31 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक

नवादा : ज़िले के अकबरपुर प्रखंड के ज्ञान शिखा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्राइवेट स्कूल  एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई।  बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार ने की। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष प्रो0 बिजय कुमार, उपाध्यक्ष श्रीनिवास, महामंत्री धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने भाग लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी  15 सितम्बर को पटना के  श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में अकबरपुर से 15 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। संगठन को मजबूत करने का भरपूर प्रयास किया जायेगा।

swatva

नये स्कूलों को प्रस्वीकृति जल्द से जल्द मिले। आरटीइ के तहत पढ़ने वाले बच्चों के एवज में सरकारी पैसे का भुगतान किया जाय, जो पिछले दो साल से बकाया चल रहा है। विभिन्न स्कूलों का संस्थागत कमी को पूरा करने पर भी बैठक में चर्चा की गई।

बैठक में अकबरपुर से पीके पंकज, रिपुसुदन कुमार, रौशन कुमार, प्रियरंजन कुमार, राजू कुमार, प्रशांत कुमार, गजेन्द्र कुमार, शशिभूषण पाण्डेय आदि दर्जनों लोग शामिल हुए।

पंडित दीनदयाल स्पर्श योजना की स्कूली बच्चों क़ो दी गयी जानकारी

नवादा : जिले के हिसुआ नगर स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में शनिवार क़ो पंडित दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत स्कूली बच्चों क़ो पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ने एवं डिजिटल इंडिया में कैशलेस की जानकारी दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसका संचालन विद्यालय के शिक्षक गौरव कुमार ने किया। स्कूली छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत चंदन तिलक लगाकर किया उसके बाद स्वागत गान भी गाए।

सभा क़ो संबोधित करते हुए डाक निरीक्षक नवादा के सुरेंद्र कुमार झा ने पोस्ट ऑफिस से होने वाले लाभ के बारे में बच्चों क़ो समझाया। उन्होंने कहा डाक विभाग में जो 200 की राशि अकाऊंट खुलवाने में लिया जाता है उस राशि का छात्रों क़ो डाक टिकट दे दिया जाता है। उन्होंने विद्यालय के छात्राओं क़ो डाक टिकट के महत्व क़ो भी विस्तृत पूर्वक समझाया गया।

इंडिया पोस्ट पेमेंट मैनेजर नवादा बृज किशोर ने कहा इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक अन्य बैंको से काफी सुलभ है। इसमें खाता खोलाने से लेकर संचालन तक किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं होता है। इसका सारा सिस्टम मोबाईल से ऑपरेट होता है। आपको किसी क़ो पैसे भेजने हो या मंगवाने कोई भी बैंक संबन्धी कार्य आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। इसके बारे में भी छात्राओं क़ो प्रेक्टिकल करके बताया गया। उन्होंने कहा डाक विभाग द्वारा कॉन्टेंट भी कराया जाता है जिसमें टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं क़ो प्रथमा, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया जाता है और जब विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता होता है तो प्रधानमंत्री के हाथों पुरस्कार दिया जाता है। उन्होंने कहा जो विद्यालय की छात्राएं अगर एक साथ अकाऊंट खुलवाना चाहती है तो बैंक के कर्मचारी आपके पास आकर आपका अकाऊंट खोल देंगे जिसमें आपलोग का सिर्फ आधार कार्ड का नम्बर देना होगा। कार्यक्रम को डाक विभाग से आए डाक अधीक्षक राम जी राय, सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार, डाक अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय, डाक अधीक्षक शंभू शरण सिंह, पोस्टमैन जय कुमार, समेत विद्यालय के शिक्षक बृजनन्दन प्रसाद, राजीव गौरव, कंचन कुमारी, सुमन राऊत, कुमारी आशा के सभा क़ो संबोधित किया।

डीएम ने सुखे की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट

नवादा : जिले के नारदीगंज में डीएम कौशल कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ अंचल कार्यालय बैठक किया। इस दौरान उन्होंने नारदीगंज प्रखंड में सुखे की स्थिति पर चर्चा की। उसके उपरांत सुखे की स्थिति पर रिपार्ट तैयार करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया।

इसके अलावा राजगीर- बोधगया राजमार्ग के फोरलेन निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री वृद्वजन योजना, मुख्यमंत्री गा्रम परिवहन योजना के साथ अन्य कल्याणकारी योजना की समीक्षा किया गया। साथ ही। उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं मे तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ राजीव रंजन, सीओ कुमार विमल प्रकाश, बीएओ अमरनाथ मिश्रा, कृषि समन्वयक राजेश कुमार, अभय कुमार, सुशील कुमार, रामाशंकर, गणेश शंकर, समेत अन्य किसान सलाहकार मौजूद रहे। इसके साथ ही उन्होंने नरहट प्रखंड कार्यालय में भी सुखे की समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।

सड़क दुर्घटना में दो महिला जख्मी

नवादा : जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ पर कदहर मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में शुक्रवार को दो महिला जख्मी हो गई।

बताया जाता है कि प्रखंड के बाजितपुर गांव निवासी अरविंद कुमार वर्मा मोटरसाइकिल से अपनी मां शारदा देवी एवं पत्नी पार्वती देवी के साथ कौआकोल बाजार से घर लौट रहे थे, इस बीच कदहर नहर मोड़ के पास पीछे से एक तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बाइक दुर्घटना में शारदा देवी एवं पार्वती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे कौआकोल पीएचसी में स्थानीय लोगों के सहयोग से भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल शारदा देवी का प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया। धक्का मारने वाले मोटरसाइकिल चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सक्रिय कार्यकर्ता सगठन का रीढ़ : कौशल

नवादा : जिले के नवादा विधानसभा  विधायक कौशल यादव ने कहा है कि  सक्रियकार्यकर्ता संगठन का रीढ़ होता है ।सैनिक की तलाशहै,आने बाले समय में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरूष है,उन्होंने बिहार में विकास की गंगा बहा दी है। उक्त बातें उन्होंने नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के पेश पंचायत की धनियावां पहाड़ी पर जदयू का सदस्यता अभियान व पौधारोपन कार्यक्रम में शुक्रवार को कही। विद्यायक श्री यादव ने हंडिया व पेश पंचायत से जदयू का सदस्यता अभियान का शुभारंभ  किया।

इसके पूर्व उन्होंने इन दोनो पचांयतों मे पौधारोपन कर पर्यावरण को हरा भरा रखने का संकल्प लिया।अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा जदयू सदस्यता अभियान का कार्यक्रम 20 दिनों से चल रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष लगे हुए है । हम नवादा विधान सभा का विधायक है। मुझे भी सदस्य बनाने का दायित्वपार्टी ने दिया है।

नवादा विधानसभा में 15 सौ सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है । इसके लिए आज से दौरा शुरू हुआ है। और हंडिया पंचायत में 28 सक्रिय बने है,एक सक्रिय सदस्य में 25 सदस्य होते है। आज 30-35 सक्रिय सदस्य बन चुके है। एकपचायत में एक हजार सदस्य बनेंगे। इसके पहले भी पंचायत अध्यक्ष ने सदस्य बनाये है। जहां भी जा रहे है, कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड रही है। सीएम नीतीश कुमार ने सभी तबके के लोगो को सम्मान दिया,बिहार का चहुमुख्ी विकास हुआ है।इससे साबित होता है कि अगला मुख्यमंत्री यही होगे।

उन्होने कहा 31 को इचुआकरणा पचायत मे दीनाबिगहा,व ओडो पंचायत मे सरस्वती स्थान,1 सितम्बर को परमा में मध्य विघ्ालय सभड़ी व कहुआरा में भटबिगहा,2 सितम्बर को मसौढा मे प्राथ्मिक विघालय कुझा, डोहड़ा मे इंटर विद्यालय डोहड़ा आंगे में 3 सितम्बर को ननौरा में मनरेगा भवन बलवापर, नारदीगंज मे प्राथमिक विघालय अब्बदलपर के अलावा कोशला मे बस्तीबिगहा में  कार्यक्रम किया जायेगा।

मौके पर चुनाव पभारी जयशंकर चंद्रबंशी,जिप रंजीत कुमार,जदयू जिलाउपाध्यक्ष विनय यादव,रधूनाथ यादव,प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा, कमलेश प्रसाद कुशवाहा, अर्जुन यादव, शशिभूषण् कुमार वेणू यादव, अजय यादव, सुनील सिंह, प्रखंड पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार प्रदीप यादव, कैलाश यादव, सिद्वनाथ सिंह, गोरेलाल यादव, अखिलेश यादव, नरेश यादव समेत अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

लोक शिकायत निवारण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई :  डॉ प्रतिमा

नवादा : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में भीसी के माध्यम से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित समीक्षा की गयी।

बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम से देश में एक अनोखा एवं नवांचारी पहल है। आम नागरिकों को इसकी शिकायतों के सुनवाई एवं निवारण के अवसर का वैधानिक अधिकार प्रदान किया गया है।

इसी क्रम में समान्य प्रशाखा बिहार से बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के निदेशक डॉ प्रतिमा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई अहम निर्देश दिये गए। मिशन निदेशक द्वारा निर्देश दिया गया कि सुनवाई में अनुपस्थित रहने वाले, परिवाद के निवारण में अरूची तथा असहयोग रखने वाले लोक प्राधिकार के विरूद्ध आरोप पत्र गठित कर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी को भेजने का आदेश दिया है।

सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं रहने वाले लोक प्राधिकार को दो नोटिस भेजने के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर सम्मन जारी करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग से संबंधित लोक प्राधिकार को नोटिस जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के मेल पर भेजी जाय। उनके द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पारित निश्चय तथा सम्पादित कार्रवाईयों की समीक्षा रेंडम के आधार पर की जायेगी।

मौके पर अभ्येन्द्र कुमार मोहन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, संतोष कुमार झा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अशोक कुमार तिवारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली, दयानन्द ठाकुर आईटी प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

नदी में डूबने से अधेड़ की मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर पंचायत स्थित हेमदा गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की मौत सकरी नदी में डूबने से हो गई है। काफी खोजबीन बाद शुक्रवार को अधेड़ का लाश नदी से बरामद किया गया। बुधवार की शाम हेमदा ग्रामीण 55 वर्षीय शिवशंकर यादव शौच के लिए सकरी नदी की तरफ निकले थे।परन्तु देर रात तक लौट कर नहीं आए। ऐसी स्थिति में परिजन व ग्रामीण द्वारा काफी खोजबीन किया गया। कहीं अता-पता नहीं चल सका।

इस बीच शुक्रवार को किसी ने शौच के दौरान सकरी नदी के गडढे में जमा पानी में एक शव को तैरते देखा।जानकारी ग्रामीणों को दिया। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जुटे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को नदी से निकलवाया।

शव निकलते ही उसकी पहचान शिव शंकर यादव के रुप में हुई। शिवशंकर का शव देखते ही परिजन दहाड़ मारने लगे व ग्रामीणों के होश उड़ गए। कयास लगाया जा रहा है कि शौच करने के बाद मृतक पानी के लिए गड़ढे के किनारे गए होंगे।और वे पानी में गिर गया। नदी में बालू उठाब के क्रम में काफी बड़ा बड़ा गडडा हो गया जिसमें जमा पानी में गिर गया। अत्यधिक पानी होने से निकलना मुश्किल हो गया जिस कारण उसकी मौत हो गई।

पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

पति के असमय मौत से पत्नी धनमंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक पुत्र मुन्ना कुमार व चंदन कुमार के आंखों का आंसू सुख सा गया है। दोनों भाई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। ग्रामीणों में शोक का माहौल है।

इधर मृतक के पुत्र को बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक दिया। बाद में पुलिस के देख-रेख में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया। मौके पर बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीओ उदय प्रसाद,अवर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

उचक्को ने बाइक की डिक्की तोड़ उड़ाए 02 लाख रुपए

नवादा : जिले के बेखौफ़ अपराधियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोङ 02 लाख रूपये उङा लिया। पीङित ने इससे संबंधित प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आषाढी गांव के कुन्दन सिंह पिता रामचंद्र सिंह एसबीआइ के मुख्य शाखा से रुपये निकाल कर घर जा रहें थे।  छाया रोड पास सब्ज़ी लेने रुके थे की वेख़ौफ उच्चकों ने कुंदन सिंह पिता रामचन्द्र सिंह घर अशाढ़ी की बाइक की डिक्की तोड़ कर रुपये लेकर हुए चंपत हो गया। इस बावत पीङित ने नगर थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की  छानबिन में जुट गयी है।

शनिवार से पम्प चालको की हड़ताल

नवादा : शुक्रवार को स्थानीय गोवर्धन मंदिर परिसर में बिहार राज्य दैनिक पम्प चालक संघ की जिला ईकाई की बैठक जिलाध्यक्ष मोहन यादव की अध्यक्षता में की गई ।

बैठक में पम्प चालकों ने सर्वसम्मति से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा एक साजिस के तहत निजीकरण का विरोध अनिश्चितकालीन हड़ताल के माध्यम से करने का निर्णय लिया है ।31 अगस्त से बिहार के सभी दैनिक पम्प चालक अपने अपने पम्प हाऊस में ताला लगाकर बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया ।

पम्प चालकों द्वारा हड़ताल पर जाने से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो जायेगा और पानी के लिए हाहाकार मच जायेगा क्योकिं पानी पानी बहुत ही आवश्यक चीज है। विभाग द्वारा निजीकरण करने से पम्प चालकों में काफी आक्रोश है ।वहीं पम्प चालकों का कहना है कि निजीकरण होने से ठेकेदार द्वारा पम्प चालकों का शोषण किया जायेगा ।ठेकेदार उन्हें कभी भी रोजगार से  बेदखल कर सकते हैं व कम मजदूरी पर काम करने को विवश कर सकते हैं।

पम्प चालकों ने बताया कि दैनिक पम्प चालक लगभग 7-8 वर्षों से पम्प हाउस का परिचालन आज तक इमानदारी पूर्वक करते आ रहे हैं पम्प चालकों ने यह भी बताया कि उन्हें 30 दिन के काम के बदले 26 दिनों का ही पैसा दिया जाता है। उसके बावजूद भी विभाग द्वारा निजीकरण किया जाना कहीं से न्यायोचित नहीं है। पम्प चालकों द्वारा 8 अगस्त को पटना के गर्दनी बाग में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को अपनी माँगो से अवगत कराया गया बावजूद सरकार सरकार द्वारा पम्प चालकों के हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लिये जाने से से पम्प चालकों ने आखिरकार 31 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

मौके पर राजकमल महेश चौधरी रंधीर चौधरी रामचरित्र पासवान धर्मेंद्र पासवान छोटु हेब्रहम लखन मिस्त्री राजेंद्र पासवान विजय रविदास आदि मौजूद थे

राकेश बने विश्व हिंदू प्रखंड अध्यक्ष व वर्मा प्रखंड मिलन प्रमुख

नवादा : जिले के हिसुआ नगर स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में शुक्रवार क़ो विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की कमिटी विस्तार किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल के जिला संयोजक जितेन्द्र  कुमार जीतू एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक कैलाश विश्वकर्मा ने गायत्री माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया।

मौके पर संगठन के उद्देश्य और हिन्दी तथा हिन्दुत्व पर चर्चा किया गया। सभा क़ो संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा आज हमारे हिंदू भाईयों में फुट डालकर हमें कमजोर किया जा रहा है। हमें जाति भेद और ऊंच नीच का पाठ पढ़ाकर एकजुटता खत्म किया जा रहा है। हमारे संगठन का उद्देश्य है कि हम समाजिक और भारत के सांस्कृतिक तौर पर विकसित करना है।

मौके पर हिसुआ बजरंग दल संयोजक मनीष कुमार, शैलेंद्र कुमार प्रसून,  सूरज कुमार, मंटू कुमार गया प्रसाद, उत्तम कुमार चौधरी समेत दर्जनों लोगों ने अपने विचार दिए।

बड़ी गुलनी से भारी मात्रा में शराब बरामद, गिरफ्तार

नवादा : जिले के धमौल ओपी की पुलिस ने शुक्रवार की रात्री ओपी क्षेत्र के बड़ी गुलनी में सुखदेव महतो के घर मे छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध नकली शराब बरामद किया है।

जानकारी देते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद गोपनीय तरीके से धमौल ओपी प्रभारी के साथ एक टीम बनाकर उक्त घर मे छापेमारी की गई। पहले घर के चारों तरफ पुलिस की निगरानी करवाई गई थी ताकि अवैध शराब माफिया भागने में सफल न हो सके।

ओपी प्रभारी विभा कुमारी ने भी काफी नाटकीय तरीके से घर मे पुलिस बल के साथ प्रवेश कर छापेमारी करते हुए 1650 निर्मित पाउच तथा निर्माण में लाये गए उपकरण,रैपर आदि बरामद की। इसके साथ ही इस मामले में संलिप्त सुखदेव महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। दुर्गापूजा को लेकर क्षेत्र में गोपनीय तरीके से अवैध कारोबारी (खासकर दारू और बालू) पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी सूरत में अवैध कारोबार को पनपने नही दिया जाएगा। दारू-बालू के आलावे चाहे वह एटीएम माफिया हो या  फिर चेहरा पहचानो इनाम पाओ का ही धंधा करने वाला ही क्यों नही हो।

बता दें पकरीबरावां थाना क्षेत्र में अवैध शराब,बालू का कारोबार के साथ-साथ एटीएम हैंकर,चेहरा पहचानो इनाम पाओ का धंधा बेरोक-टोक के जारी है। बाबजूद स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक भी नही लग रही है।

अपराधियों ने मारपीट कर दो लाख रुपए व मोटरसाइकिल लूटी

नवादा : जिले के सिरदला स्थित पीएनबी बैंक से 2 लाख रुपए लेकर आ रहे दो युवकों को सिरदला थाने के जमुगाय गांव के पास पुल पर चार युवकों ने बाइक रोककर दो लाख रुपए व मोबाइल छीन लिए। साथ ही उसकी बाइक को भी गायब कर दिया। घटना शाम 7 बजे की है। घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

रजौली के करमाकला गांव के युवक मुकेश कुमार ने बताया कि वह दो लाख रुपए लेकर केंदुआ गांव के मुन्ना यादव के साथ होंडा शाइन बाइक से मजदूरों को पेमेंट करने के लिए अपने घर करमाकला जा रहा था। इसी बीच जमुगाय पुल के पास पहले से खड़े चार युवकों ने बाइक को रुकने का इशारा किया। जब उसने बाइक रोकी तो उक्त युवकों ने उसके पॉकेट में रहे ₹2 लाख रुपए और मोबाइल छीन लिए। जब वह पैसे व मोबाइल के लिए बाइक को छोड़कर उसके पीछे भागा तो वे लोग जमुगाय गांव में अपने-अपने घर में घुस गए और बच्चा चोर है, चोर है कहकर हल्ला करने लगे। जिसके बाद  वहां पर गांव के दर्जनों लोग लाठी डंडा लेकर जुट गए और आक्रोशित लोगों ने दोनों युवकों को जमकर पीटा।

इधर सूचना मिलने के बाद करमाकला और केंदुआ गांव के लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि मामला युवती के साथ छेड़छाड़ का प्रतीत होता है। सिरदला थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। जानकारी मिली है एक लड़की जो पहले मजदूर का काम करती थी। उसने उन युवकों से पूर्व में ₹20000 उधार लिए थे। जिसे उक्त मजदूर लड़की ने चुका दिया था। लड़की का आरोप है कि अकेला पाकर उन दोनों युवकों ने  उसके साथ छेड़छाड़ की है।

समाचार लिखे जाने तक लड़की सिरदला थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची हुई थी। वही सिरदला थानाध्यक्ष मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंच चुके थे।

छेड़खानी के आरोप पर आक्रोशित लोगों ने उक्त युवकों के साथ मारपीट की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो सकेगा।

दो युवकों ने युवती क़ो उठाकर ले जाने का किया प्रयास

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थानाक्षेत्र में  छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित मजदूर लड़की ने आरोप लगाया है कि उसे अकेले देखकर दो लड़का घर मे घुसकर जबरदस्ती उठाकर ले जाने का प्रयास किया। जब होहल्ला करने लगी तो दोनों युवक भागने लगे जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर मारपीट  किया। हालांकि लड़की का बयान है कि पहले भी दिन में वो घर आता था । समाचार लिखे जाने तक लड़की सिरदला थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची हुई थी।

सिरदला थानाध्यक्ष मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। छेड़खानी के आरोप पर आक्रोशित लोगों ने उक्त युवकों के साथ मारपीट की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो सकेगा।

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

नवादा : केजी रेलखंड के वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह 20 बर्षीय युवक  ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। तत्काल पीएचसी ले जाया गया। जहाँ डियूटी पर एक भी चिकित्सक के नही रहने पर नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया।

सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी। मृत युवक की पहचान शाहपुर ओपी क्षेत्र के बोझवा ग्रामीण विजय सिंह का पुत्र दिलखुश 20 बर्ष के रूप में हुई। बताया गया कि युवक प्रतिदिन नवादा कोचिंग करने ट्रेन से आता जाता था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here