Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

31 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

भूविवाद में कुल्हाड़ी से प्रहार कर युवक की हत्या

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव में रविवार की दोपहर कुल्हाड़ी से काट 35 वर्षिय चंदन यादव की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि जमीनी विवाद के कारण पङोस के लोगों ने घटना को अंजाम दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा है।

बताया जाता है कि मृतक घर जा रहा था। दरवाजे पर पहुंचने के पूर्व घात लगाए पङोसी ने अचानक धारदार कुल्हाडी से गर्दन पर प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मोहन सरफराज इमाम ने पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा ।

थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि मृतक के भाई निरंजन यादव के बयान पर थाने में दर्ज प्राथमिकी में रंजीत यादव, अजय यादव, सरजुन यादव, यदु यादव आदि को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है।

बाजार में पेयजल के लिए मचा हाहाकार

नवादा : जिले के नारदीगंज बाजार में सात माह से चापाकल खराब पडा हुआ है। इसे देखने वाला कोई नहीं है जिससे आम लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। यों कहा जाय कि जल ही जीवन की सार्थकता की बात करना यहां बेईमानी साबित हो रही है। ऐसा विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण हो रहा है। उक्त चापाकल राजगीर- बोधगया राजमार्ग पर ऊॅ शांति स्टोर व संगम स्टुडियो के समीप लगा हुआ है।

इस मार्ग में एकमात्र चापाकल है जो शोभा की बस्तु बनकर रह गयी है। पेयजल के अभाव में आने जाने वाले राहगीरो के समक्ष काफी परेशानी बनी हुई है। इस जगह अस्थायी बस स्टैण्ड भी है। जहां पर राजगीर बिहार जाने बाली वाहनों का ठहराव होता है। फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन है। इस परिस्थिति में वाहनों का ठहराव नहीं हो पा रहा है।

सड़क के दोनों किनारे में राशन व दवा दुकान के अलावा अन्य दुकान है। ,जिस वजह से रोजमर्रे के सामान के साथ दवा खरीदने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा सूदूर इलाके के लोग पहुंचते है। जेठ की तपती दुपहरिया में लोग प्यास से व्याकुल हो जाते है। इस हाल में जब लोगों को प्यास लगती है,तो उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ता है।

यह स्थिति जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों की अनदेखी के कारण बनी हुई है। सरपंच प्रवेश रविदास, ने बताया खराब पड़े चापाकल के बदले नये पहाड़ी चापाकल लगाने के लिए फरवरी माह में बीडीओ को स्थानीय लोगों ने आवेदन दिया था,लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।कहते है अधिकारी:- पीएचईडी जेई,प्यारेलाल मंडल-स्थल निरीक्षण किया जायेगा,और खराब पड़े चापाकल की मरम्मति करा पेयजल का समाधान संभव है,तो ठीक है,अन्यथा पहाड़ी चापाकल लगाकर आमलोगों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा ।

मास्क बनाने का जीविका दीदी को दिया गया प्रशिक्षण

नवादा : जिले के नारदीगंज स्थित जीविका कार्यालय में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जीविका दीदी को रविवार को दिया गया।

संसार जीविका संकुल स्तरीय संघ की सचिव क्रांति देवी के नेतृत्व में समूह से जुड़े दस दीदी को मास्क निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। क्षेत्रिय समन्वयक राकेश रंजन कुमार ने बताया दीदीओं के आग्रह पर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतगर्त प्रशिक्षण दिया गया। इस योजना के तहत संचालित प्रशिक्षक किशोर कुमार व रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार के मार्गदर्शन में हुआ।

उन्होंने सभी दीदी को सुती कपड़े का दो स्तरीय मास्क बनाने के तरीके के साथ सेनटाइज करने व रख रखाव के तरीके के बारे में जानकारी दिया गया। इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क के महत्व को भी बताया गया। कहा गया कि संगठन के द्वारा 500 मास्क प्रतिदिन निर्माण कराया जायेगा। मौके पर कार्यालय सहायक शशिभूषण,सामुदायिक समन्वयक किरण कुमारी,सौरभ कुमार मिश्र,कमलेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

ट्रक की चपेट में आने से 4 वर्षिय बालक की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर- ककोलत पथ पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुहिला गांव में शनिवार की देर रात ट्रक से कुचल कर चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी। मृतक इन्द्रदेव चौधरी का पुत्र नितीश कुमार बताया गया है । बताया जाता है कि मृतक नीतीश के रोड पार कर रहा था। इसी दौरान गोविन्दपुर की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट आ गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

लोडेड देशी थरनट, रायफल, जिन्दा कारतूस व तलवार के साथ पन्द्रह गिरफ्तार

परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया ।बच्चे की शव को पुलिस ने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया । घटना के बाद चालक वाहन छोङ फरार हो ने में सफल रहा । ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले सुरक्षित थाना ले आई है। बता दें इसके पूर्व उसी स्थान पर दो दिन पूर्व पुराना बरगद का पेड़ गिरा था । तब किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई थी।

शोभिया हाट से ट्रैक्टर की चोरी

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के भदौनी शोभिया हाट पर से अज्ञात चोरों ने पार नवादा चौधरी नगर निवासी जीतेन्द्र कुमार का मध्य रात्रि में चोरों नै ट्रैक्टर डल्ला सहित लेकर फरार हो गया । वाहन मालिक जीतेन्द्र कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है ।

आवेदन में लिखा है कि नित्य दिन की भांति भदौनी शोभिया मंदिर के सामने हाट पर ट्रेक्टर लगा कर अपने निवास चौधरी नगर चला गया था। अहले सुबह हाट पर जाकऱ देखा तो ट्रैक्टर गायव था। पास पड़ोस काफी छानबीन किया लेकिन नही मिला। नगर में वाहन चोरी की घटना बढती घटना से वाहन मालिक परेशान हैं।

युवती व नावालिग से दुष्कर्म ,दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के कौआकोल व रोह थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में हुई दुष्कर्म की घटना से सनसनी फैल गई है । हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

बताया जाता है कि रोह थाना क्षेत्र के गांव में नावालिग के साथ गोरेलाल साव उर्फ गोल्ड ने बहला फुसलाकर आम के बगीचे में दुष्कर्म किया । दुष्कर्म के बाद पीङिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बावत महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

दूसरी ओर कौआकोल थाना क्षेत्र के लकङी काटने जंगल गयी युवति के साथ कन्हैया चौधरी ने दुष्कर्म किया । शिकायत के आलोक में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बावत महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। महिला थानाध्यक्ष बविता रानी ने बताया दोनों का चिकित्सकीय जांच के बाद न्यायालय में बयान कलमबंद कराया गया है ।

मारपीट में महिला समेत पांच जख्मी

नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार में रविवार की दोपहर मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने कार्रवाई आरंभ की है ।
बताया जाता है नल जल से घर में कनेक्शन को ले दो पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था । रविवार की दोपहर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये। बात बढते-बढते मारपीट तक जा पहुंची।

मारपीट की घटना में एक पक्ष के फिरोज आलम,मो फिरदोस आलम,मो अहमद व जेवा तथा दूसरे पक्ष से मोहम्मद मुस्तकिम व सावरा खातुन जख्मी हो गयी। जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । इस बावत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि अभी किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है । आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी । वैसे स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

संभावित बाढ की तैयारी को ले समीक्षा बैठक

नवादा : समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित बाढ़ से पूर्व तैयारी हेतु शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवादा जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नहीं है, फिर भी गत वर्ष लगातार वर्षापात होने के कारण अचानक बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। इस वर्ष भी संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एसओपी के अनुसार प्रखंड स्तर पर पहले से ही सतर्कता बरतने एवं बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ वाले स्थल (नदी/नाले) को चिन्हित कर बाढ़ से प्रभावित लोगों को उंचे स्थानों पर रखने के लिए भी स्थल को चिन्हित करें। वर्षा मापक यंत्र सभी प्रखंडों में कार्यरत है, जिसका मॉनेटरिंग करते रहने का निर्देश दिया गया ताकि समय रहते लोगों को सचेत किया जा सके।

उन्होंने धात्री गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने,तटबंधों की सुरक्षा, सूचना की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मोटर वोट चालक, गोताखोर, नाव का रजिस्ट्रेशन एवं मरम्मति, पॉलोथीन सीट, गुड़, सत्तू आदि की व्यवस्था आपदा आने से पूर्व ही तैयारी रखने को कहा । शरण स्थल के लिए उॅचे स्थानों को चिन्हित करें जहां शौचालय, पीने का पानी, बिजली की व्यवस्था, मैकिंग सिस्टम,साफ-सफाई, मास्क, सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था करें।
बैठक में सिविल सर्जनडॉ0 विमल प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि बाढ़ आपदा से पूर्व की तैयारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गयी है। सभी पीएचसी स्तर पर आपदा से निपटने के लिए आरआर के टीम, रैपिड ऐक्सन टीम, डायरिया, बुखार, सांप/बिच्छु काटने पर एन्टीवैनम की व्यवस्था की गयी है।

पशुपालन विभाग द्वारा बताया गया कि पशु चारा की कोई कमी नहीं है। पशुओं के लिए 42 प्रकार की दवा सभी प्रखंड स्तर पर उपलब्ध है। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा बताया गया कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था की गयी है। चापाकल मरम्मति की जा रही है। नया चापाकल भी लगाये जा रहे हैं। हर-घर नल का जल योजना को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। दूषित जल को साफ करने के लिए ब्लिचिंग पाउडर प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है। बाढ़ आपदा से निपटने के लिए महाजाल की व्यवस्था,टेंट की व्यवस्था, खाली सिमेंट की बोरी, जेनरेटर सेट की व्यवस्था पूर्व में करने का निर्देश दिया गया।

राज्य खाद्य निगम को पूरी तरह से एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया। बाढ़ से छतीग्रस्त सड़क एवं पुल/पुलिया को 48 घंटे केअन्दर मरम्मति हेतु आरडब्लूडी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को तैयार रहने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग को निर्देश दिया गया कि बाढ़ आपदा से प्रभावित किसानों को वैकल्पिक फसल योजना का लाभ देने के लिए पूर्व तैयारी करें।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर संबंधित नदी का निरीक्षण, तटबंध की सुरक्षा, रूट प्लान,कम्युनिकेशंस प्लान, सात दिनों के अन्दर जिला आपदा शाखा में भेजना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद सिंह, जिला आपदा शाखा पदाधिकारी राजबर्द्धन, भूमि उपसमाहर्त्ता नवादा बिरेन्द्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता भवन,पीएचईडी, आरडब्लूडी, आरसीडी, पशुपालन पदाधिकारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

शराब की सूचना देना भाजपा प्रखंड अध्यक्ष को पङा महंगा

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष को शराब बिक्री किये जाने की थाने को सूचना देना महंगा पङा । शराब बिक्रेताओ ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया । इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

नरहट प्रखण्ड के जमुआरा पंचायत की सहगाजीपुर गाँव निवासी सह नरहट प्रखण्ड के र्वतमान भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार के ऊपर जानलेवा हमला कर रुपये छिनने की कोशिश की गई और मारपीट कर गंभीर रुप से घायल अवस्था में सड़क पर फेक कर आरोपी फरार हो गया।

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पङे ग्रामीणों की जैसे हीं नजर गयी आनन फानन में नजदीक के नरहट प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कर ईलाज करवाया। चोट इतनी भयंकर थी की नजदीक के स्वास्थय केन्द्र से तुरन्त नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ इनका ईलाज जारी है | संतोष कुमार ने बताया कि सहगाजीपुर गाँव के ही रंजीत सिंह, पिता – यदु सिंह नें सड़क किनारे उनकी गाडी़ रोककर उनपर लाठी डंडो से हमला कर बुरी तरह से जख़्मी कर सड़क किनारे फेंककर चलता बना। बता दें कि उनके बायें हाथ में काफी चोटें आयी है ।

बताते चलें कि आरोपी रंजीत सिंह नें नरहट भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार के ऊपर इसलिये हमला किया कि वो कुछ दिनों पहले रंजीत सिंह के द्वारा शराब बेचने की सुचना नरहट थाना को दिया था । इसी कारण संतोष कुमार को इतनी बडी़ सजा भुगतनी पडी़ । ग्रामीणों का कहना है की पुर्व में दो बार शराब बेचने के क्रम में रंजीत सिंह जेल भी जा चुका है लेकिन प्रशासन की मिलीभगत से जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से वो शराब की बिक्री आरंभ कर देता है । इसी मामले को लेकर मनगढ़ंत आरोप लगाकर संतोष कुमार के ऊपर आरोपी रंजीत सिंह के द्वारा जानलेवा हमला किया गया।

प्रेम प्रसंग में युवक की पिट पिट कर हत्या कर शव बधार से बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के उपरडीह गांव में 20 वर्षीय युवक दीपक मांझी की निर्ममता पूर्वक ईट पत्थर व लाठी से पिट पिट कर हत्या कर दी गयी है। घटना शनिवार की देर रात की बतायी गयी है । शव को पुलिस ने बरामद किया है । हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है ।

मृतक के चाची,भाई आदि परिजनों ने बताया की गांव के ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर चुका था।लेकिन लॉक डाउन के चलते युवती का विवाह नही हो पाया। युवक के संपर्क में युवती लगातार रह रही थी।जिसको लेकर युवती के भाई और परिजनों द्वारा कई बार धमकी भी दिया गया था।

शनिवार की सुबह युवती के परिजन मृतक के घर पर चढ़ कर गाली गलौज और जान मारने की धमकी देकर गया था।जिसके बाद दोपहर करीब एक बजे मृतक दीपक मांझी घर से भट्ट बीघा बाजार जाने की बात कह कर निकला था।जब देर शाम तक दीपक घर नही लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया।इसी दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि एक युवक का लाश उपरडीह मध्य विद्यालय के पीछे बधार में फेंका हुआ है।जब लाश की शिनाख्त की गई तो उपरडीह निवासी उमेश मांझी के 20 वर्षीय पुत्र दीपक मांझी के रूप में की गई ।जिसके बाद परिजनों द्वारा दीपक के शव को सिरदला पीएचसी लाया गया।जहां उपस्थित चीकित्सक डॉ अर्जुन चौधरी ने दीपक मांझी की मृत्यु की पुष्टि किया।

घटना की सूचना मिलते ही सिरदला पुलिस अस्पताल पहुच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है। मृतक के परिजनों ने दीपक मांझी की हत्या के आरोप में गांव के ही रामजी राजबंशी, रॉबिन राजबंशी,बिपिन राजबंशी, राहुल राजबंशी,रोहित राजबंशी,आशीष राजबंशी,कुणाल राजबंशी,रतन राजबंशी,जितेंद्र राजवंशी सहित आठ नामजद तथा 10 अज्ञात के खिलाफ सिरदला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति कायम हो गयी है।