Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

30 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

गरीब व असहायों को डॉक्टर दंपति ने कराया भोजन

सारण : शहर के नगरपालिका चौक पर स्थित उपहार मेडिकल रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के डॉक्टर दंपत्ति डॉक्टर राजीव रंजन सिंह तथा पत्नी विजया रानी अपने आवास परिसर में जरूरतमंद, करोना महामारी के कारण प्रवासी मजदूर और गरीब जो इस समय के भोजन तथा कुछ पैसे की तलाश में भटक रहे हैं, को भोजन मुफ्त में करवाया तथा सड़कों पर भटकते भूखे असहाय राहगीर बीच खाना वितरण करवाया।

जहां सैकड़ों लोगों के बीच खाने का पैकेट वितरण किया गया वही मौके पर डॉक्टर दंपत्ति ने खुलकर मानव सेवा की तथा वैसे असहाय लोगों के लिए भी अपने अवास परभी व्यवस्था की जहां लोग भोजन प्राप्त कर सकते हैं।

फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया ने दिहाड़ी मजदूरों को दिए खाद्य सामग्री

सारण : युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा उत्तरी दहिया टोला स्लम बस्ती में रिक्शा चालक ठेला चालक एवं दिहाड़ी मजदूरों के लगभग 50 घरों में खाद्य सामग्री के रूप में दाल चावल आलू का वितरण किया गया ज्ञात हो कि देश में घोषित लॉक डाउन के कारण वो न तो रिक्शा चला रहे हैं न ही ठेला चला पा रहे हैं और ना ही महिलाएं दूसरे के घर में पोछा लगा पा रही है। जिसके चलते उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है।

ज्ञात हो कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा विगत 4 वर्षों से उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जाता है बस्ती के कुछ परिजनों ने फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों को फोन के माध्यम से रोते हुए अपने दुख को बताया। फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों ने अपने सभी सदस्यों की पॉकेट मनी से उन्हें मदद करने के लिए आगे आए। इस अवसर पर फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष सह राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव, सचिव रंजीत कुमार, रचना पर्वत, संजीव चौधरी, सनी सुमन, सत्यानंद कुमार, रंजन यादव, राजेश कुमार, सुशांत कुमार आदि सदस्यों ने अपनी बहुमूल्य भूमिका निभाई।

बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली

सारण : देर शाम जलालपुर थाना क्षेत्र के धारण बाजार के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीरता से देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दी जहां ईलाज चल रहा है। इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल युवक कोपा स्थित मदरसे में अपने पुत्र को लेने जामो से आ रहा था जहां सूचना मिलने पर पुलिस ने 3 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी।

अब ज़िले में हो पाएगी कोरोना की जाँच

सारण : अब छपरा सदर अस्पताल से कोरोना वायरस के संदिग्धों की जांच के लिए पीएमसीएच रेफर नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि, कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध होने के साथ ही छपरा सदर अस्पताल में जांच की व्यवस्था कर दी गई है। इस जांच किट के द्वारा संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट कर उसे पटना भेजा जाएगा, जहां से 48 घंटे में रिपोर्ट छपरा सदर अस्पताल को प्राप्त हो जाएगा।

लॉकडाउन पर पीएम मोदी सख्त, हॉटलाइन पर सभी DM-SSP

विदित हो कि देश में कोरोनावायरस के बढ़ रहे हैं संदिग्धों की संख्या को देखते हुए सभी जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है. साथ ही सभी जिला अस्पतालों को जांच किट उपलब्ध कराया गया है, ताकि वहां पदास्थापित चिकित्सक जांच किट से सैंपल कलेक्ट कर उसे पटना भेजें. इस जांच के दौरान संदिग्ध के गले एवं नाक से स्वाब का कलेक्शन किट के माध्यम से किया गया. यह सैंपल पटना के अगम कुआं स्थित आरएमआरआई सेंटर को भेजा जाएगा।

छपरा सदर अस्पताल में पहले दिन 20 संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट किया गया जिसे पटना भेजा गया है. इस विषय पर छपरा सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच सदर अस्पताल में प्रारंभ कर दी गई है. 20 लोगों के गला एवं नाक से स्वाब का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेज दिया गया है।

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 150 लोगों की ठहरने की हुई व्यवस्था

सारण : जिले के मांझी थाना क्षेत्र क्षेत्र दलन सिंह हाई स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय डुमरी एवं माधव सिंह इंटर कालेज ताज पुर में जिला प्रशासन के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां क्वॉरेंटाइन वार्ड में संदिग्ध मरीजों एवं परदेसियों को आवासित कर उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है सभी परदेसियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

इसको लेकर प्रत्येक सेंटर पर 150 व्यक्तियों को रहने की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था बनाने को लेकर सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन, सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, एसपी हर किशोर राय एवं एमवीआई विनोद कुमार सहित प्रशासन के अन्य पदाधिकारी लगे हुए हैं। विदित हो कि दिल्ली से पैदल चले सैकड़ों लोगों को यूपी सरकार द्वारा बसों से बिहार के बॉर्डर पर पहुंचाया गया था। जिसे सारण एमवीआई के द्वारा मांझी स्थित जयप्रभा सेतु के समीप से विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेजों में आवासित किया गया है. जहां उनके रहने खाने एवं जांच की भी व्यवस्था की गई है।

गर्भवती महिलाएं कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति रहे सावधान

सारण : कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को बेहतर देखभाल की आवश्यकता है। महिलाएं दिनभर काम में इतना व्यस्त रहती हैं कि अपनी सेहत की तरफ ध्यान ही नहीं देती। जागरूकता के अभाव में थकान, सुस्ती, दर्द, सर्दी-जुकाम और बुखार जैसे कुछ लक्षणों की ओर महिलाओं का ध्यान ही नहीं जाता, जो कभी-कभी किसी गंभीर बीमारी का संकेत दे रहे होते हैं। अगर इन संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए तो कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। गर्भवती महिलाओं को बेहतर खान-पान का ध्यान रखना जरूरी है। अनीमिया को नजरअंदाज नहीं करें। इसके लक्षणों व खान-पान की विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया गर्भावस्था में फल खाना बहुत जरूरी है लेकिन कोई भी फल खाने से पहले ये सुनिश्चिात कर लें कि फल अच्छी तरह से धुले हुए हों। वरना संक्रमण का खतरा हो सकता है। गर्भावस्था के दौरान जंक फूड खाने से परहेज करना ही बेहतर होगा। इसमें उच्च मात्रा में फैट होता है, जिसकी वजह से कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा हो सकता है। गर्भावस्था के दौरान संपूर्ण आहार लेना बहुत जरूरी है। शरीर को सभी पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में मिलने से ही बच्चे का भी सही विकास होगा। फोलिक एसिड की पर्याप्त मात्रा लेना बहुत जरूरी है। हरी पत्तितयों में पाया जाने वाला फोलिक एसिड बच्चे के जन्म से जुड़ी कई परेशानियों से बचाने का काम करता है।

क्या है लक्षण :

•थकान महसूस होना
• नाखूनों का पीला पड़ना
•चक्कर आना
•पैरों के तलवों में ठंडापन
•लगातार सिर दर्द रहना
•आंखों के सामने अंधेरा छाना

पौष्टिक आहार का करें सेवन :

अनीमिया से बचाव के लिए सेम, मसूर, टोफू, किशमिश, खजूर, अंजीर, खुबानी, छिलका युक्त आलू, ब्रोकली, गांठ गोभी, हरी पत्तेदार सब्जियां, अखरोट-मूंगफली, अंकुरित बीज, गुड़, दलिया का सेवन करें।गाजर, टमाटर, चुकंदर का सलाद एवं केला खाने से भी खून की कमी दूर होती हैं।

क्या है एनिमिया :

बच्चों के रक्त में प्रति डेसीलीटर 11 ग्राम से कम हेमोग्लोबिन और महिलाओं के रक्त में प्रति डेसीलीटर 12 ग्राम से कम हेमोग्लोबिन होने की स्थिति को एनिमिया या रक्ताल्पता की स्थिति मानी जाती है।

क्या है आंकड़ा :

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ सर्वेक्षण 4 के अनुसार सारण जिले मे 6 से 59 माह के 61.9 प्रतिशत बच्चे, प्रजनन आयु वर्ग की 54.1 प्रतिशत महिलाएं एवं 50.4 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं । किशोरावस्था में खून की कमी के कारण मानसिक और शारीरिक विकास बाधित होता है तथा कुपोषण की संभावना बढ़ जाती है। वही किशोरावस्था मे अगर सही पोषण न मिले तो दैनिक कार्य करने कि क्षमता घट जाती है और एकाग्रता मे भी कमी आती है ।

जरूरतमंदो के बीच राशन का हुआ वितरण

सारण : छपरा ‘एक कदम इंसानियत के लिए’ नमक सेवा संस्थान के सदस्यों के द्वारा आज सोमवार को लॉक डाउन से उत्पन्न समस्या को देखते हुए गरीबों व असहायों के बीच राशन वितरण किया,जो शहर के सबसे पहले छोटा तेलपा छपरा में किया गया, आगे भी यह कार्य प्रतिदिन जरूरतमंदो के बीच राशन वितरण करेगा, वहीं सेवा दल मे सहायता के पं हरे राम शास्त्री ने लोगो से अपिल कि गई भी इस सेवा दल से जुड़ सकते हैं। एक कदम हमारे साथ इंसानियत के लिए। आज मोहन नगर में वितरण किया जाएगा। इस सेवा दल के संस्थापक रजनीश बाबा और युवा पीढ़ी सदस्य जुड़े हुए हैं। पप्पू यादव, मनटू कुमार, केतु नितेश सोनू बाबा और बहुत से सदस्य लगे हुए हैं।