30 मई : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

करंट लगाने से बुजुर्ग समेत दो की मौत

आरा : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग समेत दो की मौत हो गई। घटना जिले के कृष्णगढ़ तथा संदेश थाना क्षेत्र में घटित हुई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना के बाद मृतको के घर में कोहराम मच गया।

पहली घटना कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में खेत में घास काटने के दौरान हुआ है।जहां करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मृतक गुंडी गांव निवासी पुर्णवासी राय है।

swatva

दूसरी घटना भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में घटी। जहां मोटर चलाकर सब्जी का खेत पटाने के दौरान विधुत करंट लगने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक फतेहपुर गांव निवासी कृष्णा सिंह (55 वर्ष) हैं। पुलिस ने दोनो शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

बोरिंग पर पानी पीने गए मवेशी को पीटकर मार डाला, प्राथमिकी

आरा : तियर थाना क्षेत्र के कटाईबोझ गांव में बोरिंग पर पानी पीने गयी भैंस की पीटकर हत्या कर दिए जाने को लेकर मवेशी मालिक द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मवेशी मालिक श्रीभगवान यादव की पत्नी चुनमुना देवी ने कहा है कि उनकी भैंस बधार में चरने गयी थी।

आरोप लगाया है कि इसी दौरान वह गांव के हीं मलू यादव के जोनरी के खेत में होते हुए बोरिंग पर पानी पीने के लिए चली गयी जिससे गुस्साए मलु यादव ने ईंट-पत्थर से भैंस के सिर पर जमकर प्रहार कर दिया जिससे उनकी भैंस गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। बाद में मवेशी के इलाज के लिए बुलाये गये पशु चिकित्सक ने मवेशी को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ऑटो पलटने से चार महिला समेत पांच जख्मी

आरा : तियर थाना क्षेत्र के जादोपुर मोड़ के समीप शनिवार की सुबह में एक ऑटो पलट जाने के कारण चार महिलाओं समेत पांच लोग जख्मी हो गये. घटना में जख्मी सिकरिया गांव निवासी प्रभु राम की पत्नी विमला देवी, देवकृत चौबे की पत्नी शिवसुंदरी देवी, जीतन पासवान की पत्नी मोतीझारो देवी व शिवराज चौधरी की पत्नी हेवान्ती कुंअर के अलावा बनकट निवासी योगेन्द्र शर्मा के पुत्र ज्ञानेन्द्र शर्मा का बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग बिहिया स्थित बैंक से पैसा निकालने के लिए ऑटो पर सवार होकर बिहिया आ रहे थे। इसी दौरान जादोपुर मोड़ के समीप बाईक सवार को बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिससे सभी जख्मी हो गये. घटना को लेकर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही।

बिहिया से अगवा किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने अगवा किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपित को भी गिरफ्रतार कर लिया है। बाद में पुलिस किशोरी को आरा सदर अस्प्तार में चिकित्सीय जांच कराने के लिए शनिवार को लेकर आई और उसे आरा सिविल कोर्ट में उपस्थित कर कोर्ट में उसका बयान दर्ज करवाया।

बहोरनपुर ओपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि भोजपुर जिले के बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के करजा गांव से एक 16 वर्षीय किशोरी को 28 मई को गाँव से ही अगवा कर लिया गया था जिसकी प्राथमिकी थाणे में दर्ज करवाई गयी थी।

प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने कई स्थानों पर छापा मारा और अंत में पुलिस ने चंदा केवटिया गांव में छापेमारी कर किशोरी को बरामद कर लिया. पुलिस ने इस दौरान मामले के आरोपित करजा गांव निवासी श्रीराम ओझा के पुत्र विकास ओझा उर्फ आशुतोष ओझा को भी गिरफ्तार कर लिया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले के आरोपित को जेल भेज दिया गया है. वहीं किशोरी का आरा स्थित कोर्ट में धारा 164 का बयान दर्ज कराने व मेडिकल जांच
कराने के बाद उसे घर भेज दिया गया है।

बिहिया प्रखंड के बगही गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

  • 16 मई को दिल्ली से कैंसर का इलाज कराकर लौटा था शख़्स

आरा : बिहिया प्रखंड के चकवथ पंचायत स्थित बगही गांव में शुक्रवार को 50 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन व डॉक्टरों की टीम आनन-फानन में बगही पहुंची और कोरोना मरीज के घर समेत आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया।

इस दौरान स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जुबेर खान की मौजूदगी में प्रशासन ने घर में रह रहे मरीज के दो पुत्रों को एम्बुलेंस से जांच के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा। हालांकि वहीं पूर्व से कैंसर पीड़ित कोरोना मरीज के अलावा उसकी पत्नी व एक पुत्र फिलहाल पटना स्थित एम्स में हैं जहां मरीज को आईसोलेशन में रखा गया है एवं उसकी पत्नी व बेटे का सैंपल लिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्व से हीं कैंसर से पीड़ित है. लॉकडाउन के पूर्व हीं वह नई दिल्ली स्थित एम्स में अपना इलाज कराने के लिए अपनी पत्नी के साथ गया था तब तक लॉकडाउन हो जाने की वजह से वह दिल्ली में हीं फंस गया. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि गत् 16 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से अपने घर लौटा था। इस दौरान घर में अचानक फिर उसकी तबीयत खराब हो गयी तो गत् दो दिन पूर्व 27 मई को वह अपनी पत्नी व बेटे के साथ पटना एम्स में इलाज के लिए गया जहां उसका स्वाब सैंपल लिया गया. शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में कैंसर पीड़ित मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं स्थानीय प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है।

क्वारंटाइन केंद्र में महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

आरा : गड़हनी के जन सहकारी कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला बड़ौरा पंचायत के सिकरिया गांव की बतायी जाती है बच्चा जच्चा दोनो स्वस्थ्य है। महिला का नाम खुशबू कुमारी बताया जाता है जो सिकरिया निवासी सचिन कुमार की पत्नी बतायी जाती है। इस आशय की जानकारी कैम्प प्रभारी वरीय शिक्षक विजय केशरी ने दी है। महिला के पति उत्तरप्रदेश के गजियाबाद में काम करते थे । 20 मई को भोजपुर आने के बाद पति-पत्नी दोनों को क्वारंटाइन किया गया था। इधर बच्चे के जन्म के बाद पूरे क्वारंटाइन सेंटर में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं नवजात बच्चे का कोरोना टेस्ट कराने की चर्चा भी जोरों पर थी।

मारपीट के मामले में भोजपुरी गायक के भाई समेत 16 पर प्राथमिकी

आरा : जिले के सिन्हा ओपी क्षेत्र के चंदा-कल्याणपुर गांव में हुई मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें गायक प्रमोद प्रेमी के भाई समेत दोनों पक्षों के 16 लोगों को नामजद किया गया है। एक पक्ष कल्याणपुर गांव निवासी अशोक यादव ने चंदा निवासी सुनील यादव सहित नौ लोगों को नामजद किया है। वहीं दूसरे पक्ष की नीलम देवी ने कल्याणपुर गांव निवासी प्रमोद प्रेमी के भाई सहित सात लोगों को नामजद किया है।

ओपी प्रभारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच क्रिकेट खेलने के विवाद में मारपीट हुई थी।मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार की शाम को क्रिकेट खेलने के विवाद में चंदा व कल्याणपुर गांव के बच्चों का झगड़ा बड़ों तक पहुंच गया था। उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। उसमें गायक के भाई समेत दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये थे।

आरा जेल में बंदी की हालत बिगड़ी, होटल में किया गया क्वारंटाइन

आरा : जिले में शुक्रवार को 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिसमें से तरारी प्रखंड के रहने वाले एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत पहले ही हो गई थी। उसका स्वाब मरने के बाद जांच के लिए पटना भेजा गया था। इसके अलावे 26 मरीजों में से 21 नए लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि,पांच पुराने मरीज दोबारा संक्रमण कि चपेट में आ गए है।

शुक्रवार की देर शाम होते-होते पॉजिटव मरीजों का आंकड़ा 27 पर पहुंच गया। जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। देर शाम जो मरीज मिले हैं, उसमें एक 22 वर्षीय तथा दूसरा 14 वर्षीय किशोर है। कोईलवर का रहने वाला किशोर एवं आरा का 22 वर्षीय युवक पहले से ही क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। कहां-कहां मिले कोरोना पॉजिटिव:

पटना से जारी रिपोर्ट में पांच जगदीशपुर के, कोर्इलवर की 20 वर्षीय एक महिला, गड़हनी की 25 वर्षीय महिला समेत 13 लोग,बड़हरा का 53 वर्षीय एक मरीज, तरारी का एक मृतक शामिल है।

इसी बीच शुक्रवार की देर शाम को अचानक से आरा जेल में बंद एक बंदी की हालत बिगड़ गई। उसे खांसी और बुखार की शिकायत थी। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों की सलाह पर उसे एक होटल में क्वारेंटाइन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here