युवाओं को नशे से बचाने के लिए अपनाया गया तंबाकू निषेध दिवस का थीम
सारण : नशे की लत शरीर के साथ-साथ घर-परिवार सब बर्बाद कर देती है। नशा हमारे सोचने-समझने की शक्ति को खत्म करने के लिए जिम्मेदार है। हमारी यही गलती हमें समाज और अपनों सभी से दूर कर बैठती है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कही। सिविल सर्जन ने कहा नशे की लत को तेजी से बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इससे बचने की हिदायत लोगों को दी जा रही है।
लोगों को नशे से होने वाले नुकासान के विषय में बताने के लिए हर साल विश्व भर में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अपने-अपने स्तर पर लोगों को नशे से दूर रहने और सेवन न करने की सीख देती है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल एक थीम के अनुरूप मनाया जाता है। इस बार तंबाकू निषेध दिवस-2020 की थीम हटकर है। इस बार “युवाओं को इंडस्ट्री के हथकंडे से बचाना और उन्हें तंबाकू-निकोटीन के उपयोग से रोकना” नामक थीम पर ये दिवस मनाया जाएगा।
नशा छोड़ने के लिए मानसिक व शारीरिक मेहनत जरूरी:
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नशा छोड़ना चाहते हैं, मगर इसकी लत के कारण वह छोड़ नहीं पा रहे। नशा छोड़ने के लिए आपको मानसिक और शारीरिक दोनों तल पर मेहनत करनी पड़ेगी। जब आप मन में कुछ ठान लेते हैं, तो उसे जरूर पाकर ही रहते हैं।
नशा करने वाले दोस्तों से बनाये दूरी:
सीएस ने लोगों से नशा छोड़ने की अपील करते हुए कहा, नशे की लत एक दम से छोड़ पाना आसान काम नहीं है, ऐसे में शुरुआत धीरज रखकर करें। धीरे-धीरे कम पीने की आदत डालें। अपने पास लाइटर, माचिस जैसी चीजें न रखें। नशा करने वाले दोस्तों से दूरी बना लें।
परिवार व बच्चों के साथ बितायें समय:
आपका परिवार आपकी सबसे बड़ी ताकत है। अपना ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों के साथ बिताएं। कोई भी समस्या हो तो अपने माता-पिता या जीवनसाथी के साथ उसे शेयर करें। ऐसा करने से आपका ध्यान नशे की तरफ कम जाएगा। कुछ देर मुश्किल लगेगा, मगर धीरे-धीरे आसान होता जाएगा।
नशे से ऐसे बनायें दूरी:
• सिगरेट की तलब होते ही मुंह में सौंफ या इलायची डाल लें, उसे लगातार चबाते रहें।
• नशा करने की तलब हो तो स्ट्रांग चाय पिएं।
• दिन में दो से तीन बार ग्रीन-टी का सेवन करें।
• निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरपी (च्यूइंग-गम) के जरिए स्मोकिंग की लत कम कर सकते हैं।
• एक्सरसाइज द्वारा खुद को फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग बनाएं।
शहर से जल निकासी का माध्यम बनेगा खुनवा नाला
सारण : शहर की समुचित जलनिकासी का माध्यम एकबार फिर से खनुवा नाला बनेगा, जो भी जलजमाव की समस्या है वो आनेवाले दिनों में दूर जाएगी। छपरा जो जलजमाव का दंश झेलते आ रहा है वो शीघ्र ही खनुवा नाला निर्माण के बाद समाप्त हो जाएगी।
उक्त बाते कही विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने,इस दौरान एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा की शहर के उन्नयन का बीड़ा जो विधायक ने उठाया है। वो कई वर्षो तक शहर के लिए एक वरदान साबित होगा।
रूपगंज,खनुवा, साहेबगंज, म्युनिसिपल चौक के पास चल रहे निर्माण कार्य का विधायक डॉ सीएन गुप्ता,विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने निरिक्षण किया.वहां उपस्थित आस पास के लोगों से जानकारी हासिल करते हुए उपस्थित बुडको के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए विधायक ने कहा की बरसात का मौसम आनेवाला है,साथ ही लॉकडाउन से जो भी काम में रुकावट आई है उसको प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का प्रयास करें.गुणवत्ता ही अच्छे कार्य का परिचायक होता है इसलिए इसको भी ध्यान देना आवश्यक है.इस दौरान बुडको के कार्यपालक अभियंता श्याम सुन्दर पंडित,सहायक अभियंता आनंद शंकर सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अब व्हाट्सएप से करें गैस बुकिंग का भुगतान
सारण : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण लोग घरो में रहने को विवश लोगों की सुविधा के लिए भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने अब घर बैठे गैस बुकिंग करने तथा ऑनलाइन भुगतान की सुविधा व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध करा दी है। इस सम्बंध मे जलालपुर स्थित ललित भारत गैस के ई ललित कुमार सिंह ने बताया कि इस सुविधा से कंपनी से जुड़े उपभोक्ता घर बैठे आसानी से बुकिंग कर ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं| ऐसा करने से घर बैठे ही गैस सिलेंडर उनके घर तक पहुंच जाएगी। इसके लिए कंपनी ने एक व्हाट्सएप नंबर 1800 224 344 जारी किया है।
उन्होने कहा कि अब बदली हुई परिस्थिति में ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जिन पर उनका व्हाट्सएप चलता है से टाल फ्री नं 1800 224 344 पर सिर्फ एच आई लिखकर भेजेंगे तो आसानी से गैस बुकिंग हो जाएगी |उन्होंने कहा कि मोबाइल से बुकिंग के अपेक्षा यह काफी सरल और आसान है|वही भारत गैस के एरिया सेल्स मैनेजर रवि कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से कम समय में ही उपभोक्ता अपना गैस बुकिंग करा सकेंगे| वहीं यदि उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए भी ऑप्शन दिखेगा।
यह प्रक्रिया पूरे छपरा जिले कथा समेत देशभर के लिए कंपनी की तरफ से स्मार्ट लाइन नंबर जारी किया गया है| इससे भारत गैस से जुड़े उपभोक्ता अपना सिलेंडर बुक कराने के साथ ही भुगतान भी कर सकेंगे | लाकडाउन मे भारत पैट्रोलियम गैस लिमिटेड ने अपने सभी बॉटलिंग प्लांट से गैस सिलेंडर को फोर लेयर सेनीटाइज कराने का सिस्टम भी लागू किया है |इसी क्रम में कंपनी द्वारा अब घर बैठे व्हाट्सएप पर गैस सिलेंडर की बुकिंग व भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है| उन्होंने बताया कि पहले फोन करने के दौरान कई बार उपभोक्ताओं का पैसा भी कट जाता था या फिर फोन ही नहीं उठता था| उपभोक्ताओं हमेशा यह शिकायत करते रहते थे कि लगातार नेटवर्क व्यस्त होने के कारण उनका गैस बुकिंग नहीं हो पा रहा था।
ममता मिश्र बनी भाजपा महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष
सारण : शहर मौना बानगंज मे भारतीय जनता पार्टी छपरा के नगर अध्यक्ष सुशील सिंह द्वारा सत्यप्रकाश मिश्र ऊर्फ पीडी बाबा पत्नी ममता मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष के पद के मनोनीत किया गया है। उक्त मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक शंभू कमलाकर मिश्र, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष जीतू अजीत के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं का साथ मिला।
वहीं इस मौके ने महिला नगर अध्यक्ष ने कहां की पार्टी के दायित्व के साथ में ही क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी को कोई समस्या हो तो उन्हें सूचित करें जिसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी साथ ही उन्होंने इस दायित्व के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को अधिकारियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस दायित्व में अपनी भूमिका निभाई।
रेल प्रबंधक ने विभिन्न स्टेशनों का किया दौरा
सारण : वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने 01 जून से प्रारम्भ होने वाली यात्री ट्रेनों के संरक्षित परिचालन, यात्रियों सुरक्षा एवं कोविड-19 के प्रोटोकालों का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को मऊ,देवरिया सदर,सीवान एवं छपरा स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)एस.पी.एस.यादव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, मंडल सुरक्षा आयुक्त (रेल सुरक्षा बल) ऋषि पाण्डेय एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे। मंडल रेल प्रबंधक पंजियार 01 जून से चलने वाली गाडियों जो पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से गुजरेंगी एवं जो मंडल के विभिन्न स्टेशनों से ओरिजिनेट ध्टर्मिनेट होंगी के प्रबंधन हेतु मऊ,देवरिया सदर, सीवान,बलिया एवं छपरा स्टेशनों तथा वाराणसी-मऊ, मऊ-देवरिया सदर, देवरिया सदर-सीवान, सीवान-छपरा,छपरा-बलिया रेल खण्ड का निरिक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास मार्ग अलग करने, स्टेशन परिसर की बैरिकेटिंग करने,स्टेशन एवं प्लेटफार्म की गहन साफ सफाई करने, सार्वजनिक स्थलों यथा बुकिंग काउण्टर,स्टेशन परिसर ,सीढियों,यात्री बेंचो,ट्रेनों एवं यात्री मार्ग का डीप सेनेटाईजेशन करने,प्लेटफार्म से निकलने और बाहर से प्लेटफार्म पर आने के लिए सामाजिक दूरी के मानक के अनुसार मार्किंग करने , स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बूथ बनाने, सभी निकलने या प्रवेश करने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जाँच करने,पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निरिक्षण किया और संबंधित को उक्त सभी तैयारियां शीघ्र पूर्ण करना का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मंडल से गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल गाडि़यों के आवागमन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन करने यथा थर्मल स्क्रीनिंग करने,फेस मास्क लगाने और सामाजिक दूरी कायम रखने पर बल दिया ।
उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्म से स्टेशन भवन के निकास गेट तक आनेध्जाने समाजिक दूरी बनाये रखने हेतु मार्क लगाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्पेशल गाडि़यों की व्यापक व्यवस्थाओं हेतु स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, सामान्य यात्री हाल ,पैदल उपरिगामी पुल , पीने के पानी बूथ, स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग , स्टेशन पर पार्किंग को व्यापक सेनेटाईज कराकर पर्याप्त दूरी की मार्किंग कराने का संबंधितों को निर्देश दिया। एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने यात्रियों को कोरोना से बचाने के प्रति सचेत है और मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से इसका पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।इस आशय की जानकारी जन संपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने दी है।
बीएसएनएल एक्सचेंज में आग लगना एक षड्यंत्र : जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
सारण : बीएसएनल के छपरा एक्सचेंज में पिछले दिनों लगा आग एक बड़े षड्यंत्र को दर्शाता है। उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर मीडिया से वार्ता में कही। उन्होने कहा कि यह बहुत बड़े प्लान के तहत इस घटना को अंजाम देने का काम किया गया है। यह पूरी तरह से सरकार को बदनाम करने के काम है। कोरोना के कारण चलरहे लॉकडाउन में पूरी व्यवस्था चौपट करने का काम किया गया है। इसमे जो भी बड़े अधिकारी या कर्मचारी शामिल है, उन्होंने एक अपराधी घटना को अंजाम दिया है।
कोरोना वायरस मे सभी अधिकारी या पदाधिकारी व सारा सिस्टम गांवों पंचायतों में लाखो प्रवासियों को सहयोग के लिए काम कर रहा है। वहीं पूरे सिस्टम को चौपट कर दिया गया है। इसमें हाई वोल्टेज की बात की जा रही है। जबकि वहां पर आग बूझाने वाला किट्स मौजूद थाद्य वही एक्सचेंज मे हर प्वाइंट पर वोल्टेज को कंट्रोल करने के लिए भी सिस्टम लगा हुआ है। इसमे करोड़ों का वारा न्यारा करने की बात है उन्होंने कहा कि इसमें लगे जो भी पदाधिकारी और कर्मचारी दोषी हैं उनके वेतन से हर्जाना लेकर जितने भी इससे प्रभावित हुए हैं या नुकसान हुआ है उनको क्षतिपूर्ति किया जाए उन्होंने इस संबंध में विभागीय मंत्री से भी बात की है और उनसे इस घटना की जांच विजिलेंस से जांच कराने तथा दोषियो पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मौके पर पंकज सिंह प्रमोद सिग्रीवाल विजय कुमार सिंह सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर डीएम से लिया लौटे प्रवासियों का जायजा
सारण : मुख्यमंत्री द्वारा की गयी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सारण जिला में अभी तक 59890 प्रवासी कामगार आये हैं जिसमें से 23843 आज भी प्रखंड क्वारंटीन में रखे गये हैं। उनमें से अधिकांष लोग श्रेणी वन निर्धारित शहरों से आये हैं। इसके अतिरिक्त दूसरे शहरों से आने वाले प्रवासियों का पंजीकरण कर उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा गया है।
प्रखंड क्वारंटीन में आवासितों की प्रतिदिन स्क्रीनिंग करायी जा रही है तथा स्वास्थ्य कर्मियों को निदेश दिया गया है कि प्रखंड क्वारंटीन में रह रहे लोगों को 14 दिन की अवधि पूरी कर लेने के बाद उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजे जाने से पूर्व उनका सघन परीक्षण कर लिया जाय। उसमें से किसी में भी अगर कोरोना संक्रमण के लक्षण पाया जाय तो उसकी सूचना तुरंत दें ताकि उन पर विशेष नजर रखी जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि 22 मई के बाद जिनको होम क्वारंटीन के लिए भेजा गया है उनका भी 28 मई से पल्स पोलियों के तर्ज पर हाउस होल्ड सर्वे कराया जा रहा है। उसके लिए जिले में कुल 527 पर्यवेक्षक लगाये गये हैं जिनके द्वारा 6665 घरों का सर्वे कर लिया गया है।
प्रत्येक घर के सर्वे का कार्य प्रतिदिन किया जाएगा जिस घर में प्रवासी कामगार रह रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक आइसोलेशन के लिए 675 बेड की तैयारी कर ली गयी है तथा उसे और बढ़ाने का निदेश दिया गया है। अभी तक कुल 2380 सेम्पल जाँच के लिए भेजा गया जिसमें 53 रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। उसमें से 21 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये हैं। जिला में 31 एक्टिव लोग हैं जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासी कामगारों को स्थानीय स्तर पर हीं रोजगार उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। जिला उद्योग विभाग के द्वारा रोजगार की योजना बनायी जा रही है कार्य विभागों को उनके सभी संवेदकों का पंजीकरण पोर्टल पर कराने का निर्देश दिया गया है। सात निश्चय, जल-जीवन-हरियाली और मनरेगा के तहत् भी प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग बाहर से काफी कष्ट उठाकर आये हैं।
उन्हें सभी सुविध उपलब्ध करायी जाय उन्हें स्थानीय स्तर पर हीं उनके कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध करायी जाय ताकि उन्हे बाहर नहीं जाना पड़े। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के कार्यां की तारीफ की और कहा कि जिले में वेहतर कार्य हो रहे हैं। वीडियोंकॉफ्रोंसिंग के बाद जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को शौंपे गये कार्यों में और गति लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सिविल सर्जन यह सुनिश्चि करें कि आइसोलेशन वार्ड में शिफ्टवार चिकित्सक राउण्ड लगाये और फाइन्डिंग्स को रिकार्ड करें। गर्मी बढ़ रही है उसको देखते हुए अस्पताल में ओ आर एस की व्यवस्था कराये। मुख्यमंत्री द्वारा वीडियोकॉफ्रंसिंग से हुई समीक्षा में सारण प्रमंडलीय आयुक्त आर एल चोंग्थू पुलिस उप महानिरीक्षण विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सहायक समाहर्ता वैभव श्रीवास्तव, उपविकास आयुक्त अमित कुमार, सिविलसर्जन श्री माधेश्वर झा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।