Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

30 मार्च : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

कुलपति ने छात्रों से की घर पर रह पढ़ने की अपील

दरभंगा : कुलपति नें सोमवर को पुन: छात्रों को घर पर रहकर पढ़ाई करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि राजभवन की पहल पर राज्य के विश्वविद्यालयों में वर्षों से ‌बिलम्ब से चल रहे विभिन्न सत्रों को नियमित किया गया । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का सत्र पूर्व से ही नियमित है। कोरोना से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए मौजूदा परिस्थिति में छात्रों के लिए अब एक ही ‌बिकल्प बच जाता है वह है घर में बैठकर पढ़ाई करना। विश्वविद्यालय ने इस हेतु महाविद्यालयों एवं स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षकों को घर से ही (सिड्यूल ) कार्यक्रम के अनुसार स्टडी मैटीरियल तैयार करने का निर्देश जारी किया था । कालेज के शिक्षक अपने कालेज वेबसाईट पर उसको अपलोड करेंगें तथा स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षक विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए ई-मेल [email protected] पर अपलोड करेंगें।

ये सब स्टडी मैटीरियल विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डाले जा रहे हैं। कालेजों के वेबसाइट का लिंक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दिये जा रहे हैं जहां से छात्र उसका अध्ययन कर सकते हैं। अभी तक विभिन्न कक्षाओं/ विषयों के छः सौ स्टडी मैटीरियल वीडयो, ट़ंकिट, हस्तलिखित रुप में मेल द्वारा प्राप्त हो चुके हैं। इसमें कुछ पुनरावृत्ति भी है। स्नातकोत्तर के कुल 46 मैटीरियल विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है जो छात्रों के लिए उपलब्ध है। अपलोड की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने छात्रों को कहा है कि वो इस लाकडाऊन को छुट्टी न समझें। मोबाइल के सहारे अपनी पढ़ाई जारी रखें। उन्होंने आगे कहा है कि इसके अतिरिक्त छात्र यू जी सी द्वारा दिये गये लिंक पर‌ जाकर अपना पाठ्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों, शिक्षकों, शोधार्थियों हेतु देश-विदेश के कुल इकतालीस लिंक हैं जहां से वे पढ़ने हेतु पाठ्य सामग्री ले सकते हैं।

मुरारी ठाकुर