प्रधान शिक्षक की विदाई समारोह में छात्र-छात्रा-अभिभावकों के भी नहीं थमे आंसू
नवादा : ये तो हर लोग जानते हैं कि विदाई एक अपने आप दुखद और मर्माहत की बेला होती है। इसी क्रम में सिरदला प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित खटांगी पंचायत स्थित उत्क्रमित सह इंटर विद्यालय लोहगढ़वा के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामवृक्ष चौधरी के सेवाकाल समाप्त होने के बाद पंचायत मुख्यालय समेत विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोग समारोह में सम्मलित होकर उनके विदाई पर मर्माहत हो गए।
खासकर विद्यालय के छात्र छात्रा तो काफी मर्माहत होकर अपने गुरु के स्नेह और शिक्षा से प्रभावित होकर रो रो कर अपने आपे को खो दिया और चरण पकड़ कर अपने स्नेह और गुरु शिष्य का इजहार कर रहे थे। वैसे तो इस परिवेश में बहुत कम ही छात्रों का गुरु के प्रति झुकाव देखने को मिलता है। लेकिन सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह इंटर विद्यालय के लोहगढ़वा पड़रिया में प्रधान शिक्षक की विदाई समारोह में गुरु शिष्य के शिष्टाचार और एक दूसरे के कर्तव्य निर्वहन देखने मिली है।
वर्ष 1978 में रजौली प्रखंड के निमातांड प्राथमिकी विद्यालय में शिक्षक पद पर रामवृक्ष चौधरी ने योगदान दिया था। तब से शिक्षा प्रदान करते हुए लंबी अवधि तय करते हुए समाज के हर वर्ग को एक ही दृष्टि के अनुरूप शिक्षा प्रदान करते रहे, नौकरी में स्थानांतरण उतना ही सत्य है जितना कि जीवन और मरण। सरकार के नियमावली के आनुसार 18 फरवरी 011 को सिरदला प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ख टांगी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहगढ़ वा में योगदान दिए थे। योगदान से पूर्व इस पंचायत में सैकड़ों बच्चा शिक्षा से कई कोस दूर रहकर बकरी और मवेशी चराने में ज्यादा समय देते थे। जिसके बाद प्रधान शिक्षक ने अभिभावकों से काफी विचार विमर्श करने के बाद शिक्षा के महत्व को समझा और अपने बच्चो को विद्यालय में जाने का प्रेरणा देने लगे। इस तरह उग्रवाद प्रभावित पंचायत क्षेत्र दलित, महादलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा और आदिवासी समाज के बच्चो के बीच शिक्षा के दीप जलाने का काम किया है, जो आज बरकरार है।
उपस्थित सभी अभिभावक और शिक्षक गण इस कार्य को काफी सराहनीय बताते हुए प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो सफीक उद्दीन ने कहा कि वह शिक्षक ही क्या जो अपने रहते समाज के उस मासूम बच्चो को देश भक्त का सिपाही और राष्ट्र निर्माण के सहयोगी नहीं बना सके।
अध्यक्ष ने कहा कि सदियों से भारत ही विश्व का गुरु रहा है। जिसके पीछे सिर्फ यही सत्य है कि भारत में गुरुवे नमः का नारा गूंजता है। आज भी वही शिष्य समाज के उच्च अधिकारी बनते हैं जो शिक्षा के साथ साथ गुरु को नमन और सम्मान करते हैं।
मौके पर शिक्षक अशोक कुमार, विश्वनाथ यादव,अनीता कुमारी, राजीव रंजन, रंजन कुमार रंजन,रामबिलास यादव,बिनोद कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, अरम कुमार यादव, बच्चू कुमार, और टोला सेवक दिलीप राजवंशी समेत सैकड़ों विद्यालय के छात्र छात्रा और अभिभावक उपस्थित थे।
बब्नी नगवां आहर का बांध पानी के तेज धारा से हो गया ध्वस्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड में क्षेत्र में पांच दिनों से हो रहे लगातार वर्षा के कारण हर तरफ जल मगन की स्थिति देखा जा रहा है। जन जीवन के साथ साथ पशु पक्षियों में भी अफरा तफरी मच गया है। सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित जमींदारी प्रथा के समय से बनी विशाल तीन सौ मीटर एरिया में बनी आहर का भिंड देखते ही देखते टूट गया। आहर के टूटने से सिरदला ।के साथ आहर और पैन के भिंड पर बसे सैकड़ों लोग तबाही से बच गया है। गांव के अनिल प्रसाद समाजसेवी, रंजीत पासवान, सरयू यादव, लोजपा के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गणेश गुप्ता समेत दर्जनों ने टूटे भिंड का मुआयना किया। समाजसेवी समेत दर्जनों ग्रामीणों बुद्धिजीवियों ने बताया कि यह आहर जमींदारी के समय में ही बना था।
लेवी की फिर हुई मांग, बकसोती बाजार के व्यवसायियों में भय का माहौल
नवादा : जिले के गोविंदपुर थानाक्षेत्र के बकसोती बाजार के पांच व्यवसायियों से पुनः लेवी की मांग से बकसौती बाजार के व्यवसायियो में भय का माहौल कायम हो गया है। सूचना के बाद गोबिंदपुर पुलिस ने पुलिस गश्त तेज़ कर दी है।
यहां बता दे कि इसी माह 14 सितम्बर को बकसोती बाजार के पांच व्यवसायी मनोज लाल, महेंद्र स्वर्णकार दोनों ज्वेलरी दुकान सफदर अली किराना दुकान अशोक लाल , विकाश मेडिकल तथा महावीर यादव को गिरिडीह गावां झारखंड से स्पीड पोस्ट से लेवी की मांग की गई थी। जिसे गोबिंदपुर थाना में प्रथमिकी दर्ज भी की गई थी। जिसे थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस गश्त तेज़ कर दी थी। पांचो व्यवसायियो ने नवादा एसपी से जान माल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई थी।
सोमवार की सुबह जब इन पांचों व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकान के शटर खोला तो एक एक चिट्ठी पड़ा मिला।जब वह चिट्ठी खोल कर पढ़ा तो होश उड़ गया। चिट्ठी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पैड पर लेवी की मांग किया गया है। फिर क्या था सभी पांचो व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर थाना में खबर कर नवादा एसपी से मिलकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
इस मामले को लेकर एसडीपीओ संजय कुमार गोबिंदपुर थाना आकर थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिया। थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि यह मामला गंभीर तो है हम लोग पूरी गंभीरता से जांच पड़ताल किया जा रहा है,
तथा बकसोती बाजार में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।रात में भी पूरी रात पुलिस का गश्त किया जा रहा है। प्रखंड में इस तरह का मामला आने से बकसौती बाजार ही नही पूरे प्रखंड में भय का माहौल बन गया है।
बताते चलें कि इसी साल जनबरी में थाना क्षेत्र के थाली बाजार के एक छड़ सीमेंट बिक्रेता से इसी तरह की लेवी मांग किया गया था उसके बाद फरबरी के पहले सप्ताह में छड़ सीमेंट बिक्रेता के रात में अपराधियो द्वारा हमला कर एक 13 वर्षीय बालक पियूष कुमार की गोली मार हत्या कर दी थी।
उसके बाद बर्तमान एसपी ने मामला को पर्दाफाश कर दिया और थाली गांव के अगल बगल के ही गांव का अपराधी निकला था।
डीएम ने किया योगा की छात्राओं को सम्मानित
नवादा : समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा नवादा जिला के कस्तूरवा विद्यालय की छात्राएँ खुशबू कुमारी, रानी कुमारी, अनुजा कुमारी, ज्योति कुमारी एवं प्रिती कुमारी को इनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया । जिसका नेतृत्व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सह प्रधानाध्यापक अलखदेव यादव ने किया। गौरतलब हो कि दिनांक 27एवं 28 सितम्बर 2019 को वैशाली जिले के भगवानपुर में आयोजित राज्य स्तरीय योगा ओपन प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी (प्रथम), रानी कुमारी (द्वितीय)तथा अनुजा कुमारी (तृतीय) स्थान प्राप्त की थी वहीं सेप कटाकरा, उड़ीसामें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें ज्योति कुमारी एवं प्रिती कुमारी ने बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें बिहार तृतीय स्थानप्राप्त किया था।
इन छात्राओं को 29 अगस्त 2019 को खेल सम्मान समारोह में माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा पटना में सम्मानित किया गया था। आज इन छात्राओं को सम्मानित करते हुए जिला पदाधिकारी कौशल कुमारने इनकी उपलब्धियों की सराहना की और भविष्य में इसी तरह जिले एवं देश का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो0 जमाल मुस्तफा के साथ-साथ योगा संघ के अध्यक्ष डॉ0 आरपी साहू, हैंड बॉल के जिला अध्यक्ष डॉ0 अनुज कुमार, उपाध्यक्ष श्रवण वर्णवाल, शिव कुमार प्रसाद, रिषभ आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश ने सभी पांचो खिलाडि़यों को अपने कक्ष में बुके देकर सम्मानित किया एवं सभी को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया ।
बता दें योगा की छात्रा खुशबू रानी एवं अनुजा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दिनांक 09 से 12 नवम्बर 2019 को होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता जयपुर, राजस्थान में भाग लेंगी।
राहत सामग्री के साथ रवाना हुए अधिकारी
नवादा : जिले के उग्रवाद रजौली प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया डैम रजौली से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री एवं दवाई के साथ मेडिकल टीम लेकर नवादा ए एस पी अभियान कुमार आलोक रवाना हो गए हैं । इसके पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बब्लू रजौली फुलवरिया डैम पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
सहायता टीम को रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद, रजौली एलआरडीसी, भाजपा जिलाध्यक्ष, भाजपा अमांवा मंडल अध्यक्ष शंकर कुमार सहित कई अन्य सामाजिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने रवाना किया।
बता दें चार दिनों से लगातार रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण फुलवरिया जलाशय में अचानक पानी बढने से जलाशय के पार बसे भानेखाप, सुअरलेटी, मरमो, सिंगर समेत छह गांव डूब चुके हैं। इन गांव के लोगों ने जहां तहां पहाड़ पर शरण ले रखी है। इस क्रम में पानी की तेज धार में पांच लोग बह गये थे जिसमें दो पति पत्नी किसी प्रकार वापस लौट गये जबकि तीन का अबतक पता नहीं चल सका है।
रविवार को समाहर्ता ने फुलवरिया जलाशय का जायजा लिया तथा आपदा प्रबंधन के तहत राहत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।
सीएसपी संचालक ने जमाकर्ताओं की हङप ली राशि
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के बखोरी(देवीपुर) गांव के भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक ने जमाकर्ताओं के करीब तीन लाख रूपये हङप ली। इस बावत पीङित के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
बताया जाता है कि मिथलेश प्रसाद पिता सुरेश प्रसाद गांव में भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करते हैं। ग्रामीणों के द्वारा वहां खाता का संचालन किया जाता है। इस क्रम में कई ग्राहकों के खाते से हेराफेरी कर करीब तीन लाख रूपये हङप ली। परेशान ग्राहकों ने पास के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सेवा केन्द्र में खाता खुलवाना आरंभ कर दिया।
अपने केन्द्र से ग्राहकों को भागते देख वे आग बबूला हो उठे तथा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मिथलेश प्रसाद पिता स्व जीवलाल प्रसाद यादव व अन्य के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया।
शीतल प्रसाद, अशोक यादव, सिद्धेश्वर यादव, फूली देवी समेत 27 खाताधारियों का आरोप है कि उनके खाते से राशि की हेराफेरी की गयी है। इस बावत शीतल के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है
सदर अस्पताल के बेड पर पड़ा है अज्ञात शव
नवादा : जिले के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराये गये एक अज्ञात शख्स की मौत इलाज के दौरान हो गई। मौत के बाद भी सदर अस्पताल के बेड पर 10 घंटा से अधिक समय से शव पड़ा है।
ऐसे में भर्ती मरीज व उनकी देखरेख कर रहे परिजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ला स्थित हनुमान नगर के पास से एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को मुहल्ले वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार की देर रात्रि उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। मौत के बाद अज्ञात शव बेड पर पड़ा है। जिसकी सुध लेने वाले कोई नहीं है।
हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना नगर थाना को दे दी है। बावजूद शव पड़ा होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गया है।
धनार्जय नदी में आई बाढ़ के कारण कई पोल उखड़े, बिजली हुआ बाधित
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण धनार्जय नदी में बाढ़ आई थी।जिससे बाढ़ की धार में खनवां से अंधरवारी पावर ग्रिड तक आई बिजली के कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए।जिसके कारण रजौली प्रखंड में बिजली की घोर किल्लत शुरू हो गई है।
इस संबंध में रजौली विद्युत सब स्टेशन के कनींय अभियंता भगीरथ कुमार झा ने बताया कि खनवां से 33 केवीए का तार नदी के रास्ते पोल गाड़ कर अंधरवारी ग्रीड में लाई गई थी जो नदी में आने बाढ़ के कारण उखड़ कर क्षतिग्रस्त हो गए। इस बाढ़ ने लगभग छह से सात पोल को क्षति पहुंचाया है। जिसे रिपेयर कराने में लगभग 15 दिन लग जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रजौली वासियों के लिए अल्टरनेट व्यवस्था फिलहाल की गई है। यहां के लोगों को बिजली नवादा पावर ग्रिड से मिलगी। जो पहले मिलने वाली बिजली के अनुरूप नहीं होगी।पहले क्षेत्र के लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिलती थी। लेकिन पोल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण अब बिजली में कटौती कर मिल पाएगी।
उन्होंने कहा कि नदी में पानी कम होते ही बिजली का कार्य शुरू कर दी जाएगी।जिसे जल्द पूरा कराने की कोशिश विभाग के द्वारा की जाएगी।
19 वर्षीय युवति ने की आत्महत्या
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के ढलाव पर मुहल्ले में 19 वर्षीय युवति ने अपने शरीर पर किरासन डाल आग के हवाले कर लिया। जबतक परिजन बचाने का प्रयास करते मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
बताया जाता है कि कारू प्रसाद की 19 वर्षीय पुत्री ब्यूटी का किसी लङके से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था। परेशान ब्यूटी ने अपनी जीवन लीला को समाप्त करने का निर्णय लिया और शरीर पर किरासन डाल आग के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि मृतका मौत के पूर्व पिता के नाम एक सुसाइड नोट छोङ गयी है जिसमें लिखा है पिता जी मैं आपकी लङकी होने के काबिल नहीं हूं, इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। मुझे माफ कर देना। उक्त पत्र को बरामद किया गया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
1 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
नवादा : जिले में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर एक अक्टूबर तक जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस बाबत डीएम कौशल कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश कोचिंग संस्थानों पर भी लागू रहेगा।
डीएम ने डीईओ को निर्देश देते हुए कहा है कि सख्ती से इस आदेश का पालन कराया जाए। माना जा रहा है कि अगले दो दिन मूसलाधार बारिश हो सकती है। लिहाजा एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
नवादा में चौथे दिन 92.2 एमएम बारिश
नवादा : जिले में बीते चार दिनों से रिमझिम बरसात लगातार जारी है। कभी मध्यम तो कभी तेज बारिश से नगर की प्रमुख खुरी नदी उफान पर है। जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक चौथे दिन 92.2 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। नवादा जिला मुख्यालय समेत समूचे प्रखंड में रह-रहकर बारिश हो रही है। ज्यादातर जगहों पर बारिश ने आम जनजीवन को राहत दी है। खेतीबारी को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इधर, नगर में बारिश होने से जगह-जगह जलजमाव की समस्या बढ़ गई है। लोगों को कई तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है।
दुर्गा पूजा की तैयारियों में खलल डाल रही बारिश
-नवरात्र के समय में हो रही बारिश से दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटे श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है। तमाम जगहों पर पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। लेकिन बारिश होने के चलते बांस-बल्ला बांधने, उसमें कपड़ा लगाने व दूसरे तरह के साजो समान लगाने में काफी दिक्कत हो रही है। हालांकि नवरात्र के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं पड़ा है। लोग पूरी आस्था और भक्ति के साथ नवरात्रा में मां की आराधना में जुटे हुए हैं।
गरीब मजदूरों के साथ ही फुटपाथी दुकानदारों की बढ़ी परेशानी
नवादा में लगातार बारिश होने की वजह से फुटपाथी दुकानदारों की आजीविका पर असर पड़ने लगा है। बारिश की वजह से बहुत अच्छी दुकानदारी नहीं हो रही है। बावजूद घर-परिवार के चलते रिक्शा-ठेला वाले पानी में भींगकर समान बेचते नजर आ रहे हैं। सब्जी बिक्रेताओं को भी दिक्कत हो रही है।
नवादा में सेव-केला बेचने वाले मनोज कुमार ने कहा कि पानी पड़ने से काफी दिक्कत हो रही है। पानी में भींगने से तबीयत खराब होने का डर रहता है। ग्राहक भी मनमाफिक नहीं आ रहे हैं। इधर, रोजगार की तलाश में हर रोज निकलने वाले गरीब मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। नवादा स्थित प्रजातंत्र चौक पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में मजदूर काम के लिए जुटते हैं।
चार दिनों की मूसलाधार बरसात ने सूखे चापाकलों में भर दिया पानी, ग्रामीणों में खुशी
नवादा : जिले में बीते चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने पेयजल संकट को एक तरह से दूर कर दिया है। बीते एक माह पहले तक जिन भी गांवों में सामान्य चापाकल सूखे पड़े थे उन सबमें पानी आ गया है।
इस बार की बरसात ने पीएचईडी विभाग को भी बड़ी राहत दी है। विभाग के कार्यपालक अभियंता से लेकर फिल्ड के कर्मी खुश हैं। कई जगहों पर पानी का लेयर इस कदर आया है कि चापाकल स्वयं भी बिना हैंडल मारे ही पानी दे रहे हैं।
नारदीगंज प्रखंड अंतर्गत पछिया पहड़तल्ली गांव से ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जहां बिना हैंडल लगे चापाकल से भर मुंह पानी गिर रहा है। गांव के बच्चे, बुजुर्ग सब पानी आने से खुश हैं। पानी का लेयर इस हद तक सुधर जाने से काफी खुश हैं। लोग इसे कुदरत का करिश्मा ही मान रहे हैं।
नदी की तेज धार डूबे छात्र का पता नहीं
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के 10 वीं का छात्र संजीत कुमार का पता नहीं चल सका है। वह स्नान के क्रम में ढाढर नदी में पानी की तेज धार में वह गया है।
पिता राजो चौधरी ने बताया कि संजीत सुबह शौच के बहाने ढाढर नदी की ओर गया था। शौच के बाद साथियों के साथ स्नान के क्रम में पानी की तेज धार में बह गया। साथियों की सूचना पर उसकी खोजबीन आरंभ की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका है।
बता दें इसके पूर्व रजौली के भानेखाप की पहाङी पानी में बहे तीन लोगों का अबतक शव बरामद नहीं किया जा सका है। इस प्रकार अबतक पानी के तेज बहाव से चार लोग लापता हो चुके हैं जिनका पता नहीं चल सका है।