31 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

विधायक ने आमजनों से की भ्रम व भ्रामकता से दूर रहने की अपील

सारण : स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने आमजन मानस से भ्रम मे नहीं पड़ने की अपील की है. इस दौरान विधायक ने कहा की लॉकडाउन ही हम सबके बचाव का एकमात्र उपाय है। किसी को भी राशन वितरण सम्बंधित शिकायत या भोजन की कमी हो तो वो सीधे मेरे नंबर पर बात करें.परेशानी को प्रशासन की मदद से दूर करने का प्रयास किया जाएगा। सरकार आप सभी के लिए चिंतित है और आवश्यक कदम आप सभी के लिए उठा रही है.किसी भी अफवाह मे नहीं परे की राशन कही बंट रहा है,सबको रासन और भोजन मिले इसके लिए सरकार तैयार है और जिला प्रशासन भी बहुत बढ़िया तरीके से क्रियान्वयन कर रही है.आप अपने घरों मे रहे और अवांछित लोगों के बहकावे मे नहीं आए।

विधायक ने कहा की कुछ लोग मेरे आवास पर ऐसी शिकायत लेके आए थे की डीलर राशन नहीं दे रहा है या फिर मेरा कार्ड नहीं है.जिन्हे समझाया गया की कृप्या आप सभी घर जाए सरकारी आदेश का पालन करें. अधिकारियो से बात करके आपकी समस्या दूर की जाएगी. ये बाढ़ और भूकंप जैसी आपदा नहीं है इसमें हमलोगो का घर मे रहना ही हमारी सुरक्षा है। आपकी समस्या को मै अविलंब अधिकारियो से बात करके दूर करने का प्रयास करूँगा.इस दौरान विधायक ने सभी से अपील की ये समय निस्वार्थ होकर मानवता को बचाने का है जिसमे सभी सहयोग करें।

swatva

भाजपा अध्यक्ष ने की गरीब व असहायों की ध्यान रखने की अपील

सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने सभी मंडल अध्यक्षों जिला के पदाधिकारीगण एवं सभी पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों से सादर अनुरोध किया कि वैश्विक महामारी कोरोना से आज पूरा विश्व तंग हैं और तबाह हो रहा हैं। इस विषम परिस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री जी ने सभी से आग्रह किया है कि सभी अपने घरों में रहे सभी उसका पालन भी कर रहे हैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों से आग्रह किया हैं कि हम इस विषम परिस्थिति में अपने आसपास एवं मोहल्ले में रोजमर्रा के काम करने वाले गरीब गुरबो का मजदूरों का ध्यान और ख्याल रखें तथा बूथ अध्यक्ष को भी यही कार्य करना हैं ताकि समाजिक दूरियाँ बरकरार रहे और हम सब गरीब गुरबो मजदूरों के प्रति अपने दायित्व को पूरा कर सकें।

अपने जिला में कुछ मंडलों को छोड़ बाकी सभी मंडलों में यह कार्य आरंभ हो चुका है जिसकी रोज-रोज की रिपोर्टिंग प्रदेश कार्यालय पटना को दी जा रही है 30 मार्च को 3000 लोगों को तैयार भोजन सामग्री एवं 700 लोगों को सुखा भोजन का पैकेट इसके अतिरिक्त साबुन मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं एवं आज 31 मार्च को तैयार भोजन 4000 पॉकेट एवं अनाज का पैकेट वितरित हुए, साबुन 180 पीस मास्क 100 पीस भी वितरण किया गया अभी तक जिन मंडलों में यह कार्य आरंभ नहीं हुआ है यथाशीघ्र मंडल अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में यह कार्य आरंभ करें तथा अपने अपने क्षेत्रों में बाहर से आए हुए व्यक्तियों की जानकारी भी मंडल अध्यक्ष दें जिससे उन व्यक्तियों को होम कोरोटाइन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। आज भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा अपने मोहल्ले शिव नगर में गरीब मजदूर रोजमर्रा के काम करने वाले लोगों के बीच भोजन एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया।

किराना दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई ख़ाक

सारण : खैरा बाजार स्थित राजा किराना नामक दुकान में रविवार की देर रात्रि आग लगने से दुकान में रखे लाखो रुपये की सामान जलकर राख हो गया, जलने वाले समान में लगभग चोकर 55 पैकेट जिसकी लागत 70 हजार रुपये,दाल 200 पैकेट जिसकी कीमत पांच लाख रुपये,चीनी पचास पैकेट कीमत एक लाख, आटा 180 पैकेट कीमत 1 लाख 75 हजार,मैदा 90 पैकेट कीमत 80 हजार रुपये, सूजी 40 पैकेट,कीमत 40 हजार,चोकर 55 पैकेट कीमत 70 हजार रुपये,चावल 200 पैकेट 1 लाख तीस हजार रुपये, मशाल 45 हजार रुपये, साबुन सर्फ, सेम्पू एक लाख, ड्राई फ्रूट्स 1 लाख पचास हजार, गेहूं मक्का 80 हजार रुपये, अन्य किराना सामग्री 2 लाख पचास हजार,नगद 40 हजार,खाता बही पासबुक एटीएम,एवम अन्य कागजात, सरसो तेल 60 टीना 80 हजार, रिफाइन तेल 90 टीना,एक लाख दस हजार सहित अन्य सामान जल कर राख हो गए।दुकानदार दिलीप साह ने बताया कि बिजली के सार्ट सर्किट के कारण आग लगी है जिसके वजह से लगभग बाइस लाख रुपये की लागत की सभी सामान जले है। क्योंकि दुकान में समान स्टॉक करके भी रखा गया था, वहीं हजारो रुपये गल्ले में रखे हुए कैस भी जल गए है। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन से पा कर फायरब्रिगेड की तीन गाडि़यों ने पहुचकर आग पर काबू पाया। लेकिन सभी समान जलकर राख हो गया।प्राप्त जानकारी अनुसार किराना दुकानदार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के आदेश अनुसार दुकानदार ने अपनी छह बजे दुकान बंद कर अपने घर खैरा चला गया, रात्रि दस बजे के बाद अचानक दुकान मे सर्टसर्किट से तीन कमरों में रखे देखते ही देखते सभी दुकानों में आग लग गया व सभी समान को अपने चपेट में ले लिया।

दुकान में आटा चक्की व तेल मिल, भी चलता था जिसमे सैकड़ो ग्राहकों का गेहूं आया था। जिसको पीसने था वो भी सब जलके राख हो गया है। यहां बतादे कि हाल फिलहाल में ही दुकानदार ने लाखों रुपये का सामान मंगाया था बेचने के लिए। वहीं घटना की सूचना पाकर नगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास व अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद ने पहुचकर दुकानदार से मिलकर पूछताछ किये। वहीं इस सबंध में सीओ मुन्ना प्रसाद ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है,हर संभव मदद किया जाएगा। उधर दुकानदार के द्वारा खैरा थानाध्यक्ष को विजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है। इस बावत खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जाँच पड़ताल की जा रही है।

गरीबों व जरूरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री वितरण

सारण : भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह और राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अतिरिक्त प्रभार झारखंड प्रभारी डॉ शैलेश कुमार गिरि के आदेशानुसार भाकियूलो .ने 29 मार्च से 14 अप्रैल विभिन्न राज्यों में लाॅकडाउन के कारण उत्पन्न हुई समस्या से गरीबों व जरुरतमंदो के बीच भोजन सामग्री का वितरण किया और साथ ही साथ STOP COVIND-19 के बचाव के प्रति जागरूक कर सोशल डिस्टेन्सींग, किसी भी वस्तु को छूने के बाद सबसे पहले हाथ को साबुन व सेनिटाइजर से धोने और 21 दिन के लाॅकडाउन हम सबों की सुरक्षा के लिए है इन सारे के प्रति संकल्प दिलाया गया।

सबसे पहले मैं बता दूं कि राष्ट्रीय मुख्य सचिव ठा सत्यभान चौहान संरक्षक कमल सिंह तोमर, आगरा फास्ट फूड की टीम के अतर तोमर व सुरेन्द्र सिंह चौहान ने पर्याप्त पुड़ी- सब्जी लड्डू व पानी का वितरण सुबह शाम फरीदाबाद ( हरियाणा) की सड़कों पर जगह-जगह कर रहे है वही दिल्ली प्रदेश की बख्तावरपुर की भाकियूलो के संगठन मंत्री राजेश डिम्पल चौहान दिल्ली पुलिस के एसपी के साथ असहायों को भोजन सामग्री का वितरण किया और गौतमबुध्दनगर की टीम व यमुना एक्सप्रेस वे पर सोनू शर्मा की टीम ने भी लाॅकडाउन में असहाय लोगों को भोजन सामग्री का वितरण किया। ये भी बता दूं कि बिहार के मुजफ्फरपुर के भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह जो साकार एनजीओ से भी जुड़े हैं ये मुजफ्फरपुर के सकरा, औराइ, मुरौल व देवरिया कस्बे में जागरूकता अभियान के साथ मास्क सेनिटाइजर आम नागरिक से लेकर थाना पुलिस, ब्लाक ऑफिस और अस्पताल के स्टाफ तक वितरण किया ।इसके साथ इस कार्य हेतु बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री सोने लाल सिंह के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश मुख्य सचिव सह सारण प्रमंडल अध्यक्ष अमित चन्द्र प्रकाश व प्रदेश उपाध्यक्ष नागेन्द्र गिरि उर्फ कवि जी का भी अपने अपने तरीके से अहम योगदान रहा है ।

उपरोक्त अतिसंवेदनशील मानवीय कार्य के प्रति आत्म संतुष्टि जाहिर करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह जी और राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अतिरिक्त प्रभार झारखंड प्रभारी डॉ शैलेश कुमार गिरि ने भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के सभी पदाधिकारियों की हौसला अफजाई की और कहा की संकटग्रस्त स्थिति में सक्षम पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं को आगे आकर पीड़ित मानवता की सेवा करने का आह्वान किया है और कहा की हम अन्नदाता ही पेट भरने का काम करते हैं अतः सरकार को भी अन्नदाताओं के महत्व और गंभीरता को समझना ही होगा क्योंकि सारे सिस्टम की असफलता में सबसे पहले हम अन्नदाता ही पेट भरने का काम करते हैं अतः सरकार को भी अन्नदाता के किसान नेताओं द्वारा पूर्व में समर्पित की गई ज्ञापन में वर्णित मांगो पर COVID- 19 से पूरी तरह निपने के बाद विचार करनी चाहिए ।

सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री के लाॅकडाउन का पालन कर रहे हर घर की पीड़ित जनता की भूख प्यास के विषय में पता कर उसकी समुचित व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी हर प्रदेशों के शासनाध्यक्षों और सरकारी तंत्र की है जो सही तरीके से नहीं की जा रही है इसमें समुचित व्यवस्था बनाने की कोशिश की जाए ताकि 21 दिन का लाॅकडाउन पूर्ण रूप से सफल हो अन्यथा स्थिति असामान्य न हो ।

लॉक डाउन : सैकड़ो मजदूरों को कार्य भोजन

सारण : कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन से भुख से बिलख रहे सैकड़ो मजदुरों के बीच भोजन सामग्री का वितरित किया गया इस मौके पर समाजिक संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के सेक्रेटरी मुहम्मद परवेज आलम, न्याय संगठन के सचिव मुहम्मद सुल्तान हुसैन इदरिसी,कैडर नौशेर अहमद, कामरान अंसारी,आमिर खान,इशतेयाक अहमद, आफताब आलम, इम्तियाज अंसारी,वसीम अखतर, इत्यादि,कानपुर से पैदल चलकर छपरा पहुंचे सैकड़ों लोगो को भोजन करा कर, जिला प्रशासन के सहयोग से पुरनिया, अयोध्या,सिवान, एवम अन्य जगहों के लिए जांच कराकर बस द्वारा उनके घर भेजा गया।

प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए 30 आश्रय गृह

सारण : वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण के रोकथाम, सुरक्षा के दृष्टिकोण से लागू किए गए लौकडाउन के चलते सीमावर्ती राज्य उतर प्रदेश से बड़ी संख्या में बसो के द्वारा व्यक्तियों को बिहार राज्य भेजा जा रहा है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन, सारण छपरा द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र मांझी में 03 आश्रय गृह का निर्माण किया गया है। जो भी लोग जय प्रभा सेतु, मांझी के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रहे हैं, उन्हे वहाँ रोक आश्रय गृह में भोजन कराने एवं समुचित मेडिकल जांचोपरांत उनके गंतव्य स्थान तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।

उक्त कार्य की समीक्षा 30 मार्च को छपरा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के द्वारा किया गया। साथ ही साथ बताया गया की इन आगन्तुओं को कोई असुविधा न हो इस हेतु दिन-रात पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा बिहार के वैसे लोग जो बाहर के राज्यो में फंसे हुए हैं, उन्हे भी वहाँ के स्थानीय प्रशासन से वार्तालाप कर खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इंजीनीयरिंग कॉलेज छपरा में बनाए गए आश्रय गृह का भी समीक्षा किया गया। जब सारा भारत लौकडाउन है तब जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा दिन-रात एक करके कार्य किया जा रहा है। बाहर से पहुंचे हुए लोगो कि स्क्रीनिंग करवाकर सकुसल उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है तथा लोगो को किसी आवश्यक वस्तुओं कि कोई कमी न हो इसको लेकर दुकानदारो से मिलकर उन्हे होम डेलीवरी के लिए राजी किया जा रहा है।

कार्य में लापरवाही में एसपी ने प्रभारी को किया सस्पेंड

सारण : पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र से छः अपराधायों को पिस्टल और चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया था जिनमें से चार अपराधी पुलिस को चकमा दे कर थाना परिसर से फरार हो गये। कर्त्तव्य में इस लापरवाही को ले कर भगवान बाजार थाना के थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है । उन्होंने बताया फरार चारो अपराधियों के विरुद्ध कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं तो वहीं शेष दो अपराधियों में से गोधन ऊर्फ सत्यप्रकाश हत्या, ट्रेन लूट, डकैती जैसे 11 मामलों में संलिप्त है। दूसरा गिरफ्तार अपराधी आर्यन लूट के दो मामलों में संलिप्त है, दोनों जेल भेज दिया गया।

आशा कार्यकर्ताओं को मिली गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी, घर-घर जा दे रही संदेश

सारण : आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पूछ रही है, आपके घर कोई बाहर से तो नहीं आया। यदि आया है तो उनकी जांच कराएं। साथ ही आशाएं घर-घर जाकर बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक अलग रहने की बात भी बता रही हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अब आशा कार्यकर्ताओं को गांव की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। शा कार्यकर्ताएं घर-घर पहुंचकर कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी दे रही है। गांवों में बाहर से आने वाले नए सदस्यों की कोरोना की जांच कराई जा रही है।
बनियापुर की आशा कार्यकर्ता पिंकी देवी ने बताया गांव में आने वाले लोगों को अलग ही रहने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही उनकी निरंतर निगरानी भी की जा रही है।

कोरोना से बचाव के लिए लोगों से न मिलें :

गांव में लाउड स्पीकर्स के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस बीमारी की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा लोगों को रात के समय में भी गांव में न आने देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही यदि कोई बाहर से आता है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दिए जाने की बात कही जा रही है। लोगों से मिलने-जुलने पर भी स्वयं को रोक लगाने के लिए कहा गया है।

शहरों से जो भी आपके गांव में पहुंचे तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें सूचना :

बड़े शहरों में ड्राइवर, फैक्ट्री व अन्य जगहों पर रहकर काम करने वालों पर अब गांवों में भी सख्ती कर दी गई है। गांव में आने पर सबसे पहले संबंधित व्यक्तियों की स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना देकर जांच कराई जा रही है। इसके बाद संबंधितों को 14 दिनों तक परिवार के सदस्यों से दूर रहकर एक कमरे में बंद रहने के लिए कहा जा रहा है। जिले में कई मजदूर ऐसे हैं, जो ड्राइवर हैं, कंपनियों में बाहर रहकर काम करते हैं।

और इधर… मुखिया से भी मदद:

गांव में बाहर से आने वाले लोग यदि अपनी जांच नहीं कराते हैं एवं बाहर घूमते हैं . तब उनपर सख्ती करने के लिए गांव के मुखिया की मदद ली जा रही है। साथ ही उन्हें उनके परिवार और गांव की सुरक्षा के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। जिले के लिए अभी राहत की खबर है। जिले में अभी तक कोई भी मरीज पॉजीटिव नहीं मिला है।

कोविड-19 के संदेशों का प्रसार करेंगी :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए समुदाय में कोविड-19 से संबंधित संदेशों का प्रसार करेंगी तथा संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनकी निगरानी संकलन प्रपत्र में भरकर बीसीएम को उपलब्ध कराएंगी। आशा एवं आशा फैसिलिटेटर अपने दैनिक कार्यों के अतिरिक्त कार्य करेगी, जिसके लिए आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को अप्रैल से जून 2020 के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान किया जाएगा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मास्क, ग्लोब्स व कैप उपलब्ध कराया जाएगा ताकि संक्रमण स बचाव हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here