30 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

भूमि विवाद को ले जदयू नेता पर जानलेवा हमला

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड पूर्व प्रमुख पति एवं जदयू नेता अखिलेश यादव पर देर शाम बाजार में जानलेवा हमला किया गया । हमले में अखिलेश यादव गम्भीर रूप घायल हो गए। घायल अवस्था मे उन्हें प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जहां उनकी इलाज की जा रही है। इस संदर्भ में नारदीगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि अखिलेश यादव बाजार के मिठाई दुकान के समीप खड़े होकर मुखिया से वार्तालाप कर रहे थे।

इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार युवक उनके समीप आया और अखिलेश यादव के सर पर जोरदार प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि भूमि बिबाद का मामला है जिसमे एक कि गिरफ्तारी कर मामले की तफ्तीश आरंभ की है।

swatva

वायरल वीडियो मामले में दर्ज की प्राथमिकी

नवादा : पिछले दिनों सोशल साईट पर एक वीडियो वायरल हो रहा था उस वायरल वीडियो में डीजे पर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम हो रहा था। उस प्रोग्राम में नर्तकी डांस कर रही थी। सोशल साईट पर वायरल वीडियो रोह प्रखंड क्षेत्र के सम्हड़ीगढ पंचायत की जलालपुर गांव का बताया जा रहा था। वायरल वीडियो मामले में रोह अंचल के सीओ श्याम चन्द्र प्रसाद और थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव ने वीडियो की जाँच की।

जाँच में कई लोगों के द्वारा बताया गया कि जलालपुर गांव में गुरुवार की रात्रि को आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। जिसमे बाहर से आई नर्तकी का डांस हुआ था। इसके बाद इसी गॉंव के शम्भू सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिया गया है ।

लॉकडाउन में पेश की मिशाल : बिना दहेज के की शादी

नवादा : लॉकडाउन के चलते शादी-विवाह के आयोजन पर असर पड़ रहा है। इस बीच एक युगल ने शुक्रवार को बगैर दहेज कोर्ट में शादी रचाई। जिला नोटरी मजिस्ट्रेट के समक्ष दोनों दांपत्य जीवन में बंधे।

हिसुआ नगर पंचायत की बीच बाजार नाला पर निवासी स्व. कपिलदेव प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार की शादी वारिसलीगंज के मुड़लाचक निवासी त्रिवेणी प्रसाद की 20 वर्षीया पुत्री तारा कुमारी के साथ हुई। एक वर्ष पूर्व ही दोनों का रिश्ता तय हुआ था। इस साल अप्रैल में शादी होनी थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण संभव नहीं हो सका। इसके बाद स्वजनों ने कोर्ट में दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया। नोटरी मजिस्ट्रेट भरत भूषण प्रसाद व अन्य अधिवक्ताओं के समक्ष शादी हुई।

इस अवसर पर दोनों के स्वजन उपस्थित रहे। शादी रचाने के बाद नवदंपती काफी खुश दिखे। स्वजनों का आशीर्वाद लिया। स्वजनों ने बताया कि बगैर दहेज शादी कराई गई है। अब जबकि कोर्ट में शादी में हुई है तो अन्य फिजूल खर्च भी बच गया। लाॅकडाउन में इस प्रकार की यह दूसरी शादी थी। इसके पूर्व नवादा के एक युवक वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर गांव में शादी कर चुका है । बता दें कि लॉकडाउन के चलते कई परिवारों में शादी की तिथियां रद्द कर दी गई है।

कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की बढ़ती संख्या से बढ़ रहा है मनोबल,तो टूट रहा लाॅकडाउन

नवादा : देश-दुनिया में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से खौफ लाजिमी है। संक्रमितों की संख्या से तरह-तरह की चिताएं घिर रही हैं। लेकिन, इसके बीच अच्छी खबर है कि जिले के मरीज लगातार स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। अब तो एक-एक दिन में कई संख्या में मरीज कोरोना से जंग जीत रहे हैं। अब तक जिले में कुल 36 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
गौरतलब है कि जिले में कोरोना का पहला मामला 8 अप्रैल को आया था।

29 मई पहुंचते-पहुंचते संक्रमितों का आंकड़ा 82 तक पहुंचा। इनमें प्रवासियों की संख्या ज्यादा है। खुशकिस्मती यह भी कि धीरे-धीरे मरीज स्वस्थ भी होने लगे। 15 अप्रैल को ही पहले संक्रमित ने जंग जीत ली। इसके बाद यह सिलसिला चल पड़ा। कुछ एहतियाती कदम ने मरीजों को स्वस्थ होने में अहम भूमिका निभाई तो कोरोना की चेन नहीं बढ़ी। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सजगता से मरीजों के ठीक होने के बाद आबादी का मनोबल बढ़ा है।

कब-कब और कौन-कौन हुए स्वस्थ

– 15 अप्रैल को नवादा नगर के कमालपुर का खुर्शीद मुस्तफा
– 26 अप्रैल को मेसकौर प्रखंड के बहादुरपुर की मोसरत परवीन
– 3 मई को मेसकौर प्रखंड के बहादुरपुर का मंसूर आलम
– 15 मई को हिसुआ प्रखंड के उड़सा गांव की बेबी देवी 23 मई को हुए स्वस्थ
– पंकज यादव – रजौली
– पप्पू यादव – रजौली
– महेंद्र प्रसाद यादव – रजौली
– भारत प्रसाद – रजौली
– दीपू यादव – रजौली
– विनोद कुमार – रजौली
– राजेश पंडित – रजौली
– अभिषेक कुमार – रजौली
– पिटू कुमार – अचलपुर, हिसुआ 24 मई को हुए स्वस्थ
निलेश कुमार – सिविल सर्जन का सुरक्षा गार्ड
अमरेंद्र पासवान – पुलिसकर्मी
चंदन कुमार – पुलिसकर्मी
अभिनीत अग्निहोत्री – डब्ल्यूएचओ कर्मी
विपिन कुमार – भरतपुर आंती, नवादा
विनोद भारती – सिसवां, नवादा
रंजीत कुमार – देवरा, मेसकौर 25 मई को हुए स्वस्थ
रीता कुमारी – पुलिसकर्मी
सोनू कुमार – केंदुआ, नवादा
सुबोध राजवंशी – नरहट
पंकज कुमार – भसुआर, सिरदला 26 मई
मनित कुमार – एंबुलेंस ईएमटी, नवादा
सुनील यादव- हसनपुर तुंगी, हिसुआ 28 मई
दिवाकर ठाकुर – पुलिसकर्मी
धर्मेंद्र प्रसाद – सिरदला
गौरी शंकर यादव – नवादा सदर
विजय यादव – नवादा सदर
बिदु यादव – रजौली
द्वारिका चौधरी – सिरदला
दिलिप चौधरी – सिरदला
विनय कुमार – सिरदला
संतोष कुमार – सिरदला
मिथिलेश कुमार – सिरदला

चोरी की दो बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले की पकरीबरांवा पुलिस ने बाजपुर गांव में छापेमारी कर चोरी की दो बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि पकरी गांव से एक बाइक की चोरी कर ली गई थी। उसकी बरामदगी के लिए बाजपुर गांव में छापेमारी की गई। जहां से चोरी की दो बाइक को बरामद किया गया गया।

मौके से सुबेलाल कुमार एवं सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। सुबेलाल बाजपुर गांव का ही निवासी है। जबकि सुजीत शेखपुरा जिले के लुटौत गांव का निवासी बताया गया है। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया ।

ताड़ के पेड़ से गिराने से अधेड़ की मौत

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम ताड़ के पेड़ से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक उसी गांव के लालकेश्वर चौधरी का 45 वर्षीय पुत्र रामविलास चौधरी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, वह ताड़ी उतारने पेड़ पर चढ़ा था। इसी दौरान असंतुलित होकर जमीन पर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिवार के सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

नगर की सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह लगने लगा जाम

नवादा : लॉकडाउन के चौथे चरण में शहर की सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह शनिवार को दो पहिया व अन्य वाहन दौड़ते देखने को मिला। सुबह होते ही दर्जनों की संख्या में सड़कों पर दो पहिया व अन्य वाहन गुजरते नजर आया। साथ ही सामान्य दिनों की तरह बाजार में जाम की स्थिति बनी रही।

जाम के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। और दो पहिया व चार पहिया वाहन पर सवार लोग घंटो जाम में फंसे रहे। नगर के अस्पताल रोड, मेन रोड समेत अन्य सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। जाम के कारण कई अधिकारियों का वाहन भी फंसा रहा। वहीं, बाजार में लोगों की काफी भीड़-भाड़ देखी गई।

बता दें कि लॉकडाउन के चौथे चरण में तीन दिन पूर्व जिला प्रशासन की ओर गर्मी को देखते हुए दुकानों को सुबह 7 बजे से 12 तक खोलने का निर्देश जारी किया गया है। सिर्फ दवा दुकानदारों को 6 बजे शाम तक खोलने की अनुमति दी गई है। साथ ही माइक के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर दुकानदारों को अलर्ट किया गया है। लेकिन, दुकानदार जिला प्रशासन के आदेशों को अमल नहीं कर रहे हैं। और निर्धारित अवधि के बाद भी सामान्य दिनों की तरह अपनी दुकान को खोल रहे हैं।

नगर के अस्पताल रोड, मेन रोड, स्टेशन रोड समेत कई स्थानों पर समय के बाद भी कई दुकान खुला रहा। सड़कों पर ठेला लगाकर कई सब्जी व फल विक्रेता सामग्री की बिक्री करते दिखे। इस दौरान मेन रोड, अस्पताल रोड आदि इलाकों में लोगों की काफी भीड़-भाड़ देखने को मिला। लोग शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे थे। बिना मास्क लगाए एक साथ कई लोग सड़कों पर खड़ाकर होकर बातचीत कर रहे थे। जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। बावजूद लोग बेपरवाह होकर सड़कों पर घूम रहे हैं। लॉकडाउन के नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

विद्युत स्पर्शाघात से युवति की मौत

नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर पंचायत की कोरिऔना गांव में विद्युत स्पर्शाघात से 25 वर्षीय युवति की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि विशाल रविदास की 25 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी शुक्रवार की देर शाम कपङा में आयरन कर रही थी। तार के कहीं कटे रहने से वह उसकी चपेट में आ गयी। तत्काल इलाज के लिए अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी । मृतका नवादा नगर के हरिशचंद्र स्टेडियम के पास की रहने वाली है जिसकी हाल ही में शादी हुई थी।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बीच पंचायत मुखिया संतोष उर्फ रामविलास ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये उपलब्ध कराते हुए आश्रित को सांत्वना दी है ।

मुआवजा की मांग को ले नवादा-हिसुआ पथ जाम

नवादा : जिले के नवादा-हिसुआ मुख्य मार्ग को अकबरपुर थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के महानंदपुर के पास ग्रामीणों ने दोपहर को जाम कर दिया।  मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 2 घंटे तक सड़क को जाम रखा। जाम कर रहे लोग मवेशी की मौत पर मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि 7 मई को आंधी तूफान से महानंदपुर निवासी दिलीप सिंह के घर पर पीपल का पेड़ गिर जाने से गोशाला में बंधी गाय की मौत उसी दिन हो गई थी।

अकबरपुर अंचलाधिकारी से आपदा प्रबंधन के तहत क्षतिपूर्ति की मांग की गई थी। कई दिन बीत जाने के बाद मुआवजा नहीं मिलने के कारण दिलीप सिंह एवं उनके ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर नवादा- हिसुआ मुख्य मार्ग को महानंद पुर के नजदीक घंटों जाम कर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत कर आवयश्क कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों का कहना था कि 24 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। जब अंचलाधिकारी को फोन किया जाता है वे फोन भी नहीं उठाते हैं। जिससे हम लोग का विश्वास उन पर उठ गया है। बाध्य होकर प्रशासन को जागरूक करने के लिए सड़क जाम किया गया है। मौके पर पहुंचे एसआइ हेमंत कुमार ने लोगों को समझाकर जाम हटाया। जाम रहने से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानीका सामना करना पङा ।

बच्चों के विवाद में मारपीट में कई जख्मी

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल लेंगुरा पंचायत की धमौल गांव में बच्चों के विवाद में दो परिवारों के साथ मारपीट की घटना में पाँच से छः लोग बुरी तरह घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम खेलने के क्रम में बच्चों के बीच मारपीट हुआ था । शनिवार की सुबह मथुरा सिंह व मदन सिंह के परिवार आमने-सामने हो गये। मामला मारपीट तक जा पहुंचा जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए । थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया फिलहाल किसी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है । आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।

रास्ता अवरुद्ध करने के विवाद पर मारपीट, चार घायल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बिलारपुर गांव में शनिवार की सुबह रास्ता अवरुद्ध करने के विवाद पर दो पक्ष में मारपीट की घटना में दोनो पक्ष से चार लोग घायल हो गये। घटना के बाद परिजनों के सहयोग से एक पक्ष से घायल उमेश यादव, बसंती देवी, एवम अमृत यादव को सिरदला प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। जहां चिकित्सक डॉ अजय कुमार चौधरी ने इलाज किया।

दूसरे पक्ष से घायल सिमा देवी का भी इलाज किया गया है। उमेश यादव ने सिरदला थाना में लिखित आवेदन देकर कृष्ण यादव, अखलेश यादव, सीमा देवी,पिंटू यादव, पप्पू यादव के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाया है। दूसरे पक्ष से सीमा देवी ने चार लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के आलोक में दोनो पक्ष प्राप्त मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है। तत्काल अवरुद्ध रास्ता को स्थल जांच के बाद आवागवन शुरू कराया जा रहा है।

दवा विक्रेता संघ में नहीं है कोई मतभेद : अध्यक्ष

नवादा : नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के सभी पदाधिकारियों की एक आपात बैठक शनिवार को अध्यक्ष ब्रजेश राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में कुछ बिंदुओं पर चर्चा की गई। नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की मान्यता बिहार राज्य केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन ,पटना, बिहार से है तथा जिला संगठन राज्य संगठन के मार्गदर्शन में कार्यशील रहता है।

वर्तमान कार्यकारिणी में नवादा जिला दवा विक्रेता संघ का सुचारू रूप से जिला के सभी सम्मानित दवा विक्रेता सदस्यों की सेवा करते हैं। अपने विधि के अनुसार अनुशासित तरीके से कार्य कर रहे हैं। संघ में किसी भी प्रकार का दो फाड़ वाला शब्द नहीं है ।संघ संगठित होकर इस महामारी में अच्छे ढंग से कार्य कर रहा है। संघ की कार्यशैली से राज्य संगठन एवम जिला प्रशासन अवगत है।

कुछ असामाजिक तत्व जो संघ का सदस्य भी बर्तमान में नही हैं, जिनको संघ में दाल नहीं गलता है वही कुछ असामाजिक तत्व झूठा बयान देकर पेपर में न्यूज़ प्रकाशित करते हैं। संघ का चुनाव अपने नियत समय में अवश्य संपन्न होंगे क्योंकि यह जनतांत्रिक प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया में जिन सदस्यों को प्रत्याशी के रूप में आना हो वह स्वागत योग्य है।

पंकज कुमार चौरसिया अपना बिजनेस संघ के नाम पर करने में नहीं बना एवं संघ का कार्य करने में अपने को निष्क्रिय समझा इसलिए वह व्यक्ति लज्जित होकर संघ से त्यागपत्र दे दिया ,जिसे वर्तमान संघ द्वारा स्वीकार किया गया था। जिस पदाधिकारी को संघ में चुना जाता है वह संघ के सदस्यों के तकलीफ को दूर करने के लिए चुना जाता है ,जो पदाधिकारी संघ के सदस्यों का कार्य नहीं करते हैं वह लज्जित होकर त्यागपत्र दे देते हैं।

संघ में कोई दो फाड़ नहीं है,दो फाड़ मतलब होता है संघ के वर्तमान पदाधिकारी का विरोध लेकिन यहां कोई विरोध नहीं है । संघ को बदनाम करने के लिए पंकज कुमार चौरसिया अनर्गल बयान जारी कर रहे हैं जो पूर्ण रूप से गलत है,जिसका संघ विरोध करता है । जिला संघ के कार्यकारिणी में जिला के सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड के अध्यक्ष एवं सचिव तथा सभी पदाधिकारियों का पूर्ण समर्थन एवं आस्था है जिसके तहत सभी संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य संघ के पक्ष में एवं सदस्यों के हित में अच्छे कार्य कर रहे हैं।

आज की महामारी में जिला संघ का अध्यक्ष बृजेश राय दिन-रात संघ के सदस्यों के प्रति कार्य कर रहे हैं, जनहित में खाद्य सामग्री का वितरण, मास्क वितरण, अपने केमिस्टों के आवागमन के लिए पास बनवाकर उपलब्ध कराना, दवाई खरीदने के लिए पटना एवं गया के लिए वाहन पास बनवा कर सभी केमिस्टों को उपलब्ध करवाना आदि । जिला संघ अपने केमिस्ट के सुख दुख में संघ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदैव सदस्य तत्पर रहते हैं ,और जिला के सभी सम्मानित सदस्यों के लिए संघ के सभी पदाधिकारी भगवान से प्रार्थना करते रहते हैं कि इस महामारी में स्वस्थ एवं ठीक रहे।

इस महामारी में सोशल डिस्टेंस एवं मास्क पहनकर तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए अपने सुरक्षा करते रहे सदैव अपने जिला संगठन के सभी सदस्यों के साथ हर परिस्थिति में खड़ा है। मौके पर अनिल कुमार, राकेश प्रसाद सिन्हा, भोला प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे ।

सन्नाटे में डूबा रहा नारदीगंज बाजार

नवादा : शुक्रवार को पूरे नारदीगंज बाजार में सन्नाटा पसारा रहा।सुबह के समय में भी इक्के दुक्के लोग बाजार में नजर आए,लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया ,वैसे वैसे बाजार में सन्नाटा पसरता गया।ऐसा लग रहा था मानो कोई बड़ी अनहोनी घटना घट गया हो।

दुकानदार लोग जो लॉकडाउन में भी चुपके से दुकान खोलकर सामान बेचा करते थे।उन लोग भी अपने अपने घरों में ही दुबके रहे।इसका कारण बना नारदीगंज में दो प्रवासियों को कोरोना पोजेटिव निकलना। गुरुवार के दिन जैसे ही बाजार में खबर फैला की नारदीगंज के कोरोंटाईन सेन्टर में दो प्रवासियों को कोरोना निकला है ।वैसे ही लोग बाजार छोड़कर अपने अपने घरों कि तरफ भाग निकले।जिस नारदीगंज बाजार का प्रति दिन सोशल मीडिया पर खबर फैलता था कि यहां लॉकडाउन नाम की कोई चीज नहीं है।सभी लोग लॉकडाउन को मजाक बना दिया था।
बाजार में दो पोजेटिव मरीज मिलते ही स्वत: लोग लॉक डाउन का पालन करने लगे।

सीएचसी के प्रभारी बने डॉ अखिलेश

नवादा : जिले के नारदीगंज सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक डॉ अखिलेश प्रसाद को अस्पताल का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाए जाने का पत्र जैसे ही अस्पताल में आया,वैसे ही सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।सीएचसी में कार्यरत सभी कर्मियों ने डॉ प्रसाद को शुभकानाएं देने में लगे रहे।अस्पताल में कार्यरत डॉ रवि भूषण,डॉ विमलेन्द्र कुमार,डॉ नवीन कुमार ,डॉ इंद्रदेव प्रसाद,डॉ विजय कृष्ण परमेश्वरम,डॉ इरशाद हसन,लैव टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार,आशुतोष कुमार समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने शुभकामनाएं दिया। कहा गया सीएचसी को बेहतरीन प्रभारी मिला है।जो हमेशा मरीजों के प्रति संवेदनशील रहते हैं।साथ ही साथ कर्मर्चारियों के सुख दुख में भी शामिल रहते हैं। इनके प्रभारी बनने से अस्पताल का सभी काम सुगमता पूर्वक चलता रहेगा।मरीजों को भी कोई कठिनाई नहीं होगी।

119 प्रवासी श्रमिकों उपलब्ध कराया रोजगार

नवादा : जिले के क्वारेंटाइन सेंटर में आवासित प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन के द्वारा ’’हुनर की खोज’’ के तहत रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। जो प्रवासी श्रमिक 14 दिनों का क्वारेंटाइन अवधि पूरा कर लिये हैं, जिन्हें होम क्वारेंटाइन भेजा जा रहा है। अभी तक ’’हुनर की खोज’’ के तहत पीएचईडी विभाग द्वारा प्रवासी श्रमिकों को नवादा के विभिन्न प्रखंडों में 119 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया है।

जिसमें नरहट-13,हिसुआ-23, नारदीगंज-20, वारिसलीगंज-12, कौआकोल-10, रजौली-12,रोह-11 तथा अकबरपुर के 20 हैं। इन सब में 19 पलम्बर मिस्त्री भी शामिल हैं। कुछ प्रवासी श्रमिकों को वाटर ट्रिटमेंट प्लान रजौली में भी रोजगार मुहैया कराया गया है। ’’हुनर की खोज’’ के तहत 14 दिनों का क्वारेंटाइनसेंटर में अवधि पूरा करने वाले श्रमिकों को एसएचजी जीविका एवं खादी ग्राम उद्योग के स्थानीय प्रोजेक्ट में शामिल किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद ने दी है।

एक से पांच वर्ष तक के बच्चों का करायें टीकाकरण

नवादा : शुक्रवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19, हीट स्ट्रॉक,बाढ़ एवं सुखाड़ तथा टिड्डी दलों के आक्रमण की होने वाली आपदा से संबंधित समीक्षा विस्तृत रूप से की गयी।

समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 अन्तर्गत सैम्पलिंग कार्य में तेजी लायें। आइसोलेशन वार्ड में बने बेड 200 से बढ़ाकर 500 करें साथ ही भवन को भी चिन्हित करें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला के सभी क्वारेंटाइन सेंटर में लगभग60, 65 प्रवासी श्रमिक आवासित हैं जिनका प्रतिदिन स्क्रीनिंग टेस्ट कराना सुनिश्चित करें साथ ही किसी भी प्रवासी में कोरोना संक्रमण की आशंका हो तो उसे तुरंत सैम्पलिंग जांच कर आइसोलेशन वार्ड भेजें। जिला आपदा शाखा पदाधिकारी राजबर्द्धन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आपदा विभाग में बड़े पैमाने पर व्यय को देखते हुए दर निर्धारण के लिए जिला क्रय समिति का गठन करें जिसके अध्यक्ष अपर समाहर्त्ता होंगे। गर्म हवाएं/लू की समीक्षा करते हुए उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल नवादा में 40 बेडका निर्माण करें। बर्फ की सिल्ली, पण्डाल की व्यवस्था, आवश्यक दवा एवं प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। सभी पीएचसी स्तर पर 3 से 5 बेड का लू वार्ड बनाया जाय जो पूरी तरह से एयर कंडीशनर से सुसजिज्त हो।

उन्होंने कहा कि जापानी इंसेफलाइटिस एवं ए0ई0एस0 बीमारी से निपटने के लिए सभी प्रखंड के पी0एच0सी0में वार्ड तैयार रखें। इसके लिए 50 प्रकार की दवा का किट भी तैयार रखें। 1से 5 वर्ष के सभी बच्चों को जे0ई0 एवं ए0ई0एस0 का वैसिनेशन कराना सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए कहा कि लू वार्ड में सभी पीएचसी एवं सदर अस्पताल को ए0सी0 से सुसज्जित कर दिया गया है। 65000 ओआरएस की उपलब्धता है साथ ही पारासीटामोल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग सभी महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है। बाढ़ एवं सुखाड़ की समीक्षा के क्रम मे उन्होने आपदा पदधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ एवं सुखाड़ से संबंधित एस0ओ0पी0 के अनुसार सभी तैयारी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सुखाड़ के संबंध में कार्यपालकअभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन नियंत्रण कक्ष में आनेवाले शिकायतों का निष्पादन रिपोर्ट भेजें।

जिला भर में 19 टैंकर उपलब्ध है। वर्तमान में हिसुआ प्रखंड के सोनसा एवं सिहीन पंचायत में टैंकर के माध्यम से पानी मुहैया कराया जा रहा है। टिड्डी अटैक की समीक्षा के क्रम में कहा कि राजस्थान से आनेवाले टिड्डी दल का खतरा बना हुआ है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि संभावित टिड्डी दलों के आक्रमण से बचने हेतु ज्यादा से ज्यादा ध्वनि का प्रयोग करें। इसके लिए ढ़ोल, नगाड़ा, थाली पीटना, डीजे बजाना सामुहिक रूप से करने पर टिड्डी दल को दूर भगाया जा सकता है। टिड्डी दल के प्रकोप को नियंत्रण करने के लिए क्लोरपैरीफोस 20 ई0सी0 दवा का इस्तेमाल किया जायेगा। दवा की कोइ कमी नहीं है।

कृषि पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि टिड्डी दल लाखों की संख्या में आते हैं, दिन में फसलको बरबाद करते हैं एवं रात भर सोते हैं। एक टिड्डी लगभग 2 ग्राम तक फसल को खा जाता है। टिड्डी दल लगभग 30000 आदमी का भोजन चट कर जाते हैं। ये हवा की दिशा में हमला करते हैं। झारखंड एवं यूपी के बॉर्डर से टिड्डी दल के आने की संभावना है। जिला पदाधिकारी ने कृषि विभाग के सभी संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक को निर्देश दिया कि वे आम लोगों के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक करें। इसके लिए अग्निशामक दस्ता को भी पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद सिंह, जिलाआपदा शाखा पदाधिकारी राजबर्द्धन, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी चन्देश्वर राम,जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here