Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट सारण

31 मार्च : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

जयनगर बस्ती पंचायत में घरों और सड़कों को किया जा रहा सैनिटाइज

मधुबनी : कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रखंड के जयनगर बस्ती के मुखियापति अनिल सिंह और जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह के देखरेख में घरों के साथ सड़कों को सेनेटाइज करने का काम शनिवार को शुरू किया गया। आज तीसरे दिन में भी सेनेटाइज का काम किया गया।

जयनगर के प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने बताया कि स्प्रे मशीन से छिड़काव का काम शुरू किया गया है। ग्रामीणों के घर अाैर सड़कों पर छिड़काव कार्य चल रहा है। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही पंचायत कर्मी व ग्रामीण युवाओं का सहयोग लिया जा रहा है। छिड़काव कार्य में पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है। उन्हाेंने हाथ की सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर जयनगर के प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, मुखियापति अनिल सिंह, जयनगर बस्ती के पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, अधिवक्ता सह समाजसेवी सुमन सिंह, समाजसेवी सह युवा भाजपा नेता विवेक ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।

चार पहिया वाहन समेत 3000 बोतल शराब जब्त

मधुबनी : बासोपट्टी थानाध्यक्ष इंदल यादव ने रात्रि गस्ती के क्रम में एक टाटा की चार पहिया वाहन में लदा 03 हजार बोतल शराब को जब्त किया है।वहीं पुलिस को दुर से देख तस्कर वाहन छोड़ फरार हो गया।

मामला थाना क्षेत्र के जानकी नगर गांव की है, जहां थानाध्यक्ष दलबल के साथ रात्रि गस्ती पर निकले हुए थे। इसी दौरान अहले सुबह तस्कर शराब कि बड़ी खेप लेकर जा रहे थे। इस बावत थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि आज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे कि कारवाई कर रही है।

पत्रकार व वॉलेंटियर्स ने विक्षिप्तो एवं भूखे लोगों को दी खाद्य सामग्री

मधुबनी : पत्रकारों एवं वॉलेंटियर्स की एक संयुक्त टीम के द्वारा कम्युनिटी किचेन शुरू किया गया है। यह टीम 10 गाँव एवं शहर में सड़क किनारे विक्षिप्तो एवं भूखे लोगों को खाने का 800 पैकेट बनाकर बाँट रही हैं। कम्युनिटी किचेन का संचालन जनसहयोग से कीया जा रहा है। टीम के द्वारा हर रोज चावल, दाल, सब्जी या फिर खिचड़ी-चोखा बनाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुँचा जा रहा है। किचेन से जुड़े वॉलेंटियर्स 25-30 किलोमीटर के दायरे में एक मानव चेन बनाकर काम कर रही है। इन्हे जैसे ही किसी के भूखे होने की सूचना मिलती है ये टीम एक दूसरे को कॉर्डिनेट करते हुए खाना पहुँचा देती है। टीम चार टुकड़ो में बंटा हुआ है। पहली टुकड़ी खाना बनाने का काम करता है, दुसरी टुकड़ी खाना डिलेवरी करने तीसरा टुकड़ी खाना को गंतव्य तक पहुंचाने एवं चौथा टुकड़ी जरूरतमंद लोगो को चिन्हित कर बांटने का काम कर रही है। साथ ही यह टीम लोगों के घरो तक दवाई, किराना का सामान सब्जी वगैरह भी पहुँचा रही है। ताकि लोगों को घरो से नही निकलना पड़े।

इस टीम में पत्रकारों के अलावे रंगमंच के कलाकार, व्यवसाई, राजनीतिक एवं सामाजिक सरोकार् से जुड़े हुए व्यक्ति सम्मलित है। इस पुरे सोशल कार्य में हर स्तर पर सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा जाता है, साथ ही यह टीम पुरे कार्यक्रम के दौरान मास्क, हेंड ग्लप्स और सेनिटाइजर का प्रयोग करती है। इनके कम्युनिटी किचेन पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने आ कर छानबीन भी किया और बाद में आमजन के अलावे जिला प्रशासन भी इसकी काम की जमकर तारीफ़ कर रही है।

जिले के सभी अनुमंडलों में बनाए गए क्वारेंटाइन सेन्टर

मधुबनी : जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना को कोविड-19 के परिपेक्ष्य में क्वारेंटाइन सेन्टर की स्थापना के लिए सभी अनुमंडलों में चिन्हित किये गये स्थलों की विवरणी आवश्यक कार्यार्थ भेजी गयी है।
जिसमें सदर अनुमंडल, मधुबनी में कुल 2 क्वारेंटाईन केन्द्र बनाया गया है, जिसमें दोनों कार्यरत अवस्था में है। एक मधुयामिनी होटल तथा दूसरा होटल क्लाउड-9 है। दोनों को होटलों में पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई, बाथरूम आदि की सुविधा समेत कुल पचास कमरे है। जिसमें अभी कोई व्यक्ति भर्ती नहीं है।

बेनीपट्टी अनुमंडल में कुल 04 क्वारेंटाईन सेन्टर बनाया गया है। जिसमें 03 कार्यरत अवस्था में है। ए0एन0एम0 काॅलेज, बेनीपट्टी, कालिदास विद्यापति काॅलेज, उच्चैठ, ए0पी0एच0सी0 शिवनगर, ए0पी0एच0सी0 बसैठ है। सभी कमरों में साफ-सफाई, विद्युत, पानी आदि की सुविधा उपलब्ध है। यहां अभी कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं है।

झंझारपुर अनुमंडल में कुल 01 सेन्टर ए0एन0एम0 स्कूल, झंझारपुर को बनाया गया है। जिसमें कुल 20 कमरे है। सभी कमरों में विद्युत, साफ-सफाई, पानी आदि की सुवधिा उपलब्ध है। यहां अभी कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं है।

जयनगर अनुमंडल में भी कुल 01 क्वारेंटाईन सेन्टर ए0एन0एम0 स्कूल को बनाया गया है। जिसमें विद्युत, पानी, साफ-सफाई आदि की सुविधा सहित कुल 12 कमरे है। यहां अभी कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं है।

साथ ही फुलपरास अनुमंडल में भी 01 क्वारेंटाइन केन्द्र बुनियाद केन्द्र, फुलपरास में बनाया गया है। जिसमें विद्युत, पानी, साफ-सफाई की सुविधा सहित 11 कमरेें उपलब्ध है। सभी क्वारेंटाइन केन्द्रों में दिनांक-30.03.20 तक एक भी संदिग्ध व्यक्ति को भर्ती नहीं कराया गया है।

शहर से गांव लौट रहे लोग, लॉक डाउन की उड़ा रहें धज्जियां

मधुबनी : बिस्फी में कोरोना वायरस को लेकर 14 अप्रैल तक केंद्र सरकार द्वारा पूर्णतः लॉक डाउन किया गया हैं। कोरोना वायरस जैसी ख़तरनाक बीमारी से निपटने के लिए सरकार एवं पदाधिकरी लोगों से घर में ही रहने की अपील किया हैं। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया हैं की दवा, राशन, दूध, सब्जी की दुकानें समय से ही खुलेगी। लेकिन इन निर्देशों को पान दुकानदार, चाय दुकानदार तथा पासी खाना, राशन दुकानदार, मंहगाई के साथ पूरी तरह से धज्जियां उड़ाने में जुटे हैं।

बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र में लगातार इस तरह का मामला देखा जा रहा हैं। वहीं इस कोरोना वायरस से तवाह बाहर से गांव लौटे लोग गांवो के लोगों को सरदर्दी बढ़ाया जा रहा हैं। लोगों में काफी भय बना हुवा हैं।
लोगों का कहना हैं की सरकार जितनी सुविधा की घोषणा कर रही हैं, लोगों को अभी तक एक माक्स तक नहीं मिल पाया हैं। बाहर से आते लोगों के द्वारा दिन प्रति दिन गांव में भय बना रहे हैं। जिससे आने वाली समय में बहुत ही भयावाह कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। अभी तक बिस्फी पीएचसी में किसी तरह का कोई सुविधा प्राप्त नहीं हैं। बाहर से आये जाँच के लिए गए व्यक्ति को सिर्फ फॉर्मलिटी पूरा कर घर भेज दिया जा रहा हैं।
पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी अपना फॉर्मलिटी पूरा करने में लगें हैं। वहीं लोगों ने बताया की क्षेत्र में कई जगहों के गाछी में बाहर से आये लोगो के साथ हुजूम बना कर जुवारी द्वारा जुवा खेला जाता हैं।

बिस्फी प्रखण्ड के बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ प्रभात कुमार लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते दिख रहे हैं। औंसी ओपी प्रभारी कुणाल कुमार के द्वारा थाना के निकट ब्रेकेडिंग लगा कर दिल्ली से बेनीपट्टी जा रहें दर्जनों लोग तथा अन्य जगहों से आते जा रहें बाहरी लोगों का नाम पता नॉट कर क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन को रिपोर्टर भेजी जा रही हैं।

बिस्फी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दली ने बताया की मंहगाई पर जाँच के लिए मार्केटिंग पदाधिकारी भी क्षेत्र में उरांदस्ता टीम के साथ घूम रहें हैं। पकड़ाये जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। वहीं कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने के लिए प्रखण्ड में कंट्रोल रूम बनाया गया है, तथा हेल्प नंबर 06271-280064 भी जारी किया गया।

समाजसेवियों ने गाँव एवं मोहल्लों में बांटे सेनेटाइजर एवं साबुन

मधुबनी : रहिका पंचायत के विभिन्न वार्ड ,वार्ड संख्या 14 रहिका कोठा टोल,मुशहरी महादलित बस्ती,वार्ड नंबर 6 में समाजसेवी गोपाल भारद्वाज, रंजन झा, भवेश झा राजू झा के द्वारा लोगों लोगों को कोरोनावायरस के बारे में जागरूक को या गया सैकड़ों की तादाद में डेटॉल साबुन एवं सैनिटाइजर लोगों के बीच बांटा गया समाजसेवी गोपाल भारद्वाज ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहे सिर्फ जरूरत के सामान जैसे राशन दूध इत्यादि के लिए सिर्फ एक घर से एक ही आदमी निकले दिन में कम से कम 6 से 7 बार हाथ को धोएं, 1 मीटर की दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवम् रंजन झा ने बताया कि हाथ को कैसे धोएं उसकी विधि के बारे में लोगों को बताया एवम् जागरूक किया और आगे कहा कि यह वायरस बहुत ही खतरनाक वायरस है दुनिया भर के कई देश इस वायरस के शिकार हैं लाखों की तादाद में लोग संक्रमित हुए हैं अमेरिका ईरान जैसे विकसित देश भी इस बीमारी से त्रस्त है लाखों की तादाद में लोगों की जानें गई हैं भारत देश में भी या बीमारी तेजी से फैल रहा है पॉजिटिव केस रोज बढ़ रहे हैं इसीलिए आप सभी लोग सतर्क रहें अपने अपने घरों में रहे घर से बाहर एकदम ही नहीं निकलना है जान है तो जहान है सभी लोग रहिका पंचायत के घर घर जाकर डुर टू दुर कैंपेन चला रहें हैं जिससे लोगों में जागरूकता आएं इस पंचायत के लोगो को कोई कठिनाई ना हो कोई भूखा ना सोए इसके लिए एक टीम का गठन किया गया हैं जो हर जरूरत मंद ऑर भुखें लोगो को राशन पानी की व्यवस्था करेगा गोपाल भारद्वाज ने बताया की यह टीम दिन रात काम करेगी ,हम अपने पंचायत में किसी को भी भूखे नहीं सोने देंगे ,हम सभी लोग मिलकर कोरोण वायरस को भगाएंगे इस अभियान में सुभाष झा श्रवण झा लोकेश झा आदर्श कुमार सहित दर्जनों युवा साथ हैं।

एसडीपीओ अरूण कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण,बोले जनता की सेवा व सुरक्षा पहली प्रथमिकता

मधुबनी : बेनीपट्टी अनुमंडल के नये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान डीएसपी पुष्कर कुमार से उन्होंने चार्ज लिया। इस दौरान नये एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि जनता की सेवा और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी। पुलिस का अहम और सबसे महत्वपूर्ण दायित्व विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण होता है, और इन कार्यो में हम खड़ा उतड़ने का हरसंभव प्रयास करेंगे। इस दौरान एसडीएम मुकेश रंजन और निवर्तमान डीएसपी सहित कई पदाधिकारी और कर्मी एवं अन्य लोग मौजूद थे।

कार से 205 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

मधुबनी : बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसैठ चानपुरपट्टी गांव में एक बैगनार नामक कार से 205 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गया।
जिस पर एफआईआर दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दिये जाने की बात पुलिस द्वारा बतायी गयीं है। प्रेसवार्ता करतें हुए निवर्तमान एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थीं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गयीं है।
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन किया गया है, जहां तस्कर सक्रिय हो गये है। पुलिस कार्रवाई में जुट चूकी है, तस्कर को बख्शा नहीं जायेगा।

ट्रेन न बस रिक्सा चलाकर दिल्ली से पहुंचा अपने घर, इलाके में बना चर्चा का विषय

मधुबनी : हरलाखी प्रखंड अंतर्गत सोठगांव पंचायत वार्ड-15 निवासी मो० समीरुल महज (40 वर्ष) छह दिनों में ठेला रिक्सा चलाकर मंगलवार करीब ग्यारह बजे अपने घर पहुँच गया। ठेला से करीब 1200 किलोमीटर दूरी तय कर घर आने से गांव में चर्चा का विषय बना गया, तथा आसपास के लोगों का भीड़ लगने लगी।
दिल्ली से पहुंचे मो० समीरुल ने बताया की दिल्ली के आजाद मारकेट एरिया में ठेला चलाकर रोज़ी रोटी कमाते थे। इधर कोरोना वायरस की महामारी को लेकर काम नहीं हो रहा था। कुछ दिन तो जैसे तैसे गुजारा किया, लेकिन बाद में रासन पानी के लिए एक भी रुपया नहीं बचा। तब जाकर ठेला से घर जाने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि विगत सोमवार की रात करीब आठ बजे दिल्ली से रवाना हुए थे। रास्ते में अपने पत्नी और बच्चों का याद सता रहा थी, यह सोच कर मैं उत्सुक था कि कब अपने बच्चों का मुंह देखू। लेकिन सफर बहुत लंबा था, आखिर अल्लाह ने सही सलामत मुझे घर पहुंचा दिया।
इधर सूचना मिलते हि मुखिया पति मो० इजहार उनके घर जाकर सबसे पहले ठेला रिक्सा को एक आम के बगीचे में लगवाया, और उसे घर में जाने से पहले पीएचसी उमगांव में कोरोना के लक्षणों को जांच कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें फिलहाल सबकुछ सही पाकर उनको वापस भेज दिया।
इस संबंध में मुखिया अख्तरिया खातून ने बताया की उक्त व्यक्ति का निगरानी की जा रही है। आगे बीडीओ से मार्गदर्शन लेकर 14 दिनों के लिए पंचायत के चयनित विद्यालय में रखा जाएगा।

सुमित राउत