30 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

ग्राहक सेवा केन्द्र से डेढ लाख की चोरी

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित बरदहा बाजार स्थित तिलैया नदी किनारे संचालित एस बी अाई ग्राहक सेवा केन्द्र से करीब डेढ़ लाख रुपया की चोरी किए जाने की शिकायत सिरदला पुलिस से की गयी है।

बताते चले कि बरदहा बाजारमें गौतम कुमार के कोड पर पूर्व से ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित था। परिवारिक कलह में गौतम की पत्नी की हत्या के मामले में वे जेल चले गया। तब से हथमरवा निवासी कृष्णानंद यादव के कोड पर ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित था। जबकि इसी नाम से सिरदला थाना क्षेत्र के मुरली बाजार स्थित हुसैन मियां के मकान में संचालित है। एक ही कोड पर दो ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित है।

swatva

घटना कि सूचना के बाद सिरदला पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। स्थानीय लोगों की मानें तो शनिवार कि रात्रि में घटना बगल के मकान के सहारे किया गया है।

किवाड़ गिरने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के नेमतुल धमनी गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई।

बताया जाता है कि नेमतुल धमनी गांव निवासी रबानी अंसारी के पांच वर्षीय पुत्र सयाज अंसारी घर के दरवाजे के पास खेल रहा था। लेकिन दरवाजा में लगाया गया लकड़ी का भारी किवाड़ अच्छा से सेट नहीं था। जिससे वह किवाड़ खेल खेल के क्रम में बालक के ऊपर जा गिरा। किवाड़ गिरने से बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आ गई। आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए पीएचसी में लाया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विद्युत स्पर्शाघात से दादा-पोती समेत महिला जख्मी, दादा ने तोड़ा दम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र में घटी दो अलग अलग घटनाओं में एक अधेड़ की मौत हो गयी. जबकि एक बच्ची और एक महिला घायल हो गयी ।

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की कौआकोल थाना क्षेत्र में मड़पो गांव निवासी भगवान तुरिया की पोती खेलने के क्रम में बिजली की अर्थिंग तार के चपेट में आ गई। जिसे छुड़ाने के चक्कर में अधेड़ भगवान तुरिया बिजली के सम्पर्क में आ गया. जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। परिजनों के सहयोग से बुरी तरह घायल दादा- पोती को कौआकोल पीएचसी में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में भगवान तुरिया की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में एक महिला घायल हो गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।

डॉ सुधीर कुमार का अकबरपुर में जन संपर्क अभियान जारी

  • दर्जनों लोगों ने ली शोषित समाज दल की सदस्यता

नवादा : शोषित समाज दल के भावी प्रत्याशी डॉ सुधीर कुमार ने रविवार को हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर प्रखंड अन्तर्गत रामदेव, दादपुर, बकसंडा, पचरूखी, शेरपुर, पैजुना आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया। उनके साथ दल के वरिष्ठ नेता प्रो॰ उमाकांत राही, सुरेन्द्र मिस्त्री, अलखदेव सिंह, कविन्द्र कुमार, अनील कुमार, सूर्यदेव प्रसाद, अर्जुन प्रसाद(पूर्व मुखिया) आदि शामिल थे।

इस अवसर पर दादपुर निवासी अजय पटेल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने शोसद की सदस्यता ग्रहण की। डॉ सुधीर ने कहा कि वे हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में शोषित समाज दल की जीत सुनिश्चित करने के लिये दो साल पूर्व से ही समस्याओं के समाधान के लिये संघर्षरत हैं।खासकर पिछड़े , दलित और मुस्लिम युवकों में दल के सिद्धांत और कार्यक्रम को लेकर जागृति पैदा की जा रही है।

कागज के पन्ने पर चल रहा कई उपस्वास्थ्य केंद्र

नवादा : जहां एक तरफ सरकार का दावा है कि स्वास्थ्य के लिए सरकारी सुविधा मुहैया कराने को वह कटीवद्ध है। जन जन तक सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं स्वास्थ्य महकमा के उच्च अधिकारी इसका भरपूर फायदा उठाकर कागज के पन्ने पर ही अस्पताल संचालित कर सरकार और आम जनता दोनों को धोखा दे रहे हैं। यही कारण है कि सिरदला प्रखंड क्षेत्र के कई उप स्वास्थ्य केंद्र सफेद हाथी बनकर रह गया है। जहां सरकारी स्वास्थ्य कर्मी पहुंचते तक नहीं हैं। ऐसे में आम लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा मिलने की बात करना ही बेईमानी है।

बताते चलें कि वर्ष 016 में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के अभाव में संचालित निजी मकान से खाली करवा दिया था। जिसके बाद युक्त अस्पताल के सभी उपकरण को उप स्वास्थ्य केंद्र इस्माईलपुर के जर्जर भवन में तत्कालीन चिकित्सा प्रभारी डॉ अनंत सिंह ने रखवाकर अस्पताल को कागज पर संचालित करने लगे। इसी तरह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुशाहन में कार्यरत ए एन एम व आयुष चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति वर्षो पूर्व की गयी थी लेकिन अस्पताल खुलना तो दूर स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल को देखने तक नहीं जाते हैं। जबकि कागज के पन्ने पर प्रसव से लेकर ओपी डी भी खुलता रहा है।

उप स्वास्थ्य केंद्र हेमजा भारत के भवन पर वर्षो से अवैध कब्जा कर स्थानीय एक व्यक्ति अपना घर बना रखा है। इसी प्रकार रबियो, रामराय चक, मंझौली, मोहगाय, ढाब, में भी कागज के पन्ने पर संचालित है।

कहते हैं चिकत्सा प्रभारी :

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि पूर्व से ही समस्या चलती आ रही है।इसकी जानकारी सिविल सर्जन नवादा को देकर सभी उप केंद्र , एडिशनल पी एच सी की समस्या से पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। अधिकांश उप स्वास्थ्य केंद्र भवन पर स्थानीय दबंग प्रवृति के लोग कब्जा कर रखा है। सभी उप स्वास्थ्य केंद्र के ए एन एम, व एडिशनल पी एच सी के लिए ए एन एम व चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। स्थानीय स्तर पर कार्यरत ए एन एम कार्य का माॅनिटरिंग भी किया जा रहा है। जल्द ही स्वास्थ्य उप केंद्र पर सुधार लाया जाएगा।

सिरदला में नौ उप स्वास्थ्य केंद्र, दो एडिशनल पी एच सी संचालित है। एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। वहीं छ उप स्वास्थ्य केंद्र को पूर्व विधायक कन्हैया कुमार ने स्व भोला सिंह सांसद के साथ केंद्र का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया था।

दो पक्षों के बीच उपजे विवाद में गई पुलिस पर पथराव, महिला समेत चार गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी पंचायत की करहरा गांव में शनिवार को दो पक्षो में उपजे विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव किया ।

मिली जानकारी के अनुसार करहरा निवासी संतोष यादव के द्वारा द्वारा रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया गया था।जिसमें बताया गया कि बिते तीन अगस्त को उसके भाई का शव सिरदला थाना क्षेत्र के परतापुर के समीप आहर में मिला था।जिसके बाद संतोष यादव ने सिरदला थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। संतोष यादव ने बब्लू यादव पर सीआईडी का काम करने का आरोप लगाया।

संतोष यादव ने रजौली थाने में  बबलू यादव के खिलाफ सीआईडी का काम करने का आरोप लगाकर उसके साथ भी करने को लेकर रजौली थाने में लिखित आवेदन दिया।जिसके बाबत रजौली थाने के एएसआई गिरधारी साहनी दल बल के साथ जांच करने करहरा गांव पहुंचे थे।पुलिस के द्वारा शिकायत के आधार पर एक पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाने के क्रम में उनके परिजनों ने पुलिस के सामने हंगामा कर दिया। महिलाएं पुलिस वाहन के नीचे जाकर सो गयी। वे कहने लगी कि पुलिस एक पक्ष का कार्य कर रही है। इसी क्रम में दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।जिसमें पत्थर चलने लगी।जिसका भुक्तभोगी मौके पर गई पुलिस बनी।हालांकि पुलिस आसपास के घरों में छिपकर कर खुद को बचाने में कामयाब रही।

एएसआई गिरधारी साहनी के द्वारा रजौली थानाध्यक्ष को दूरभाष पर सूचना दिया गया तो उन्होंने दूसरे वाहन से पुलिस बलों को एएसआई मुनिलाल पासवान के नेतृत्व में भेजा। तब पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों को शांत कराते हुए। दोनों पक्षों से महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर रजौली थाना लाया। हिरासत में लिए गए लोगों में संतोष यादव, बबलू यादव एवंं साधु यादव केे अलावे महिला सुषमा देवी शामिल है ।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि हंगामा करने वाले लोगों हिरासत को लिया गया है। आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना को ले जिले में बनाये गये 874 सहायक मतदान केंद्र

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों जोरों पर है। इस बार चुनाव में जिले के 2539 बूथों पर मतदान कराये जाएंगे। इसमें 874 सहायक मतदान केंद्र शामिल है । नए सहायक मतदान केंद्रों को चुनाव आयोग से अनुमोदन प्राप्त हो गया है।गौरतलब है कि जिले में मूल मतदान केंद्रों की कुल संख्या 1665 है। इस वर्ष कोरोना काल में विधानसभा चुनाव होना है। कोरोना महामारी से वोटरों को बचाव को लेकर सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, ताकि बूथों पर वोटरों की अधिक भीड़ इकट्ठा नहीं हो सके।

मिली जानकारी के अनुसार जिस बूथ पर एक हजार से अधिक वोटरों की संख्या थी वहां के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सहायक मतदान केंद्रों के चयन समेत अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए अनुमोदन के लिए चुनाव आयोग को भेजा गया था जिसे अनुमोदित कर दिया गया है। इस प्रकार कुल 2539 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।

ज्यादा अधिकारियों व कर्मियों की होगी दरकार:

बूथों की संख्या बढ़ाए जाने के बाद अब मतदान पदाधिकारियों, कर्मियों समेत सुरक्षा को लेकर प्रशासन ध्यान दे रही है। इस बार अधिक संख्या में मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों की आवश्यकता होगी। जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं। कोरोना काल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशिक्षण का दौर भी शुरू हो गया है। मास्टर ट्रेनर और सेक्टर दंडाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वीवी पैट और एमथ्री ईवीएम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इनका प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद अब मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विधानसभावार बूथों की संख्या :

  • विधानसभा क्षेत्र – मूल मतदान केंद्र – सहायक मतदान केंद्र – कुल मतदान केंद्र
  • रजौली – 307 – 185 – 492
  • हिसुआ – 366 – 182 – 548
  • नवादा – 338 – 168 – 506
  • गोविदपुर – 311 – 168 – 479
  • वारिसलीगंज – 343 – 171 – 514

पितृ पक्ष का शुभारंभ एक सितम्बर से,17 को होगा समापन

नवादा : पितृ पक्ष शुरू होने में अब एक दिन का समय शेष रह गया है। इस वर्ष यह एक सितम्बर से आरंभ होकर 17 सितंबर को समाप्त होगा। पितृ पक्ष वह समय होता है जब हमारे पूर्वज धरती पर होते हैं और हम श्राद्ध कर्म करके उनका आर्शीवाद प्राप्त करते हैं। हिन्दू धर्म में मृत्यु के बाद श्राद्ध करना बेहद जरूरी माना जाता है।

मान्यता है कि अगर अपने पूर्वजों का विधिपूर्वक श्राद्ध और तर्पण नहीं किया जाए, तो उसे इस लोक से मुक्ति नहीं मिलती है और वो भूत-प्रेत के रूप में इस संसार में ही भटकते रहते है। इसलिए पितरों की मुक्ति के लिए श्राद्धपक्ष का बेहद महत्व है।

पितृ पक्ष का महत्व:

ब्रह्म वैवर्त पुराण के अनुसार देवताओं को प्रसन्न करने से पहले मनुष्य को अपने पितरों यानी पूर्वजों को प्रसन्न करना चाहिए। माना जाता है कि पितृ दोष को सबसे जटिल कुंडली दोषों में से एक है। पितरों की शांति के लिए हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक के काल को पितृ पक्ष श्राद्ध होते हैं।

इस दौरान कुछ समय के लिए यमराज पितरों को आजाद कर देते हैं ताकि वह अपने परिजनों से श्राद्ध ग्रहण कर सकें। माना जाता है कि जिस घर के पितृ अपने परिवार के लोग से खुश रहते हैं उस घर के लोगों को देवी देवताओं का आर्शीवाद भी प्राप्त होता है। हमारे देश में बुजुर्गों को भगवान के बराबर महत्व दिया जाता है, इसी कारण से उनके मरणोपरांत उनका श्राद्ध कर्म किया जाता है।

शास्त्रों के अनुसार जिन लोगों को पितृ उनसे प्रसन्न नहीं होते है उन्हें पितृ दोष का श्राप मिलता है। माना जाता है कि जिस घर में पितृ दोष का श्राप लगता है उस घर के सदस्य कभी भी सुखी नहीं रहते है और न हीं वह जीवन में सफलता प्राप्त कर पाते है। इसी कारण से पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण किया जाता है और उनसे क्षमा याचना की जाती है।

पितृ पक्ष श्राद्ध विधि:

  • श्राद्ध कर्म के दिन साधक को सुबह जल्दी उठकर स्नान कर बिना सिले वस्त्र धारण करना चाहिए।
  • श्राद्ध में तिल, चावल और जौ को विशेष रूप से सम्मिलित करें।
  • इसके बाद अपने पितरों का पसंदीदा भोजन बनवाएं और तिल उन्हें अर्पित करें।
  • तिल अर्पित करने के बाद पितरों के भोजन की पिंडी बनाकर उन्हें अर्पित करें।
  • इसके बाद अपने भांजे और ब्राह्मण को भोजन कराकर उन्हें वस्त्र और दक्षिणा दें।
  • श्राद्ध के अंत में कौओं को भोजन अवश्य कराएं, क्योंकि पितृ पक्ष में कौए को पितरों का रूप माना जाता है।

पितृ पक्ष तिथि प्रारंभ:

  • पितृ पक्ष प्रारंभ तिथि- 1 सितंबर 2020
  • पितृ पक्ष समाप्ति तिथि -17 सितंबर 2020

पितृ पक्ष 2020 लिस्ट:

पहला श्राद्ध (पूर्णिमा श्राद्ध) 1 सितंबर 2020, दूसरा श्राद्ध 2 सितंबर, तीसरा श्राद्ध 3 सितंबर, चौथा श्राद्ध 4 सितंबर, पांचवा श्राद्ध 5 सितंबर, छठा श्राद्ध 6 सितंबर, सांतवा श्राद्ध 7 सितंबर, आंठवा श्राद्ध 8 सितंबर,नवां श्राद्ध 9 सितंबर, दसवां श्राद्ध 10 सितंबर, ग्यारहवां श्राद्ध 11 सितंबर, बारहवां श्राद्ध 12 सितंबर, तेरहवां श्राद्ध 13 सितंबर, चौदहवां श्राद्ध 14 सितंबर, पंद्रहवां श्राद्ध 15 सितंबर, सौलवां श्राद्ध 16 सितंबर, सत्रहवां श्राद्ध 17 सितंबर, (सर्वपितृ अमावस्या)

चापाकल गाड़ने से रोके जाने पर लोगों मेंआक्रोश

नवादा : जल संकट की समस्या से निजात दिलाने को लेकर हिसुआ नगर पंचायत वार्ड सं. 08 में नगर पंचायत द्वारा चापाकल गाड़ने का कार्य आरंभ कराया गया। कार्य आरंभ होते ही बगल में मकान बनाए राजस्व कर्मचारी मुन्द्रिका पासवान ने हंगामा खड़ा कर काम रूकवा दिया। काम रोके जाने के विरोध में नौआबागी एवं गांधी टोला के अनुसूचित समाज के लोग नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन दे काम चालू कराने का आग्रह किया। जब दोबारा कार्य आरंभ हुआ तो मुन्द्रिका पासवान ने रौद्र रूप अपनाया। उनके द्वारा कार्य रोके जाने से दोनों मुहल्ले के लोगों के बीच आक्रोश है।

बताया जाता है कि जिस जमीन पर चापाकल लगाने का कार्य आरंभ किया गया है, उस जमीन को मुन्द्रिका अपना जमीन बता रहे हैं, जबकि मुहल्ले वालों का कहना है कि वह जमीन गैरमजरूआ है। मुहल्ले वालों ने कहा कि जिस जमीन पर चापाकल गाड़ा जा रहा है, वहां पहले से एक चापाकल लगा है और एक कुआं भी है। वार्ड पार्षद राम करण पासवान ने बताया कि पहले से लगा चापाकल से पानी नहीं निकलने से वहां दूसरा चापाकल लगाने की आवश्यकता पड़ी। उन्होंने कहा कि उक्त चापाकल के सहारे करीब डेढ़ सौ महादलित परिवार पानी पीते हैं। मुहल्ले की महिलाओं ने कहा कि कुआं पर ही शादी -विवाह का मांगलिक कार्य होता है।

इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि यदि चापाकल लगाने में व्यवधान पैदा किया जाता है तो संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सड़क हादसे में मासूम की मौत, मां गंभीर

नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जैसिन बिगहा गांव के समीप ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें प्राणपुर गांव निवासी धर्मेंद्र प्रसाद की एक वर्षीय पुत्री राजनंदिनी की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी अनिता देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडकिल कॉलेज नालंदा रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि बच्ची की तबीयत खराब थी। धर्मेंद्र अपनी पत्नी के साथ बच्ची का इलाज कराने नवादा आ रहे थे। तभी रास्ते में अनियंत्रित ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। जिसके बाद तीनों बाइक से नीचे जमीन पर गिर गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां राजनंदिनी को देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रुप से जख्मी अनिता को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस वहां पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। चालक भागने में सफल रहा। मुफस्सिल थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया ।
इधर दुर्घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आहर में डूबने से किशोरीकी मौत

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के बुधनबीघा गांव में आहर में डूबने से किशोरी की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि रामाधिन चौहान की 16 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी आहर में स्नान करने के क्रम में महरे पानी में डूब गयी। जबतक लोग बाहर निकाल पाते उसके प्राण पखेरू निकलने से मौत हो गई।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस प्रकार पिछले दो दिनों के अंदर आहर में डूबने से तीन की मौत हो चुकी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here