31 मार्च : चम्पारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

यूजीसी के सुझाए गए शैक्षिक उपाय पर करे अमल : कुलपति

  • विश्वविद्यालय के अधिकारियों और डीन के साथ कुलपति ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

मोतिहारी : कोविड 19 के कारण उत्पन्न स्थिति में शैक्षिक गतिविधि का संचालन एवं तौर तरीकों में बदलाव कर आनलाइन शैक्षणिक व्याख्यान की गति तेज करनी होगी। इसके लिए यूजीसी के द्वारा समय समय पर सुझाए गए उपाय को अमल में लाना होगा। उक्त बातें आज कोरोना वायरस कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति पर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विश्वविद्यालय के अधिकारियों और डीन के साथ बैठक करने के दौरान कही।

कॉन्फ्रेंसिंग में कक्षाओं के निलंबित होने के कारण हो रहे नुकसान की भरपाई किस प्रकार की जाए पर विस्तार से चर्चा हुई। कहा छात्रों को अधिकतम लाभ पहुँचे और साथ ही साथ संकाय सदस्यों की अकादमिक वृद्धि भी हो। कुलपति ने उन सभी संकाय सदस्यों को शुभकामनाएं और बधाई दी और ई-विमर्ष के माध्यम से अपनी ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला वितरित किए। साथ ही अन्य संकाय सदस्यों से ई-कंटेंट पर आधारित सामग्री तैयार करने और इस तरह की अधिक से अधिक ई-विमर्श के व्याख्यान श्रृंखला की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया कि प्रत्येक संकाय सदस्य कम से कम दो पीपीटी 06 और अगले दो पीपीटी 12 अप्रैल तक उपलब्ध मंच के माध्यम से प्रस्तुत करेगा। यदि संभव हो तो संकाय सदस्य अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर सकते हैं। छात्रों को इन अध्ययन सामग्रियों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने को भी कहा गया । साथ ही सभी गतिविधियों के प्रलेखन या डॉक्यूमेंट संकाय सदस्यों को अपने पास सुरक्षित रखने के लिए भी कहा गया।

swatva

वर्तमान स्थितियों को ध्यान में रखते हुए कुलपति ने आगे बनने वाली स्थितियों पर भी गंभीरतापूर्वक चर्चा की और सभी संबंधितों से कहा कि हमें अपनी तैयारियों को जारी रखा जाना चाहिए। सभी डीन को प्रश्न पत्र तैयार करने और सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के लिए प्रशासन को प्रस्तुत करने और विशेषज्ञों के पैनल प्रस्तुत करने के लिए कहा । डीन प्रश्नपत्र तैयार करने के पैनल को ईमेल के माध्यम से भी जमा करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। कुलपति ने समन्वयक, आईक्यूएसी को यूजीसी द्वारा समय-समय पर जारी किए गए विचारोत्तेजक उपायों पर उपयुक्त कदम उठाने को भी कहा।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here