Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

30 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम ने की अपील

सारण : छपरा सशक्त दिवस कार्यक्रम, परसा स्थिति हाई स्कूल के प्रांगण में सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसपी हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का  उद्घाटन किया। वहीं डीएम ने उपस्थित कर्मी को शपथ व संकल्प दिलाते हुए कहा कि आगामी 6 मई को होने वाली चुनाव को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी निष्ठा पूर्वक निष्पक्ष चुनाव करने की तैयारी पूरी हो चुकी है जिसमे सभी दिव्यांग, महिला, युवा वोटर बिना डरे भय मुक्त हो कर अपने-अपने बूथों पर जा कर मतदान करे और जहाँ भी कोई शिकायत मिले तुरंत प्रसाशन को सूचित करें। अपने आस-पास के सभी लोगो को भी मतदान करने को प्रेरित करें जिससे की पिछले चुनाव की अपेक्षा इस इस बार की चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुचे महिला व विद्यालय के छात्राओं और युवा वोटरों में उत्साह देखते ही बन रही थी। मौके पर एसपी हर किशोर राय, बीडीओ रजत किशोर सिंह, अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, सीओ रामभजन राम, बीइओ दिवाकर सिंह, सीडीपीओ विनीता भारती, विद्यालय के शिक्षक समेत प्रखंड कर्मी व स्वच्छता ग्रही मौजूद रहे।

नेहरु युवा केंद्र ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

सारण : छपरा शहर के चंद्रावती ऑडिटोरियम में नेहरू युवा केंद्र द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। खास मेहमानों ने कार्यक्रम का उद्घाटन विवेकानंद के तैलिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया। इस अवसर पर रेवा सक्सैना, दिवाकर मिश्रा, विश्वजीत सिंह, चंदेल जिला समन्वयक रविंद्र कुमार, लेखापाल नेहरू युवा केंद्र छपरा अशोक शिवपुरी सहित सभी अतिथियों ने सम्मेलन में उपस्थित युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मताधिकार का प्रयोग करने को कहा।

दो पक्षों में मारपीट, चाकूबाजी में एक घायल

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र कचहरी स्टेशन के समीप दो पक्षों में हुई मारपीट व चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक दहियावां टोला निवासी निवासी श्री भगवान राय का पुत्र दिलीप कुमार बताया जाता है। वहीं घटना के बारे में बताया जाता है कि 2 बच्चों के बीच हुई झगड़ा को लेकर परिजन आपस में भिड़ गए, इस घटना में कचहरी स्टेशन निवासी मंजू देवी भी जख्मी हो गई, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकी चाकू से जख्मी युवक दिलीप कुमार का प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

शिक्षक अभिभावक समागम का हुआ आयोजन

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अनुभूत इकाई सोलंकी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में वर्ष 2018-20 के द्वितीय शिक्षक अभिभावक समागम का आयोजन किया गया। एकेडमिक काउंसिल डॉक्टर आशुतोष कुमार राणा ने कहा कि विश्वविद्यालय के नियमानुसार शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। परीक्षा प्रभारी आलोक कुमार बीनू ने उपस्थिति के आधार पर आवश्यक निर्देश दिए। घनश्याम कुमार सिंह ने कहा की अध्ययन और शिक्षा की समझ के लिए उपस्थित होना आवश्यक है। जबकि डॉक्टर देवेंद्र कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों को योग्य बने फिर पाने की इच्छा पर पर बल दिया। वहीं कार्यक्रम का समागम प्राचार्य डॉ अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, शशि कुमार श्रीवास्तव, प्रधान लिपिक शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।

अगलगी में लाखों रुपए के बाँस जलकर हुए राख

सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र गाजीपुर गांव के बसवारी में अचानक आग लगने से लाखों रुपए के बाँस जलकर राख हो गए। वहीं दर्जन से अधिक हरे पौधे भी नष्ट हो गए। मौके पर लोगों ने तत्परता व सुझबुझ दिखाते हुए पास में स्थित बोरिंग चला कर आग पर नियंत्रण पाई।

13 वर्षीया लड़की का हुआ अपहरण

सारण : छपरा पानापुर थाना क्षेत्र फूलकी गांव निवासी ने गांव के हैं गोलू कुमार, अशोक प्रसाद, विजय प्रसाद एवं गोलू कुमार सिंह सहित आठ लोगों पर अपने 13 वर्षीय पुत्री का अपहरण करने की  प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गए है। अपहरणकर्ताओ के संभावित ठिकाने पर पुलिस छापामारी कर रही है।

टीवी उन्मूलन अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

सारण : छपरा सदर अस्पताल मे टीवी उन्मूलन अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। छपरा और सीवान के डाटा ऑपरेटर फार्मेसिस्ट एवं नर्सों को टीवी के बारे में जानकारी दी गई तथा उपचार की विधि भी बताई गई। इस मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने बताया कि इस दिशा में सरकार की तरफ से बड़ी पहल हो रही है। जसके तहत 2025 तक भारत टीवी मुक्त किया जा सकता है। जिसको लेकर प्रचार-प्रसार एवं टीवी के मरीजों को 500 रुपये के साथ पौष्टिक आहार भी देकर मुफ्त इलाज की जा रही है। वही इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी नर्स तथा फार्मासिस्ट स्टाफ शामिल हुए।

जमीन विवाद में कई घायल

सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के लौंवा कला गांव में जमीन विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। जिनका इलाज सदर अस्प्ताल में कराया जा रहा है। एक पक्ष के राजेश कुमार ने बयान में कहा है कि पड़ोसी द्वारा निजी जमीन पर मिट्टी भर कर जबरन कब्जा किए जाने का विरोध करने पर परिवार के लोगो सहित तीन को लाठी डंडे, चाकू, फरसा से जख्मी कर आभूषण छीनने का आरोप लगाते राजकुमार सिंह, आकाश कुमार, प्रमिला देवी, प्रीति कुमारी को नामजद किया है। वही दूसरे पक्ष से प्रमिला देवी ने हीरालाल प्रसाद, राजेश प्रसाद, श्रीभगवान प्रसाद, फूलवती देवी को आरोपित कर चाकू, लाठी, डंडे से पूरे परिवार को पीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। मामले में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने जाँच की बात कही है।

करंट लगने से बिजली मिस्त्री की हुई मौत

सारण : छपरा रिवीलगंज थाना क्षेत्र सेमरिया गांव के समीप बिजली पोल पर काम कर रहे मिस्त्री को करंट लगने से मिस्त्री घायल हों गया जिसको इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक गोदना मटिया निवासी दिनेश गिरी का पुत्र बबलू गिरी बताया जाता है। वहीं घटना के बाद बाकी सभी मिस्त्री ने काम करना बंद कर दिया तथा रोड जाम कर दीया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर रास्ते का जाम हटवाया तथा मृतक का पोस्टमार्टम करते हुए शव को परिजनों को सौंप दी।