Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

31 मार्च : डोरीगंज की मुख्य ख़बरें

भाजपा नेता ने असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण

डोरीगंज : सदर प्रखण्ड के चिरांद गाँव में आज मंगलवार को सदर प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष हरेश्वर सिंह के द्वारा गरीबों व असहायों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। हरेश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लगाया गया है, लॉक डाउन से गरीब व असहायों को जीवन काफ़ी हद तक प्रभावित हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर पूरे देश मे लाखों लोगों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा खाना खिलाया जा रहा है उसी कड़ी मे यहाँ भी प्रखण्ड के विभिन्न गांवों मे असहाय लोगों को चिन्हित कर भोजन का पैकेट बांटा गया तथा लोगों को दुरी बनाने साबुन से हाथ धोने तथा घर में रहने की सलाह दी गइ।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रघुनाथ सिंह श्यामबहादुर सिंह महेश्वर प्रताप सिंह के अलावे अनेक प्रखण्ड पदाधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस ने छापेमारी कर शराब कारोबारी को किया गिरफ़्तार

डोरीगंज : डोरीगंज पुलिस द्वारा गुप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब तथा शराब बनाने वाले उपकरण बरामद की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र के मूसेपुर बलुआ में छापेमारी के दौरान 28 बोरा मीठा करीब 27 किलो नौसादर 30 लीटर देसी शराब के साथ सप्लायर जिवनंदनद राय को गिरफ्तार किया गया। वही थाना क्षेत्र के एनएच 19 स्थित दफदरपुर पेट्रोल पंप के पास से एक लावारिस टैंक लोरी जिसका नंबर WB03c9420 है को थाना लाया गया मामले की छानबीन जारी है।

पड़ोसी के माकन पर छींटा पड़ने को ले सेना के जवान को मारा चाकू

डोरीगंज : मकान में पानी पटाने को ले उत्पन्न हुए विवाद में सेना के जवान को चाकू मार दिया है। स्थानीय लोगों ने घायल सेना के जवान को सदर अस्पताल पहुंचाया गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोरीगंज थाना क्षेत्र के घाटहै रोड में अवकाश प्राप्त मिलिट्री के सूबेदार कृष्णा प्रसाद निराला का मकान बन रहा था सुबह के करीब 7:30 8:00 बजे निराला का पुत्र तथा मिलिट्री मैन पंकज कुमार मकान में पानी पटा रहा था। जिसका छीटा पड़ोस के वीरेंद्र महतो, अशर्फी महतो के मकान पर चला गया। इसी बात पर उनके परिवार के लोग गाली-गलौज करने लगे।

स्थिति को देख पंकज तथा उसके पिताजी ने पानी बंद कर नीचे आए तब तक हाथापाई होने लगी और इसी बीच किसी ने पंकज को चाकू मार दिया। स्थानिय लोगों द्वारा पंकज को सदर अस्पताल छपरा ले गये चिकित्सकों द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। डोरीगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि अभी तक फर्द ब्यान नहीं आया है। फर्द बयान आते ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को पकड़ा जाएगा वैसे पुलिस मामले पर नजर रखे हुए है।