30 मई : बक्सर की मुख्य ख़बरें

0
बक्सर की मुख्य ख़बरें

क्वारंटाइन केंद्रों पर नहीं मिल रही सुविधाएं : शम्भूनाथ

बक्सर : भाजपा अति पिछड़ा मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष शम्भू नाथ चन्द्रवंशी ने ब्रह्मपुर अंचल में बने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर का शनिवार को दौरा किया। पोखरहा, भदवर, बगेनगोला, रघुनाथपुर में बने क्वारंटाइन केंद्रों दौरा कर भाजपा नेता शम्भू चंद्रवंशी ने स्वत्व समाचार से खास बातचीत में बताया कि प्रवासी श्रमिक बंधुओ को क्वारंटाइन में रखने के लिए बनाये गये सेंटर पर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाइन पालन नहीं किया जा रहा है। ब्रह्मपुर प्रशासन इन सेंटरो पर बिजली, बेड, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रहा है। उन्होंने केंद्र में रह रहे लोगों से वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली ।

swatva

बाइक से गांजे की तस्करी कर रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

बक्सर : जिले की सिमरी पुलिस ने बाइक से गांजा ले जाते हुए साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। शुक्रवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक पल्सर बाइक से संतोष कमकर उर्फ़ चुलबुल उतर प्रदेश जाने की फ़िराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस बक्सर कोइलवर तटबंध पर घेराबंदी शुरू कर दी, जैसे ही संतोष अपनि प्लेसर बाइक से पीपा पुल पर पंहुचा की पुलिस ने उसे धर दबोचा।

युवक पीपा पुल पारकर युपी की सीमा में प्रवेश करने वाला था लेकिन पुलिस की घेराबंदी से वह बच नही सका, पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 7, किलो 41, ग्राम गांजा बरामद हुआ, फ़िलहाल पुलिस थाने लाकर गांजा तश्कर संतोष से पूछताछ कर रही है, वह थानाक्षेत्र के बलिहार गाव का निवासी है।

शराब के साथ तीन गिरफतार

बक्सर : नगर थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की सुबह नई बाजार मोड़ के पास एक घर में छपेमरी कर पाच पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही पुलिस ने मौके से तिन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस गिरफ़्तार तस्करों से से पूछताछ कर रही है। पुलिस की अचानक हुयी छापेमारी से इलाके में खलबली मच गयी।

इस संबंध में एसएचओ रंजित कुमार ने बताया कि एटपीएम टेट्रा पैक शराब की चार पेटी एवं एक पेटी खुली हुयी बरामद हुयी है। यह कार्रवाई पुलिस कप्तान के निर्देश पर की गयी है। गिरफ्तार किये गये बिजय कुमार राम, पिता अनिरुद्ध राम, कल्लू राम पिता कन्हैया चौधरी, नगर चकिया, राजकुमार राम पिता कश्तुरी राम मठिया मोड़ नई बाजार के रहने वाले है, ये सभी युपी से शराब लाकर यहाँ बेचते है, बता दे की एक दिन पहले भी पुलिस टीम नगर के मल्लाह टोली में छापेमारी कर बीयर की कई पेटिया बरामद किया था, पुलिस ने बताया की बुधान्पुरवा से प्रिंस कुमार को तिन पैकेट शराब के साथ गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।

तटबंध पर ट्रैक्टर पलटा, युवक की मौत

बक्सर : बक्सर-कोइलवर तटबंध पर नैनीजोर के समीप एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर पलट गया, ट्रैक्टर पर बैठा इंजन के निचे दब गया, जिससे युवक गंगा सहनी 20, वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, चालक बाख गया और मौके से फरार हो गया। खेत में काम कर रहे लोगो ने इस घटना की सूचना नैनीजोर पुलिस को दी पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर जेसीबी की मदद से मृत युवक का शव बाहर निकाला।

शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट नर्तम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया। उक्त ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर ली, मिली जानकारी ट्रैक्टर नैनीजोर से बक्सर कोइलवर तटबंध के रास्ते जावही दियर जा रहा था। तटबंध पर बनी सडक संकरी है तथा टूटी फूटी है, ट्रैक्टर काफी तेज गति से जारहा था अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह 25 से 30, निचे खाई में गिर पड़ा, थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की गंगा सहनी नैनीजोर गाव का रहने वाला था, ट्रैक्टर भी वही का है।

करेंट लगने से युवक की मौत

बक्सर : नवानगर थाना क्षेत्र के केशठ गाव में बिजली का करेंट लगने से मनोज महतो उम्र 32, वर्ष की मौत हो गयी, मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया, रामाशीष महतो का पुत्र है, बताया जाता है की मनोज शनिवार की सुबह अपने घर में बिजली की गड़बड़ी दुरुश्त कर रहे थे तभी करेंट की चपेट में अगये, परिजन तत्काल उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये, जहा डाक्टरों ने फ़ास्ट एड का इलाज कर बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया, आरा जाते समय रास्ते में ही मनोज ने दम तोड़ दिया, ग्रामीणों ने एस घटना की नवानगर पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया, वही बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा की सरकार के निर्देशानुसार पीड़ित परिवार को सहायता दी जाएगी, पत्नी की विधवा पेंशन के लिए वरीय पदाधिकारियों के पास अनुशंसा किया जायेगा।

एनएच 84 पर अनियंत्रित हो ट्रक पलटा

बक्सर : बक्सर आरा एनएच 84, पर बह्मपुर चौरास्ता के समीप एक ट्रक असंतुलित होकर चाट में पलट गया। हालाँकि, इसमे किसी की हताहत होने की सुचना नही है, ट्रक पलटने की सुचना पर ब्रहमपुर पुलिस मौके पर पहुचकर मुआयना किया, ट्रक दरभंगा से यूपी के रामगढ़ जा रहा था। तभी बह्मपुर चौरास्ता से सौ मिटर की दुरी पर अनियंत्रित होकर चाट में पलट गया, बताया जाता है की जहा पर ट्रक पलटा है वहा सडक किनारे की मिटटी कट कर बह गयी है तथा सडक संकरी हो गयी है, बिपरीत दिशा से आरही तेल टैंकर के चालक ने चकमा दे दिया। जिससे ट्रक चालक चकमा खा गया। ट्रक असंतुलित होकर चाट में पलट गयी।

शेषनाथ पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here