3 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

मुहर्रम के दौरान शांति लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक

मधुबनी : अनुमंडल पदाधिकारी, सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय कक्ष में आगामी मुहर्रम-2019 को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सपंन्न कराने की दृष्टि से जनप्रतिनिधिगणों एवं समाजसेवियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में डॉ फैयाज अहमद, विधायक, विस्फी विधानसभा, निर्मल राय, चेयरमैन प्रतिनिधि, नगर परिषद, मधुबनी, अरूण राय, समाजसेवी, मनीष कुमार सिंह, वार्ड पार्षद, वार्ड नं-21, मो० एजाज खान, पार्षद प्रतिनिधि, पंकज कुमार सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि, अमित बाड़ी, पार्षद प्रतिनिधि समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

swatva

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संचालन हेतु दिनांक 07 सितंबर, 2019 को नगर थाना, मधुबनी में तथा दिनांक 08 सितंबर,2019 को कोतवाली चौक, भौआड़ा में दोनों समुदायों के गणमान्य व्यक्तियों/जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों की बैठक आयोजित की जायेगी। तदनुसार पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, नगर थाना, मधुबनी सभी संबंधितों को संसूचित करेंगे।

साथ ही सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि भौआड़ा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारीगण प्रतिनियुक्त रहेंगे, तथा कोतवाली चौक एवं दरगाह चौक पर पुलिस टावर का निर्माण भी कराने का निर्णय लिया गया।

जिला खेल-कूद प्रतियोगिता में वाटसन उच्च विद्यालय व मिथिला विद्यापीठ संयुक्त विजेता

मधुबनी : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में उच्च विद्यालय, पंडौल में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में रविवार की देर शाम तक खेले गये कबड्डी अंडर-17 बालक वर्ग के बीच खेला गया।

जिसमें वाटसन उच्च विद्यालय, मधुबनी एवं मिथिला विद्यापीठ, बांका, फुलपरास संयुक्त रूप से विजेता घोषित हुए। उप विजेता में एमपीटी, झंझारपुर तथा डीपीएस, झंझारपुर संयुक्त रूप से उप विजेता घोषित हुए। इसकी जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी, विजय कुमार पंडित के द्वारा दी गयी। कांटे की टक्कर की वजह से मैच काफी रोमांचक रहा।

गणेश महोत्सव का हुआ आगाज

मधुबनी : मधुबनी जिलान्तर्गत जयनगर के महादेव मंदिर चौक पर धूमधाम से गणेश महोत्सव की शरुआत की गई। पिछले कई वर्षों से महादेव चौक पर गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस स्थान पर यह गणेश महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है  और इस दौरान हर शाम और सुबह आरती और पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती है।

अब से इस पूजनोत्सव में मेले का भी आयोजन किया गया है।  जिससे लोगों की भारी भीड़ रहने की उम्मीद है। दर्शन करने वाले भक्तों की भारी भीड़ उमर पड़ी है।

गणेश महोत्सव पर 851 कन्याओ ने निकाली कलश यात्रा

मधुबनी : जिले के राजनगर में गणेश महोउत्सव को लेकर 851 कुमारी कन्याओ के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। कलश शोभायात्रा का उदघाटन गीता गुप्ता ने किया। कुंवारी कन्याओं को मंत्रोउचार के साथ कलश सोपा गया, तत्पश्चात राजनगर-नरकटिया-भगवती चौक से राजनगर राज पैलेश-राजा जी तलाब से कलश भर कर पूजा पंडाल स्थापित की गई।

राजनगर नरकटिया भगवती चौक पर होने वाला यह श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा महोत्सव का 26वा वर्ष है। इस साल बडे धूमधाम और हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है।

इस मेले में मीणा बाजार, झूला, जादूगर एवं सन्ध्या में जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। रात्रि में बदलते अंदाज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी।

इस मेले का उदघाटन स्थानीय विधायक रामप्रीत पासवान, मधुबनी विधान पार्षद सह मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सुमन महासेठ, पूर्व विधायक रामवतार पासवान, पूर्व विधायक रामदेव महतो, गजेंद्र झा, प्रसिद्ध स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद, अंचलाधिकारी राजनगर शुभेन्द्र झा के द्वारा किया गया।

इस मौके पर गणेश पूजा समिति कमिटी के सभी सदस्य व नरकटिया, राजनगर के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ

मधुबनी : जिले के लदनिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पदमा प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षा विभाग के उन्नयन योजना के तहत मंगलवार को स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया।

प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवल किशोर ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी ने कहा कि पढ़ाई-लिखाई में इस विद्यालय का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है।

वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवल किशोर ठाकुर ने उन्नयन बिहार के अन्तर्गत संचालित स्मार्ट क्लास को शिक्षा में हो रहे बदलाव का प्रतीक बतलाते हुए विद्यालय के शिक्षकों को इसे धरातल पर उतारने की अपील की। इस मौके पर शिक्षक सुरेश कुमार राम सहित विद्यालय परिवार के अन्य सभी शिक्षक एवं कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

पोषण के प्रति जागरूकता के लिए चलाये जाएंगे कई कार्यक्रम

मधुबनी : जिले में पोषण माह के दौरान दिनांक एक सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2019 तक लोगों में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

मधुबनी जिले में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण माह की शुरूआत जिले में की गयी है। पोषण माह के दौरान दिनांक 01 से 30 सितंबर 2019 तक अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन जिला, प्रखंड एवं आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर कैलेंडर के अनुसार किया जायेगा।

इस संबंध में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मधुबनी, डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि पोषण माह के दौरान पोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतु जागरूकता अभियान, गर्भावस्था जांच और पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान व्यवहार, सही समय पर उपरी आहार और निरंतरता बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं को पोषण स्तर बेहतर करने के लिए अभियान चलाया जायेगा।

इसके अतिरिक्त एनीमिया या शरीर में रक्त की कमी को दूर करने के लिए आयरन की गोली का सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधित उपायों, 5 वर्ष तक के बच्चों का शारीरिक वृद्धि निगरानी इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से पोषण विषय को जन-आंदोलन का रूप लेना है। राष्ट्रीय पोषण माह का पंच लाईन ‘‘हर घर पोषण त्योहार‘‘ रखा गया है।

वार्ता उपरांत प्रस्तावित अनशन स्थगित

मधुबनी : मंगलवार को विभिन्न मांगों को ले प्रस्तावित अनशन, कार्यक्रम प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), मधुबनी एवं शिष्टमंडल के सदस्यों से वार्ता के उपरांत स्थगित कर दी गई।

शिष्ट मंडल का नेतृत्व कर रहे प्रमंडलीय सचिव विजय चंद्र दुबे, उपाध्यक्षा कुमारी बिभा, प्रभाष चौधरी, अखिलेश मिश्र, रजनीश रंजन एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघर्ष समिति के सचिव शशि शेखर कुमार एवं जिला शिक्षा पदादिकारी, मधुबनी द्वारा निम्न कार्यों का संपादन यथाशीघ्र करने पर सहमति बनी।

  • आवंटन रहने पर प्रत्येक माह के 5 वीं तारीख तक मासिक वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा वशर्ते सभी विद्यालय वेतन विवरणिका निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यालय को उपलब्ध करा दें।
  • नियोजित शिक्षक, पुस्कालयाध्यक्ष एवं उत्क्रमित शिक्षकों का वेतन भुगतान तथा 2 वर्ष के बाद का वेतन निर्धारण यथाशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
  • कार्यालय परिचारियों के रात्रि प्रहरी के संबंध में विभाग को संप्रेषित किया जाएगा।
  • पर्व त्योहार पर विशेष तौर से वेतन भुगतान का प्रयास किया जाएगा।
  • सेवानिवृत्त शिक्षकों/कर्मियों के सेवांत लाभ को यथाशीघ्र निष्पादित किया जाएगा।
  • CPF कर्मी के CPF कटौती में हुई गरबरी के संबंध में विभाग को लिखा जाएगा।

इस वार्ता में प्रमंडलीय सचिव ने इसे गंभीरता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर बल दिया जिससे भविष्य में कोई गंभीर स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके।

इस पर प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) मधुबनी ने विश्वास दिलाया कि लंबित कार्य आपलोगों के द्वारा संज्ञान में देने  के पश्चात उसका  निष्पादन मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी।

किराए पर चल रहे अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्र

मधुबनी : सरकारी निर्देश के बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण जिले के लदनिया प्रखंड के  अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्र किराए के टाट फूस नुमा घर में चल रहा है।

एक ओर जहां सरकार कुपोषण भगाने के उद्देश्य से पैसा पानी की तरह बहा रही है, वहीं बाल विकास परियोजना के तहत संचालित अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्र संसाधनों के अभाव एवं सेविका के मनमानी के कारण विद्यालय, सामुदायिक भवन, दलान के वजाय किराए के झोपड़ी में संचालित है।

ये केंद्र पंचायत के द्वारा चयनित स्थान के बजाय सेविका अपने सुविधा को ध्यान में रखकर स्वंय के घरों में अथवा निवास स्थान के ठीक बगल में संचालित कर रहा है। जहां न तो पानी की व्यवस्था है और ना ही शौचालय की।सम्प्रति बच्चों के साथ साथ सेविका एवं सहायिका को प्रतिदिन कठिनाइयों से दो चार होना पड़ता है।

इस हकीकत को पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव लदनिया ने पंचायत समिति के बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयों के साथ साथ वाल विकास परियोजना पदाधिकारी को रू-ब-रू कराया साथ ही समिति सदस्य ने लाखों रूपये खर्च कर बनाये गये केंद्र में संचालन करबाए जाने का आग्रह किया, परन्तु विभाग के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया।

वाल विकास पदाधिकारी पदाधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों के मांग पर ध्यान नहीं देकर सेविका के बातों को अधिक महत्व देते है। इसका कारण आंगनवाड़ी केंद्र से बच्चों को कम अधिकारी को अधिक फायदा होता है। पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने सरकार के राशि के दुरुपयोग पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

पत्रकार पर हमले पर पुलिस मौन, पत्रकार नाराज

मधुबनी : जिला के बिस्फी प्रखण्ड परिसर में प्रखण्ड स्तरीय सर्वदलीय संघर्ष समिति के द्वारा एक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख माननीय पार्वती देवी ने की।

इस बैठक में बिस्फी मिल्त चौक पर दिनांक 27अगस्त, 2019 को 04 बजे अहले सुबह में मानवाधिकार मीडिया के पत्रकार रंजीत महतो के घर मे घुसकर असामाजिक तत्व के द्वारा जानलेवा हमला करने एवं लूटपाट तथा दलित समझकर गलत व्यवहार करने के खिलाफ सर्वदलीय बैठक किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से घटना की निंदा की गई, एवं पीड़ित रंजीत महतो के प्रति एक जुटता जाहिर किया गया। बिस्फी थाना द्वारा दोषी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया हैं, बिस्फी थाना के केस अनुसंधानकर्ता कान में रुई डालकर सोई हुई हैं। कांड संख्या-249 की निष्पक्ष जांच के लिए एवं दोसी पर कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जिला आरक्षी अधीक्षक महोदय मधुबनी से सर्वदलीय डिलिगेशन मिला जाएगा। इसके बावजूद भी अगर दोसी पर करवाई नहीं किया गया। तो सर्वदलीय संघर्ष समिति के द्वारा आन्दोलन भी किया जाएगा।

इस बैठक मे भाकपा के प्रेम चन्द्र झा, माकपा के मनोज कुमार यादव, बैद्यनाथ झा, राजद के  मो० मोहीउद्दीन, मो०इलियास, श्याम लाल यादव, भाजपा के बसंत यादव, रालोसपा के रामप्रमोद यादव एवं अन्य लोगो ने भाग लिया।

गरीब छात्रों के लिए स्कूल का हुआ उद्घाटन

मधुबनी : हरलाखी बौरहर पंचायत के जिरौल गांव में एनजीओ ने एक शिक्षन संस्थान का उद्द्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रहलाद शर्मा, पूर्व मुखिया नारायण दास सहित अन्य लोगो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया।

प्रखंड समन्वयक धर्मनाथ पूर्वे ने कहा की बिहार राज्य सुदृढ़ शिक्षा संकल्प अभियान के तहद कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को शिक्षित करने के मुख्य उद्देशय से इस संस्था का शुभारम्भ किया गया है। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में केंद्र स्थापित किया जायेगा, जिसके माध्यम से गरीब छात्रों को शिक्षा मिलेगी। मुख्य अतिथियों ने बच्चो के बिच पुस्तक भी वितरण किये। संस्था की और से बच्चो को कॉपी, किताब, पेंसिल सहित अन्य पाठ्य समाग्री मुहया करवाया जायेगा।

इस मौके पर टीसीआर इंद्रजीत कुमार, लक्ष्मी महतो, प्रबोध महतो, संजीत, गुलाब, सुजीत सहित दर्जनों छात्र-छात्रा व ग्रामीणों उपस्तिथ रहे।

सड़क निर्माण में वित्तीय लूट का आरोप, परिवाद दायर

मधुबनी : सड़क का कई बार मरम्मत करवाने तथा वित्तीय लूट के खिलाफ नगर पंचायत जयनगर के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने किया परिवाद दायर।

नगर पंचायत जयनगर के अंतर्गत आनंदपुर मोहल्ला वार्ड नंबर-10  के अध्य निर्मित सड़क को नगर पंचायत जयनगर के द्वारा नगर विकास व आवास विभाग पटना के नियमों को दरकिनार कर अपने स्वार्थ के लिए करीब 2006 से ही प्रत्येक वर्ष में एक-दो बार मरम्मत करा कर लाखों रुपया की  वित्तीय अनियमितता एवं लूट का केंद्र बना दिया गया है।

ज्ञात हो कि निबंधन कार्यालय जयनगर से आनंदपुर मोहल्ला, यूनियन टोल जाने वाली सड़क वर्ष 2006 में सीमा विकास योजना से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। निर्माण में व्याप्त अनियमितता को देखते हुए विभाग के द्वारा निर्माण पर रोक लगाते हुए जयनगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाए थे।

उक्त कार्यकाल से यह सड़क नगर पंचायत जयनगर के लिए लूट का खजाना बन गया है। उक्त सड़क को निर्माण कराने में असफल है,  लेकिन प्रत्येक वर्ष नगर विकास व विभाग पटना के नियमों को धज्जी उड़ाते हुए नगर पंचायत जयनगर के द्वारा मरम्मत करवाने का कार्य करते हैं।

जानकारी के मुताबिक उक्त सड़क का निविदा हो चुका है, इस के बावजूद अगस्त 2019 में उक्त सड़क का मरम्मत कराया गया है। जो घोर अनियमितता वह वित्तीय लूट के बराबर में है।

इसके खिलाफ भाकपा (माले) जयनगर के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने 3 सितंबर,2019 अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयनगर, अवधेश कुमार आनंद के न्यायालय में परिवाद दायर कर नगर पंचायत पर वित्तीय अनियमितता व लूट को देखते हुए कार्रवाई करने की मांग किया गया है।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here