Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

30 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

नगर के कई स्थानों पर बनाये गये सुरक्षित वेडिंग जोन

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ की संयुक्त अध्यक्षता में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार के रोकथाम हेतु लॉकडाउन कोप्रभावी रूप से नियंत्रण हेतु बैठक आयोजित की गयी।
उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लॉकडाउन को और अधिक प्रभावी बनाने एवं भीड़-भाड़ रोकने के उद्देश्य से आवश्यक सामग्रियों की बिक्री हेतु जिले में कुछ चिह्नित जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लियागया है। उन्होने बताया कि किराना व्यवसायी (गल्ला व्यवसायी) के थोकविक्रेताओं के सामानों का लोडिंग एवं अनलोडिंग हेतु आई0टी0आई0 ग्राउण्ड, नवादा को वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया है, सब्जी एवं फल के थोक विक्रेताओं के सामानों का लोडिंग एवं अनलोडिंग हेतु बुधौल बस स्टैण्ड को वेंडिंग जोन बनाया गया है।
सब्जी एवं फल के खुदरा विक्रेताओं के द्वारा बिक्री हेतु रजौली बस स्टैण्ड, नवादाको वेंडिंग जोन बनाया गया है, सब्जी एवं फल के खुदरा विक्रेताओं के द्वाराबिक्री हेतु कन्हाई इंटर स्कूल मैदान, नवादा को वेंडिंग जोन बनाया गयाहै, सब्जी एवं फल के खुदरा विक्रेताओं के द्वारा बिक्री हेतु बिहार बस सटैंड एक नं0 ग्राउण्ड, नवादा को वेंडिंग जोन बनाया गया है, सब्जी एवं फल केखुदरा विक्रेताओं के द्वारा बिक्री हेतु हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा को वेंडिंग जोन बनाया गया है, सब्जी एवं फल के खुदरा विक्रेताओं के द्वारा बिक्री हेतु रेलवे स्टेशन परिसर, नवादा को वेंडिंग जोन बनाया गया है, सब्जी एवं फल के खुदरा विक्रेताओं के द्वारा बिक्री हेतु गांधी इंटर विद्यालय, नवादा को वेडिंग जोन बनाया गया है।
जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने जन संपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार को निर्देश दिया कि वे सभी वेंडिंग जोन का प्रचार-प्रसार वृहद रूप से कराना सुनिश्चित करेंगें ताकि आमलोगों में जागरूकता फैलाकर भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सके।
बैठक में सहायक समाहर्त्ता साहिला, ए0एस0पी0 अभियान कुमार आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार, सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि मौजूद थे ।

कोई भूखा रहा तो जिम्मेवार होंगे पदाधिकारी

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों से समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में प्रखंडवार कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। वे बारी-बारी से कोविड-19 अभियान के तहत चलाये जा रहे कार्यों की प्रगति से अवगत हुए।

जिला भर में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया गया है,अति आवश्यक सामग्री यथा- दुध, फल, सब्जी, किराना दुकान की सभी दुकाने प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा रही हैं। इसके अलावा अन्य कोइ भी दुकान खुली पाये जाने पर उस दुकान को सील करने एवं कठोर कार्यवाही करनेका निर्देश दिया गया।
उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रीयों की जांच निश्चित रूप से करें। 28 एवं 29 मार्च को काफी संख्या में बंगाल से लोग जिले में प्रवेश लिए है एवं नवादा के रास्ते अन्य जगहों पर भी लोग गये हैं। जो नवादा में रूक गये हैं उनकी मेडिकल जांच निश्चित रूप से की जाय। प्रखंड स्तर पर कॉम्यूनिटी किचेन खोले गये हैं।

उन्होने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी गरीब अथवा जरूरतमंद लोग भुखा न रहे, इस बात को गंभीरता से लें। प्रखंड स्तर के सभी आशा, एएनएम,आंगनबाडी सेविका सहायिका, ए0एच0एम, पी0आर0एस, आवास सहायक, पी0ओ0,बीडब्लूओ0, बीसीओ, पारा मेडिकल टीम, आपस में समन्वय बनाकर प्रखंड स्तर पर सभी कार्य को निष्पादित करेंगे साथ ही अपनी सुरक्षा स्वंय करेंगें, सेनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग निश्चित रूप से करेंगे।
होम कोरेन्टाइन एवं आइसोलेशन वार्ड की देखभाल पूरी सर्तकता से करेंगें। उन्होने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन करें।सब्जी, फल, किराना दुकान, को अलग-अलग जगहों पर लगाये ताकि भीड़-भाड की स्थिती उत्पन्न न हों। उन्होने सभी जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे भूखे एवं असहाय लोगों के लिए भोजन एवं आश्रय की व्यवस्था स्वेछा से करें। आपातकाल की इस घड़ी में अन्य लोगों से भी अपील की गयी है कि वे जरूरतमंद लोगों की सहायता कर मानवता का परिचय दें। ज्यादा से ज्यादा लोंगों को जागरूक कर घर में रहने की नसीहत दें। साफ-सफाई का ख्याल रखें।

उन्होनें कहा कि शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी आटा चक्की मीले चालू रखें। लॉकडाउन अन्तर्गत कृषि कार्य करने वाले लोगों को बेवजह परेशान न करें। कॉम्युनिटी किचेन चालू रखें। उन्होनें वर्तमान समय में इनसेफ्लाइटीस (चमकी बुखार) के बढ़ने की संभावना को देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी को एलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।नवादा जिले में 82 विदेशियों का सैंपल लिया जा रहा है जिसे जांच के लिए पटना आरएमआरआई को भेजा जाएगा। उन्होने कहा कि आपदा से निपटने के लिए सभी पीएससी एवं सदर अस्पताल में व्यवसथा पुरी तरह ठीक रखें, किसी प्रकार की कोताही न बर्तें, लापरवाही बर्ती जाने पर कडी कार्यवाही की जाएगी।
बैठकमें सहायक समाहर्त्ता साहिला, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, भूमी उप समाहर्ता विरेन्द्र प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

खड़ी ट्रक में एम्बुलेंस ने मारा टक्कर, चालक समेत दो जख्मी

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव के पास झारखंड से आ रही एम्बुलेंस ने खङी ट्रक में टक्कर मार दी । घटना में चालक समेत दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये पटना पीएमसीएच स्थानांतरित कर दिया गया है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि झारखंड की ओर से मरीज पहुंचाकर वापस लौट रहे एम्बुलेंस चालक ने पूर्व से खङे ट्रक में टक्कर मार दी । स्थानीय लोगों के सहयोग से स्टीयरिंग के बीच फंसे चालक को कङी मशक्कत के बाद बाहर निकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने पटना स्थानांतरित कर दिया। जख्मी चालक की पहचान नालन्दा जिला हिलसा थाना क्षेत्र के गुलेरिया गांव के रूप में की गयी है । पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त किया है ।

लॉक डाउन से प्रभावित गरीबों की मदद के लिए आगे आए पूर्व मंत्री के भाई विनोद

नवादा : लॉकडाउन से प्रभावित छात्र राजद के युवा अध्यक्ष विक्रम यादव के प्रयास से शहर के विभिन्न मोहल्ले में गरीब असहाय लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचायी जा रही है।
बिहार के पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद यादव के जेल में रहते हुए भी उनके छोटे भाई विनोद यादव के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव को सहायता की योजना बनी। आम लोगों को कैसे सहायता मिले ताकि कोई गरीब असहाय भूखे नहीं रहे ,इसके लिए विनोद यादव ने कार्यकर्ताओं से बात कर रणनीति तय की है।

राजद के युवा कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए राहत सामग्री पहुंचाने का काम सौंपा गया है।
राजद के कार्यकर्ता मन तन धन से इस महामारी से निपटने के लिए मुस्तैद दिख रहे हैं। लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से राहत सामग्री भेजवा रहे हैं।
विनोद यादव के नेतृत्व में जरूरतमंदों व गरीब असहाय लोगों को बीच सामग्री पहुंचायी जा रही है।.उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में लोग अपने घरों में ही रहें। जिला वासियों से अपील करता हूं कि लॉक डाउन का अनुपालन करें ताकि आप स्वस्थ ,परिवार स्वस्थ तब समाज स्वस्थ रह सके।आप स्वस्थ हैं तो देश स्वस्थ होगा। इस महामारी में लोग हिम्मत से काम लें।

विनोद यादव ने संक्रमण से लोगों को जागरूक भी किया और कहा कि अपना हाथ को डिटॉल साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें। घरों में साफ सफाई रखें। घर से बाहर निकलेंं तो मास्क पहन के निकलें। बेमतलब घरों से बाहर नहीं निकलें और अपने परिवार के साथ घरों में ही रहें।
मौके पर समाजसेवी छात्र युवा नेता कौशल यादव, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मंटू कुमार ,अनिल कुमार ,छोटू कुशवाहा, सपना कुमार,मुकेश कुमार मदद में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

मुखिया उपलब्ध करा रहे जरूरत की सामग्री

नवादा : जिलेा के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के बारत पंचायत मुखिया ने दरियादिली दिखायी है। गरीब और असहाय लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण उपलब्ध कराने में लग गए हैं। कन्हैया कुमार बादल के द्वारा पंचायत क्षेत्र में गरीबों के लिए हरेक गाँव में आटा, चावल, दाल, आलु, तेल और अन्य राशन की समस्त सामग्री उपलब्ध कराकर लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है, जिससे किसी भी लाचार और असहाय व्यक्ति को खाने पीने में कोई दिक्कत ना हों।

मुखिया बादल ने कहा कि यह समय राजनीतिक रोटियां सेकने का नहीं बल्कि गरीबों के बीच जाकर उनकी समस्या को सुनना और समाधान करना है। बादल मुखिया ने बात करते हुए कहा कि कुछ लोग की मानसिकता ही सिर्फ राजनिति करना व विरोध करना होता है । उन्होंने कहा मैं अपना काम बाखुबी कर रहा हूं और आगे जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक ये सेबा भी चलती रहेगी। किसी गरीब को दिक्कत परेशानी नहीं हो इसके लिए क्षेत्र में ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।

बताते चलें कि बादल मुखिया नें एक टीम का गठन कर दस लोगों की टोली बनाई है जो दिनरात गरीबों की सेवा में निःस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं। टीम की अध्यक्षता गुड्डु कुमार के द्वारा किया जा रहा है । बादल मुखिया ने कहा कि राशन बाँटने के साथ साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिये सभी को जागरुक भी किया जा रहा है जो की एक अच्छी पहल है । साथ हीं बादल मुखिया ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत परेशानी हो तो वो हमसें फोन कर संपर्क कर सकता है। मेरा कोशिश रहेगा कि पंचायत क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस के बाद हुए लॉक डाउन के कारण भूखे न रहना पड़े और किसी को भी परेशानी ना हो ।

उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सुरक्षित तभी रहेंगे जब सरकार के बताए गए आदेश और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करेंगे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन के दिन रात क्षेत्र में कार्य करने पर काफी सराहनीय कहा और पुलिसकर्मियों को बहुत धन्यवाद दिया। बादल मुखिया ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है। इस बीच उन्होंने जरूरत की सामान वितरण निरंतर जारी रखने की बाते कही हैं ।

छठ की खरीदारी में टूटे लाॅक डाउन के सभी बंधन

नवादा : जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों व कस्बों में चैती छठ की खरीदारी करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । सुबह होते ही जैसे ही दुकानें खुली फल खरीदारी को ले ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों की भीड़ आनी आरंभ हो गयी ।

ऐसे में आस्था के आगे लाॅक डाउन टूटकर स्वतः बिखर गया। प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस के जवान चाहकर भी रोक पाने में असमर्थ रहे।
अकबरपुर में तो अधिकारी पर पथराव तक किया गया। संयोग अच्छा था कि वे बाल- बाल बच गए । पथराव की दबी जुबान से थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने पुष्टि की लेकिन अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराने से इंकार कर दिया। कमोबेश नगर समेत विभिन्न क्षेत्रों में दोपहर तक इसी प्रकार की स्थिति बनी रही। जिसकी पुष्टि कैमरे में कैद की गयी फोटो कर रही है।

टीम युवा जोश के कार्यकर्ताओं ने गरीबों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

नवादा : जिले के हिसुआ नगर में टीम युवा जोश के कार्यकर्ताओं ने गरीब औऱ बेसहारा लोगों क़ो घर तक जा -जाकर खाद्य सामग्री दिया गया है।
हिसुआ के सभी प्रतियोगी छात्रों द्वारा इस कोरोना क़ो लेकर लॉकडॉन की घोषणा के बाद अपने संगठन से जुड़े लोगों ने अपने लोगों से आर्थिक सहायता लेकर गरीबों तक भोजन सामग्री पहुंचाया जा रहा है। युवा जोश के समाजसेवी नीरज प्रकाश लाल ने कहा कि नगर में वैसे दैनिक मजदूर जिनका इस कोरोना लॉकडॉन के कारण काम के एवज में मिलने वाला मजदूरी बंद हो गया । जिससे उनके औऱ उनके परिवार के भोजन क़ो लाले पङ रहे थे । इसीलिए हमलोगों ने गरीबों की सहायता का मन बनाया । इन कार्यों में नगर के समाज सेवियों क़ो सहयोग करने का भी अपील किया जा रहा है।

युवा जोश टीम के सुमित कुमार ने कहा इस भयावह स्थिति में हमलोग जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकता है हमलोग इन लोगों का सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा हमलोगों ने नगर के विभिन्न वार्डों में गरीबों क़ो आलू , चावल, तेल, प्याज, मसाला, आटा समेत अन्य जरूरी चीजें दिया गया है। मौके पर प्रिंस कुमार , दिवाकर कुमार, निशांत चंद्रवंशी, बलराम कुमार, राजु कुमार, सुबेश कुमार, सुरज वर्मा, जितेंद्र कुमार, चंद्रा उर्फ बडू कुमार आदि लोग लगे हुए हैं।
समाजसेवियों द्वारा प्रतिदिन मॉनेटरिंग किया जा रहा है औऱ चिन्हित कर गरीब लाभुकों के बीच राहत सामग्रियां वितरण किया जा रहा है।

जिले को जल्द मिलेगा अतिरिक्त थर्मल स्कैनर

नवादा : कारोना पीड़ितों के लिए जिले को जल्द अतिरिक्त थर्मल स्कैनर मिलेगा। हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने इस सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से अनुरोध किया है। बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए थर्मल स्कैनर की जरूरत है। फिलहाल जिले में मात्र 3 थर्मल स्कैनर से लोगों की जांच की जा रही है।

विधायक ने मंत्री से जिले के सभी प्रखंडों में कम से कम एक-एक स्कैनर उपलब्ध कराने की मांग की है। मंत्री ने जल्द ही थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि थर्मल स्कैनर की उपलब्धता बाजार में मांग के अनुरूप नहीं है।
विधायक ने कहा कि वे अपने स्तर से भी 10 स्कैनर का प्रबंध करने में लगे हैं। चेन्नई के आपूर्तिकर्ता से संपर्क किया जा रहा है। उपलब्ध होते ही जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।

विकास मद से 50 लाख रुपये दिए

विधायक ने अपने विकास मद से 50 लाख रुपये राज्य सरकार को उपलब्ध करा दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से 50-50 लाख रुपये उपलब्ध कराने को कहा था। जिसके बाद मैंने अपनी सहमति दे दी है।

दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को पहुंचाएंगे मदद

विधायक ने दूसरे प्रदेशों में रह रहे नवादा जिले के लोगों से अपना नाम-पता और पूर्ण ब्योरा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। ताकि जो जहां हैं वहीं उन्हें आवश्यकतानुसार मदद पहुंचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी यशपाल मीणा से भी दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को मदद पहुंचाने को लेकर बात हुई है। जिलाधिकारी ने नाम-पता का पूर्ण ब्योरा मिलने पर वहां के प्रशासन से बात कर पूर्ण मदद करने का आश्वासन दिया है।

लॉक डाउन में केस हिस्ट्री का अध्ययन व ज्ञानव‌र्द्धन कर रहे उदय

नवादा : लॉकडाउन के बीच नगर के कलाली रोड निवासी अधिवक्ता उदय शंकर जमुआर इनदिनों घर पर रहकर केस हिस्ट्री का अध्ययन कर अपना दिन बिता रहे हैं। इसके माध्यम से ज्ञानव‌र्द्धन भी कर रहे हैं। ताकि न्यायालय में कार्य के दौरान इस अर्जित ज्ञान का लाभ उठा सकें।
वे कहते हैं कि सामान्य दिनों में प्रतिदिन न्यायालय जाकर काम करते रहे हैं। बमुश्किल ही घर में पूरे दिन रहते थे, लेकिन लॉकडाउन का पालन करने के उद्देश्य से अभी 24 घंटे घर में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।

इस अवकाश में सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय से पारित विभिन्न आदेशों का अध्ययन कर रहे हैं। उन मामलों की सुनवाई के दौरान रखे गए पक्ष और इसके बाद पारित आदेश के अध्ययन से ज्ञान अर्जित हो रहा है। जो भविष्य में काम आएगा।
इस तरह केस हिस्ट्री का अध्ययन कर अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं। साथ ही अपने पूरे परिवार के समय व्यतीत कर रहे हैं। परिवार के बीच बैठ कर पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं। अधिवक्ता उदयशंकर ने जिलेवासियों से भी अपील की कि लॉकडाउन का पालन करें। इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा काफी कम रहेगा। परिवार के सदस्यों को समय दें। घर के कार्यों में हाथ बटाएं।