आज तुजारपुर निवासी डाक्टर मेराज आलम व नई बाजार छपरा के शम्स जामीन को जिला उपाध्यक्ष व अब्दुल रहमान को मडौरा, मिनटु कुमार को गरखा व जावेद अहमद को मांझी विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत कीया गया है। श्री अंसारी ने सभी नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्षों को निर्देश दिया के व अपने विधानसभा की कमिटी 15 दिनों के गठित करें व संगठन में सभी वर्गों व पंचायतों के कार्यकर्ताओं को जगह दें।

सप्तऋषि के साथ सभी बूथों सुनी गई प्रधानमंत्री की मन की बात

सारण : रिवीलगज के बूथ संख्या 47,48,49,50 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में सभी बूथों पर स्थानीय कार्यकर्ता जो सप्तऋषि के साथ सुना गया , भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान अपने बूथ संख्या 48 पर सप्तऋषि के साथ सुना गया। आज प्रधानमंत्री ने बहुत ही सुंदर बात बोले कि आज देश में स्वदेशी सामान का उपयोग करने पर जोर दिया,क्योंकि इससे दो फायदा होगी एक तो रोजगार पैदा होगा एवं दूसरा जो पैसा विदेशो को जाता है वह अपने देश में ही रहेगा जिससे देश विकसित होगा,दूसरा बात उन्होंने आयुर्वेद एवं योग को बढावा देने की बात कहे,आज हम आयुर्वेद से शरीर पर इसका बुरा प्रभाव से बचा का सकता है,और योग से बीमारी को कम किया जा सकता है।

swatva

हमे वृक्ष भी लगाने की जरूरत है ,प्रधानमंत्री जी ने आज के संबोधन में देश को इक्सवी सदी में किस तरह विकसित हो इसपर पूरा का पूरा फोकस किय है।इस मन कि बात को सुनने वाले में मंडल कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह,पुराने कार्यकर्ता जग नारायण काका,पूर्व राष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी रमेश सिंह,अरुण कुमार,सोसल मीडिया संयोजक आदित्य कुमार ,श्याम मुरारी जी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

जागरूकता रथ निकाल लोगों को कोविड-19 के प्रति किया जागरूक

सारण : विकास बिहार सारण संस्था के द्वारा कोविड-19 कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सारण जिला के सदर माझी एवं नगरा प्रखंड में कोरोना जागरूकता सूचना रथ निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। साथी बिहार केंद्रीय हेल्थ एसोसिएशन द्वारा एफ आई सी सी एल के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए स्वच्छता किट, सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र महाजी एवं चकिया ग्राम, माझी प्रखंड के माझी पूर्वी, माझी गढ़, नागरा प्रखंड के खैरा एवं पीरोजपुर गांव में संचालित ग्राम महिला संगठन के महिला सदस्यों के बीच 400 पैकेट स्वच्छता किट का वितरण किया गया।

संस्था के सदा विजय कुमार द्वारा कोरोना से सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में जागरूक किया गया ।इस कार्यक्रम में एफ आई सी सी एल के ग्राम शक्ति शाखा के मैनेजर धनजय कुमार अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे। संस्था द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी जैसे संवेदनशील युद्ध पर निरंतर प्रयासरत है और जनमानस को जागरूक कर रही है इसी प्रकार आगे भी संस्था आवश्यक एवं जरूरतमंद लोगों के बीच सेवा कार्य करते रहेगी

छापेमारी कर पुलिस ने 13 बाइक के साथ 8 को किया गिरफ़्तार

सारण : छपरा पुलिस को आज रविवार को एक बड़ी सफ़लता मिली है। अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी की कुल तेरह बाइक के साथ आठ लोगो को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत साढ़ा आईसीआईसी बैंक के पास से बाइक चोर टेकनिवास निवासी विक्की गुप्ता को पकड़ा गया। जिसके पास से देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर आठ चोरों को तेरह बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

सारण एसपी हर किशोर ने बताया है कि जिन चोरों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें बिचला तेलपा छपरा का वीरु कुमार, छोटा तेलपा का राजू राय, टूटू राय, मदन राय मरहौरा बाइस टोला का कालीचरण उर्फ चरण सिंह,बिचला तेलपा का पिंटू कुमार, नवीगंज छपरा का सरोज कुमार, रिवीलगंज जान टोला का नंदजी साह, धनजीत महतो शामिल है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसपी ने बताया है कि नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में विकास कुमार सिंह, रतन कुमार, अमरेंद्र कुमार, देवानंद कुमार, राजीव कुमार रंजन सहित दर्जनों पुलिस जवान सामिल रहे।

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम

  • हिंदी भाषा की गुणवत्ता व कई पहलुओं पर हुआ चर्चा

सारण : हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया सारण जिला इकाई के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान परिवेश में हिंदी पत्रकारिता का महत्त्व, दशा और दिशा के साथ साथ पत्रकारिता के क्षेत्र मे कदम बढ़ा रहे युवा पीढ़ी में हिंदी भाषा की गुणवत्ता के विकास जैसे कई पहलुओं पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।

सभा की अध्यक्षता कर रहे डब्ल्यूजेआई के सारण के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश राज ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता आज भी सबसे लोकप्रिय है और हिंदी के तमाम समाचार पत्रों व खबरों के पाठक आज भी सर्वाधिक हैं। उन्होंने हिंदी को पत्रकारिता का मूल आधार बताते हुए युवाओं को इससे जुड़कर एक नई विचारधारा के साथ कार्य करने की बात कही।

वही इकाई के महासचिव पंकज श्रीवास्तव ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी पत्रकारिता के क्षेत्र में तो आ रही है लेकिन सीखने के वजाय नाम चमकाने के लिए इस क्षेत्र को अपना रहे है। जबकि, ऐसा नही होना चाहिए, पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने से पहले हमलोगों को हिंदी की शुद्धता पर ध्यान केन्द्रित करनी चाहिए।

डब्ल्यू जे आई के सदस्य हिमालय राज ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अभी भी हिंदी पत्रकारिता का दबदबा है और आगे भी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरीय पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी और सभा को अपने विचारों से अवगत कराया।

वही संगोष्ठी में अपना विचार रखते हुए कहा रंजीत भोजपुरिया ने कहा कि हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जिसे हमलोग अपना मातृभाषा मानते है हिंदी के अलावे कई भाषाओं में पत्रकारिता की जाती है लेकिन हिंदी की तुलना किसी भी भाषा से नही की जाती है।

उमेश शर्मा ने कहा कि हिंदी  पत्रकारिता आज भी सहजता के साथ सर्वमान्य है, हर दिन हमें हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ न कुछ सीखने को मिलता रहता है। बस कोशिश यही रहनी चाहिए कि पत्रकारिता में इमानदारी व निष्ठा पूर्वक कार्य करने की क्षमता का विकास हो।

वही बिते बुधवार को संगठन सदस्य पत्रकार रंजीत भोजपुरिया की मां के स्वर्गवास होने पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शशि सिंह, मोहम्मद असरफ, अमोद सहाय, कौशल अली खान, रोहित कुमार सहित कई अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।

जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का हुआ वितरण

सारण : आदर्श लोक कल्याण संस्थान एवं बंधुआ मुक्ति मोर्चा, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में छपरा शहर के राजेंद्र कॉलेज स्नातकोत्तर भवन के सामने नारायणपुर कॉलोनी में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया। खाद्य सामग्री में चावल, आटा, हरी-सब्जी, प्याज एवं साबुन का वितरण किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर मानव के प्रयासों से संचालित किया गया। इस अवसर पर श्री मानव ने कहा कि वर्तमान समय में करोना जैसे वैश्विक महामारी के दौरान सहअस्तित्व की भावना के साथ एक दूसरे का सहयोग करना एवं जरूरतमंदों के लिए सहारा बनना ही आज का युग धर्म है। मुझे विश्वास है कि समाज जिस तरीके से भूख के खिलाफ जंग में संवेदना के साथ खड़ा हुआ है इससे साबित हो रहा है कि आने वाले दिनों में हम भूख पर विजय प्राप्त करेंगे।

हमारी सामूहिक कोशिश से ही कोई भूखा ना सोए इसकी परिकल्पना की जा सकती है। वही सामाजिक कार्यकर्ता श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा समाज एवं सरकार दोनों को एक साथ मिलकर इस त्रासदी को कम करना पड़ेगा।

आज के इस कार्यक्रम में श्री राहुल राज, बिरजू कुमार जी, केशवनाथ भोला एवं योगेश मांझी के उपस्थित में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कराया गया।

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 67

सारण : जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 30 मई को जिले में 14 नये मरीजों के मिलाने की पुष्टि हुई है। बीती रात्रि भी सोनपुर से यह किशोर कोरोना पॉजिटिव आया था। जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67 हो गई है। अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मरीज सोनपुर जिले के ही बताये जा रहे हैं. सभी मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे।

इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा ने बताया कि आज कुल 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिसमेंं दरियापुर प्रखंड से 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, सोनपुर से 4 तथा छपरा सदर अस्पताल स्थित जीएनएम के आइसोलेशन वार्ड से 3 पॉजिटिव मरीज शामिल है।

ऑनलाइन तैयारी कर जीत अभियान में जुट गए हैंडबॉल खिलाड़ी

सारण : लॉकडाउन में घर पर स्किल डेवलपमेंट वर्क आउट करने वाले हैंडबॉल खिलाड़ी जीत के अभियान में जुटे हुए है। जूम एप के माध्यम से जोड़कर जिला संघ द्वारा निरन्तर अभ्यास कराया जा रहा है। शुक्रवार को मशरक में सारण जिला हैंडबॉल संघ ने तीन दर्जन से अधिक खिलाडि़यों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एकत्रित कर जिला सचिव सह मुख्य प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने उनके प्रशिक्षण एवं परेशानियों का जायजा लिया।

किसान एवं मजदूर वर्ग के परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले इन खिलाडि़यों को जिला संघ द्वारा खिलाडि़यों को इम्युनिटी डेवलेपमेंट किट में चना , बादाम , किशमिस, गुड़, ग्लूकोज के साथ हैंडवॉश के लिए साबुन एवं मास्क दिया गया। मौके पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर चुके एवं अन्य राष्ट्रीय खिलाडि़यो ने बताया कि लॉक डाउन में घर की माली हालत काफी चरमरा गई है । राशन कार्ड नही होने से सरकारी सहायता भी नही मिल पा रही है।

संघ के पदाधिकारियो ने वैसे बालक एवं बालिका खिलाडि़यो को आश्वस्त किया कि वैसे परिवार को शीघ्र राशन किट भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जिला पदाधिकारी सारण से भी खिलाडि़यो को सहयोग करने का आग्रह किया जाएगा। मौके पर जिला संघ के संरक्षक मुखिया अजीत सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, विपिन मिश्र, रंजन सोनी , प्रिंस बाबा सहित अन्य थे।

कालाबाज़ारी की अनाज समेत पिकअप ज़ब्त, प्राथमिकी

सारण : माँझी थाना क्षेत्र के रणपट्टी गांव में शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने स्थानीय डीलर द्वारा कालाबाजारी किए जा रहे बड़े पैमाने पर राशन को पिकअप समेत पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ज़ब्त राशन पीडीएस दुकानदार इलायची देवी का बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलायची देवी के जन-वितरण प्रणाली के दुकान में चावल की बोरियां उतारी जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने देखा कि कुछ बोरियां पिकअप भान पर लोड की जा रही है।काला बाजारी का शक होने पर बहुत से ग्रामीण जुट गए। उसके बाद चावल समेत पिकअप को पकड़कर रात में हीं पुलिस तथा वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे दी।

शनिवार की सुबह मांझी एमओ राजीव कुमार ने पहुंच कर जप्त राशन की जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि वाहन और स्टॉक जांच में 80 क्विंटल चावल ज्यादा पाया गया है। जो चौकाने वाला है। जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

बीजेपी महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने मास्क व सैनिटाइजर का किया वितरण

सारण : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा सारण जिला के अन्नू सिह द्वारा सारण जिले के कई क्षेत्रों में लोगों के बीच में मास्क, सैनिटाइजर,बाटा गया जो भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह सेंगर जी के सहयोग से महिलाओं के बीच में सेनेटरी पैड, साबुन इत्यादि दिया गया जबकि इसमे महिला मोर्चके कई सदस्य सामिल रहे।

कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

सारण : छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर शक्ति नगर स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक शशि शेखर तथा प्राचार्य लूसी कुमारी सहित विद्यालय के शिक्षिका शबाना व कई कर्मचारियों के सहयोग से जिला प्रशासन की तरफ से चौराहे व पोस्ट पर लगाए गए पुलिस जवानों के सम्मान में लगातार प्रयास को देखते हुए विद्यालय के तरफ से सभी जवानों को सैनिटाइजर तथा मास्क दिया गया। ताकि सुरक्षित होकर सेवा दे सके करोना वही कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी चौक से किया गया जहां।

प्राचार्य और निर्देशक ने सेवा में लगे सभी जवानों को पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह तथा माधव ठाकुर के नेतृत्व मे सैनिटाइजर मास्क दिया गया।अगले कड़ी में शहर के नगरपालिका चौक थाना चौक दरोगा राय चौक भगवान बाजार गुदरी बरहमपुर कचहरी स्टेशन तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को मास्को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कर्मियों को एसपी हर किशोर राय ने मास्क सैनिटाइजर दी तथा सुरक्षित ड्यूटी करने की भी बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here