Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

31 मार्च : सिवान की मुख्य ख़बरें

महिला अल्पावास केंद्र का सचिव ने निरीक्षण किया

सिवान : जिला एवं सत्र न्यायाधीशमनोज शंकर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जा रहे दिशा निर्देषों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु आज महिला अल्पावास केंद्र का निरीक्षण करआवश्यक निर्देश भी दिया। इस अवसर पर अल्पावास केंद्र में रह रही सवासिनों को सोशल डिस्टेंस, पर्सनल हाइजीन, सैनिटाइजर तथा निरंतर साबुन से हैंड वॉश करने की सलाह दी। उन्होंने अल्पावास केंद्र के प्रबंधक को वहां रह रहे संवासीनों को गरम भोजन ,पानी एवम चाय की मात्रा बढ़ाने को कहा।

कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर डीएलएसए की समीक्षा बैठक

siwan news
समीक्षा बैठक करते विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी एवम अन्य।

सिवान : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर के निर्देश पर वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी ने किया।

बैठक में जिले में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं लोगों के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में बने आवासन केंद्र, भोजन की व्यवस्था चिकित्सीय जांच तथा क्वॉरेंटाइन केंद्र कि अद्यतन स्थिति पर उन क्षेत्रों में तैनात पारा विधिक स्वयंसेवकों से रिपोर्ट तलब की गई। वही कोरेना को लेकर लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग पर्सनल हाइजीन तथा सैनिटाइजेशन एंड हैंड वॉस को लेकर लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया गया।

विदित हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा को लेकर मंडल कारा , महिला उपवास केंद्र तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नियमित जांच एवं अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु रहा है उसका मॉनिटर किया जा रहा है। आज के समीक्षा बैठक में डीएलएसए के रिटेनर एडवोकेट डॉक्टर विजय कुमार पांडे, कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्य अधिवक्ता राजीव रंजन राजू एवम एवं डीएलएसए के अन्य सहायक कर्मी उपस्थित थे।

डॉ विजय कुमार पांडेय